Chhapra:  उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट व क्लियर दृष्टि आई केयर के द्वारा 17 जुलाई रविवार के दिन सुबह 10 बजे श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आँख जाँच के साथ निःशुल्क ऑपरेशन के साथ साथ चश्मा और दवा मुफ्त में दिया जायेगा। उक्त बातें महासचिव वरुण प्रकाश ने कहीं।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी बार ऐसा आयोजन कराया जा रहा है। इससे पहले ट्रस्ट के द्वारा सात सौ से अधिक लोगों ने नेत्र जाँच कराया था और 50 से अधिक लोगों का ऑपरेशन किया गया था। इस बार अगले तीन रविवार लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है। छपरा नगर निगम कि जनता इसका लाभ उठा सकती है।

इस अवसर पर संस्थापक सदस्य स्वेतांक राय पप्पू, सुधाकर प्रसाद, गौतम बंसल, आदित्य अग्रवाल, सुषमा सोनी, राखी गुप्ता, अरुण प्रकाश, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश डाबर, संदीप सागर, चंद्र शेखर सिंह, राजीव कुमार, बंटी रस्तोगी, सुमित गोटिया, नवीन कुमार, रामबाबू यादव, मुरारी चौधरी, विक्की आनंद, अनुज कुमार, रितेश कुमार, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सोनू पंडित, डॉ सुनील शर्मा, अजय सिंह, नवीन कुमार मुन्नू, मनीष मनी, किशन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Chhapra: पूर्वोत्तर सीवान जंक्शन पर जीआरपी ने ट्रेन में दो बच्चे रोते हुए देखा तो उसे बरामद कर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सुचना दिया गया. जिसके बाद अमित कुमार, अभीषेक कुमार को सूचना प्राप्त हुआ. जिसके बाद अपनी टीम के साथ सिवान जीआरपी पहुंच कागजी कार्रवाई करते हुए बच्चो को छपरा जंक्शन लाया गया. पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि वह घर से नानी के यहां जाने के लिए लिए निकला था. लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गया गलत ट्रेन में बैठ जाने के कारण वह सिवान पहुंच गया और उसे अब यह समझ नहीं आ रहा था जाए तो कहां जाए और रोने लगा.

सिमल शर्मा के पुत्र पवन कुमार उम्र 10 ग्राम दरभा पोस्ट बिहार  जिला सहरसा वही दूसरा सोनू महतो पुत्र दिलखुश कुमार उम्र 12 ग्राम बोरो थाना नवाता पोस्ट नवाता जिला सुपौल बिहार का निवासी बताया गया. वही एक बालिका सिवान की बताई गई हैं. जिसके बाद वहां के स्थानीय थाना को सूचित कर बच्चे के परिवार को सूचना दिया गया. परिवार को सूचना मिलते हैं ही परिजन के बीच खुशी के माहौल दौड़ते गई. जिसके बाद परिजन आए. अमित कुमार ने बताया कि राजकीय रेल थाना सिवान में मामला दर्ज़ कर सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद बाल कल्याण समिती सीवान मे सुपुर्द किया गया. परिजन आने के बाद दोनो बच्चे को अभिभावक को सुपूर्द कर दिया गया. उपस्थित अधिकारीगण अमित कुमार, अभिषेक कुमार, रिंकी सिंह, विकाश यादव पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

Chhapra: स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षक संगठनों ने संकल्प लिया कि छात्र हित के लिए रविवार को भी विद्यालय में पठन-पाठन करना पड़े तो हम तैयार हैं. उक्त बातें दिवस के अवसर पर अंबेडकर भवन छपरा में समरेन्द्र सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षक को अपमानित का कुछ नहीं पाया जा सकता है, सरकार को चाहिए कि शिक्षक और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करें. सभी अभिभावक तलवार लेकर शिक्षक को मारने के दौड़ते हैं. तो कभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा की छात्रों के उपस्थिति में शिक्षकों को भला बुरा सुनना पड़ता है. हम मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं ऐसे दोस्ती पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर हम दोषी हैं तो हम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

उक्त मौके पर जिला सचिव सोमनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक साथियों को जो कुछ भी प्राप्त हुआ है. संघर्ष के बदौलत हुआ है.

पटना: कोई सरकारी कर्मी अपने पति या पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह या इससे संबंधित करार नहीं कर सकते. इस तरह की शादी से उत्पन्न संतान अनुकंपा आधारित नौकरी की हकदार नहीं होगी. राज्य सरकार में किसी स्तर के कर्मी की दूसरी शादी तभी वैद्य मानी जायेगी, जब इसके लिए पहले सरकार से अनुमति ली गयी हो. अगर दूसरी शादी की पर्सनल लॉ से मान्यता मिल गयी हो और सरकार से अनुमति नहीं मिली है, तो यह शादी मान्य नहीं होगी.

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंदर ने इससे संबंधित आदेश सभी विभागों के प्रमुख, डीजीपी, अनुमंडलीय आयुक्त व सभी जिलाधिकारियों को जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सरकार से अनुमति लेकर इस तरह का दूसरा विवाह विधिसम्मत होने पर ही ऐसी स्थिति में जीवित पत्नियों या इनके बच्चे अनुकंपा आधारित नियुक्ति के लिए मान्य होंगे. इसमें भी पत्नी का स्थान पहले माना जायेगा.

प्रधान सचिव ने कहा है कि दूसरी शादी से जुड़े अनुकंपा आधारित नियुक्ति का लाभ तभी मिलेगा, जब वे सभी योग्यता पर खरे उतरते हो. इस तरह के मामलों में सरकार के स्तर से तय तमाम नियम-कायदों का पालन करना अनिवार्य होगा. अगर किसी मामले में एक से अधिक विवाह वैद्य हो, तब भी सभी जीवित पत्नियों का अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आश्रितों की श्रेणी में पहला स्थान ही होगा. परंतु ऐसी स्थिति में पहली पत्नी का पहला स्थान होगा.

पटना: बरौनी रिफाइनरी में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले माह से विश्वस्तरीय एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी हवाई ईंधन का उत्पादन शुरू हो जायेगा. कमीशनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस बीच उत्पादित एटीएफ को माइक्रो टेस्टिंग के लिए ब्रिटेन की सबसे प्रमुख लैब कंपनी को भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद एटीएफ का उत्पादन शुरू हो जायेगा.

इंडजेट इकाई एटीएफ का उत्पादन करेगी, जो सूबे के पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट की ईंधन जरूरत को पूरा करेगी. साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में एटीएफ की मांग को पूरा करने में भी मदद मिलेगी. इस प्रोजेक्ट पर पांच सालों से काम चल रहा है. इसे लेकर पिछले दिनों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन एसएम वैद्य ने बरौनी रिफाइनरी के दौरे के दौरान समीक्षा की थी. इंडियन ऑयल के वरीय अधिकारियों के अनुसार एटीएफ के उत्पादन के लिए कंपनी के आरएंडडी डिवीजन द्वारा विकसित मेक इन इंडिया तकनीक का उपयोग करने वाली पहली इकाई है.

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पैसो) से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल चुका है. लगभग 250 केटीपीए क्षमता वाली इस यूनिट से टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद उत्पादन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उद्घाटन कब होगा, इसे बताना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि 15 अगस्त से उत्पादन शुरू हो सकता है. इसका निर्णय पेट्रोलियम मंत्रालय के स्तर पर होगा.

पटना: ऐसे वक्त में जब फलों और सब्जियों से लेकर खाद्य सामग्री की कीमत आसमान छू रही है. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है. खास तौर पर गरीब तबके के लोग को इसकी अधिक तपिश महसूस हो रही है. पिछले एक साल में रसोई गैस की कीमत आठ बार बढ़ायी गयी है. इस सप्ताह में रसोई गैस की कीमत में 50.2 किलोग्राम में बढ़ोतरी की गयी है. इसके साथ ही पिछले एक साल में 244 या 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है.

महिलाओं ने कहा कि एलपीजी धुआं रहित इंधन है. लेकिन फिर भी यह हमारे आंख से आंसू निकाल रहा है. पिछले तीन महीनों में एलपीजी गैस की कीमत बिना टैक्स के 150 रुपया बढ़ा है. कुल मिला कर वृद्धि 160 रुपये वृद्धि हुई है. एक सिलिंडर की कीमत है 1129 होता है. निश्चित रूप से एक बहुत बड़ा बोझ है. वैट जैसे लोकल टैक्स के आधार पर इंजन की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती है.
कीमतों में वृद्धि ने विशेष रूप से निम्न आय वर्ग जैसे हाउस मेड, सेल्समैन, सिक्योरिटी गार्ड, दैनिक वेतन भोगी, वेटर, ड्राइवर के साथ-साथ किसानों को भी ज्यादा प्रभावित किया है. जो प्रतिमाह 10000 से 15000 महीने कमाता है. उनकी कमाई का लगभग 10% हिस्सा खाना पकाने में ही चला जाता है.

सिमुलतला में आवेदन की तिथि घोषित, कितनी सीट पर होगा एडमिशन पढ़ें पूरी ख़बर…

Bihar: सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2023-24 की छठी कक्षा में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से चार अगस्त तक किए जाएंगे। आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर किया जाएगा.

ज्ञात हो कि छठी कक्षा में 120 सीटों पर नामांकन होना है. इसमें छात्र के लिए 60 और छात्राओं के लिए 60 सीटें होंगी. बिहार बोर्ड की मानें तो आवेदन करने के लिए एक अप्रैल 2023 को न्यूनतम आयु दस वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए दो सौ रुपये और अनूसूचित जाति और जनजाति के लिए 50 रुपये देने होंगे. बिहार बोर्ड ने आवेदन के लिए लिंक जारी किया है. आवेदन करते समय जिले का नाम, प्रखंड का नाम, मोबाइल नंबर अंकित करना होगा. आवेदन पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी से एप्रूव करवाना होगा. अगर आवेदन में किसी तरह की त्रुटि हो जाय तो छात्र चार अगस्त तक उसमें सुधार कर सकते हैं. आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत होने पर 0612-2232074 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

बिहार बोर्ड की मानें तो प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर और मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर को संभावित है. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित छात्र ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. अंतिम रूप से 120 बच्चों का चयन किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों के बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा. वहीं, मुख्य परीक्षा तीन सौ अंकों की होगी. प्रथम पाली में 150 अंकों में सौ नंबर की गणित की परीक्षा होगी. वहीं, 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा भी 150 अंकों की होगी. 

अररिया: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सुल्तान पोखर वार्ड संख्या 4 के रहने वाले फुलेंद्र चौहान के पुत्र 17 साल के देव कुमार चौहान पिछले 7 दिनों से लापता है। मामले को लेकर लापता देव कुमार चौहान के पिता-फुलेन्द्र चौहान ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में फुलेंद्र चौहान ने अपने पुत्र के अपहरण की आशंका जताई है और अपहरण का आरोप उनके दोस्त पर लगाया है। पुत्र के अपहरण के पीछे उनके दोस्त रिशु गोस्वामी पिता-संजय गोस्वामी,कन्हैया चौहान पिता-मुन्ना चौहान, राजू राय पिता-प्रदीप राय, सुमित राय पिता-टुनटुन राय सहित अन्य दोस्तों पर जान मारने की नीयत से अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने अपने पुत्र के लापता होने पर सगा संबंधी और रिश्तेदारों में कुछ दिन करने की बात कही।

मामले पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जाकर कार्रवाई की बात कही।

मोतिहारी:  मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इससे पहले उसके सिर पर चाकू से भी वार किया गया है।

मृतक भुसोलुआ निवासी सुदिष्टि राम का पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता है। घटना बुधवार की देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने भाई के ससुराल आया-जाया करता था। इस क्रम में भाई की साली से उसका अफेयर हो गया।

इस बीच लड़की की शादी दूसरी जगह हो गई। बावजूद दोनों में संबंध बरकरार रहा। मंगलवार को अखिलेश अपनी भाभी को पहुंचाने दामोदरपुर आया। वहीं जिस लड़की से उसका अफेयर चल रहा था, वह भी अपने मायका आई थी।

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की जानकारी महिला के पति को जानकारी हो गई। आरोप है कि महिला के पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी।

मृतक के पिता सुदिष्ट राम ने आरोप लगाया कि बेटे के ससुराल वालों ने अखिलेश की शादी उस लड़की से कराने का प्रलोभन देकर मोटी रकम की वसूली की और लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी।

जब वे रूपए लौटाने का दबाव बनाया तो उसे प्रलोभन देकर घर बुलाया और दामाद के साथ मिलकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मोतिहारी सदर अस्पताल में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के ससुर रामनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

New Delhi: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर आज अहम दिन है. आज यानी 15 जुलाई से लोगों को बूस्टर डोज लगनी शुरू हो रही है. यह डोज सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जाएगी. बता दें, इससे पहले तीसरी डोज के लिए शुल्क चुकाना पड़ता था. लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त देने का ऐलान किया है.

30 सितंबर तक चलेगा अभियान: आज से लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो जाएगी. बूस्टर डोज कार्यक्रम अगले 75 दिनों तक चलेगा. यानी सरकार 30 सितंबर तक लोगों को मुफ्त वैक्सीन की बूस्टर डोज मुहैया कराएगी. वहीं, इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया करा दी है. इससे पहले अभी तक प्रिकॉश्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को ही दी जा रही थी.

क्यों जरूरी है बूस्टर डोज: कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज बेहद जरूरी है. क्योंकि, वैज्ञानिकों की शोध में यह बात सामने आयी है कि, समय बढ़ने के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी कम होने लगती है. ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज बेहद जरूरी हो जाता है. कई जानकारों का मानना है कि कोरोना के खिलाफ जंग में बूस्टर डोज जरूरी है.

डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े: गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. बीते कई दिनों से कोरोना के बढ़े आंकड़े सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की सुबह एक दिन में कोरोना कोरोना वायरस के 20,139 नये मामले सामने आये थे. इन आंकड़ों के बाद भारत में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गयी है.

नवादा:  कहते हैं जब हौसले बुलंद हो तो हर बड़ी से बड़ी मंजिल को भी आसानी से पाया जा सकता है। रास्ते में आने वाले हर बाधाओं को पार कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही चरितार्थ किया है पकरीबरावां की दो सगी बहनों ने। दोनों ने बिहार दरोगा भर्ती की परीक्षा एक साथ पास कर यह साबित कर दी कि सच्ची लगन एवं मेहनत के बूते किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी पूजा एवं प्रिया ने शुरू से ही बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना संजोए थी। उसे अपनी मेहनत के बूते पूरी कर ली। गुरुवार को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होते ही पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। पकरीबरावां बाजार निवासी गृहणी रेखा देवी एवं व्यवसायी मदन साव की दोनो बेटियां पूजा कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने सब इंस्पेक्टर बनकर अपने माता- पिता के साथ ही पूरे परिवार का नाम रोशन की है।

पूजा ने जहां पहले प्रयास में ही परीक्षा पास की, वहीं प्रिया को दूसरी प्रयास में यह सफलता मिली। पूजा एवं प्रिया की प्रारंभिक पढ़ाई पकरीबरावां से ही हुई। पूजा ने जहां दशवीं की बोर्ड परीक्षा इंटर विद्यालय पकरीबरावां से पास की, वहीं प्रिया नवादा के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय से बोर्ड परीक्षा पास की। तत्पश्चात दोनों बहने कृषक महाविद्यालय धेवधा से बारहवीं के बाद स्नातक पास की। फिर दोनों बहनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने सपनों को साकार करने में जुट गई। गरीबी के बावजूद पिता ने बेटियों को कभी किसी प्रकार की कमी होने नहीं दी। पिता की इच्छा थी कि बेटियां अपने पैरों पर खड़ा हो। पिता मदन साव कहते हैं, वे कर्ज में डूब गए बावजूद बेटियों की पढ़ाई जारी रखी।इस काम में पूजा एवं प्रिया के नाना नानी ने भी भरपूर सपोर्ट किया। दोनों बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के साथ ही नाना- नानी को दिया है।

बातचीत में पूजा एवं प्रिया ने बताया कि उन्होंने लक्ष्य तय कर पढ़ाई शुरू कर दी। सेल्फ स्टडी एवं ग्रुप स्टडीज के जरिए उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे आज की युवा पीढ़ी को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अगर आप किसी भी लक्ष्य को निर्धारित कर निरंतर लगन के साथ मेहनत करते हैं, तो आप निश्चित तौर पर सफल होंगे। इधर, दोनों बहनों की सफलता की खबर मिलते ही उनके एवं उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

भागलपुर: जिले के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो गई। सावन के पहले दिन सुबह से ही अजगैबीनाथ धाम में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा पहुचकर गंगा स्नान कर अजगैबीनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगा जल का अभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुये बोल बम के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम के लिये रवाना हुए।

ऐसी मान्यता है कि सावन मास में बाबा भोलेनाथ को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल से अभिषेक करने पर सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसी को लेकर खासकर बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरिया अजगैबीनाथ धाम पहुचते हैं। पंडित अशोक झा ने बताया कि सावन माह में उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसलिए बिहार, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के शिवभक्त सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर जल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं।

उधर जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुल्तानगंज में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गंगा घाटों में पुलिस बल और महिला पुलिस बल कि भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। कच्ची कांवरिया पथ में भी जगह जगह पुलिस बल कि तैनाती कि गई है।