आरपीएफ ने चोरी की सामानों के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईबी रेसुबल उप निरीक्षक संजय कुमार राय व हवलदार मृत्युंजय यादव के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय अपराधियों को चोरी किये गए 01 अदद Samsung galaxy S-9 मोबाइल, 02 अदद चाकू व ब्लेड के टुकड़े के साथ दोपहर में गिरफ्तार किया गया.

अपराधियों ने बताया कि वह विभिन्न रेलवे स्टेशन के पास चलती गाड़ी में झपट्टा मारकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को चोरी करता था.

गिरफ्तार अभियुक्त में परवेज उर्फ सोनू पिता बिस्मिल्लाह अंसारी, r/o गहरामपुर पश्चिम टोला, थाना- तरकुलवा, जिला- देवरिया, उम्र- 25 वर्ष एवं राहुल जायसवाल s/o राजेश जायसवाल, r/o वार्ड नंबर 10 मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान, उम्र- 23 वर्ष शामिल है.

इनके पास से 01 अदद Samsung galaxy S-9 मोबाइल , 02 अदद चाकू व ब्लेड का टुकड़ा ( कीमत करीब 57000/- रुपये) का बरामद किया गया है.

इस दोनो के उपर रारेपु/छपरा अपराध संख्या- 209/22 u/s 401, 414 IPC s/v परवेज उर्फ सोनू आदि दिनाँक – 02.10.22 दर्ज की गई है.

Chhapra: जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण के सिताब दियारा में 11 अक्तूबर को देश के गृह मंत्री कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. वे यहां प्रतिमा का अनावरण करेंगे और रैली को भी संबोधित करेंगे.

इसकी तैयारी के सिलसिले में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने छपरा के स्नेही भवन में भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद थे.

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 11 अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी से सीधा सिताब दियारा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में भाग लेंगे.

बिहार की राजनीति में अमित शाह के दौरे से आई गर्माहट पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता करने वाले, वंशवाद को बढ़ावा देने वाले लोग घबराए हुए हैं. उन्होंने नाम लिए बगैर लालू यादव और नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कांग्रेस के तानाशाही के खिलाफ जेपी ने लोकतंत्र की बात की थी, भ्रष्टाचार मिटा कर सम्पूर्ण क्रांति की बात की थी. आज उनके अनुयायी लोकनायक को धोखा दे रहें हैं और कांग्रेस के साथ ही मिल गए हैं.

इस दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा समेत भाजपा के नेता उपस्थित थें.

Chhapra:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में  विजयादशमी उत्सव का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा। इस अवसर पर जिले के सभी पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों द्वारा घोष वाद्य यंत्र के साथ पथ संचलन निकाला जायेगा।

संघ के जिला कार्यवाह सरोज ने बताया कि पथ संचलन  सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर, दर्शन नगर, कचहरी स्टेशन के पास से बुधवार, आश्विन शुक्ल दशमी, विक्रम संवत् – 2079 तदनुसार 5 अक्टूबर, 2022 को  पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक निकलेगा। जो  योगिनिया कोठी, म्युनिसिपल चौक, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवा लाल चौक, मौना चौक होते हुए पुनः सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर पहुंचेगा।

इसके बाद प्रसाद ग्रहण : 11:05 बजे, शस्त्र पूजन : 11:20 बजे और  बौद्धिक सत्र : 11:25 से 12:25 बजे तक होगा ।

 

पटना: नीतीश सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने रविवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपनी अनुशंसा भेज दी है।

इसके बाद पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग आवंटित किया गया है जबकि पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सुधाकर सिंह ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आज दिन में त्यागपत्र सौंपा था।

पूजा पंडाल में स्थापित प्रतिमाओं के खुले पट, जुटने लगी भक्तो की भीड़, वातावरण हुआ भक्तिमय

Chhapra: दुर्गापूजा के सातवे दिन शहर सहित गांव के सभी पूजा पंडाल और मंदिरों में स्थापित माता की प्रतिमा के साथ साथ अन्य प्रतिमाओं के भी पट खुल गए. रविवार सुबह से ही वैदिक मंत्रोचारण के बीच प्रतिमाओं के पट खुलने शुरू हो गए. प्रतिमाओं के पट खुलने के साथ ही भक्तो की भीड़ दर्शन के लिए पूजा पंडालों और मंदिरों में जुटने लगी. शहर से लेकर गांव तक वातावरण भक्तिमय हो गया.

ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे देवी गीत वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. दुर्गापूजा के अवसर पर शहर के लगभग सभी चौक चौराहों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. वही गली मुहल्लो में भी छोटे छोटे प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.

दुर्गापूजा के अवसर पर पूरा शहर रौशनी से जगमग है. सड़क के दोनों ओर रंगबिरंगी रौशनियों से चमक रही है.

शहर के मुख्य बाजार नगरपालिका चौक, थाना चौक पर खाने पीने और खिलौनों की दुकानें सजी है. जहां भीड़ काफी है.

वही ग्रामीण इलाको में कोपा, जलालपुर, मांझी, एकमा, तरैया, मशरक, मढ़ौरा, गड़खा, अमनौर के मुख्य बाजार में भी मां दुर्गा की प्रतिमा बड़े बड़े पंडालों में स्थापित की गई है. रविवार को पट खुलते ही भक्तो की भीड़ पूजा के लिए जुटने लगी.

अमित शाह के कार्यक्रम में फेरबदल, वाराणसी से सीधा पहुंचेंगे सिताब दियारा, नही आयेगे अमनौर

Chhapra: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे फेरबदल किया गया है और अब वह वाराणसी से सारण स्थित जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंचेंगे और जेपी जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके उपरान्त वहीं से वह किसी विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वापस वाराणसी जायेंगे. इस दौरान अमनौर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि अमनौर कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी की माँ का श्राद्ध का कार्यक्रम भी पड़ गया था.

इस संदर्भ में रुडी ने बताया कि सम्पूर्ण क्राँति द्वारा लोकातंत्रिक आन्दोलन से देश को आन्दोलित करने वाले जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी सारण के सिताब दियारा आयेंगे. उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब वे पटना न आकर सीधे वाराणसी से सारण के सिताब दियारा आयेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

सांसद रुडी ने बताया कि गृह मंत्री शाह सिताब दियारा से ही बनारस एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होन के लिए वापस लौट जायेंगे.

Chhapra:  सारण के बनियापुर स्तिथ ग्राम हरखपुरा में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। ये निःशुल्क नेत्र शिविर डॉ सुमित कुमार, मृदुला आई क्लिनिक, छपरा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें गाँव के लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया।

इस दौरान 200 लोगों से अधिक का परीक्षण किया गया और साथ ही निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आदि की सुविधा दी गई। वही, ऑपरेशन योग्य मरीजों को भी चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए बताया गया।

डॉ सुमित कुमार ने बताया कि, जरूरतमंद लोगों के लिए ये निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया है और सारण के विभिन्न पंचायत में ये आगे भी करवाया जाएगा। उन्होंने ने बताया की आँखो को लोग हमेशा नज़र अन्दाज़ करते है जिसके कारण रोशनी कम हो जाती है और बढ़ते उम्र के साथ परेशानी बढ़ जाती है।

मुफ़्त शिविर आयोजन के निवेदक दिनेश कुमार सिंह और अधिवक्तारौशन के साथ रामसुरेश, गाजी और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Chhapra: नवरात्र में आज महासप्तमी का दिन हैं. माँ कालरात्रि की पूजा हो रही है. वहीँ पूजा पंडालों में माता के पट खुल गए हैं. chhapratoday.com आप तक जिले के पंडालों और मूर्तियों के दर्शन कराएगा. इसके लिए हमने खास प्रबंध किये हैं.

जकार्ता: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई। द गार्जियन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशियाई लीग फुटबॉल मैच के बाद हुई अराजकता और हिंसा के बाद 129 से अधिक फुटबॉल प्रशंसकों की कथित तौर पर मौत हो गई है।

इस वेबसाइट के मुताबिक पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी में हुए मैच में अरेमा को 3-2 से हराने के बाद जावानीस क्लब अरेमा और पर्सेबाया सुरबाया के समर्थक आपस में भिड़ गए। मलंग रीजेंसी स्वास्थ्य कार्यालय के प्रमुख वियान्टो विजोयो ने कहा कि 129 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी घायलों की संख्या का पता लगा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हिंसा में दो पुलिस अधिकारियों सहित 129 लोग मारे गए हैं। साथ ही 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भोपाल: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर आज (रविवार) से कांग्रेस प्रदेश भर में गांधी चौपाल लगायेगी जो 30 जनवरी तक अनवरत चलेगी।

गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में 500 गांधी चौपालें लगाई जाएंगी, जिसमें महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर चौपाल शुरू होगी। गांधी चौपाल में देश की एकता और समरसता के भजन गाये जाएंगे जो गांधी जी की प्रार्थना सभा में गाये जाते थे। पूरे प्रदेश में लगभग 23000 गांधी चौपालें लगायी जायेंगी।

गुप्ता ने बताया कि रविवार को भोपाल में प्रात: दस बजे ग्राम बीलखेडा, रातीबड़ में गांधी चौपाल आयोजित की जायेगी, जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता एवं सह प्रभारी जितेंद्र मिश्रा सहित कांग्रेस जिला विचार विभाग के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।

गांधी चौपाल की शुरूआत गांधी जी की प्रार्थना सभा और भजनों से होगी। आर्थिक विषमता, गांव के आर्थिक शोषण, बेरोजगारी और मंहगाई जैसे विषयों पर जर्चा होगी। ग्राम स्वराज की अवधारणा, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता केंद्रीय विषय रहेंगे।

नई दिल्ली: कृतज्ञ राष्ट्र ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर उन्हें नमन किया।  इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने बापू की समाधि स्थल पर पुष्प भी अर्पित किए।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी राजघाट पहुंचे। उन्होंने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी का जयंती के अवसर पर उनसे जुड़ा एक वीडियो संदेश ट्वीटर पर साझा किया। मोदी ने लिखा कि गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी खास है, क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें। मैं आप सभी से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।