सेविका, सहायिका के आश्रितों को जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया अनुग्रह अनुदान की राशि

सेविका, सहायिका के आश्रितों को जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया अनुग्रह अनुदान की राशि

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आई.सी.डी.एस.) के नियमानुसार मृत सेविका, सहायिका के आश्रित परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रुप में चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।  मृत सेविका, सहायिका के परिजनों में परियोजना-अमनौर वार्ड संख्या-96 से स्व0 सुमांति देवी, सहायिका के आश्रित पति रविन्द्र राय, परियोजना-अमनौर, वार्ड संख्या-10 से स्व0 कुन्ती देवी, सहायिका, के पति कृष्णा महतो, परियोजना छपरा ग्रामीण, वार्ड संख्या-32 से स्व0 सुशीला कुमारी, सेविका, के पति राम विनोद सिंह, परियोजना छपरा सदर, वार्ड संख्या-83 से स्व0 कुमारी निलम, सहायिका, के पति जितेन्द्र प्रसाद एवं पुत्र चंदन कुमार को संयुक्त रुप से, परियोजना दरियापुर वार्ड संख्या-10 से स्व0 सुनिता देवी, सेविका, के पति नवल किषोर सिंह, परियोजना एकमा से वार्ड संख्या-76 स्व0 रेणु देवी, सेविका के आश्रित पुत्र  मनीष कुमार राय, परियोजना इसुआपुर वार्ड संख्या-93 से स्व0 रोहिला कुंवर, सहायिका के आश्रित पुत्र अनुज कुमार, परियोजना मढ़ौरा वार्ड संख्या-88 से स्व0 नैना देवी, सहायिका के आश्रित पति प्रभुनाथ राय, परियोजना मशरख वार्ड संख्या-51 से स्व0 विरछा देवी, सहायिका के आश्रित पुत्री रीता देवी, परियोजना मशरख वार्ड संख्या-93 से स्व0 नीरज कुमारी, सेविका के पति देव कुमार राय, परियोजना मशरख वार्ड संख्या-31 से स्व0 अनिता देवी, सेविका के पति राजदेव माँझी एवं परियोजना मशरख वार्ड संख्या-89 से स्व0 मालती देवी, पति चन्द्रमा तिवारी को अनुग्रह अनुदान के रुप में चार-चार लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें