बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी आगामी वेब सीरीज में किन्नर का रोल निभाती नजर आयेंगी। हालांकि इस वेब सीरीज का नाम क्या होगा यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है। लेकिन सुष्मिता ने गुरुवार को इस वेब सीरीज से अपने लुक को रिवील किया है। सुष्मिता सेन ने अपने इस फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘ताली बजाऊंगी नहीं! बजवाउंगी!’

फोर्ट्स लुक में सुष्मिता सेन हरे रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। माथे पर बड़ी सी बिंदी, गले में माला और हाथो में एक -एक चूड़ी व घड़ी पहने वह एक दमदार लुक में दिखाई दे रही हैं।

सुष्मिता अपने इस अपकमिंग वेब सीरीज में जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाने वाली हैं। गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाई बल्कि उन्हें समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए बहुत काम भी किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता की इस वेब सीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को दिखाया जाएगा।

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ इस साल ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारों से सजी इस पीरियड ड्रामा फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वहीं इस फिल्म को लेकर एक लेटस्ट अपडेट सामने आई हैं।

आरआरआर के मेकर्स ने ऑस्कर के लिए इंडिविजुअल कैटेगरीज में एंट्री के लिए अप्लाई किया है। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। आरआरआर टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि – हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि आरआरआर ने वर्ल्डवाइड सफलता हासिल की है और भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज तक पहुंचाया है। हमने ऑस्कर के लिए जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया है।

मेकर्स को लगता है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के लिए एक दमदार दावेदार साबित हो सकती है। वहीं मेकर्स के इस ऐलान के बाद फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी गोदभराई की रस्म हुई, जिसमें पूरा भट्ट और कपूर परिवार साथ नजर आया। वहीं अब आलिया भट्ट ने इस रस्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं।

गोद भराई की रस्म के दौरान आलिया भट्ट ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने पीले रंग का सूट पहना, जिसमें वो बहुत प्यारी दिखीं। वहीं रणबीर कपूर पिंक कलर की शेरवानी में नजर आये। इस दौरान रणबीर कपूर का काफी रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिला। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा-‘सिर्फ प्यार !’

आलिया भट्ट के बेबी शावर फंक्शन में उनके पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन पूजा भट्ट, शालीन भट्ट सासू मां नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन भी शामिल हुईं।

उल्लेखनीय हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। इसके कुछ समय बाद ही आलिया ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की भी जानकारी दी थी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं और दोनों अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

– चंडीगढ़ में हवाई करतब दिखाएंगे 83 लड़ाकू तथा परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर
– एलसीएच ‘प्रचंड’ भी अपनी ताकत का पहली बार करेगा सार्वजनिक हवाई प्रदर्शन

नई दिल्ली: इस बार भारतीय वायु सेना का 90वां स्थापना दिवस कई मामलों में यादगार होगा। यह पहला मौका होगा जब वायु सेना 08 अक्टूबर को ‘एयर फोर्स डे’ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हिंडन एयरबेस से बाहर चंडीगढ़ में मनाएगी।

इस मौके पर वायु सेना प्रमुख ‘लड़ाकू वर्दी’ के नए डिजिटल पैटर्न का अनावरण करेंगे। इस बार का कार्यक्रम दो हिस्सों में रखा गया है, यानी परेड सुबह और फ्लाईपास्ट शाम को सुखना झील के किनारे होगा। हवाई प्रदर्शन में 83 लड़ाकू, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर भाग लेंगे। स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ भी अपनी ताकत का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन करेगा।

ग्रुप कैप्टन ए राठी के अनुसार वायु सेना दिवस की परेड और फ्लाईपास्ट पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर चंडीगढ़ में सुखना झील के किनारे होगी। फ्लाईपास्ट में एवरो, डोर्नियर, चेतक और चीता हेलीकॉप्टर को छोड़कर लड़ाकू राफेल, सुखोई-30, मिराज-2000, जगुआर, कार्गो सहित 80 विमान और हेलीकॉप्टर भाग लेंगे। 03 अक्टूबर को बेड़े में शामिल किया गया स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ भी तीन फाइटर जेट के बीच अपनी ताकत का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा, एमआई-35, एमआई-17, चिनूक, अपाचे, हॉवर्ड और डकोटा जैसे पुराने हेलीकॉप्टर भी हिस्सा लेंगे।

चंडीगढ़ में एयर शो की तैयारियां देख रहे विंग कमांडर इन्द्रनील नंदी के अनुसार ये सभी विमान आकाशगंगा, एनसाइन, एकलव्य, त्रिशूल, मेहर, शमशेर, वज्र सहित विभिन्न फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। फ्लाईपास्ट में सारंग और सूर्यकिरण की टीम आसमान को अपने रंगों से भरने के लिए तैयार है। ग्लोब फॉर्मेशन में सूर्य किरण डिस्प्ले टीम से प्रशिक्षित नौ सी हॉक-132 जेट्स हेवी लिफ्ट एयरक्राफ्ट सी-17 के साथ शामिल होंगे। ट्रांसफॉर्मर फॉर्मेशन में राफेल, सुखोई-39 और तेजस का संयुक्त हवाई युद्धाभ्यास एयर शो का आकर्षण होगा। वायु सेना की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम का प्रदर्शन, चिनूक हेलीकॉप्टर की पैंतरेबाजी और अंडरस्लंग ऑपरेशन भी देखने लायक होगा।

प्रवक्ता विंग कमांडर आशीष मोघे ने बताया कि वायु सेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायु सेना कर्मियों के लिए लड़ाकू वर्दी के नए डिजिटल पैटर्न का अनावरण करेंगे। हालांकि, हमारे पास पहले से ही एक लड़ाकू वर्दी है, लेकिन नए पैटर्न को डिजिटल डिजाइन से तैयार किया गया है। नई वर्दी में एक अलग फैब्रिक और डिज़ाइन होगा। इसके रंग थोड़े अलग होंगे, जो वायु सेना में काम करने के माहौल के लिए अधिक अनुकूल होंगे। नई वर्दी कुछ हद तक भारतीय सेना की लड़ाकू वर्दी के डिजिटल पैटर्न के समान होगी। इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने डिजाइन किया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक भारतीय हवाई यात्री को दबोचा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 28 करोड़ 18 लाख रुपये कीमत का सोने से बना और हीरों से जड़ा एक ब्रेसलेट और सात अलग-अलग ब्रांडेड की कीमती कलाई घड़ियों के अलावा एक आईफोन 14 प्रो बरामद किया गया है, जिसे तस्करी कर दुबई से दिल्ली लाया गया था।

दिल्ली कस्टम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रुट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर दिल्ली कस्टम की टीम दुबई से फ्लाइट नम्बर ईके-516 से दिल्ली पहुंचे एक हवाई यात्री को उसके लगेज और व्यक्तिगत विस्तृत जांच के लिए रोका। संदिग्ध हवाई यात्री के लगेज और पर्सनल सर्च में कस्टम की टीम ने 27 करोड़ नौ लाख से ज्यादा का सोने से बना और हीरा जड़ित एक ब्रेसलेट, एक करोड़ आठ लाख से ज्यादा की जैकब एंड कंपनी, पीएगेट लाईमलाईट स्टेला और रोलेक्स की सात महंगी घड़ियों के अलावा एक आईफोन 14 प्रो (256 जीबी) बरामद किया।

तस्करी कर लाए गए ब्रेसलेट, घड़ियों और आईफोन की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. इनमें से सिर्फ ब्रेसलेट की कीमत 27 करोड़ 09 लाख से ज्यादा है।

इस मामले में कस्टम की टीम ने बरामद ब्रेसलेट, घड़ियों और आईफोन को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है जबकि आरोपित हवाई यात्री को तस्करी के आरोप में सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद गुरुवार को पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि मंत्री बनाया गया। कृषि मंत्री बनने के बाद कुमार सर्वजीत ने आज पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में नए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि अगर कृषि विभाग में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी समीक्षा करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग किसी के कहने से नहीं चलता है, बल्कि सभी की अपनी-अपनी जिम्मेदारियां होती हैं। किसी को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यदि कोई गड़बड़ी सामने आएगी तो उसपर कार्रवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सरकार से नाराज चल रहे थे। उन्होंने खुले मंच से विभागीय पदाधिकारियों को चोर और खुद को चोरों का सरकार कहा था। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

मसरख के रास्ते पटना थावे ट्रेन का परिचालन 13 नवंबर तक प्रतिदिन, यहाँ देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 03215 / 03216 पटना- थावे-पटना पूजा विशेष डेमू

गाड़ी का संचलन पटना से 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रतिदिन तथा 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2022 तक प्रति दिन थावे से 24 फेरो के लिये किया जायेगा.

03215 पटना – थावे पूजा विशेष डेमू गाड़ी 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रति दिन पटना से 12:10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12 :22 बजे, पाटलिपुत्रा से 12 :45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12 :51 बजे, दिघवारा से 13 :52 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 15:00 बजे, खैरा से 15 :13 बजे , मढ़ौरा से 15 :32 बजे ,मसरख से 15 :48 बजे, राजपट्टी से 16 :03 बजे, दिघवा डुबौली से 16 :18 बजे, सिधवलिया से 16 :35 बजे, रतन सराय से 16 :48 बजे, गोपालगंज से 17:17 बजे छूटकर थावे 17 :40 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 03216 थावे –पटना पूजा विशेष डेमू गाड़ी 20 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2022 तक प्रति दिन थावे से 18 :25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज 18 :35 बजे, रतन सराय से 18 :58 बजे, सिधवलिया से 19 :12 बजे, दिघवा डुबौली से 19 :33 बजे, राजपट्टी से 19 :49 बजे, मसरख से 20 :02 बजे, मढ़ौरा से 20 :29 बजे, खैरा से 20 :44 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 21 :10 बजे, दिघवारा से 21:32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23 :00 बजे, पाटलिपुत्रा से 23 :10 बजे, फुलवारी शरीफ से 23 :35 बजे प्रस्थान कर पटना 23 :45 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में सभी कोच साधारण श्रेणी के होंगे.

मुजफ्फरपुर आनंदविहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 अक्टूबर से, छपरा में क्या है समय, पढ़ें पूरी ख़बर…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01676 / 01675 आनन्द विहार टर्मिनस-मुज्जफरपुर -आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा मुज्जफरपुर से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 08 फेरो के लिये किया जायेगा.

01676 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23:15 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन मुरादाबाद से 02:40 बजे, चंदौसी से 03:22 बजे, लखनऊ से 09:40 बजे, गोरखपुर से 14:45 बजे, छपरा से 18:10 बजे, हाजीपुर से 20:45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 22:00 बजे.

वापसी यात्रा में 01675 मुजफ्फरपुर – आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुज्जफरपुर से 23:45 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन हाजीपुर से 01:00 बजे छपरा से 02:15 बजे, गोरखपुर से 05:15 बजे, लखनऊ से 12:00 बजे, चंदौसी से 18:52 बजे, मुरादाबाद से 20:30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 23:30 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12,शयनयान श्रेणी 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

छपरा के रास्ते आनंद बिहार के लिए 18 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखें समय सारणी…

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की की सुविधा हेतु 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी -आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार तथा जोगबनी से 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 04 फेरो के लिये किया जायेगा.

04010 आनन्द विहार टर्मिनस- जोगबनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23:45 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन गाजियाबाद से 00:25 बजे, मुरादाबाद से 03:00 बजे, चंदौसी से 04:00 बजे, बरेली कैंट से 05:27 बजे, सीतापुर से 08:30 बजे, गोंडा से 11:10 बजे, बस्ती से 12:42 बजे, गोरखपुर से 14:30 बजे देवरिया सदर से 15:20 बजे, सीवान से 16:15 बजे, छपरा से 18:45 बजे, सोनपुर से 19:50 बजे, हाजीपुर से 20:05 बजे,शाहपुर पटोरी से 21:15 बजे,बरौनी से 22:25 बजे,बेगूसराय से 22:47 बजे, खगड़िया से 23:19 बजे तीसरे दिन नौगछिया से 00:23 बजे, कटिहार से 02:10 बजे, पुरनिया से 03:00 बजे, अररिया कोट से 03:40 बजे, अररिया से 03:55 बजे छूटकर जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04009 जोगबनी -आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09:00 बजे प्रस्थान कर अररिया से 10:10 बजे, अररिया कोट से 10:22 बजे,पुरनिया से 11:20 बजे, कटिहार से 13:10 बजे, नौगछिया से 14:00 बजे, खगड़िया से 15:02 बजे, बेगूसराय से 15:47 बजे, बरौनी से 16:30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17:12 बजे, हाजीपुर से 18:00 बजे, सोनपुर से 18:12 बजे, छपरा से 19:50 बजे, सीवान से 20:40 बजे, देवरिया सदर से 21:45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 23:20 बजे दुसरे दिन बस्ती से 00:28 बजे, गोंडा से 01:45 बजे, सीतापुर से 05:05 बजे, बरेली कैंट से 08:10 बजे,चंदौसी से 10:30 बजे, मुरादाबाद से 12:40 बजे,गाजियाबाद से 15:27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16:05 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

18 अक्टूबर से 11नवंबर तक छपरा के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की की सुविधा हेतु 04040/04039 नई दिल्ली- बरौनी- नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा बरौनी से 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08 फेरों फेरो के लिये किया जायेगा.

गाड़ी सं- 04040 नई दिल्ली- बरौनी पूजा विशेष गाड़ी नई-दिल्ली से 19:25 बजे प्रस्थान कर, मुरादाबाद से 22:38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00:03 बजे, लखनऊ से 03:40 बजे, गोरखपुर से 09:15 बजे, सिवान से 11:15 बजे, छपरा से 12:05 बजे हाजीपुर से 13:30 बजे छूटकर कर 16:00 बरौनी पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 04039 बरौनी- नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक बुधवार तथा शानिवार को बरौनी से 19:40 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21:05 बजे, छपरा से 22:35 बजे, सिवान से 23:42 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 01:30 बजे, लखनऊ से 08:05 बजे बरेली से 11:37 बजे, मुरादाबाद से 13:35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16:40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 शयनयान श्रेणी 11 तथा एस .एल .आर के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायगे.

भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंका

Chhapra: छपरा भाजपा जिला इकाई के द्वारा नगर निकाय चुनाव में आरक्षण नीति को लेकर तथा उसके अधिकारों से वंचित रखने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन नगर पालिका चौक पर किया गया.

रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री तथा उप मुख्य मंत्री के खिलाफ बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शुंभु तथा जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया है कि तकरीबन 4600 जनप्रतिनिधियों जो नगर निकाय आरक्षण नहीं कर पाने से वंचित हो गए हैं, अपने अधिकारों से वंचित रह गए हैं. यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का खेल है.

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भु, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राज राजेंद्र, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, महामन्त्री शान्तनु कुमार, मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, इन्दर राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह, श्याम बिहारी, अग्रवाल, रणजीत सिंह, राहुल राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक

जलालपुर : प्रखंड के कोपा चट्टी स्थित पैलेश के सभागार में जेपी जयन्ती केअवसर पर 11अक्टूबर को सिताब दियारा मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के लिए एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय नारायण निषाद शामिल हुए. उन्होने सभी से केन्द्रीय गृहमंत्री की सभा मे चलने का आग्रह किया.

उन्होंने बताया कि सिताब दियारा मे गृहमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. वहीं स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री की सभा ऐतिहासिक होगी जिसमे लाखो की संख्या मे लोग भाग लेंगे.

उन्होने कार्यकर्ताओ से कहा कि तैयारी मे कोई कमी नही हो इसका ध्यान सभी रखें. सभी अपने आपको जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मानकर तैयारी करें. हर विन्दू पर ध्यान देकर यह देखना है कि भाग लेने वाले किसी को भी कोई परेशानी नहीं हो.

उन्होने कहा कि सिताब दियारा नजदीक है वहां बाईक से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसलिए बाईक से अधिक से अधिक लोग चलें. वहीं वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह ने कहा कि मांझी विधानसभा से सर्वाधिक भागीदारी होगी.

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, वंशीधर तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, उमेश तिवारी, अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, फणीन्द्र सिंह, कुंदन सर्राफ, निलेश सिंह, जय किशोर सिंह, ढनमन सिंह, पंकज सिंह सहित सैकड़ों अन्य भी उपस्थित थे.