नई दिल्ली: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गयी। फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए अजय देवगन और सोरारई पोटरु के लिए साउथ स्टार सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। सूर्या की सोरारई पोटरु बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट हिंदी फिल्म तुलसीदास जूनियर रही। नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन पुरस्कारों की घोषणा की गई।

तुलसीदास जूनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक 13 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का निर्देशन मृदुल गुप्ता ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव ने लीड रोल प्ले किया है।

सोरारई पोटरु के अभिनेता सूर्या को बेस्ट एक्टर और अभिनेत्री अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा। सोरारई पोटरु एक ऐसे इंसान की कहानी है जो आम आदमी को आसमान में उड़ाने का सपना देखता है। वह अपने परिवार, दोस्तों और जुनून की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है। वहीं, बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मृदुल तुलसीदास की फिल्म तुलसीदास जूनियर को प्रदान किया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे। इसके अलावा मलायलम फिल्म एके अयप्पन कोशियम के लिए दिवंगत डायरेक्टर सच्चीदानंद केआर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण देश के सामने कई चुनौतियां पेश आईं, खासकर फिल्म जगत के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। फिल्म की शूटिंग बीच में रोकना या फिर फिल्म थियेटर में न लगना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद जूरी के पास कई अच्छी फिल्में आईं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा फिल्म निर्माता भी है। लाखों रोजगार के अवसर भी देता है। 130 करोड़ लोगों को मनोरंजन के अवसर भी देता है।

Chhapra: सीबीएसई बारहवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमें सीपीएस के विद्नेयार्थियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया।

पिता नीरज कुमार श्रीवास्तव और माता साधना श्रीवास्तव के पुत्र निश्चय निष्कर्ष ने साइंस स्ट्रीम में 97.2 अंक हाशिल किया. वही पिता बिमल सेन गुप्ता और माता अंजना सेन गुप्ता का पुत्र गौरव सेन गुप्ता ने कॉमर्स संकाय मे 97.6% अंक लाकर कृतिमान रचा है।

गौरव ने एकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज में पूरे के पूरे 100 अंक प्राप्त किया वंही इकोनॉमिक्स और कला में 99 अंक लेकर विद्यालय का ही नही बल्कि सारण का नाम रौशन किया है।

ज्ञात हो कि गौरव सेन गुप्ता ने केजी से 12वी तक कि पढ़ाई सीपीएस छपरा से ही कि है। निश्चय और गौरव ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्‍यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया ।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तरह ही काफी बेहतर आया है । तथा दर्जनभर से ज्‍यादा विद्यार्थीयों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल कर परचम लहराया ।

90% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र, कुमार आदित्य, हर्षिता, प्रकृति कुमारी, रंजन कुमार, सृष्टि आर्या, कुंज राज तिवारी, चंदन कुमार, गदर कुमार, आदर्श कुमार, अर्पित कुमार सिंह, पालक सिन्हा, जिया कुमारी रहे ।

परीक्षा परिणाम की धोषणा के उपरांत बहुत सारे विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुँचें और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्‍द्र सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थीयों, अभिभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रीम भविष्‍य की शुभकामनाएँ दी ।

Chhapra: छपरा सदर डीसीएलआर के पुत्र को सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 99 फीसदी अंक आया है।

पुष्पेष कुमार व अनुराधा कुमारी के होनहार पुत्र को संस्कृत, मैथ व साइंस विषय में 100 में 100 अंक मिला है। इंग्लिश एंड लिटरेचर में 99 फीसदी अंक,सोशल साइंस में 96 फीसदी अंक श्रेयश स्पर्श ने पाया है।

डीएवी पब्लिक स्कूल पटना के छात्र श्रेयश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों व परिजनों के साथ -साथ दोस्तों को भी दिया है। वह आईआईटी के क्षेत्र में अपने कैरियर बनाना चाहता है।

वही, अपने लाड़ले की सफलता पर सदर डीसीएलआर व उनकी पत्नी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आगे भी श्रेयश अपनी सफलता का क्रम जारी रखेगा।

45 वर्षो बाद घर में बेटी ने जन्म लिया, गाजे बाजे और पालकी में बिठाकर बेटी को घर ले गए लोग

Chhapra: जिले के एकमा प्रखंड में गाजे बाजे के साथ धूम धाम से पालकी में बैठाकर परिवार के लोगों ने अस्पताल से अपनी नवजात बेटी को घर ले जाने की कहानी चर्चा का विषय बन गई है. घरवालों के द्वारा बेटी के जन्म के पश्चात ऐसा कार्य सराहना का विषय बना हुआ है. वही परिवार में खुशी को कोई ठिकाना नहीं है आखिर हो भी क्यों नही क्योंकि परिवार में 45 वर्ष के लंबे इंतेजार के बाद बेटी ने जन्म लिया है. जिसके बाद से ही परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तब से वह अपनी नवजात बेटी का हर दिन रोचक और नई जोश और उत्सव के साथ बिता रहे है.

एकमा के हंसराजपुर गोपाली टोले के रहने वाले किराना व्‍यवसायी के पुत्र धीरज गुप्‍ता की पुत्री का जन्‍म सावन की पहली सोमवारी पर हुआ. एक निजी क्‍लीनिक में धीरज की पत्‍नी ने परी जैसी बेटी को जन्‍म दिया तो परिवार में लगा जैसे महादेव का बड़ा आशीर्वाद मिल गया. वहां से 21 जुलाई को ब‍िटिया रानी को घर लाने की तैयारी शुरू हुई.

घर में करीब 45 वर्षों बाद बेटी का जन्‍म हुआ है इसलिए इस लक्ष्‍मी का आगमन भी तो खास होना था.बच्‍ची के पिता ने सजी-धजी पालकी मंगवाई. अस्‍पताल में पालकी पहुंचा तो लोग चौंक गए. पालकी में माता-पिता अपनी बच्‍ची को लेकर बैठे तो लोग हैरान रह गए. सबने खुशी में तालियां बजाईं. जिस समय यह सब हो रहा था उस समय भी आसमान से फुहारें पड़ रही थी.

बताया जा रहा है कि धीरज गुप्‍ता चार भाई हैं. उनकी बहन नहीं हैं. चार भाई में पांच बेटे हैं. धीरज को तीन वर्ष का एक बेटा है. ऐसे में जब पुत्री का जन्‍म हुआ तो खुशी स्‍वाभाविक भी थी.

यह सब देख रहे लोगों का कहना था कि इस परिवार ने बड़ा खास संदेश दिया है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश इस परिवार ने दिया है. इसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी.

• जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी सुनिश्चित
• पंचायत के मुखिया होंगे समिति के अध्यक्ष, सीएचओ को सचिव की जिम्मेदारी
• गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए विभाग की पहल
Chhapra: जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य विभाग ने गुणवत्तापूर्ण सेवा मुहैया कराने के लिए एक नयी पहल की शुरुआत की है। अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भारत- जन आरोग्य समिति का गठन किया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के प्रावधान के संबंध में इसके संचालन, प्रबन्धन, उपभोग और जवाबदेही सुनिश्चित करने में जन प्रतिनिधियों की सक्रिय भागेदारी हेतु आयुष्मान भारत-जन आरोग्य समिति के रूप में एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। यह समिति जिला स्वास्थ्य समिति के घटक के रूप में कार्य करेगी एवं इसके अलग से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

क्या है समिति का उद्देश्य
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बिहार प्रदेश के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य उप केंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में रूपांतरित किया गया है। इसके अन्तर्गत सभी प्रकार की विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य एवं इसके सामाजिक निर्धारकों से सम्बन्धित समस्याओं पर सामूहिक सामुदायिक कार्यवाई एवं समुदाय द्वारा सेवाओं का समुचित उपभोग किये जाने हेतु जन आरोग्य समिति का गठन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स की शुरुआत के साथ बिहार राज्य अन्तर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रूपातरित सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति के रूप में गठित किया जाना है। समिति का नाम परिवर्तन से संबंधित अधिसूचना रोगी कल्याण समिति के अंतिम बैठक में प्रस्ताव पास कर किया जाएगा। इसके साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रूपातरित सभी स्वास्थ्य उप केंद्रो में भी उपरोक्त उद्देश्य के लिए जन आरोग्य समिति का गठन किया जाना है। उपरोक्त दोनों प्रकार के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर जन आरोग्य समिति के लिए मूल सिद्धांत समान हैं।

पंचायत के मुखिया होंगे समिति अध्यक्ष
आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति में पंचायत के मुखिया अध्यक्ष होंगे। वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ को सचिव की जिम्मेदारी होगी। वरिष्ठ एएनएम और सीएचओ को उप सचिव बनाया जायेगा। सदस्य के रूप में संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी वीएचएसएनसी के सचिव संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र की एक आशा फैसिलिटेटर (जहाँ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अवस्थित है) अधिकतम चार सदस्य हो सकती हैं I । संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र की एक लेडी सुपरवाइजर समेकित बाल सेवाएँ विकास संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत से एक जीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा / प्रतिनिधि / ग्राम संगठन) संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत एक सरकारी स्कूल का आयुष्मान भारत स्कूल

हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसडर एक गैर सरकारी संगठन का एक प्रतिनिधि जो क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर कार्य कर रहे हो, को सदस्य के रूप में शामिल किया जायेगा।

समिति की ये होगी जिम्मेदारी

• हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन, उपकरणों के साफ-सफाई रख-रखाव एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराना
• समुदाय स्तर की गतिविधियों व क्रिया-कलापों में, विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं का सर्वेक्षण, विभिन्न आयु वर्ग के लिए स्क्रीनिंग परामर्श, उपचार तथा फॉलो-अप को सुगम बनाने के लिए संगठित स्वयंसेवकों समूहों से सहयोग लेना
• ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों अन्य सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमो सामाजिक उत्तरदायित्व निधियों, और गैर सरकारी संगठनों से संसाधनों (नकदी और वस्तु के प्रकार में) को जुटाना
• हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने, स्वास्थ्य कार्यक्रमो / सेवाओं के प्रचार-प्रसार तथा स्वास्थ्य गतिविधियों के संचालन हेतु उक्त संसाधनों का उपयोग सुनिश्चित करना
• हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर टीम को गुणवत्तापूर्ण विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने संस्थान परिसर का अतिक्रमण एवं दुरूपयोग रोकना। 3. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अनटाईड फंड के प्रबंधन एवं उसका बेहतर उपयोग करना । 4. समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं आउटरिच (आरोग्य दिवस) पर उपलब्ध सेवाओं में सुधार के लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से सामूहिक सामुदायिक कार्रवाई को नेतृत्व प्रदान करना ।
• हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुरक्षित पेयजल, गुणवत्ता वाले आहार, कूड़े मुक्त परिसर स्वच्छ शौचालय, साफ चादर, सुव्यवस्थित प्रतीक्षा क्षेत्र, अच्छी सुरक्षा, बायोमेडिकल अपशिष्ट / नियमित अपशिष्ट निपटान और परिसर का स्वच्छ रखरखाव सुनिश्चित करना एवं इसके बारे में जन समुदाय में जागरूकता फीस या शुल्क नहीं लेंगे।
• स्वास्थ्य योजना बनाने में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को सुविधा और सहायता प्रदान करना
• हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध सेवाओं की सूची सिटीजन चार्टर के रूप में प्रदर्शित करवाना जो केन्द्र में प्रदान की जाती हैं तथा सभी कक्ष के बाहर साइनेज सिस्टम सुनिश्चित करना ।

मशरक केंद्रीय विद्यालय में दो पाली में हो पढ़ाई, सांसद ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्रीय विद्यालय मशरक में दो शिफ्ट में पढ़ाई आरंभ करने की मांग की है जिससे के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले पानापुर, मशरक, इसुआपुर, तरैया सहित अन्य प्रखंडों को इसका लाभ मिल सकें.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री को पत्र देते हुए कहा है कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र दो जिले में विस्तारित है. जिसमे मशरक में एक केंद्रीय विद्यालय अवस्थित है. वर्तमान में इस विद्यालय में एक पाली में पढ़ाई होती है. आबादी की दृष्टि से क्षेत्र के अभिभावकों की आशा है कि उनके भी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण और अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए केंद्रीय विद्यालय मशरक में दो पालियों में पढ़ाई शुरू कराना अत्यंत ही आवश्यक है.

इस स्थिति में उन्होंने शिक्षा मंत्री से दो पालियों में पढ़ाई शुरू करने की मांग की है.

कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है । फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था। वहीं अब इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक साझा करते हुए दी है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ अनुपम खेर के करियर की 527वीं फिल्म है। इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे।

अनुपम खेर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद इस फिल्म में अनुपम के अभिनय को देखना दिलचस्प होगा।

उल्लेखनीय है कि फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म की घोषणा कंगना ने पिछले साल ही की थी। ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

New Delhi: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की सीबीएसई 12वीं की छात्रा तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर सभी को चौंका दिया। तान्या सिंह को इंग्लिश, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स और म्यूजिक में शत प्रतिशत अंक मिले। तान्या को पोलिटिकल साइंस में 98 प्रतिशत अंक मिले। डीपीएस के मुताबिक तान्या सिंह ऑल इंडिया टॉपर है। तान्या सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापक और अपने परिजनों को दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा है अगर किसी बच्चे के कम नंबर हैं, तो वह इसे अंतिम मुकाम न समझें, हताश निराश न हों। उन्होंने कहा वह टाइम के हिसाब से स्टडी को मेंटेन नहीं करती थी, बल्कि सब्जेक्ट और चैप्टर जब तक कंप्लीट नहीं हो जाता था। तब तक पढ़ाई करती थी। तान्या ने बताया कि वह सिविल सर्विस से देश की सेवा करना चाहती है।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

इस साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपना सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE Board Result 2022) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in  पर जारी कर दिए गए हैं.

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. 

यूजीन: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने यहां पहले प्रयास में 88.39 मीटर के शानदार थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

पदक के प्रबल दावेदार 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नीरज ने गुरुवार को यहां पुरुषों के भाला फेंक ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत की और 88.39 मीटर की दूरी का थ्रो किया। यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। मेडल राउंड रविवार को होगा। दो क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप में 83.50 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। ग्रेनाडा के गत चैम्पियन एंडरसन पीटर्स और एक अन्य भारतीय रोहित यादव ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है। उन्होंने 2017 में लंदन विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद के साथ प्रतिस्पर्धा की थी, लेकिन 83 मीटर के स्वचालित योग्यता अंक हासिल करने से वह चूक गए थे। वह केवल 82.26 मीटर थ्रो करने में ही कामयाब रहे थे।

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.40, सूर्यास्त 06.53, ऋतु – वर्षा

श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी, शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा मध्यम रहेगा और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कार्यों में सफलता मिलेगी और आय में वृद्धि के योग रहेंगे। गुस्से पर काबू और वाणी पर संयम रखना आवश्यक है। कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं और परिजनों के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। परिजनों-मित्रों के साथ मांगिलक आयोजनों में शामिल हो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।

वृषभ राशि :- आज का दिन आर्थिक योजना को लागू करने के लिए अच्छा है। लम्बे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होंगी और जिंदगी सही दिशा की ओर मोड़ लेगी। शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे। मित्रों तथा स्वजनों से मुलाकात होगी। परिवार का वातावरण सुखमय रहेगा। परिजनों के साथ समय आनंद में व्यतीत होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखकर विवाद से बच सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। सहकर्मियों और अधिकारियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। वाणी पर संयम आपको लाभ दिला सकता है। शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और पठन- लेखन जैसी साहित्यिक प्रवृत्तियों में अभिरुचि बढ़ेगी। कठिन परिश्रम का अच्छा परिणाम मिलेगा। काम में तत्परता और कुशलता आपकी प्रगति में सहायक होंगे। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी दुविधा में उलझ सकते हैं, जिसके कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पाएंगे। कठिन परिश्रम और वैचारिक उलझनों के कारण मानसिक व शारीरिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। हालांकि, नजरिया बदलकर और सोच-समझकर काम को आगे बढ़ाएंगे, तो सफलता भी मिलेगी। इसके लिए अनुभव की आवश्यकता होगी। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। परिवार में विवाद होने की संभावना रहेगी। खान-पान का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। नये कार्यों की शुरुआत लाभदायक रहेगी। मित्रों एवं स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी। दोस्तों से लाभ होगा। शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा। कार्य सफलता और प्रिय व्यक्ति के साथ होने से आप आनंदित रहेंगे। छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन मुश्किलों से लडऩे के अपने स्वभाव के चलते समस्याएं हल होंगी।

कन्या राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन अनावश्यक खर्च भी बढ़ेगा, जिससे तनाव में रह सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुख शांति से दिन व्यतीत होगा और उनका भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ संपर्क और व्यवहार लाभदायक साबित होंगे। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। खुद का शांत रखना लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा पर जाने से बचें।

तुला राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में लाभ मिलेगा और वैचारिक समृद्धि बढ़ेगी, लेकिन सरकारी काम निकालवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उच्च अधिकारियों से विवाद होने की संभावना रहेगी। नौकरी में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा, लेकिन किसी काम की स्वीकृति नहीं मिलने से गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। वाक्पटुता और मीठी वाणी से अपने काम में सफल हो सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखना होगा।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार ठंडा रहने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। अनावश्यक खर्च भी बढ़ेंगे। पुराने मित्रों से मुकालात हो सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं, लेकिन व्यवहार में आपको संयमित रहना पड़ेगा, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं। वाहन चलाने में सावधानी रखनी होगी। वाणी की शिथिलता उग्र तकरार करा सकती है। परिजनों से अनबन हो सकती है। मांगलिक कार्यों में भाग ले सकते हैं।

धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय में लाभ प्राप्ति और नौकरी में तरक्की मिल सकती है। नए लोगों से मुलाकात होगी और उनसे व्यावसायिक व सामाजिक संबंध बन सकते हैं। पुराने मित्रों के साथ मुलाकात, प्रवास का आयोजन होंगे। विवाहोत्सुक युवक-युवतियों के विवाह के लिए सुनहरे अवसर आएंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। स्नेहीजनों एवं मित्रों की तरफ से सौगात मिलेगी। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

मकर राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ मिलेगा और परिश्रम से किये गये कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यभार में वृद्धि और व्यावसायिक क्षेत्र में प्रवास होने की संभावना रहेगी। गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। बड़े-बुजुर्गों से लाभ होने की संभावना है। हालांकि, परिजनों के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, इसलिए वाणी पर संयम रखें। शांत रहने से रिश्तों को अधिक मजबूत बना सकते हैं।

कुम्भ राशि :- आज का दिन अनुकूलता और प्रतिकूलता से मिश्रित फलदायी रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन खर्च बढऩे से तनाव में रह सकते हैं। बौद्धिक कार्य और व्यावसायिक क्षेत्र में आप नए विचारों से प्रभावित होंगे और उन्हें अपनाएंगे। सृजनात्मक क्षेत्र में सृजनशक्ति का परिचय देंगे। फिर भी मानसिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकता है। खान-पान का ध्यान रखें। परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। आकस्मिक धनहानि की संभावना रहेगी। सोच-समझकर निवेश करना लाभदायक रहेगा। अफवाहों से बचना होगा। अनैतिक कामों से दूर रहें और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा व्यर्थ के विवादों में उलझ सकते हैं। परिजनों से मनमुटाव हो सकता है। कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा। खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है, जिससे मन व्याकुल रहने की संभावना है।

जब तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अंगीकार किया गयाः भारतीय इतिहास में 22 जुलाई कई वजहों से खास है लेकिन उनमें सबसे महत्वपूर्ण और गौरवमयी तथ्य राष्ट्र ध्वज तिरंगा से जुड़ा है।

भारत की एकता, शांति और समृद्धि को दर्शाने वाले तिरंगा को 22 जुलाई 1947 को देश की आजादी से कुछ सप्ताह पहले संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अंगीकार किया। यह पिंगली वेंकैया की परिकल्पना थी। इसमें तीन समान चौड़ाई की क्षैतिज पट्टियां हैं, जिसमें सबसे ऊपर केसरिया रंग की पट्टी देश की ताकत और साहस को दर्शाती है। बीच में श्वेत पट्टी धर्मचक्र के साथ शांति व सत्य का संकेत है। गहरे हरे रंग की पट्टी देश के विकास और समृद्धि को दर्शाती है। सफेद पट्टी के मध्य गहरे नीले रंग के चक्र में 24 आरे हैं जो भारत की निरंतर प्रगतिशीलता का प्रतीक है। इस चक्र का रूप सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ के शेर के शीर्ष फलक के चक्र में दिखने वाले की तरह है।

अन्य अहम घटनाएंः
1918ः भारत के पहले कुशल पायलट इंद्रलाल राय की पहले विश्वयुद्ध के दौरान लंदन में जर्मनी से लड़ाई के दौरान मौत।
1923ः पार्श्व गायक मुकेश का जन्म।
1933 भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी यतीन्द्र मोहन सेन गुप्त का निधन।
1968ः भारत की सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक पद्मभूषण मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी का निधन।
1970ः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का जन्म।
1981ः भारत के पहले भूस्थिर उपग्रह ऐपल ने कार्य करना शुरू किया।
1988ः पांच सौ अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पेंटागन में जैविक हथियार बनाने के शोध के बहिष्कार का संकल्प लिया।
1999ः अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक की कार्ययोजना लागू।
2003ः इराक में हवाई हमले में तानाशाह सद्दाम हुसैन के दो बेटों की मौत।
2012ः प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित।