कोई कचड़ा ना फेंके इसके लिए देवी देवताओं की टाइल्स लगा देना बन गया है ट्रेंड !

Chhapra: आमतौर पर शहर की सड़कों और खासकर गलियों में इधर उधर कचड़े का अंबार आपको जरूर दिख जायेगा. निश्चित तौर पर यह कचड़े का अंबार ठीक किसी के दरवाजे के सामने, किसी के दुकान के आगे, किसी चौराहे के बीचों बीच या फिर किसी गली के किनारे दिखना आम बात है. हालांकि कुछ लोग वैसे भी है जिन्होंने बंद घर देखा नही कि वहा कचड़ा डंप करना शुरू कर दिया. कुल मिलाकर लोग अपने घर को साफ और दूसरे के दरवाजे पर मौका देखकर अपना कचड़ा फेंक चलते बनते है. जिसके कारण मुहल्ले के लोगों और घरवालों को मजबूरन देवी देवताओं के टाइल्स का सहारा लेना पड़ता है. यह उपाय कारगर भी होता है.

नगर निगम द्वारा शहर के किसी भी वार्ड में कही भी कूड़ा कचड़ा फेंकने का स्थान निर्धारित नहीं है लिहाजा कही भी अपने घर से निकाल कर लोग कचड़ा फेंकते है और चलते बनते है. दिक्कत उनको होती है जिनके दरवाजे, घरों के मुहाने, गली मोहल्लों पर यह कचड़े का अंबार लगता है. शहर के लाह बाजार में भी अचानक से बीच सड़क पर लोगों ने कचड़ा फेंकना शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए लोगों ने वहां कूड़ा कचड़ा ना फेंकने का बोर्ड लगा दिया जब इतने से भी बात नही बनी तो तो दो देवी देवताओं की टाइल्स लगा दी. भले ही स्थानीय लोगों के लिए यह कारगर और असरदार उपाय साबित हुआ लोगों ने कचड़ा फेंकना बंद कर दिया लेकिन यह टाइल्स जमीन से थोड़ी ऊपर लगी है. धर्म में चित्रों के पूजन की मान्यता है लेकिन यहां इनके चित्रों के आसपास हवा से कचड़ा इक्कठा हो जाता है. ना ही इन चित्रों को कोई साफ करता है और ना ही इनकी यहां पूजा हो पाती है. जिससे कि सनातन में इनका अपमान ही हो रहा है.

दीवार पर लगी इन चित्रों के आगे कभी कोई बाइक खड़ा करता है तो कोई साइकिल, कोई ठेला लगा देता है तो कोई गाड़ी. पूरे दिन इन चित्रों के आगे किसी ना किसी प्रकार का जूठन, कपड़ा अन्य सामान आते जाते है जो इनकी पवित्रता को अशुद्ध करते है.

बहरहाल धर्म में आस्था है तो उनका सम्मान भी ज़रूरी है. सम्मान में भले ही लोग इस चित्र लगी दीवारों के सामने कचड़ा ना फेंके. लेकिन हम इनका सम्मान नही कर रहे है, जहां तहां इन चित्रों को लगाने से इनका सम्मान नही बल्कि इनका अनादर ही हो रहा है.

सवारी गाड़ी ढो रहे है समान, व्यवसायिक वाहन चालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति, आवेदन देकर एसपी और डीटीओ से लगाई गुहार

Chhapra: बाजार समिति में सामान ढोने का काम करने वाले पिकअप चालकों की चिंता इन दिनों बढ़ गयी है. उनका कहना है कि बाज़ार में माल ढुलाई के लिए ग्राहक नहीं मिलने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है.

छोटे व्यावसायिक वाहनों के मालिकों और चालकों का कहना है कि बाजार समिति में आये व्यापारी और आम लोग प्राइवेट सवारी गाड़ियों और बैटरी से चालित छोटे निजी और सवारी वाहनों से सामान ढो रहें है. जिससे इन्हें ग्राहक नहीं मिल रहें है. जबकि निजी और पैसेंजर ढोने वाले वाहनों से माल की ढुलाई नहीं की जा सकती है. ऐसा करने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है और वाहनें दिन भर खड़ी रह जा रहीं हैं. जिससे वाहनों के बैंक से लिए गए ऋण की किश्तें भी भरने में समस्या उत्पन्न हो रही है.

वाहन चालक लाल ल बाबू ने बताया कि सरकार पैसेंजर और माल ढोने वाले वाहनों से अलग अलग टैक्स वसूलती है. व्यावसायिक वाहनों कि जगह पैसेंजर वाहनों जैसे बैटरी चालित छोटे टोटो, ऑटो और अन्य वाहनों ने माल की ढुलाई नहीं की जा सकती. इसके लिए सरकार ने व्यावसायिक वाहनों को ही परमिट दी है.

वही दूसरी ओर छोटे वाहनों का उपयोग कर माल ढोने वाले छोटे व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें जहाँ सस्ता और सुगम व्यवस्था मिलती है उसी से सामान ले जातें है. छोटे वाहनों में कम खर्च में सामान चले जाते है तो कोई बड़े वाहनों की बुकिंग क्यों करे. जबकि आम लोग जो अपना सामान लेकर जाते है वह किस वाहन से अपना सामान लेकर जाएंगे ये निर्णय उनका होता है.

वाहन चालकों ने एसपी और परिवहन पदाधिकारी को आवेदन देकर इस मामले में पहल करने का आग्रह किया है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति समाप्त हो सकें.

छपरा में एसडीओ के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Chhapra: सदर अनुमंडल पदाधिकारी की सुरक्षा में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद से आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मृत पुलिसकर्मी का नाम प्रवीण चौधरी है. जिसका घर बेगूसराय जिले के तेघरा में है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी द्वारा अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली गई. आनन-फानन में आवास पर उपस्थित कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल इलाज के लिए पुलिस को ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही पुलिस की मृत्यु हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी की सुरक्षा में कार्यरत एक पुलिसकर्मी द्वारा खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली गई है. जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. अभी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के बाद उक्त पुलिसकर्मी ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि पुलिस अभी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा.

मुंबई: कुर्ला इलाके के नाइक नगर में सोमवार आधीरात करीब 12 बजे चारमंजिला इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। मंगलवार सुबह तक मलबे से 18 लोगों को निकालकर राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया । अभी सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस इमारत में 20 से 25 लोग रहते हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

महाराष्ट्र के पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने कहा है कि यह बिल्डिंग कलेक्टर की जमीन पर बनी थी। इसे बीएमसी जर्जर घोषित कर चुकी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालकर राजावाड़ी अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। अभी पांच से सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Patna: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय से आज मुलाकात होगी. यह मुलाकात अदालत के निर्देश पर हो रही है. दोनों के बीच तलाक को लेकर चल रहे मुकदमे में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इन दोनों के तलाक मामले की पटना हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है. आज तेज प्रताप और ऐश्वर्या आमने-सामने होंगे. दोनों के बीच मुलाकात होगी और फिर दोनों कोर्ट को अपना फैसला बताएंगे. कोर्ट ने काउंसिलिंग के लिए 28 जून की डेट दी थी. पटना हाइकोर्ट की डिवीजन बेंच में जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र कुमार के कोर्ट में यह सुनवाई होनी है. तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय काउंसिलिंग के लिए थोड़ी देर में कोर्ट पहुंचेंगे. काउंसिलिंग के समय कोर्ट दोनों को सामने लाकर अंतिम फैसला पूछेगा कि दोनों को साथ रहना है या नहीं. काउंसिलिंग के बाद सेटलमेंट होगा.

पूर्वोत्तर राज्य असम में आयी भीषण बाढ़ के कारण बिहार से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दरअसल, असम में आयी भीषण बाढ़ के कारण कई जगहों पर पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. सबसे ज्यादा सीमांचल क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस बात की जानकारी नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सव्यसाची डे ने दी.
उनके अनुसार गुवाहाटी, सिलचर और अगरतला से चलकर विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ये ट्रेनें बिहार से होकर गुजरती हैं. इसलिए बिहार के रेलयात्रियों पर भी असर पड़ेगा. किशनगंज से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनें 2 से 15 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी.

बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 जुलाई तक रहेंगी रद्द
– 13173/74 सियालदह-अगरतला-सियालदह एक्सप्रेस (अगरतला और लामडिंग के बीच रद्द)

– 13175/76 सियालदह-सिलचर-सियालदह (सिलचर-लामडिंग के बीच रद्द)

– 12515/16 सिलचर-कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस (सिलचर-गुवाहाटी के बीच रद्द)

– 12507 तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस

– 12504 अगरतला-बेंगलुरु कैंट

– 15626 अगरतला-देवघर

– 15641 सिलचर-न्यू तिनसुकिया

– 15642 न्यू तिनसुकिया-सिलचर

– 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट

– 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस

– 14037 सिलचर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

– 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला

– 15625 देवघर-अगरतला

– 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस

– 12503 बेंगलुरु कैंट-अगरतला

– 20502 आनंद विहार-अगरतला

– 15615/16 गुवाहाटी-सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

– 15611 गुवाहाटी-सिलचर

– 15887/88 गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी

Chhapra:  प्रथम इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा में बहाली का इंतजार कर रहे युवाओं को आठ साल बाद खुशी देखने को मिली है। बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से साल 2014 में निकली इंटर स्तरीय भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ है।इस प्रतिष्ठित परीक्षा में रिविलगंज के विजय राय के टोला के रहने वाले अतुल सिंह ने भी कामयाबी हासिल की है। दवा व्यवसाय से जुड़े अजीत सिंह व गृहिणी  विमला देवी के होनहार पुत्र अतुल की सफलता पर गांव व प्रखंड में खुशी का माहौल है। नवोदय विद्यालय बलिया से अपनी  प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले अतुल इससे पहले भी कई परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं। सफलता के बाद उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने पर परीक्षा में सफलता तय है। आगे सिविल सेवा परीक्षा में सफलता  की चाह रखने वाले अतुल ने कहा कि परिश्रम का फल भी मीठा होता है। परीक्षा देने के आठ साल बाद रिजल्ट में सफलता पाने पर जो खुशी हो रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता , गुरुजन,बहन रीना-अलका, भाई अमूल,दोस्तों के अलावे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आरएन यादव को देते हुए कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में भी सभी ने उनका हौसला अफजाई किया। इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा। अतुल ने कहा कि दादा स्व नाथ नारायण सिंह व दादी स्व कमला देवी जीवित रहती तो खुशी दुगुनी होती। अतुल का कला संस्कृति एवं युवा विभाग में चयन हुआ है।

केदारनाथ यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। केदारनाथ के लिए आगामी 30 जून से हवाई सेवाएं बंद हो जाएंगी। हेली कंपनियों ने लगातार बारिश की वजह से हवाई सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। बता दें, हेली सेवा के माध्यम से अब तक 81 हजार 494 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये हैं।

केदारनाथ के लिए 30 जून से सभी हवाई सेवाएं बंद हो जाएंगी। लगातार हो रही वर्षा के चलते हेली कंपनियों ने यह निर्णय लिया है। सितंबर से दूसरे चरण की सेवाएं फिर से शुरू होंगी। बता दें, पूर्व में हिमालयन हेली ने 10 जुलाई तक सेवाएं देने का निर्णय लिया था, लेकिन वह भी अपनी सेवाएं बंद कर देगी। वहीं, अभी नौ में से दो हवाई कंपनियां ही सेवाएं दे रही हैं। अब तक 81 हजार से अधिक यात्री हेली सेवा से दर्शनों को पहुंच चुके हैं। उधर, सितंबर से दूसरे चरण की सेवाएं फिर से शुरू होंगी।

बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 774 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 52 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. अकेले पटना जिले में 80 नए संक्रमित पाये गये हैं. जो की राज्य में सबसे अधिक है. पटना के अलावा अरवल में चार, औरंगाबाद में एक, बांका में चार, भागलपुर में नौ, भोजपुर में एक, दरभंगा में दो, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 11, गोपालगंज में एक, जहानाबाद में एक, कटिहार में दो, मधेपुरा में एक, मधुबनी में एक, मुंगेर में दो, मुजफ्फरपुर में एक, पूर्णिया में एक, रोहतास में तीन, सहरसा में तीन और समस्तीपुर जिले में चार नये संक्रमित पाये गये हैं.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 774 हो गयी है जिसमें 751 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 52 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इधर संक्रमण को लेकर राज्यभर में कुल 85716 सैंपलों की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सोमवार को शाम सात बजे तक छह लाख 22 हजार लोगों को टीका दिया गया है.

बच्चे के विवाद में महिला की हत्या, पट्‌टीदारों ने धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

इसुआपुर: इसुआपुर थाना अंतर्गत अगौथर नंदा गांव में बच्चे के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने विधवा को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल रेफर किये जाने के दौरान हो गई. मृत महिला इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र राम की 45 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बताई गई है.

इस मामले में मृतका के भाई रामस्वरूप राम ने बताया कि बीती रात छोटे बच्चे के झगड़े के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. उस दौरान उनके पट्टीदारों के द्वारा उन्हें धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी किया गया था. जिसके बाद उन्हें इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.

सूचना के बाद वह भागे-भागे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.  इस मामले में मृत महिला के भाई के द्वारा उसके पट्टीदार परमेश्वर राम, अनीता देवी व विक्की कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

छपरा में रेडीमेड कपड़े की दुकान में बिक रही थी शराब, दुकान हुआ सील कारोबारी फरार

Chhapra: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब बिक्री का अलग अलग कारनामा दिख रहा है. जिले के मसरख प्रखंड में कपड़े की दुकान में कपड़ा भले ना बिकता हो लेकिन शराब को बिक्री धरल्ले से हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की हालांकि हर बार की तरह इस बार भी कारोबारी फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने दुकान को सील कर दुकानदार के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मशरक स्टेशन रोड में अवस्थित यादव ड्रेसेज में चोरी छिपे कपड़ा की दुकान की आर में अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक थाना के एएसआई राजेश कुमार और थानापुलिस के साथ अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह के साथ मशरक स्टेशन रोड स्थित यादव ड्रेसेज (कपड़ा दुकान) की घेराबंदी कर छापामारी की गई.

जिसमे कपड़ा में छिपाकर रखा गया 42 पीस 8 पीएम फ्रुटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को देख शराब तस्कर दुकानदार फरार हो गया. पुलिस के मौजूदगी में अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह ने यादव ड्रेसेज (कपड़ा दुकान) को सील कर दिया तथा बरामद अंग्रेजी शराब थाना लाकर यादव ड्रेसेज के प्रोपराइटर राहुल कुमार यादव पिता धुपेन्द्र राय ग्राम सियरभुक्का मशरक निवासी पर कानूनी कार्रवाई की गई.

जितेंद्र प्रसाद गुप्ता बने छपरा मंडल कारा के नए जेलर, जहानाबाद मंडल कारा से छपरा हुआ तबादला

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा सूबे में कार्यरत जेलरों का तबादला किया गया है. इस तबादले में सारण के मंडल कारा के जेलर बदले गए है.

नई प्रतिनियुक्ति के अनुसार

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फर के जेलर सुनील कुमार मौर्य को उपकारा किशुनगंज का प्रभार सौंपा गया है. 

वही सीतामढ़ी मंडल कारा के जेलर भोला प्रसाद शर्मा अब बांका मंडल कारा का प्रभार संभालेंगे. 

वहीं मनोज कुमार सिंह को समस्तीपुर मंडल कारा से केंद्रीय कारा मोतिहारी भेजा गया है. 

वही रामानुज राम का तबादला केंद्रीय कारा गया से आदर्श केंद्रीय कारा,बेऊर किया गया है. 

जितेंद्र प्रसाद गुप्ता जहानाबाद मंडल कारा से छपरा भेजे गये हैं. 

तो वही रामविलास दास पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे जिन्हें सीतामढ़ी मंडल कारा का प्रभार सौंपा गया है. 

पदस्थापन की प्रतीक्षा रहे संजय कुमार की पोस्टिंग मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में दी गयी है. 

पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे अरविंद कुमार को जहानाबाद मंडल कारा भेजा गया है. 

वही शिवमंगल प्रसाद दरभंगा मंडल कारा के जेलर बनाए गये हैं.