नई दिल्ली: कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की विजय के बाद शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक का नाम बदल दिया गया है। कारगिल सेक्टर में द्रास स्थित प्वॉइंट 5140 का नामकरण ‘गन हिल’ कर दिया गया है।

पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के दौरान अपनी घातक और सटीक गोलाबारी के बल पर भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट ने दुश्मन फौजों के दांत खट्टे कर दिये थे और उनकी रक्षापंक्ति को छिन्न-भिन्न कर दिया था। इस अभियान को जल्द पूरा करने में इसी प्वॉइंट 5140 ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

आर्टिलरी रेजीमेंट की तरफ से आर्टिलरी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल टीके चावला ने द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ पूर्व गनर्स भी उपस्थित थे, जिन्होंने अभियान में हिस्सा लिया था। फायर-एंड-फ्यूरी कोर के जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

यह कार्यक्रम सभी आर्टिलरी रेजीमेंटों के पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिन्हें ऑपरेशन विजय में सम्मानजनक उपाधि ‘कारगिल’ प्राप्त हुई है। इस अवसर पर तोपखाने के सेवारत अधिकारी भी उपस्थित थे।

55 किग्रा वर्ग में कुल 248 किलो वजन के साथ जीता रजत पदक
एक किलो भार से चूके स्वर्ण पदक

बर्मिंघम: तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन और पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता, भारोत्तोलक संकेत सरगर ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की 55 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीता। वह केवल 1 किलो से स्वर्ण पदक से चूक गए।

संकेत ने 248 किग्रा (स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा) का संयुक्त वजन उठाया। संकेत ने अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में 141 किग्रा भार उठाते समय खुद को घायल कर लिया और बार उठाने में विफल रहे, जिसके कारण वह केवल 1 किलो भार से स्वर्ण जीतने से चूक गए।

मलेशिया के बिन अनीक ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। अनीक ने कुल 249 क्रिग्रा (स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किग्रा) का वजन उठाया।

श्रीलंका के दिलंका ईशुरू कुल 225 किग्रा (स्नैच -105 किग्रा और क्लीन एंड जर्क-120 किग्रा) के बार के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भारत के संकेत सरगर ने अच्छी शुरुआत की जिन्होंने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 107 किग्रा भार उठाया। उनके बाद मलेशिया के बिन अनीक ने भी 107 किग्रा वजन उठाया। हालांकि संकेत ने दूसरी लिफ्ट में 111 किग्रा भार उठा लिया, जबकि अनीक स्नैच में 111 किग्रा के अपने दूसरे प्रयास में विफल रहे।

वहीं, श्रीलंका के दिलंका ने 112 किग्रा बार उठा कर संकेत को चुनौती दी। हालांकि संकेत अपने अंतिम प्रयास में 113 किग्रा भार उठाकर स्नैच राउंड में शीर्ष पर रहे।

Chhapra: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने 131 नवनियुक्त पंचायत सचिवों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण समहरणालय सभागार में किया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त पंचायत सचिवों को अपने संबोधन में कहा कि जिले में कुल 318 पंचायतें हैं। जिनमें से अधिकांश में पंचायत सचिव का पद खाली है। अब नई नियुक्ति हो जाने के पश्चात पंचायत सचिवों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

पंचायत सचिवों की नियुक्ति के उपरांत पंचायत के सभी योजनाओं में तेज प्रगति लाने हेतु सभी नवनियुक्त पंचायत सचिवों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से करने को कहा गया।

बताया गया कि सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं पंचायत स्तर पर आम जनों के लाभ हेतु चलाई जा रही हैं। इन सभी पंचायत स्तरीय योजनाओं के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी पंचायत सचिवों की होती है। नवनियुक्त पंचायत सचिवों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी तथा कार्य करने करने के तरीकों के बारे में विस्तार से दिया जाएगा। इस दौरान पंजियो के रखरखाव से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत नवनियुक्त पंचायत सचिवों को पंचायत आवंटित कर दिया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें पंचायती राज विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना होगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने भी अपने संबोधन में नवनियुक्त पंचायत सचिवों को कहा कि वह निर्भीक होकर सही ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने की सलाह भी दी गई।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षण के संबंध में तिथियों की सूचना जल्द ही देने की बात बताई गई ।

छपरा: जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में स्थित बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले वाले 85 तीर्थयात्रियों का जत्था शनिवार को आज छपरा जंक्शन रवाना हुआ।

ये सभी तीर्थ यात्री विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता का है। तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सारण विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह ,विभाग व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश गुप्त ,नगर व्यवस्था प्रमुख प्रेम जी के अतिरिक्त संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता छपरा जंक्शन पर भी उपस्थित रहे.

” जय श्री राम ” के नारों से पूरा स्टेशन परिसर गुंजायमान हो उठा और तीर्थयात्री यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए । इस जत्थे का नेतृत्व बजरंग दल के महामंत्री धनंजय कुमार कर रहे है.

नई दिल्ली: झारखंड स्थित ज्योतिर्लिंग बैजनाथ को वायुमार्ग से जोड़ने के लिए हाल ही में शुरू किए गए देवघर एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया था। आज (शनिवार) राजधानी दिल्ली से भी देवघर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कैप्टन राजीव प्रताप रूडी आज इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6191 को दिल्ली से देवघर लेकर जाएंगे। यह दिल्ली-देवघर की पहली उड़ान होगी।

इंडिगो की यह फ्लाइट शनिवार दोपहर 1ः00 बजे रवाना होगी और 2ः45 बजे देवघर एयरपोर्ट पर उतरेगी। इस विमान में रूडी के साथ कैप्टन आशुतोष शेखर भी विमान का संचालन करेंगे। यह दिल्ली से देवघर की पहली व्यावसायिक उड़ान होगी।

हर साल लाखों पर्यटक देवघर में बाबा बैजनाथ के दर्शन को पहुंचते हैं। सावन में यहां लाखों शिवभक्त पहुंचते हैं। देवघर एयरपोर्ट से झारखंड के अलावा बिहार के पड़ोसी जिलों को भी सुविधा होगी। भविष्य में देवघर एयरपोर्ट पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स में से एक होगा।

वेब पत्रकारों की समस्या के समाधान के लिए सरकार बुलाएगी बैठक

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यशाला सम्पन्न

Patna: वेब पत्रकारिता की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है. वेब पत्रकारिता ने समाज में सूचना क्रांति लाई है. यदि वेब पत्रकारिता अपनी विश्वसनीयता को भरोसे लायक बना लें समाज का बहुत भला होगा। जनसंपर्क विभाग वेब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाएया. उक्त बातें बिहार सरकार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की पटना इकाई द्वारा आयोजित सेमिनार सह कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर कही.

उन्होंने कहा कि आज सूचना क्रांति के दौर में हर गाँव में हर व्यक्ति मोबाइल फोन से जुड़ा है. हर खबर एक-एक मिनट में लोगों तक पहुँच जाता है. ये सब वेब मीडिया की वजह से ही है. उन्होंने कहा पहले लोग अख़बार पढ़ते थें, फिर टीवी देखना शुरू किया और अब मोबाइल पर ख़बरों से अपडेट होते हैं. श्री झा ने कहा कि एक सर्वे में उन्होंने पाया कि जितने लोग वर्तमान समय में टीवी देखते हैं उतने ही लोग वेब मीडिया पर भी नज़र रखते हैं और उनके व्यूअर हैं.
मंत्री झा ने वेब पत्रकारों को सलाह देते हुए कहा कि आप ख़बरों के अनुसार हेडिंग बनाइये सिर्फ सनसनीखेज हेडिंग बनाना और भ्रामक ख़बरों को दिखाना आपकी पत्रकारिता के महत्व को कम करती है. उन्होंने कहा कि सरकार के बेहतर कार्यों को आप अपने मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुँचाने का कार्य करें.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का यह प्रतिफल है कि अब बिहार में डिजिटल मीडिया को भी विज्ञापन मिलेगा. डिजिटल मीडिया को विज्ञापन देने के लिए पालिसी आ चुकी है. हम तो चाहेंगे कि सरकार का जो प्रोग्राम और पालिसी है, वह डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित हो. सरकार ने वेब मीडिया के लिए हिट्स के आधार पर केटेगरी बनाया है. इसमें और बेहतर करने का प्रयास करूँगा. इसके लिए मै बहुत जल्द वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाकर आप सभी से सुझाव लूँगा.

बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने वेब मीडिया के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि ख़बरों की सत्यता सबसे ज्यादा जरुरी है. आपकी स्वीकार्यता बढ़ रही है. स्वीकार्यता बढ़नी चाहिए पर विश्वसनीयता घटनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में वेब मीडिया के महत्त्व और प्रभाव को बताने की आवश्यकता नहीं है.
विधान पार्षद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय प्रकाश मयूख ने वेब पत्रकारों की ख़बरों के असर पर चर्चा करते हुए कहा कि कई ऐसी ख़बरें हैं जो पहले वायरल होती हैं और बाद में अन्य मीडिया में आती हैं. एक छोटे से पोर्टल पर आने वाली ख़बरें भी तहलका मचाने में सक्षम होती हैं.

विधायक राकेश रौशन ने वेब पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा वर्तमान समय में वेब मीडिया सूचना का सबसे सशक्त माध्यम है. यदि वेब मीडिया सकारात्मक खबरों को प्रमुखता देने का कार्य करे तो इसकी विश्वसनीयता बढ़ेगी.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने संगठन के गठन से लेकर विस्तार तक की चर्चा करते हुए बताया कि क्यों इस संगठन की आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा कि WJAI की खुद की सेल्फ रेगुलरिटी बॉडी है जो अपने सदस्य पोर्टल की ख़बरों पर नियंत्रण रखती है. उन्होंने संगठन के विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की.
इसके पूर्व एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण बागी ने विषय प्रवेश और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन अपने कार्यों के प्रति सजग है. पिछले एक दशक से वेब पत्रकार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारी लड़ाई सिर्फ अस्तित्व के लिए नहीं बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी हो रही है. हमे सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. हम इस कार्यक्रम में आये सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हैं. आपसे उम्मीद करते हैं कि वेब पत्रकारों को भी उचित मान-सम्मान मिलेगा.

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी राजू दानवीर ने वेब पत्रकारों की हक़ की लड़ाई में WJAI की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में वेब मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. विश्वसनीयता के साथ खबरों को देना ये बहुत बड़ी चुनौती है जिसे एसोसिएशन के सदस्य पोर्टल कर के दिखा रहे हैं.

इसके पूर्व WJAI के पटना जिलाध्यक्ष सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, अखिलेश्वर सिन्हा, सचिव ब्रजेश पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.
समारोह का संचालन करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने संगठन के कार्यकलापों के बारे विस्तार से बताया.

उद्घाटन सत्र को WJAI के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क, राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, डॉक्टर लीना, बिहार के उपाध्यक्ष बालकृष्ण, सचिव अनूप नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया.

कार्यशाला के दूसरे सेशन में बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के कई टिप्स दिए. वेब पत्रकारिता में किस प्रकार के कंटेंट का इस्तेमाल करें और किस प्रकार का नहीं इस पर उन लोगों ने अपने विचार रखें. वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर, रवि उपाध्याय, अमिताभ ओझा, हेमंत जी, ओम प्रकाश अश्क, डॉक्टर लीना, एस एन श्याम, डॉक्टर किशोर सिन्हा, अशोक मिश्र आदि ने कार्यशाला में युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के कई टिप्स दिए. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने किया।A valid URL was not provided.

-वैष्णव ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 5वें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी नीलामी

नई दिल्ली: पांचवीं पीढ़ी के स्पेक्ट्रम 5जी की नीलामी के चौथे दिन शुक्रवार तक 23 दौर की बोली में कुल 1,49,855 रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं। देश में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी पाचवें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार दिन में कुल 23 दौर की बोली संपन्न हुई है। नीलामी का चौथा दिन समाप्त होने तक 16 दौर की बोली में सरकार को कुल 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली। इसकी नीलामी का तीसरा दिन समाप्त होने तक कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी, जबकि नीलामी के दूसरे दिन नौवें दौर की नीलामी में 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। हालांकि, 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के पहले दिन ही चार दौर में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी। इस तरह सरकार को चौथे दिन की 23 दौर की बोली में कुल 1,49,855 रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं।

5जी स्पेक्ट्रम के लिए देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल और गौतम अडाणी की कंपनी के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया नीलामी की दौड़ में शामिल हैं। इस नीलामी में उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है। इन कंपनियों ने दूसरे और तीसरे दिन टक्कर की बोलियां लगाईं।

5जी की इस नीलामी में विभिन्न निम्न श्रेणी में 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, जबकि मध्यम श्रेणी में 3,300 मेगाहर्ट्ज और उच्च श्रेणी 26 गीगाहर्ट्ज़ आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आयोजित की गई है।

उल्लेखनीय है कि देश में 5जी सर्विस आने से इंटरनेट की गति 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा हो जाएगी। 5जी स्पेक्ट्रम की वैधता 20 साल के लिए होगी। 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार प्रमुख दूरसंचार मोबाइल कंपनियों ने 21,800 करोड़ रुपये बतौर धरोहर राशि (बयाना) जमा कराया है।

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार उद्योगों के तीब्र विकास हेतु संकल्पित है। अतएव जिला में विभिन्न तरह के उद्योगों के विकास हेतु क्लस्टर विकसित किये जा रहे है। विभिन्न विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों से इस संबंध में प्रयास तेज करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को ऋृण स्वीकृत कर वितरण की जाने की जानकारी दी। समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना समेत अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु क्रियान्वित योजनाओं में उपलब्धि पर चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वे जिले के सभी बैंक प्रबंधक से संपर्क स्थापित कर योजनाओं के लिए ऋृण स्वीकृति में तीब्रता लावें।
जिलाधिकारी के द्वारा कौशल विकास कार्यक्रमों के प्रगति की मासिक समीक्षा किये जाने की प्रतिबद्धता दिखाई। बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा अगले बैठक में की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार के साथ जिला कौशल विकास समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Chhapra: जिलाधिकारी, सारण राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में जनता का दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनता का दरबार कार्यक्रम में कुल 95 आवेदन कर्ताओं के समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रुप से आयोजित हाने वाले इस जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण ,परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण, आईसीडीएस, पेंशन आदि विषय से संबंधित कुल-95आवेदन का शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी  ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपस्थित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि आवेदन कर्ता के समस्याओं का निष्पादन अविलंब सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य मे शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी।

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आई.सी.डी.एस.) के नियमानुसार मृत सेविका, सहायिका के आश्रित परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रुप में चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।  मृत सेविका, सहायिका के परिजनों में परियोजना-अमनौर वार्ड संख्या-96 से स्व0 सुमांति देवी, सहायिका के आश्रित पति रविन्द्र राय, परियोजना-अमनौर, वार्ड संख्या-10 से स्व0 कुन्ती देवी, सहायिका, के पति कृष्णा महतो, परियोजना छपरा ग्रामीण, वार्ड संख्या-32 से स्व0 सुशीला कुमारी, सेविका, के पति राम विनोद सिंह, परियोजना छपरा सदर, वार्ड संख्या-83 से स्व0 कुमारी निलम, सहायिका, के पति जितेन्द्र प्रसाद एवं पुत्र चंदन कुमार को संयुक्त रुप से, परियोजना दरियापुर वार्ड संख्या-10 से स्व0 सुनिता देवी, सेविका, के पति नवल किषोर सिंह, परियोजना एकमा से वार्ड संख्या-76 स्व0 रेणु देवी, सेविका के आश्रित पुत्र  मनीष कुमार राय, परियोजना इसुआपुर वार्ड संख्या-93 से स्व0 रोहिला कुंवर, सहायिका के आश्रित पुत्र अनुज कुमार, परियोजना मढ़ौरा वार्ड संख्या-88 से स्व0 नैना देवी, सहायिका के आश्रित पति प्रभुनाथ राय, परियोजना मशरख वार्ड संख्या-51 से स्व0 विरछा देवी, सहायिका के आश्रित पुत्री रीता देवी, परियोजना मशरख वार्ड संख्या-93 से स्व0 नीरज कुमारी, सेविका के पति देव कुमार राय, परियोजना मशरख वार्ड संख्या-31 से स्व0 अनिता देवी, सेविका के पति राजदेव माँझी एवं परियोजना मशरख वार्ड संख्या-89 से स्व0 मालती देवी, पति चन्द्रमा तिवारी को अनुग्रह अनुदान के रुप में चार-चार लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी।

Chhapra: नियोजित शिक्षकों का एक समूह सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर शहर में रहने वाले प्रत्येक मतदाता के पास सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। नियोजित शिक्षकों ने अपील की कि इस बार की लड़ाई आर-पार की लड़ाई है. अगर इस बार नियोजित शिक्षक एकजुट नहीं हुए तो ऐसा मौका बार-बार भविष्य में नहीं आने वाला है। नियोजित शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से बताया कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव में कुल मतदाता 249 है. जिसमें 210 मतदाता नियोजित शिक्षक है और यह सभी नियोजित मतदाता सुजीत कुमार के पैनल के समर्थित उम्मीदवार को अपना मतदान निश्चित रूप से करे.

नियोजित शिक्षकों का कहना है कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व में नियमित शिक्षकों का जो कार्यकाल रहा निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों के हक हुकूक की लड़ाई नहीं लड़ी गई और आने वाला समय अगर नियोजित शिक्षक खुद आगे आकर लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें अपनी मांगों का उचित मंच प्राप्त नहीं होगा. वह अपनी लड़ाई मजबूती से सरकार के पास नहीं लड़ सकते हैं इसलिए तमाम मतदाताओं से अपील की गई कि अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर हम सभी एकजुट हो और अपनी चट्टानी एकता दिखाते हुए. सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में अपनी सहभागिता लेते हुए एक मिसाल कायम करें और पूरे बिहार को यह संदेश दे कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों का है और आने वाला भविष्य नियोजित शिक्षकों का है.

• नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए विभाग प्रयासरत
• टीडी वैक्सीन के दो खुराक से किशोर-किशोरियों को किया जायेगा अच्छादित

Chhapra: नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नयी रणनीति बनायी है। अब राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम के द्वारा किशोर-किशोरियों को टीडी का टीका लगाया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत सभी विद्यालयों में वार्षिक कार्ययोजना बनाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। टीडी वैक्सीन हेतु लक्षित किशोर एवं किशोरियों की भी स्वास्थ्य जांच आर.बी.एस.के. की टीम द्वारा की जा रही है। स्वास्थ्य जांच के दौरान ही उक्त आयु के लक्षित किशोर एवं किशोरियों को टीडी वैक्सीन से आच्छादित किये जाने से नियत समय में आशातीत आच्छादन की प्राप्ति हो सकती है। जिसमे आर.बी.एस.के. टीम के माध्यम से टीकाकरण कराया जाय।

विद्यालयों में आयोजित होगा टीकाकरण कार्यक्रम:
जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि आर.बी.एस.के. टीम में कार्यरत चिकित्सक द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि विद्यालयों निर्धारित कार्यायोजना में टीडी टीकाकरण समायोजित हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि आर.बी.एस.के. टीम में इंजेक्शन लोड के अनुसार आवश्यक टीकाकर्मी टीम में कार्यरत ए.एन.एम. को सहयोग हेतु उपलब्ध हो।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इंजेक्शन लोड के अनुसार आवश्यक मात्रा में वैक्सीन , सिरिंज एवं अन्य संबंधित लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ एनाफ्लेक्सिस किट की उपलब्धता आर.बी.एस.के. टीम को सुनिश्चित कराया जाये। आर.बी.एस.के. टीम में कार्यरत चिकित्सक द्वारा विद्यालय प्रबंधन से टीकाकरण हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित कर टीकाकरण का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय।

कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण:

आर.बी.एस.के. टीम टीडी टीकाकरण के पश्चात् इसका दैनिक प्रतिवेदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दैनिक प्रतिवेदन में प्राप्त आच्छादन आंकड़ों को संकलित कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर एच. एम.आई.एस. के मासिक प्रतिवेदन में प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक / डाटा ऑपरेटर के माध्यम से प्रतिवेदित कराया जाय। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य से संबद्ध पदाधिकारियों एवं कर्मियों का टीडी टीकाकरण से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाय।