Chhapra: प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य शिव बारात शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। ये शोभा-यात्रा प्राचीन मंदिर ( श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर सम्पन्न होती है। उक्त शोभा यात्रा में कई मनोरम झाकियाँ इत्यादि शामिल रहती है। यह आयोजन शहर के लिए आस्था एवं गौरव का विषय है जिसमें सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ शोभायात्रा में भाग लेते हैं, जिसमें भक्तगण गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ऊट, भजन कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भाग लेते है।

उक्त पावन अवसर पर समिति द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव बारात शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर प्रोटोकोल का पालन करते हुए शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभा यात्रा का मार्ग तय किया गया है, जो श्री राम जानकी मंदिर से प्रातः 10:30 पूर्वाहन में प्रस्थान कर मालखाना चौक, महमूद चौक, दहियावाँ, नारायण चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक, भगवान बाजार चौक, गुदरी राजेन्द्र कॉलेज मोड, बुटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, बहुरिया कोठी, अस्पताल चौक होते हुए संध्या-08:30 बजे अपराहन में पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर समापन होगी।

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता मैच दहियावा क्रिकेट एकेडमी ए बनाम ईगल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावा क्रिकेट एकेडमी ए ने 30 ओवरों में 6 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें चन्दन यादव 63 प्रशांत सिंह 37 आरिफ़ इकबाल 33 आशीष 33 और अनुभव 23 रनों का योगदान दिया. ईगल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए केवल विशाल रॉय ने 3 विकेट चटकाए.

जवाब में खेलने उतरी ईगल क्रिकेट क्लब की पुरी टीम महज 12.2 ओवरों में 36 रनों पर सिमट गई. जिसमें विश्वजीत 7 विशाल रॉय 5 और चिराग ने 4 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए दहियावां क्रिकेट एकेडमी के तरफ से प्रशांत सिंह ने 8 रन देकर 5 विकेट लिए राजू 3 यह मैच दहियावा क्रिकेट एकेडमी ने ईगल क्रिकेट क्लब को 182 रनों से हराया. प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

शहर के 12 केंद्रों पर होगी LDC की परीक्षा, 3987 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से प्राप्त अनुदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया गया कि निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 26 फरवरी शनिवार को एक पाली में मघ्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:15 बजे तक जिला मुख्यालय छपरा के 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें 3987 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

परीक्षा के लिए जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, लोकमान्य उच्च विद्यालय, शिवजन्म राय महाविद्यालय, शेरपुर, डॉ सैयद महमूद उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय, डॉ पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज, डॉ पी.एन. सिंह इंटर कॉलेज, छपरा, कुंवरा चन्द्रदीप महाविद्यालय, रिविलगंज, गौतम ऋषि प्लस टू विद्यालय रिविलगंज, रामकृष्णा उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, सेमरिया, रिविलगंज एवं जगलाल राय कॉलेज, छपरा, सारण को परीक्षा केन्द बनाया गया है.

परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे.

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे.

इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने एवं विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया. सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे. सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके.

परीक्षा कक्ष प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया. सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है.

इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है.

यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन पूर्वाह्न 09:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा, मोबाईल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है.

ऋषिकेश:  पत्नी से क्लेश के चलते एक दुकानदार ने (चूहे मारने की दवा ) जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार गंगानगर निवासी 35 वर्षीय राम अवतार पुत्र शंकर सिंह शादीशुदा है जिसके 3 बच्चे भी हैं । उसका अपनी पत्नी से बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था ,जिसके बाद उसने चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसका जीजा मित्र पाल गंभीर हालत में लेकर उसे राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया उसकी हालत गंभीर बनी है। राम अवतार फेरी लगाकर कपड़े बेचने का कार्य करता है। वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है।

पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में बुधवार को डकैतों ने 10 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र काली चौक जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई।

बैंककर्मियों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि सुबह 10:30 बजे पांच नकाबपोश डकैत बैंक के अंदर घुसे। हथियारबंद डकैतों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों के मारपीट की। इसके बाद कैश काउंटर में रखे 10 लाख रुपये लूट लिए। डकैतों ने बैंककर्मियों के कर्मियों के मोबाइल और टैब भी लूटकर फरार हो गए। भागते वक्त दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस बैंककर्मियों से मामले की पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे। इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। डीएसपी और थानेदार ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। पुलिस के अनुसार 10 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पटना: जालसाजों ने बेल्ट्रॉन की फर्जी वेबसाइट बना कर नौकरी का विज्ञापन निकाला और ठगी की कोशिश की. जालसाजों ने असली वेबसाइट से मिलते-जुलते तथ्यों को डाल दिया. मामले की जानकारी बेल्ट्रॉन प्रशासन को हो गयी और फिर परियोजना शीर्ष जाहिद लतीफ ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ में शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. अब पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए साइबर क्राइम सेल की मदद ली है.

पुलिस उस आइपी एड्रेस को तलाशने में जुट गयी है, जिससे उक्त वेबसाइट को बनाया गया है. हालांकि, उक्त आइपी एड्रेस भी फर्जी होने की आशंका जतायी जा रही है. कुछ इसी तरह की पटना हाइकोर्ट की वेबसाइट को भी जालसाजों ने बना लिया था और नौकरी का विज्ञापन निकालने के साथ ही रिजल्ट भी प्रकाशित करने लगे थे. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि जांच की जा रही है.

जालसाज इतने शातिर हैं कि उन्होंने बेल्ट्रान का फर्जी वेबसाइट इस तरह बनाया है, जिससे वह एकदम वास्तविक लगे और देखने वाले भी समझ नहीं पाये. इसके साथ ही वास्तविक वेबसाइट की तरह ही सारी तरह के तथ्य व डिजाइनिंग भी कर दी गयी है. केवल उसके यूआरएल एड्रेस में हल्का-सा बदलाव है.

बेल्ट्रॉन की मूल वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in है, जबकि जालसाजों द्वारा बनायी गयी वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस bsedc.bihargov.co.in है. फर्जी वेबसाइट में बिहार डॉट जीओवी को एक साथ कर दिया गया है और डॉट को हटा दिया गया है.

इसके साथ ही उसमें नौकरी का विज्ञापन निकाल कर आवेदन तक भरने की सुविधा देकर आम लोगों से रुपये ठगने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इसके संबंध में कई लोगों से बेल्ट्रॉन को तुरंत जानकारी मिल गयी और फिर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.

युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943
सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.03, ऋतु – बसंत

फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, बुधवार, 23 फरवरी 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। परिस्थितियां आपके लिए अनुकूलता बनी रहने की संभावना है। कारोबार में अच्छा लाभ होगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का पूर्ण समर्थन मिलेगा। पति-पत्नी की बीच तालमेल बना रहेगा। परिवार में शुभ कार्य हो सकता है। मौज- शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। किसी दोस्त या जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक आयोजन पूरे होंगे। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। प्रवास तथा वैवाहिक योग है। वैवाहिक सुख का आनंद उठा सकेंगे। नए मकान या वाहद की खरीद का शुभ समाचार आ सकता है। नवीन योजनाएं सफल हो सकती है। यात्रा लाभकारी रहेगी। अनावश्यक धन व्यय होने की संभावना रहेगी।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है। धनप्राप्ति के योग हैं, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी हो सकता है। कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव रह सकता है। दोस्तों के साथ प्रवास-पर्यटन का आयोजन लाभदायी होगा। पारिवारिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। नए कार्यों की शुरुआत ना करें। स्वास्थ्य में गड़बड़ी रहेगी।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आय के नवीन साधन प्राप्त होंगे। आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव रह सकता है। ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। सरकारी कार्य संपन्न होंगे। गृहस्थ जीवन में सामंजस्य रहेगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे। मित्र आपकी आर्थिक रूप से मदद कर सकता है। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने में सफल होंगे। मांगिलक कार्यों में भाग ले सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होना आरंभ हो जाएगा और आप धन संबंधी मामलों में राहत का अनुभव करेंगे। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। पुराना कर्ज और बीमारी से छुटकारा मिलेगा। मित्रों से मुलाकात होगी और उनका सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभप्रद रहेगी। वाणी पर संयम रखें। धार्मिक यात्रा पर जाने से बचें। दांपत्य जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। सामाजिक तथा बाह्य क्षेत्रों में प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे।

कन्या राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। कारोबार के प्रति गंभीर रहेंगे और धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। कार्यक्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी। आय में वृद्धि हो सकती है और वरिष्ठ व्यक्ति आपको आय बढ़ाने के कुछ गुण सिखाने में सहायक हो सकते हैं। वाहनसुख मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी। आप व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा। वाणी पर संयम और खान पर नियंत्रण रखें।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक आयोजन भी कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कार्य के व्यस्त रहेंगे। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। व्यक्तिगत जीवन ताजगी का अनुभव होगा। शारीरिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। रोजमर्रा के काम समय पर पूर्ण होंगे। जीवनसाथी के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में लाभ रहेगा और आमदनी में वृद्धि होगी, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक समस्या आ सकती है। लक्ष्य तक पहुंचने में बाधाएं आ सकती है। संतान सुख में वृद्धि होगी। ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। परिजनों का सहयोग मिलेगा। किसी यात्रा पर जाने से बचें। पारिवारिक उलझनों से तनाव बढ़ेगा। अपनी जिम्मेदारी निर्वाह में पिछड़ सकते हैं। मादक द्रव्यों के सेवन से बचें।

धनु राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। साहित्य एवं लेखनकार्य के लिए समय अच्छा है। इच्छा विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। किसी के वाणी और व्यवहार से आपको ठेस लग सकती है। मकान या भूमि से सम्बंधित दस्तावेजों से संबंधिक कोई भी काम करने से बचना होगा। यात्रा पर जाने के योग हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। समय का सदुपयोग कर पाएंगे। जरूरी कार्य समय पर पूर्ण होंगे। अच्छे लोगों से संपर्क होगा। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।

मकर राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आय में स्थिति में सुधार आएगा। आर्थिक विषयों में संभलकर निर्णय लें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। मनमुटाव व तनाव के प्रसंग बन सकते हैं। व्यवसाय के सिलसिले में आपकी भाग-दौड़ भी काफी अधिक बनी रहेगी। खर्चे बढ़ सकते हैं। किसी को उधार न दें, वरना वसूल करना मुश्किल हो जाएगा। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार सकारात्मक संभावनाओं से भरा रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में आर्थिक लाभ मिल सकता है। धनप्राप्ति के योग रहेंगे। नौकरी में तरक्की की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। खान-पान में संयम रखना पड़ेगा। वाणी में मिठास रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। नकारात्मक विचारों से बचें। पूरे दिन उत्साह और आनंद से भरे रहेंगे। धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। यात्रा पर जाने से बचें।

मीन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अचानक धन लाभ होने की संभावना जरूर बन रही है, लेकिन व्यापार करने वालों को कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलेगी। सामाजिक गतिविधियों में पूरे दिन सक्रिय रहेंगे। रुके कार्यों में गतिशीलता आएगी। अधिक धन खर्च पर नियंत्रण करना होगा। सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे। घर में सुखद महौल रहेगा।

वाशिंगटन (Agency): रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को रूस के खिलाफ पहले चरण के प्रतिबंधों की घोषणा की है। व्हाइट हाउस में अपने संबोधन में अमेरिका ने रूस के दो बड़े बैंकों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन पर अगर रूस ने अपनी आक्रामकता जारी रखी तो आगे कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा। रूस को दी जा रही मदद के साथ पश्चिमी देशों से मिल रही मदद को भी रोका जाएगा। व्हाइट हाउस ने यूक्रेन में रूस द्वारा लिए गए फैसले को आक्रमण करार दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका व्यापक वित्तीय प्रतिबंध लगाने का इरादा रखता है। बाइडन ने कहा कि अमेरिका के सबसे कठोर प्रतिबंध का पैकेज यूरोपीय देशों के सहयोग से तैयार कर लिया गया है, जो रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और रूस के अंतराष्ट्रीय व्यापार को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त होगा। इससे रूस में मंदी आने की संभावना बनेगी। अमेरिका ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह संभावित कठोरतम पाबंदियों में किस विकल्प का उपयोग करेगा। बाइडेन ने कहा है कि हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं। स्थिति का आकलन करते हुए हम कदम उठाने जा रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है। हम युद्ध को टालने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।

इससे स्पष्ट हो गया है कि व्हाइट हाउस रूस पर कड़ी पाबंदियां लगाने के मूड में है। कई पश्चिमी देशों के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी यूक्रेन के विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों की स्वतंत्रता को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मान्यता दिए जाने के बाद रूसी सैनिक इन इलाकों में प्रवेश कर गए हैं, लेकिन कुछ नेताओं ने संकेत दिया कि यह यूक्रेन पर पूर्ण आक्रमण के समान नहीं है। इससे पहले यूक्रेन-रूस संकट के बीच नाटो ने तय किया है कि वह मंगलवार को यूक्रेन के दूत के साथ तत्काल बैठक करेगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस की पांच बैंकों पर प्रतिबंध का ऐलान किया था। इनमें रोसिया बैंक, आईएस बैंक, जनरल बैंक, प्रोमस्याज बैंक और द ब्लैक सी बैंक शामिल हैं। इसके अलावा तीन नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा जर्मनी के चांसलर ओलाफ शुल्ज ने रूस के साथ नॉर्ड स्ट्रीम 2 परियोजना को निलंबित कर दिया है। नॉर्ड स्ट्रीम-2 बाल्टिक सागर से होते हुए पश्चिमी रूस से उत्तरपूर्वी जर्मनी तक जाने वाली दूसरी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन है।

पटना/भागलपुर: राष्ट्रपति पद की दावेदारी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है। समाज सुधार अभियान के तहत मंगलवार को भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के सवाल पर कहा कि इस पर हमने अभी विचार तक नहीं किया है। हमें इस बारे में कोई आइडिया भी नहीं है। कहां-कहां से आपलोग कौन-कौन सी कहानी गढ़ लेते हैं।

हालांकि, प्रदेश के कई वरीय नेताओं ने नीतीश के राष्ट्रपति बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी तो हार्दिक इच्छा है कि नीतीश कुमार ऊंचे पद पर जाएं। इसके लिए मेरी शुभकामना है। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति हैं। अभी कोई वैकेंसी नहीं है।

कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि एक बिहारी होने के नाते मुझे खुशी होगी कि बिहार का कोई नेता देश का राष्ट्रपति बने। राजेन्द्र प्रसाद के बाद कोई बिहारी इस पद पर बैठेगा तो मुझे गर्व होगा। नीतीश कुमार में यह योग्यता है। बिहार सरकार में जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार तो प्रेसिडेंट मैटेरियल हैं ही। नीतीश कुमार को पूरा बिहार, देश और दुनिया जानता है। नीतीश कुमार का जो विजन है वो राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। बिहार को आगे बढ़ाने में नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की रणनीति पर उनके पुराने साथी प्रशांत किशोर ने काम करना शुरू किया है। पिछले दिनों प्रशांत किशोर दिल्ली में नीतीश से मुलाकात कर चुके हैं। प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनके सामने इस प्रस्ताव को रखा है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पर सहमति दें। इसके समर्थन में दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा है।

चर्चा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से पीके ने इस मसले पर बातचीत की है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से भी इस मामले पर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।

नाच्यो बहुत गोपालः पद्म भूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध साहित्यकार अमृतलाल नागर का 23 फरवरी 1990 को निधन हो गया। वे हिंदी साहित्य लेखन की क्लासिकल परंपरा की आखिरी पीढ़ी में शामिल साहित्यकार थे।

उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद और शरदचंद चट्टोपाध्याय से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे अमृतलाल नागर का जन्म 17 अगस्त 1916 को आगरा में एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था लेकिन आगे चलकर वे ताउम्र लखनऊ के होकर रह गए। नागर जी की पढ़ाई हाईस्कूल तक हुई थी लेकिन स्वयं से अध्ययन का जुनून ऐसा कि साहित्य, इतिहास, पुराण, पुरातत्व और समाज शास्त्र का गहन अध्ययन किया। इसके साथ हिंदी, गुजराती, मराठी, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा पर समान अधिकार रखते थे।

1932 से अमृतलाल नागर ने निरंतर लेखन किया। पहले नौकरी की और आगे चलकर स्वतंत्र लेखन। आकाशवाणी लखनऊ में ड्रामा प्रोड्यूसर, कई पत्रिकाओं का संपादन और फिल्म फिल्म लेखन। लेकिन मुख्य रूप से हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाता है। मुहावरों, लोकोक्तियों और देसज शब्दों से सजी नागर जी की लेखन शैली पढ़ने वाले को जैसे सम्मोहित कर देती है। उनके प्रमुख उपन्यासों में ‘शतरंज के मोहरे’, ‘सुहाग के नुपूर’, ‘अमृत और विष’, ‘मानस का हंस’, ‘नाच्यौ बहुत गोपाल’, ‘खंजन नयन’, ‘अग्निगर्भा’ शामिल हैं। उन्होंने कहानियां, नाटक, व्यंग्य, बाल साहित्य और अनुवाद के काम किये।

अन्य अहम घटनाएं:

1664: छत्रपति शिवाजी महाराज के पिता साहूजी महाराज का निधन।

1886: अमेरिका के रसायन शास्त्री मार्टिन हेल ने अल्युमीनियम की खोज की।

1954: प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्म।

1963: क्रांतिकारी नरेंद्र मोहन सेन का निधन।

1969: जानी-मानी अभिनेत्री मधुबाला का निधन।

1969: अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्म।

कीव: यूक्रेन में युद्ध के हालात के बीच वहां बीस हजार से अधिक भारतीय फंसे हुए हैं। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों की वापसी के लिए विशेष उड़ानें शुरू कराई हैं। साथ ही वहां फंसे सभी भारतीय नागरिकों से संपर्क भी स्थापित किया जा रहा है।

यूक्रेन पर रूस के संभावित हमले और लगातार बढ़ते तनाव के बीच वहां फंसे भारतीयों को लेकर भी चिंताएं बढ़ गयी हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमर्ति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी दी कि बीस हजार से अधिक भारतीय छात्र-छात्राएं व नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं। उन्होंने रूसी संघ के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ते तनाव को गहरी चिंता का विषय करार दिया। इन घटनाक्रमों से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा खंडित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीयों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

इस बीच वहां फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं। मंगलवार सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना हो गया है। भारत की ओर से 200 से अधिक सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को विशेष अभियान के लिए तैनात किया गया है।

इस बीच भारतीय विद्यार्थियों का भारत पहुंचना भी शुरू हो चुका है। यूक्रेन से वापस आई एक छात्रा आस्था सिंधा ने बताया कि भारतीय दूतावास वहांं फंसे लोगों की सहायता तत्परता के साथ कर रहा है। ई-मेल और फोन कॉल्स के माध्यम से संपर्क भी बनाया जा रहा है। दूतावास ने वहां फंसे नागरिकों को देश छोड़ने के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी।

★ पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर आयोजित नशामुक्ति पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन कर आवश्यक दिशा – निर्देश एवं विभिन्न विषयों पर जानकारी / सुझाव दिया गया।

★ सारण जिलान्तर्गत सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में ” बिहार पुलिस सप्ताह 2022 ” के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Chhapra:  ” बिहार पुलिस सप्ताह- 2022 ” के अवसर पर मंगलवार को जिलास्तर पर एकता भवन छपरा में नशामुक्ति विषय पर पेटिंग, निबंध प्रतियोगिया का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में Slum area के एवं विद्यालयों के स्कूली बच्चे शामिल हुए.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलास्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाये गये पेंटिंग एवं निबंधो का अवलोकन किया गया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया. उत्कृष्ट प्रतिभागियों को दिनांक- 27.02.22 को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नशामुक्ति, शराबबंदी,  बालिका सुरक्षा, बैंकिंग / साईबर सुरक्षा,  Road Safety सहित यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारी दिया गया. जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कई संस्थान एवं अन्य सम्मानित नागरिकगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया.

इस अवसर पर थानास्तर पर खैरा थाना में क्रिकेट मैच का आयोजन उच्च विद्यालय, खैरा के खेल मैदान में किया गया, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

सहाजितपुर थाना में नशामुक्ति विषय पर पेंटिंग / निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. मुफ्फसिल थाना में जनसंवाद गोष्ठी / वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मानित नागरिकगण / बुद्धिजीवी / मीडियाकर्मी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.