– दुनिया के सबसे ऊंचे ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं

नई दिल्ली: सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर कुमार पोस्ट में तैनात किया गया है। वह सेना की ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं। उन्हें कुमार पोस्ट में अपनी पोस्टिंग से पहले कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा।

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके मंगलवार को जानकारी दी गई कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान को ऑपरेशनल कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है। यह भी बताया गया कि वह सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। कॉर्प्स ने एक फोटो साझा करके ट्विटर पोस्ट में शिव के पराक्रम का जश्न मनाते हुए कैप्शन दिया है- ‘कांच की छत को तोड़ना।’

सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 के बाद से रुक-रुक कर लड़ाई लड़ी है। सितंबर, 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर पहुंचने पर आठ विकलांग लोगों की एक टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। अपना पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए टीम ने 01 सितम्बर को सियाचिन बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की थी। चढ़ाई के दौरान दृष्टिबाधित और पैर से विकलांग टीम को ग्लेशियर की गहरी दरारों, बर्फीले हिमनदों की जलधाराओं ने विशेष रूप से चुनौती दी।

दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र माना जाने वाला सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे कठोर इलाकों में से एक है। वहां का तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है। सियाचिन ग्लेशियर हिमालय में पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा समाप्त होती है। काराकोरम रेंज हिमाच्छादित हिस्से में यूरेशियन प्लेट को भारतीय उपमहाद्वीप से अलग करता है, जिसे कभी-कभी ‘तीसरा ध्रुव’ भी कहा जाता है। यह दुनिया के गैर-ध्रुवीय क्षेत्रों में दूसरा सबसे लंबा ग्लेशियर है।

आज का पंचांग
दिनाँक 03 /01 /2023मंगलवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि द्वादशी, रात्रि 10:01 उपरांत त्रयोदशी, नक्षत्र कृतिका, संध्या 06:53 उपरांत रोहिणी,चन्द्र राशि वृष,रात्रि 08 :52 उपरांत वृषभ विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:36 सुबह, सूर्यास्त 05:12 संध्या,चंद्रोदय 02:15 दोपहर, चंद्रास्त 04 :19 सुबह 04 जनवरी 2023 तक, लगन वृश्चिक 05:20 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, रोग 06 :36 सुबह 07:56 सुबह, उद्देग 07:56 सुबह 09:15 सुबह, चर 09:15 सुबह10:34 सुबह, लाभ10:34 सुबह 11:54 सुबह, अमृत11:54 सुबह 01:13 दोपहर काल 01:13 दोपहर 02:32 दोपहर, शुभ 02:32 दोपहर 03:52 शाम, रोग 03:52 शाम 05:12 शाम, राहुकाल, दोपहर 02:33 से 03:52 दोपहर, अभिजित मुहूर्त सुबह 11:33 से 12:15 दोपहर दिशाशूल, उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे.रोजगार‍ मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ संभव है. जोखिम न लें. धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी।प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को अन्य क्षेत्रों में नए ऑफर मिल सकते हैं जो उनके भविष्य को उज्जवल बनायेंगे.
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. जोखिम न उठाएं. आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावनाव्यापार में अपने प्रतिद्वंदियों पर नज़र बनाये रखे व किसी मौके को हाथ से न जाने दे. आज के दिन नए व्यापारिक समझौते भी हो सकते हैं जो आपके आत्म-विश्वास को बढ़ाएंगे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मेहनत का फल मिलेगा. योजना फलीभूत होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कर्ज से दूर रहना चाहिए. खर्च में कमी होगी.स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को अपने सहपाठियों की ओर से सहायता मिलेगी तथा वे अपनी पढ़ाई में ध्यान लगायेंगे.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का ध्यान नयी चीज़ों को सीखे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद से क्लेश होगा. फालतू खर्च होगा. पुराना रोग परेशान कर सकता है. जोखिम न लें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.सरकारी जॉब कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा तथा वे अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे.
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जिनका विवाह हो चुका हैं उनके लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा तथा उन्हें अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ आकर्षक उपहार मिलने की भी संभावना हैं. ऐसे में दोनों को एक-दूसरे की चिंता भी सताएगी व भविष्य को लेकर आप प्लानिंग भी कर सकते हैं.
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे. प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ कुछ यादगार अनुभव बीतेगा जो जीवनभर के लिए उनके साथ जुड़ जायेगा.
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कुसंगति से हानि होगी. वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. वाणी प‍र नियंत्रण रखें, जोखिम न लें. परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे.मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे व बुद्धि में वृद्धि होगी. आज का दिन आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा को भरने वाला रहेगा .
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लाभ होगा. धन संचय की बात बनेगी. आज का दिन आपके परिवार में नयी खुशियाँ लेकर आएगा व सभी सदस्य एक-दूसरे के प्रति भावुक रहेंगे. आपका अपने भाई-बहन के प्रति प्रेम और बढ़ेगा तथा आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
चोट व रोग से बचें. कानूनी अड़चन दूर होगी.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा.योजनाएं बनेंगी.व्यापारियों को आज के दिन थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता हैं क्योंकि आपको अपने शत्रुओं से हानि हो सकती हैं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें.घर में किसी उत्सव या धार्मिक आयोजन होने की संभावना हैं. आपका अपने बच्चों के प्रति स्नेह और बढ़ेगा लेकिन उनकी चंचलता आपको कुछ परेशान भी कर सकती हैं.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यवसाय ठीक चलेगा.पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. व्यय होगा. प्रसन्नता रहेगी. व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे. माता-पिता आपसे प्रसन्न रहेंगे व उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.यदि आपकी कोई पुरानी जमीन पड़ी हैं तो उसको बेचने का विचार कर सकते है.
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा. आपसी संबंधों को महत्व दें. अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है. खर्चों में कमी करने का प्रयास करें.आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा हैं. व्यापार में लाभ मिलेगा व कई ऐसे अवसर आयेंगे जिनसे आपको बड़ा लाभ मिल सकता हैं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि साल की शुरुआत के साथ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया। लालू प्रसाद के इशारे पर ही पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के लिए ‘शिखंडी’ और “नाइट गार्ड” जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन बार लालू प्रसाद को धोखा दिया। दोनों एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते।नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था। चार महीने तक वादा पूरा नहीं किया और अब कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव 2025 के चुनाव का नेतृत्व करेंगे।नीतीश कुमार के इरादे भांप कर सुधाकर सिंह और जगदानंद को टास्क दे दिया गया है। दोनों नीतीश कुमार के मुखर विरोधी हैं और गठबंधन-धर्म की परवाह नहीं करते।

उन्होंने कहा कि दोनों की पीठ पर लालू प्रसाद का हाथ है, इसलिए जगदानंद को मना कर प्रदेश अध्यक्ष बनाये रखा गया। नीतीश कुमार न जगदानंद को अपदस्थ करा पाये, न सुधाकर सिंह के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई ।मोदी ने कहा कि जगदानंद ने “कुछ बड़ा हासिल करने के लिए बलिदान करने” की बात कह कर नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के लिए कुर्सी छोड़ने का इशारा ही किया था। कैप्टन लालू प्रसाद के इशारे पर जगदानंद-सुधाकर सिंह की जोड़ी नीतीश कुमार के खिलाफ दोनों छोर से धुआंधार गेंदबाजी कर रही है।

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन जनवरी को बिहार आ रहे हैं। वे बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली में राजनीतिक सभा तथा सारण जिले के सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। तीन जनवरी को भाजपा अध्यक्ष बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह पटना के कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वैशाली के गोरौल तथा मुजफ्फरपुर के पारु स्थित उच्च विद्यालय में दिन के 12.15 बजे राजनीतिक सभा करेंगे। वे छपरा के सोनपुर हरिहर क्षेत्र में बाबा हरिहरनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर आने की सूचना जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर समिति को दी गई है, जिसके बाद से मंदिर समिति जेपी नड्डा के पूजा-पाठ संबंधित तमाम व्यवस्था करने में जुट गई है। हालांकि जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा नहीं भेजी गई है लेकिन उनके हरिहरनाथ मंदिर में आगमन की औपचारिक जानकारी तत्काल मुहैया कराई गई है। जिसके बाद से बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड तमाम तरह की तैयारियों में जुट गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ये राजनीतिक कार्यक्रम पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है। जिस तरह से बिहार में भाजपा सत्ता से बेदखल हुई है। उसके बाद अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए भाजपा के बड़े नेता लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं। कुछ महीने पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल के दौरे पर आए थे। उसके बाद अमित शाह छपरा के दौरे पर भी आए थे। जेपी नड्डा का यह दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। रोजगार को लेकर जो वादे केन्द्र ने किए उसे पूरा नहीं कर सकी है ।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी तक पहुंच गई है । शहरी क्षेत्रों में भी बेरोजगारी दर 10.09 फीसदी है। खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। पीएम मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अब इस मुद्दे पर कोई जवाब देने वाला नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई आदि के मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक केन्द्र सरकार पर हमलावर है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इन मुद्दों को लेकर लगातार केन्द्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

बैतूल/भोपाल, 2 जनवरी (agency)। भाजपा की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी यदि भारत जोड़ने को लेकर गंभीर हैं तो उनकी यात्रा में एक चीज छूट रही है और वह है पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर)। राहुल गांधी वहां तक यात्रा को लेकर जाएं और उसे जोड़कर ही लौटें नहीं तो वापस न आएं, उधर ही रह जाएं। उन्होंने कहा कि मेरी तो यह समझ नहीं आ रहा कि भारत को जोड़ना कहां है, क्योंकि टूटा कहां से है.

उमा भारती सोमवार सुबह बैतूल में भाजपा नेता राजीव खंडेलवाल के निवास पर मीडिया से बातचीत कर रही थीं। वह नागपुर से रविवार की रात बैतूल पहुंची थीं। सोमवार सुबह उन्होंने मीडियाकर्मियों से भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि यह मीडिया को आकलन करना है कि भारत जोड़ो यात्रा कितनी सफल है। मुझे यही समझ नहीं आता कि भारत जोड़ना क्यों है? भारत टूटा कहां से है? जोड़ने की बात तब आएगी, जब वह टूटा हो। टूटा वह तब था, जब पाकिस्तान बना। कहें तो टूटा तो राहुल गांधी के दादा जवाहरलाल नेहरू के समय पर था। हमने तो जोड़ लिया, अनुच्छेद 370 हटाकर। हम तो जोड़ने का काम कर रहे हैं। राहुल अगर गंभीर हैं, तो भारत जोड़ो के लिए तो एक चीज जोड़ना बहुत जरूरी है। पाक अधिकृत कश्मीर। इसलिए राहुल को संदेश भेजती हूं कि भारत जोड़ने में एक चीज शेष है, वह है पाक अधिकृत कश्मीर। कृपया इस यात्रा को वहां तक ले जाइए, उसे जोड़कर ही वापस लौटिए… नहीं तो मत लौटिए।

नया नारा दिया: शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो

उमा भारती ने इस दौरान एक नया नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि मेरा नया नारा है–शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो। मधुशाला से गौशाला की ओर चलो, मधुशाला बंद करो, गौशाला खोलते चलो। गाय सहारा देती है, बोझ नहीं बनती है। गाय पालने से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। देश का एकमात्र राज्य मध्य प्रदेश हैं जहां जैविक खेती का रकबा बढ़ा है। इस दिशा में हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमतों से जीत मिलना चाहिए और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना चाहिए।

उन्होंने शराब बंदी को लेकर सरकार को अल्टीमेटम देने के सवाल पर कहा कि मैं चाहूं तो शराब का नामो निशान दुनिया से मिटा दूं लेकिन मैं मान जाती हूं, गम खा जाती हूं। तर्क दिए जाते हैं कि बिहार में शराब बंद है तो भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। मध्य प्रदेश में तो बंद नहीं है फिर मुरैना में लोग जहरीली शराब से कैसे मर गए। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से लोग कैसे मर गए। जहरीली शराब का माफिया अलग है, इसका शराबबंदी से कोई लेना देना नही है। ये अलग माफिया है, जो पनपता है। इसके पीछे पुलिस, प्रशासन, नेता, विधायक, सांसद सब उसकी जेब में पड़े होते हैं। मेरी इच्छा है कि मध्य प्रदेश शराब नीति में भी माडल बन जाए। मध्य प्रदेश की शराब नीति में खामियां हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इसे स्वीकार किया है। हमारी शराब नीति में खामियां थीं, हम उसे दुरुस्त करेंगे। कमलनाथ के राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बयान पर उन्होंने कहा कि एक धरती पकड़ थे, जो हर जगह चुनाव लड़ते थे। प्रधानमंत्री के खिलाफ भी चुनाव लड़ते थे।

भारत भारती में गोपूजन किया

इसके बाद उमा भारती ने भारत भारती गौशाला में प्रतिदिन होने वाली गो आरती में सम्मिलित होकर गोमाता की आरती की व भारत भारती प्रकल्प का पैदल लाठी टेककर अवलोकन किया। परिसर में स्थित सरस्वती व हनुमान मंदिर के दर्शन कर अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की।

 

 

 

छपरा: आगामी 5 से 8 जनवरी को छपरा के राम जयपाल कॉलेज के मैदान में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के 64वें प्रदेश अधिवेशन को भव्य रूप देने की तैयारी में आयोजन समिति जुटी है। इसके निमित्त भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। जहां प्रदेश भर से आए लगभग दो हजार छात्रों और पदाधिकारियों की बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही प्रांगण में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

मीडिया संभाग के प्रतीक कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की छपरा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है, जो अलग अलग दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इकाई के वर्तमान एवं पुरातन कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से दायित्व दिए गए हैं।

अभाविप के क्षेत्र संगठन मंत्री निखिल कुमार ने सोमवार को आयोजन समिति से जुड़े सभी संभाग के कार्यकर्ताओं से पूरे लग्न के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से कार्यकर्ता का निर्माण होता है। यह छपरा के लिए अच्छी बात है कि यहाँ 22 वर्षों के बाद प्रदेश अधिवेशन का आयोजन हो रहा है। इसे सफल बनाने में सभी के योगदान की आवश्यकता है।

बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री डॉ.सुग्रीव कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं से भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी में दिन रात जुट जाने का मंत्र दिया। साथ ही हर बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

बाइक चलाने के दौरान मांझे से गले की नस कटने की खौफनाक घटना

अहमदाबाद: पतंग के मांझे की चपेट में आने से वडोदरा में हॉकी के पूर्व नेशनल खिलाड़ी की मौत हो गई। वे बाइक से जा रहे थे और अचानक पतंग का मांझा उनके सामने आ गया। इस हादसे में उनके गले पर गंभीर जख्म हुआ और उन्हें आपात स्थिति में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम छह बजे के करीब पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी राहुल बाथम (30) किसी काम से वडोदरा के आरवी देसाई रोड पर गए थे। इसी दौरान नवापुरा पुलिस थाने के समीप बाइक सवार राहुल के सामने पतंग का मांझा आ गया। मांझा उनके गले में लिपट गया जिससे वह नीचे गिर गए। उन्हें 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा से तुरत सयाजी राव अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों की कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। गले की नस कटने से काफी मात्रा में रक्त बह गया था।

राहुल बाथम बरोडा हॉकी क्लब की ओर से खेलते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को यूक्रेन-रूस संघर्ष के परिणामस्वरूप उर्वरकों की कमी और इनकी कीमतों में हुए इजाफा का मुद्दा उठाया और कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जहां हम विभिन्न साझेदारों के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को आस्ट्रिया के विदेश मंत्री के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान विदेश मंत्री ने यूक्रेन-रूस संघर्ष को लेकर भारत की चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि संघर्ष के चलते ईंधन, भोजन और उर्वरकों की कमी हो रही है। यह वैश्विक दक्षिण (एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका) के लिए बढ़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों देशों के नेताओं के संपर्क में हैं और इस संबंध में भारत के दृष्टिकोण पर जोर दे रहे हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत वैश्विक कार्यस्थल का पूरी तरह से लाभ उठाना चाहता है और इसके लिए कानूनी प्रवासन और गतिशीलता का प्रबल समर्थक है। हम भारतीय कौशल और प्रतिभा के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक उचित, कानूनी और समान अवसर चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत-आस्ट्रिया के बीच लगभग 2.5 अरब डॉलर का व्यापार कारोबार है। 150 से अधिक ऑस्ट्रियाई कंपनियां भारत में मौजूद हैं। हम चाहते हैं कि इनकी संख्या बढ़े।

जयशंकर ने कहा कि भारत-आस्ट्रिया के बीच कई समझौते हुए हैं और इसमें व्यापक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौता विशेष रूप से उल्लेखनीय है। यह कौशल और प्रतिभा की मांग को उसकी उपलब्धता से जोड़ने में सक्षम करेगा।

इस दौरान आस्ट्रिया के विदेश मंत्री ने कहा कि वे भारत को एक मित्र के तौर पर देखते हैं। रूस-यूक्रेन संघर्ष में भारत तर्कपूर्ण नजरिये के साथ शांति की आवाज है। उन्होंने भारत को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया और कहा कि हिन्द प्रशांत दुनिया की अर्थव्यवस्था की मुख्य धमनी है।

Chhapra: सारण के समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह भाजपा नेता ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के जन्मदिन पर 1 जनवरी 2023 को अंग वस्त्र एवं राष्ट्रध्वज तिरंगा देकर बधाई दी।  उन्होंने नए वर्ष 2023 में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के साथ गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग के लोगों एवं समस्त बिहार वासियों को केंद्र द्वारा सुविधाएं और लाभ मिले इस पर चर्चा किया। 

धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है परंतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में गरीब वर्ग समुदाय लोगों को हमेशा उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखते हैं।  चाहे वह राशन हो, स्वास्थ्य रोजगार अन्य सभी जरूरी कार्यों पर उनका विशेष ध्यान रहता है साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से उन्होंने सारण के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बात की एवं समस्याओं को अवगत कराया। 

पटना: लोक गायिका मैथिली ठाकुर को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपना आइकॉन बनाया है। इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाता जागरुकता अभियान चलाएंगी। उनके नाम के प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त हो गया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में मतदाता जागरुकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर को राज्यस्तरीय स्वीप आइकॉन बना दिया गया है। राज्य में विभिन्न चुनावों के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मैथिली ठाकुर जागरूकता फैलाएंगी।

मैथिली ठाकुर बिहार की एक चर्चित लोक गायिका हैं। वह बिहार में विभिन्न जन जागरुकता अभियानों के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पहले भी रह चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली को मधुबनी जिले का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।

निर्वाचन आयोग की ओर से आइकॉन बनाये जाने की जानकारी मिलने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि मेरे लिये ये अत्यंत हर्ष का विषय है। मैं हमेशा अपना योगदान देने की कोशिश करते रहूंगी। आप सबका आशीर्वाद बना रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल में बहुत कम समय में ही मैथिली ठाकुर ने तरह-तरह के लोकगीत गाकर लोगों के बीच अपनी पहचान बनायी है। किशोरवस्था से ही मैथिली ठाकुर बिहार की अलग-अलग भाषाओं मसलन भोजपुरी, मैथिली, मगही आदि में गीत और भजन आदि गाकर काफी प्रसिद्ध हुई हैं। मैथिली के राम विवाह से जुड़े भजनों को हालिया वर्षों में खूब पसंद किया गया है। मैथिली देश भर में स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं।राइजिंग स्टार रनर-अप के साथ कई विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग शो, इंडियन आइडियल जूनियर-2015, सारेगामापा सहित कई सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। अब निर्वाचन आयोग ने उन्हें बिहार के मतदाताओं के लिए अहम जिम्मेदारी दी है।

Systematic Voters’ Education and Electoral Participation (SVEEP)

Chhapra: जिले भर में पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। तापमान में काफी गिरावट आ गई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है। लोग भी घरों से देर से निकल रहे हैं।

पछुआ हवा चलने से पूरे सूबे में कोहरा छाया रहा। ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया है। सड़कों पर आवाजाही भी कम देखी जा रही है। लोग गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से निकल रहे हैं। पूरा शहर धुंध में लिपटा हुआ है।

बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पूरे बिहार के जिलों में धारा 144 के तहत शैक्षिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी विद्यालयों के पठन – पठान स्थगित कर दिए गए हैं। जिले के सभी विद्यालयों को तत्काल बन्द कर दिया गया है।

सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना ने बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय हो कि हाल के दिनों में सुबह के समय ठंड और कोहरे के कारण स्कूल जाने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए यह कवायद की गई है। उधर कोहरे का आम जन जीवन पर खासा असर देखने को मिल रहा है।

सोमवार को घना कोहरा होने से हाइवे पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़को पर गाड़ियां की बत्ती जला कर लोग चल रहे हैं। धुंध के चलते सड़कों पर विजीविलिटी 8 से 10 मीटर रह गई है।

चिकित्सकों का कहना है सर्दी बढ़ने से सांस और हृदय रोगियों को परेशानियां हो सकती है। इसलिए ऐसे लोगों को घरों से बाहर निकलने में परहेज करनी चाहिए। खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और गुनगुना पानी का ही सेवन करना चाहिए।