चोरी की 5 मोटरसाइकिल, टीवी इनवर्टर बैटरी के साथ सात गिरफ्तार

इसुआपुर : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमे तीन नाबालिग भी बच्चें भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिल के साथ टीवी और इन्वर्टर भी बरामद किया है.

गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा तथा प्यारेपुर गांवों के सादिक अली, एनामुल अली, नुमान अहमद, राजा बाबू बताए जाते है वही इनमे तीन नाबालिग सदस्य भी शामिल है.

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एक दूसरे की निशानदेही पर एक एक कर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमे चोरी के 5 मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी, एक इनवर्टर तथा एक इनवर्टर बैटरी भी बरामद किया गया.

डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि चोरी की घटना में संलिप्त अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं. उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी. डीएसपी ने इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया.

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार राम, पुअनि सवर्ण सुप्रिया, अलख देव प्रसाद, उपेंद्र राय व पुलिस बल शामिल थे.

जिले में दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले वांटेड अपराधी पप्पू मांझी को किया गिरफ्तार

Chhapra: जिले में डकैती लूट की दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले हार्डकोर अपराधी पप्पू मांझी को उसके सहयोगी के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पप्पू माझी के पास से एक देसी कट्टा, दो मोबाइल, 6 जिंदा कारतूस, एक स्कूटी एक बाइक के साथ, एक एयरटेल वाईफाई डोंगल भी बरामद किया है.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण पुलिस ने जिले में कई लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले टॉप टेन अपराधी पप्पू माझी को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहेरा गाछी से गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उसके सहयोगी जॉनी उर्फ विरू को भी गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देशी कट्टा, एक स्कूटी, एक बाइक, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 1 डोंगल बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पप्पू माझी एक गैंग लीडर के रूप में काम करता था. सुनियोजित योजनाओं के तहत जिले में लूट की वारदात इसके गैंग के सदस्यों द्वारा घटित की जाती थी. जिससे यह पुलिस की पहुंच से दूर था.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि पप्पू मांझी एक हार्डकोर अपराधी है. जो टॉप टेन अपराधियों में छठे नंबर पर था. इसके द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद कोई भी साक्ष्य भी नहीं छोड़ा जाता था.

जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद गठित एसआईटी टीम ने सभी घटनाओं के अनुसंधान के क्रम में कुछ साक्ष्य एकत्रित किए गए जिसके बाद इसका पता चला. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मरोड़ा के बहेरा गाछी से इन दोनों ही अपराधियों को गिरफ्तार किया.

श्री कुमार ने बताया कि पप्पू माझी मोबाइल फोन के बदले एयरटेल के डोंगल से नेट का इस्तेमाल कर जिले में कई अपराधिक गैंग को चलाता था. जिससे अनुसंधान के क्रम में यह पुलिस से बच जाता था.

उन्होंने बताया कि विगत दिनों मरहौरा थाना क्षेत्र में घटित 25 फरवरी को सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क माइक्रोफाइनेंस के 4 लाख 16 हजार की लूट, भारत फाइनेंस लिमिटेड से 12 लाख 27 हजार की लूट, अमनौर थाना क्षेत्र के एसबीआई सीएसपी संचालक से गोली मारकर 2 लाख 30 हजार की लूट, डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा स्थित माइक्रोफाइनेंस कर्मी की हत्या कर 1 लाख 20 हजार की लूट, दिघवारा थाना अंतर्गत बाजार से 28 अगस्त को हुई लूट, पहलेजा क्षेत्र में हुई लूट सोनपुर में मछली व्यवसाई से लूट, खैरा के तुजारपुर से कलेक्शन एजेंट से 98000 की लूट, दरियापुर बाजार से फ्लिपकार्ट कंपनी के 90000 की लूट, एवं खैरा फुर्सतपुर में सीएसपी संचालक से सोने का चैन एवं 1 लाख की लूट की घटनाओं के साथ कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

गिरफ्तार पप्पू मांझी पर सारण जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में करीब 2 दर्जन से अधिक लूट की अपराधिक घटनाओं का मामला दर्ज है. वही जॉनी उर्फ वीरू पर सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक मामले दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार पप्पू मांझी मूल रूप से परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव का निवासी है, वही जॉनी उर्फ वीरू हरिहरनाथ ओपी थाना क्षेत्र के मीना बाजार का निवासी है.

सारण पुलिस इन दोनों ही अपराधियों के ऊपर दर्ज अन्य मामलों की जांच भी कर रही है.

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार जरूर WhatsApp ओपन कर किसी को मैसेज भेजने की कोशिश करें. क्या आप ऐसा कर पा रहे हैं ? बता दें फिलहाल व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है जिस वजह से न ही इसपर लोग मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं. WhatsApp के डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp का सर्वर 25 अक्टूबर को अचानक से डाउन हो गया. यह अभी भी ठीक नहीं हुआ है. बता दें WhatsApp का सर्वर करीबन दोपहर 12:45 से डाउन हुआ है जिस वजह से न ही प्लैटफॉर्म पर मैसेज भेज सक रहे हैं और न ही मैसेज रिसीव किया जा सक रहा है. यूजर्स ने यहां तक शिकायत किया है कि वह अपने सिस्टम पर लॉग इन तक नहीं कर पा रहे हैं.

नई दिल्ली: त्योहारी महीना अक्टूबर में दीपावली के बाद भी बचे हुए छह दिनों में देश के कई हिस्सों में बैंक चार दिन छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे। हालांकि, मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में बैंकों में कामकाज हो रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर त्योहारी अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम निपटा लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की हॉलिडे (छुट्टियों) की जारी लिस्ट के मुताबिक गोवर्धन पूजा और भाईदूज सहित कई अन्य त्योहारों के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस महीने बाकी बचे छह दिनों 26 से लेकर 31 अक्टूबर के दौरान देशभर में कई जगहों पर साप्ताहिक और राजपत्रित छुट्टियों के कारण बैंक में अवकाश रहेगा।

दरअसल अलग-अलग राज्यों में कई त्योहार अलग-अलग दिन मनाये जाते हैं। इन त्योहारों के अनुसार कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे, जबकि कुछ शहरों में बंद रहेंगे।

25 अक्टूबर: गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर में लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, जबकि गुलाबी नगरी जयपुर में आज बैंकों में रहेगा अवकाश।

26 अक्टूबर : गोवर्धन पूजा, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, भाई बिज, भाईदूज, दिवाली, लक्ष्मी पूजा और प्रवेश दिवस के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, बेलापुर, बेंग्लुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

27 अक्टूबर: भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, दीपावली, निंगोल चककूबा पर्व के अवसर पर गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

30 अक्टूबर: महीने का पांचवां रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

31 अक्टूबर: छठ पूजा के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

Chhapra:  दीप से जगमग रोशनी का पर्व दीपावली समाप्त होते ही सुचिता, आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गई है। हर गांव और गलियों में छठ के गीत बजने लगे हैं। मलिक समुदाय द्वारा बनाए जा रहे बांस का सूप खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। पूरा परिवार लोगों की आकांक्षा पूरी करने के लिए लगातार सूप बना रहे हैं। कोई बांस काट कर ला रहा है तो कोई उसे छीलकर तैयार कर रहा है, महिलाएं सूप बना रही है तो बच्चे उसकी फिनिशिंग कर रहे हैं।

28 अक्टूबर को नहाय खाय होगा, इसलिए पूरे घर की सफाई और आस्था के साथ स्नान ध्यान के बाद छठ पूजा का प्रसाद बनाने के लिए गेहूं और चावल आदि धोकर सुखाएगें। वहीं पूरे परिवार के साथ अरवा चावल, चना का दाल और कद्दू की सब्जी का भोजन करेंगे। अगले दिन 29 अक्टूबर को व्रती पूरे दिन निराहार रहकर शाम में खरना पूजन करेंगे। 30 अक्टूबर को अस्ताचल गामी (डूबते हुए सूरज) को संध्याकालीन अर्ध्य दिया जाएगा तथा 31 अक्टूबर को उदयाचल गामी को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के साथ इस पर्व का समापन होगा।

सूर्योपासना, आस्था, विश्वास, सुचिता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक का महापर्व छठ सिर्फ पर्व नहीं, सामाजिक सरोकार और अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार भी है। इस महापर्व में शहर के बड़े उद्योगपतियों से लेकर समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों के अर्थ उपार्जन का अर्थशास्त्र पौराणिक काल में ही समाहित कर दिया गया था।

रांची: राजधानी रांची में दिवाली की रात खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बस में भीषण आग लगने से ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। घटना दिवाली की देर रात की है।

बताया जाता है कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र क्षेत्र के कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मूनलाइट नाम के बस में दिवाली की रात पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गये थे। तभी दीये से बस में आग लग गयी। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। इससे ड्राइवर और खलासी दोनो जिंदा जल गये। बस में आग लगा देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वो असफल रहे। पुलिस ने फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग बुझाने के बाद बस में दो लोगों के शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

बेगूसराय:  बिहार के बेगूसराय में सब लोग दीपावली मनाने में मशगूल थे तो इसी बीच ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए बेगूसराय एवं लाखो रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या-160/15 के समीप रेल लाइन पर फेंक दिया।

दोनों का ही शव मिलते ही सनसनी फैल गई तथा आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 फोरलेन को जाम कर दिया। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र की है, मृतक प्रेमी राजा डुमरी निवासी श्यामदेव पासवान का पुत्र नूनूबाबू पासवान तथा लड़की लाखो पंचायत के पूर्व सरपंच अयोध्याबाड़ी निवासी नीलम देवी की पुत्री रुपम कुमारी है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग से आक्रोशित होकर दबंग लड़की पक्ष वालों ने दोनों की हत्या की है, हालांकि इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादीशुदा नूनूबाबू पासवान सरपंच पति कारेलाल राय का ट्रैक्टर चलाता था तथा कारेलाल रय की पुत्री रुपम कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को होने के बाद एक सप्ताह पहले उसे ड्राइवरी से हटा दिया गया था। लड़का पक्ष के परिजनों का कहना है कि सोमवार को शाम से ही लड़की वाले नूनूबाबू को फोन कर अपने घर बुला रहे थे, लेकिन वह नहीं गया।

रात में करीब दस बजे जब वह घर के समीप अपने दोस्तों के साथ पटाखा चला रहा था तो लड़की पक्ष के लोग जबरदस्ती उसे ले गए तथा दोनों की हत्या कर दी। लड़की पक्ष के कुछ लोग रात में करीब 11 बजे लड़का के घर पर आ गए और अपनी पुत्री को भगाने का आरोप लगाते हुए श्यामदेव पासवान को जबरन अपने साथ ले जाकर विभिन्न गांव में उसके रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने लगे। इसी बीच रात करीब 12:30 बजे कहा गया कि दोनों का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही लड़का पक्ष के लोगों ने इसकी जानकारी लाखो सहायक थाना को दिया तो थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई करते हुए पूर्व सरपंच सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर ऑनर किलिंग आक्रोशित लोगों ने लेकर उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर वाजिदपुर बांध के समीप एनएच को जाम कर यातायात ठप कर दिया। करीब छह घंटे के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सड़क जाम समाप्त कराया जा सका है।

नई दिल्ली: देश में इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मंगलवार दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगा। सूर्य ग्रहण करीब 4 घंटे तीन मिनट तक चलेगा। ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो चुका है। सूर्य ग्रहण के सूतक काल में कई चीजों की मनाही रहती है। ग्रहण को भारत समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा।

सूर्यग्रहण का सूतक तड़के 4 बजकर 29 मिनट से आरम्भ हो चुका है। यह सूर्यग्रहण ग्रहण के समाप्त होने तक रहेगा। भारतीय कालगणना के अनुसार ग्रहण का स्पर्श दिन में 4:29 बजे, मध्य 5:14 बजे एवं मोक्ष 5:42 बजे होगा। ग्रहण का कुल औसत समय 73 मिनट रहेगा।

सूर्य ग्रहण इस बार कार्तिक कृष्ण अमावस को चित्रा नक्षत्र में विष्कुंभ योग और नागकरण में पड़ रहा है। आज से ठीक 27 साल पहले 24 अक्टूबर, 1995 में भी इसी नक्षत्र और योग में ग्रहण लगा था। अंतर सिर्फ इतना है कि उस समय सूर्य ग्रहण सूर्योदय के समय पड़ा था, जबकि इस बार सूर्यग्रहण सूर्यास्त के समय लगेगा।

सूर्य ग्रहण लखनऊ में शाम 04:36 बजे से शाम 05:29 बजे तक, हैदराबाद में शाम 04:58 बजे से शाम 05:48 बजे तक, भोपाल में शाम 04:42 बजे से शाम 05:47 बजे तक, चंडीगढ़ में शाम 04:23 बजे से शाम 05:41 बजे तक, नागपुर में शाम 04:49 बजे से शाम 05:42 बजे तक, बेंगलुरु में शाम 05:12 बजे से शाम 05:56 बजे तक, अहमदाबाद में शाम 04:38 बजे से शाम 06:06 बजे तक, पुणे में शाम 04:51 बजे से शाम 06:06 बजे तक और मथुरा में शाम 04:31 बजे से शाम 05:41 बजे तक लगेगा।

नई दिल्ली: पीएम मोदी इस बार दिवाली जम्मू-कश्मीर के कारगिल में मनाने वाले है. इसके लिए पीएम मोदी कारगिल पहुंच चुके है. बता दें कि पीएम मोदी इस कारगिल में सेना के जवानों के साथ इस बार दीपावली मनाने वाले है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करगिल पहुंच गए हैं, जहां वह देश के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.” जानकारी हो कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं.

दिवाली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल लद्दाख में कहा कि मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है. आगे उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है.

इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं.’

पटना:  बंगाल की खाड़ी में सितरंग चक्रवात के सक्रिय होने से बिहार के कुछ जिलों में भी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे बिहार के 12 जिलों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। दिवाली की रात यानी सोमवार से ही सितरंग चक्रवात का असर बिहार में दिखने लगेगा।

सितरंग चक्रवात का असर राज्य के पूर्वी भाग में देखा जा सकता है। बिहार के सीमावर्ती इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि, पटना सहित राज्य के ज्यादातर शहरों में आकाश साफ रहेगा। इसके प्रभाव से बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई सहित 12 जिलों में रुक-रुककर 48 घंटे तक लगातार बारिश होने का अनुमान है। मौसम का असर तापमान पर भी दिखेगा। हालांकि राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में दिवाली पर मौसम साफ रहेगा।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में अंडमान सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़कर चक्रवात में तब्दील हो गया है। अब उसके धीरे-धीरे बंग्लादेश की ओर से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चक्रवात का असर राज्य में 25 को होने की संभावना है। जिससे ठंड बढ़ेगी, तो छठ में भी व्रतियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी। पश्चिम बंगाल और झारखंड में चक्रवात का असर तय करेगा कि यह बिहार में किस रूप में दिखेगा।

पटना: बिहार के कद्दावर वामपंथी नेता,बिहार विधान परिषद के एमएलसी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय का निधन हो गया।

केदार पांडेय के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व केदारनाथ पांडेय एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। केदारनाथ पांडेय को बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था। उनके निधन से शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।एमएलसी केदार पांडेय हार्ड अटैक आने के बाद से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली।

केदार पांडेय माध्यमिक शिक्षक संघ के बिहार के अध्यक्ष थे। ये सारण शिक्षक निर्वाचन सीट से चौथी बार एमएलसी बने थे। इनके निधन पर राजनीतिक और शिक्षा गलियारे में शोक है। केदार पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे और शुरू से ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े थे।केदार पांडेय बिहार में वाम दल के एक स्तंभ माने जाते थे। उनके निधन को बिहार के शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

पूर्व मंत्री और जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी एमएलसी केदार पांडेय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि इनके निधन से शिक्षा और राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथी बार पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दीपावली

– अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए जम्मू-कश्मीर में कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे पीएम
– पिछले साल भी पाकिस्तान की सीमा पर नौशेरा सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में मनाई थी दिवाली

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथी बार पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह लगातार आठ साल से सैनिकों के बीच दीपावली मनाते आ रहे हैं। इस साल वह सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए जम्मू-कश्मीर में कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंच गए हैं प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे तक जवानों के साथ रहेंगे। उन्होंने पिछले साल भी पाकिस्तान की सीमा पर नौशेरा सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी।

जवानों के संग मनाते रहे हैं दिवाली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र की सत्ता संभालने के बाद 2014 से हर साल दीपावली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाने के लिए देश के किसी न किसी बॉर्डर पर जाते हैं। पीएम मोदी इस दौरान जवानों से मुलाकात करते हैं, उनके साथ वक्त बिताते हैं और उन्हें मिठाई खिलाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में इस परंपरा की शुरुआत दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन से की थी। उन्होंने 23 अक्टूबर 2014 को बतौर पीएम सियाचिन में पहली दिवाली मनाई थी। अगले साल 2015 में 11 नवंबर को पंजाब के अमृतसर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। यहां वे 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल का दौरा भी करने पहुंचे थे।

बतौर प्रधानमंत्री मोदी तीसरी दीपावली 2016 में मनाने के लिए 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के चांगो गांव में पहुंचे थे।यहां उन्होंने भारत-चीन बॉर्डर के पास जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री ने 18 अक्टूबर, 2017 को जम्मू-कश्मीर के गुरेज वैली में एलओसी पर जवानों के बीच जाकर दिवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री ने 07 नवंबर, 2018 को उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत के आखिरी गांव माणा के करीब चीन की सरहद पर तैनात भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

केन्द्र की सत्ता में दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने इस परंपरा को जारी रखा।उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जश्न मनाने के लिए के लिए 27 अक्टूबर, 2019 को राजौरी पहुंचे और एलओसी पर तैनात सैनिकों के साथ दीपावली मनाई। राजौरी से लौटते वक्त पीएम मोदी ने पठानकोट एयरबेस पर एयर वॉरियर व अन्य कर्मियों संग दिवाली मनाने के बाद एयरबेस में लड़ाकू विमानों का भी जायजा लिया था।

इसी तरह उन्होंने 2020 की दिवाली 14 नवंबर को पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ मनाई थी। उन्होंने उस दौरान जिस अर्जुन टैंक पर सवारी की थी, उसके उन्नत संस्करण स्वदेशी मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन एमके वन-ए टैंकों की आपूर्ति के लिए एचएएल को ऑर्डर दिया जा चुका है। पिछले साल यानी 2021 में उन्होंने दिवाली का त्योहार पाकिस्तान की सीमा पर नौशेरा सेक्टर में मनाया था। यह वही जगह है जहां 1947 में पाकिस्तान की शह पर कबायलियों ने दीपावली के दिन ही राजौरी जिले पर हमला करके सैकड़ों लोगों को शहीद कर दिया था। 12 अप्रैल, 1948 तक चली कार्रवाई में सेना ने कबायलियों को खदेड़ दिया था। इसीलिए दीपावली के दिन राजौरी में हर साल कबायली हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

पिछली शाम अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हुए
इस साल पीएम मोदी दिवाली उत्सव पर लगातार अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं। वह 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद 23 अक्टूबर को रामलला विराजमान के दर्शन करने के साथ ही अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हुए और भव्य लेजर शो देखने के बाद देर रात अयोध्या से दिल्ली लौटे। आज नौवीं बार सीमा पर सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के करगिल द्रास जा सकते हैं। यह चौथा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। वह दोपहर एक बजे तक जवानों के साथ रहेंगे। पीएम के आने की सूचना से जवान भी बेहद उत्साहित हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल सिंह, सेना प्रमुख मनोज पांडे भी शामिल हो सकते हैं।