महाराजगंज भाजपा सांसद ने मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज का फीता काट किया उद्घाटन

Chhapra: महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-25/6-7 पे स्थित मलमलिया नेशनल हाइवे 227 A रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. इस नव निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन शनिवार 07 जनवरी 2023 को किया गया. नवनिर्मित मलमलिया रेलवे ओवर ब्रिज NH-227 पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर किया गया है.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में महाराजगंज में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर सीवान से छपरा, गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था.

महाराजगंज जिले के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से न सिर्फ महाराजगंज जिले के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि महाराजगंज से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. विशेष रूप से महाराजगंज जिले के ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है. किन्तु इस उपरि गामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 40 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है.

इसके लिए मैं माननीय रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे.

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया. इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया की जनता की माँग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-25/6-7 एवं नेशनल हाई वे 227A की रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया है.

उन्होंने बताया की इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समयपालन में सुधार होगा जो प्रायः गेट जाम के कारण गेट सिगनल लाल होने के कारण विलम्बित होतीं थीं. इस ब्रिज के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ रेलवे को भी गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में सुविधा होगी साथ ही संरक्षा बढ़ेगी और फटक पर दुर्घटना की सम्भावना समाप्त हो गयी हैं.

इस अवसर पर गोरयाकोठी के विधायक देवेशकान्त सिंह, वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनिअर(निर्माण) बी. के सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनिअर (प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनिअर (गतीशक्ति) आई.सी सुभाष, सहायक मंडल इंजीनियर(सीवान) राजेश कुमार मिश्रा, मशरक भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, समेत निर्माण संगठन के रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी.

वन्दे मातरम् – भारत माता की जय के नारों से गूंजा छपरा, छात्रों के शोभायात्रा का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार के 64वे प्रदेश अधिवेशन के तीसरे दिन शनिवार 07 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमे पूरे प्रदेश से आए छात्र-छात्रा एवं शिक्षक शामिल हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के नारों के साथ निकली । शोभा यात्रा के विहंगम दृश्य ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । यह शोभा यात्रा अधिवेशन स्थल महर्षि दधीचि नगर (राम जयपाल महाविद्यालय) से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, खनुआ, कटहरी बाग़, के रास्ते मेवालाल चौक होते हुए मौना नीम, मौना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए योगिनिया कोठी के रास्ते कचहरी स्टेशन परिसर में पहुंचा।

इस दौरान पूरे मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों तथा शहर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत व उत्साहवर्धन किया।

कचहरी स्टेशन परिसर में अभाविप के खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र नेताओं ने हुंकार भरी।

विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी, प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समृद्धि सिंह राठौड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, प्रदेश सह मंत्री मनीष पासवान तथा छपरा के नगर मंत्री रविशंकर चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर खुले अधिवेशन का शुभारंभ किया।

उद्घाटन के पश्चात खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि छपरा की जनता ने छात्र तरुनाई का जो स्वागत किया है वो ऐतिहासिक है। हिंदुस्तान के स्वाभिमान तिरंगा को कभी झुकने नही देने के भाव के साथ परिषद कार्य कर रहा है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से स्वावलंबी और आत्मसुरक्षा का भाव जगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान में उद्योग नहीं है जो पूर्व के समय में काफी समृद्ध था। लेकिन अब बिहार को कुर्सी कुमार की नजर लग गई। उन्होंने कहा कि बिहार की व्यवस्था लाचार है, कुर्सी का भूखा सरदार है।

बिहार में अपहरण उद्योग संचालित हो रहा है। एक साल में हजारों मामले सामने आए है। सारण के बगल के जिले में जैसा अपराध का तांडव चलता था उसे भी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाप्त कराया था। इस प्रदेश का सिस्टम लाचार हो गया है। 2012 से 2022 तक बीपीएससी पेपर लीक का उद्योग भी बिहार में चल रहा है। सत्ता के लोलूपो ने बिहार के छात्रों का भविष्य गर्त में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जो 5 लाख पद पहले से रिक्त है उसे कब भड़ेगे ये बताने कि जगह 10 लाख नौकरी देने का झांसा सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए युवराज बिहार के युवाओं को दे रहें है।

कोरोना में बिहार के लोग पैदल चले। 75 साल में आखिर ऐसी नीति क्यों नही बनी कि लोग बिहार से बाहर प्रवासी के रूप में रहने के लिए विवश हैं। बिहार से पलायन रोकने के लिए सरकार की क्या योजना है? इसे बताना होगा। देश में हर तीसरा बेरोजगार बिहारी छात्र होता है। 3 साल की डिग्री 5 साल में मिल रही है। विश्वविद्यालय में पद खाली है। प्रभारी कुलपति, कुलसचिव के माध्यम से विश्वविद्यालयों की व्यवस्था चल रही है। अब इसे रोकने के लिए अभियान चलाना होगा। गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए शंखनाद करने की जरूरत है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आप सभी कमर कसो, बिहार के बदलाव का वाहक बनो।

उन्होंने कहा कि यहां की सरकार शराब पर विधानसभा में चर्चा करती है पर शिक्षा व्यवस्था में कैसे सुधार आए इसपर कोई चर्चा नहीं करती। बिहार की शिक्षा के विकास के लिए हम सब को साथ आना होगा। हम सभी एक नूतन बिहार की संकल्पना के साथ इस अधिवेशन से वापस जायेंगे।

वहीं प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि कभी ज्ञान के लिए पहचाने जाने वाले बिहार की शैक्षणिक स्थिति बदतर है। विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार है। प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आभाव है। हजारों करोड़ खर्च करने के बाद भी संसाधनों की कमी है। प्राथमिक शिक्षा विकसित हो ना हो नेता और अधिकारी मालमाल हो रहें हैं।

शिक्षकों और संसाधनों के आभाव में महाविद्यालयों के प्रयोगशालाएं नही खुली है। राजभवन भ्रष्टाचारियों के गिरोह को संरक्षण दे रहा है। भ्रष्ट पदाधिकारियों की नियुक्ति विश्वविद्यालयों में की जा रही है। बिहार के छात्र बेरोजगार हैं और इसपर किसी का ध्यान नहीं है।

जबकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग उच्च शिक्षा को गर्त में मिलाने में जुटे है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राज्य के महामहिम और मुख्यमंत्री शिक्षा को बदहाल बना रहें है। 3 साल में मिलने वाली डिग्रियां 5 साल में मिल रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि राज्य के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं मिलेगी तो परिषद जिम्मेदार लोगों की ईंट से ईंट बजाने का कार्य करेगा। बिहार के छात्र दूसरे प्रदेश में जाकर पढ़ रहें हैं। राज्य में कोई परीक्षा सही से संपन्न नही हो रही है। छात्रों द्वारा रोजगार मांगने पर इन पर लाठियां बरसाया जा रहा है। राज्य के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पत्र लीक होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परीक्षा में सेटिंग की परम्परा को राज्य सरकार रोकने में विफल है। बिहार के विश्वविद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं। महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों को इसकी चिंता तक नहीं है।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समृद्धि सिंह राठौड़ ने कहा कि हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर के अमृत वर्ष मना रहें पर क्या महिलाओं को आजादी मिली है? महिलाओं को नेतृत्व का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सभी से नारी सम्मान के लिए आगे आने की अपील की।

खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री मनीष पासवान ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में अपराध चरम पर है। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग इस पर मौन है । अवैध घुसपैठियों को रोकने के लिए वर्तमान की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही जो आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है ।

छपरा के नगर मंत्री रवि शंकर चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि छपरा की यह भूमि त्याग के साथ-साथ क्रांति की भी भूमि है। बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ क्रांति का विगुल इस धरती से फूंक दिया गया है, अब परिवर्तन होकर रहेगा । इसके पश्चात उन्होंने इस अधिवेशन में आए बिहार के सभी प्रतिनिधियों, गणमान्य प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदो तथा पत्रकार बंधुओं व छपरा की आम जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सभा का संचालन संचालक समिति की सह नियंत्रक निशा सिंह ने किया।

स्वर्णकारों की कार्यशाला आयोजित, सुरक्षा उपकरणों पर हुई चर्चा

छपरा: साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित दुर्गामंदिर परिसर में गोदरेज कंपनी के द्वारा स्वर्णकार के बहुमूल्य संपत्ति एवम ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए लॉकर संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिसमें छपरा के स्थानीय डीलर अमरेंद्र कुमार सिंह (रॉयल इंटरप्राइजेज), कंपनी की तरफ से पटना के रीजनल हेड विजय कुमार ठाकुर, क्षेत्रीय मैनेजर अमित कुमार एवं गणेश कुमार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वर्णकार समाज में जागरूकता लाना था. जिससे आधुनिक उपकरणों जैसे गैस कटर प्रतिरोध सेफ, अलार्म सिस्टम (न्यूट्रॉनिक्स) से गोदरेज प्रोडक्ट बचने के लिए कारगर है इस बात को बताया गया. इसके अलावा अधुनिक गन पॉइन्ट अटेक से बचाने वाले उपकरण एवम फॉगिग डिवाइस के बारे में अवगत कराया गया.

उन्हें नकली नोट पकड़ने वाली और गिनती करने वाली मशीन का डेमो दिया गया, गोल्ड टेस्टी मशीन (कैरेटो मीटर ) को लांच किया गया है.

उसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ के सचिव सुजीत कुमार नांची ने कहा कि गोदरेज कम्पनी के आयोजन स्वर्णकारो के लिये बहुत उपयोगी है.

सभी का पूरा विश्वास गोदरेज सेफ सहित सभी उपकरणों पर है. सभी उपकरण का डिस्प्ले भी लगाया गया था. जिसकी सभी सम्मलित स्वर्णकारो ने सराहना की.

धन्यवाद ज्ञापन राजेश गोल्ड ने किया. प्रदीप जयसवाल, के के वैष्णवी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

आज का पंचांग

दिनाँक 07/01/2023 शनिवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि प्रतिपदा,नक्षत्र पुनर्वसु, चन्द्र राशि मिथुन,रात्रि 08 :24 उपरांत कर्क ,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:14 संध्या,चंद्रोदय 05:29 संध्या,चंद्रास्त 06 :59सुबह,लगन वृश्चिक 05:05 सुबह उपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया, काल 06:37 सुबह 07:57 सुबह शुभ 07:57 सुबह 09:16 सुबह,रोग 09:16 सुबह 10:36 सुबह उद्देग 10:36 सुबह11:56 सुबह चर 11:56 सुबह 01:15 दोपहर लाभ 01:15 दोपहर 02:35 दोपहर अमृत

02:34 दोपहर03:54 शाम काल 03:54 शाम 05:14 शाम,राहुकाल सुबह 10:36 से 11:55 दोपहर अभिजित मुहूर्त सुबह11:34 से 12:17 दोपहर,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल.

 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी. नौकरी में जवाबदारी बढ़ेगी. निवेश में जल्दबाजी न करें. आय बनी रहेगी. परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत होगा. तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. आपके ऊपर जो संकट मंडरा रहे हैं वे सब दूर होंगे.

 

शुभ रंग: काला

शुभ अंक: 5

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. शेयर मार्केट के कार्यों में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. मन में जो बात हैं वह आज अपने माता-पिता से कह डाले क्योंकि आज का दिन उसके लिए शुभ हैं और इससे आपकी समस्या भी दूर हो जाएगी.

शुभ रंग: नारंगी

शुभ अंक: 3

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आय में निश्चितता रहेगी.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. बजट बिगड़ेगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. कुसगंति से मानहानि तथा धनहानि हो सकती है.आज के दिन नतीजों की चिंता किए बिना कार्य करेंगे तो परिणाम ज्यादा बेहतर होंगे. इसलिये अपने कर्म पर ध्यान ध्यान दे और फल की चिंता ना करे.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 9

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. आय बनी रहेगी. जोखिम न लें. कीमती वस्तु चोरी या गुम हो सकती है, सावधानी रखें. दूसरों से अपेक्षा न करें.किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।यदि किसी मित्र के साथ कोई गलतफहमी चल रही हैं तो उससे आज पर्दा उठ जाएगा और आप दोनों का मन प्रसन्नचित्त होगा.

 

शुभ रंग: लाल

 

शुभ अंक: 2

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.मित्रों के साथ समय प्रसन्नतादायक गुजरेगा.घर में किसी चीज़ पर गहन विचार-विमर्श हो सकता हैं जिसमे आपकी राय भी मायने रखेगी. उस समय ध्यान रखे कि आप बात करते समय ज्यादा उत्तेजित न हो.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 5

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कारोबारी कामकाज में व्यस्तता अधिक रहेगी. आय में वृद्धि होगी. सुख के साधनों पर व्यय होगा. निवेश मनोनुकूल लाभ देगा. पारिवारिक सहयोग समय पर मिलेगा.अपने व्यापार को निजी जीवन से अलग रखने का प्रयास करे अन्यथा रिश्तों में दूरियां और बढ़ेगी जो बाद में आपके लिए बुरा हो सकता हैं. धर्म के कार्य में रुचि ज्यादा बना रहेगा.

 

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 9

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी अपने के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है. दु:खद समाचार मिल सकता है. नकारात्मकता रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा.आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा.पूरा दिन व्यस्त रह सकता हैं और शाम के समय आराम मिलेगा. अनजान व्यक्ति से अपने मन की बात साँझा करने से बचे अन्यथा यह आपके लिए उल्टा पड़ेगा.

 

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 6

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

निवेश शुभ रहेगा.यात्रा की योजना बनेगी. किसी प्रभावशाली महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा.भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लग सकती हैं या कोई और खुशी हो सकती हैं जिस कारण सभी का मन आनंदित रहेगा.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यवसाय-व्यापार ठीक चलेगा.मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा. दु:खद समाचार की प्राप्ति से मन खिन्न रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा. नकारात्मकता रहेगी. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं. ऐसे में सावधानी अवश्य बरते.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 8

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफल रहेंगे. अध्ययन में मन लगेगा. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं.ऐसे में सावधानी अवश्य बरते.

 

शुभ रंग: संतरी

 

शुभ अंक: 7

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सुख के साधन जुटेंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यापार व्यवसाय से लाभ होगा.नौकरी में प्रशंसा मिलेगी. आने-जाने में जल्दबाजी न करें. थकान रहेगी.आज का दिन आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. जहाँ एक ओर आपको बिज़नेस में लाभ मिलेगा तो वही नौकरी करने वालो से भी उनके बॉस खुश नज़र आएंगे.

 

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 3

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. आय से संतुष्टि रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शेयर मार्केट के काम मनोनुकूल लाभ देंगे.आज का दिन आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. जहाँ एक ओर आपको बिज़नेस में लाभ मिलेगा तो वही नौकरी करने वालो से भी उनके बॉस खुश नज़र आएंगे.

 

शुभ रंग: गुलाबी

 

शुभ अंक: 3

 

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

   ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

जाति आधारित गणना शनिवार से प्रारंभ, कर्मियों को ना सामान मिला और ना ही कार्य कब करना है इसका स्पष्ट निर्देश उहापोह में है शिक्षक कर्मी

Chhapra: बिहार सरकार के निर्देश पर जिले में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के प्रथम चरण की शुरुआत शनिवार से होगी. गणना को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ उनके प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है. लेकिन शनिवार से यह गणना कैसी शुरू होगी यह कर्मियों को समझ नही आ रहा है. जिसका सबसे बड़ा कारण है कि अबतक गणना कर्मियों को सामान यानी गणना किट उपलब्ध नहीं कराया गया है.

राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी से शुरू होगा जो आगामी 21 जनवरी तक चलेगा. प्रथम चरण में गणना कर्मियों को आवंटित क्षेत्र का नजरी नक्शा, मकानों का नंबरीकरण और मकानों के सूचीकरण का कार्य किया जाना है. इन कार्यों को लेकर गणना किट बनाया गया है. जो प्रतिनियुक्त प्रगणक और पर्यवेक्षकों को दिया जाएगा. इस किट में रबड़, पेंसिल, मार्कर, पेन, पेपर, प्रपत्र सहित अन्य सामान उपलब्ध कराए जाने है. जिससे गणना का कार्य किया जाएगा. लेकिन गणना कर्मियों को सिर्फ नजरी नक्शा के फॉर्मेट और पहचान पत्र को छोड़ किसी तरह का कोई सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे इस कार्य के नियत समय पर प्रारंभ होने पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है. कर्मियों को समय पर सामान नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ सकती है.

गणना कर्मियों का कहना है कि कार्यालय द्वारा प्रगणक और पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है लेकिन कार्य कब करना है इसके लिए किसी तरह का कोई निर्देश जारी नही किया गया है. ऐसे में वह उहापोह की स्थिति में है कि आखिर वह कार्य कब करेंगे. वही सामानों के नही मिलने से कार्य प्रारंभ करने का नियत समय भी बढ़ जायेगा.

कई कर्मियों का कहना है कि ठंड चरम पर है ऐसे में गणना कार्य करना बेहद मुश्किल है.

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने अभाविप बिहार के 64वें प्रांतीय अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन, एबीवीपी में महिलाओं का जैसा सम्मान होता है वो पुरे समाज के लिए प्रेरणा है : बबीता फोगाट

Chhpara: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 64वें प्रांतीय अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार 06 जनवरी को हुआ. अधिवेशन के उद्घाटन में उद्घतानकर्ता आई.आई.टी. के डायरेक्टर टी.एन.सिंह, मुख्य अतिथि 2014 के कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली महिला पहलवान बबीता फोगाट, विशिष्ट अतिथि मिलिंद मराठे, अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क शुक्ल, डॉ ममता कुमारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, अभिषेक यादव, जगजीत सिंह, एवं धर्मेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर किया.

सर्व प्रथम अधिवेशन को संबोधित करते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ जगजीत पाण्डेय (कैंसर सर्जन, एम्स पटना) ने कहा कि छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति एक नारा मात्र नहीं रह गया है, विद्यार्थी परिषद् ने इसे चरितार्थ करके दिखाया है. विद्यार्थी परिषद् ने युवाओं को कल का नहीं आज का नागरिक साबित किया है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उन्होंने राष्ट्रकवि दिनकर जी की पंक्ति “वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ? अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ? जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया” का उल्लेख किया.

प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र हित के साथ साथ राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भी अभाविप सदैव मुखर रहा है. बंगलादेशी घुसपैठ का मुद्दा हो या राम मंदिर मिर्माण, कोरोना काल में जरुरतमंदों की सेवा हो परिषद् के कार्यकर्त्ता पूरे समर्पण के साथ कार्यरत रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ बिहार में 5 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता कुमारी ने कहा कि समाज के लिए विद्यार्थी परिषद् सदैव तत्पर रहा है. देश के लिए जिम्मेदार एवं युवाओं में चरित्र निर्माण के लिए विद्यार्थी परिषद् निरंतर कार्यरत है.

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क शुक्ल ने कहा कि बिहार की धरती वो धरती है जहाँ के गुरु ने साधारण से बालक को चन्द्रगुप्त बना दिया. ये वो धरती है जिसने पूरी दुनिया को लोकतंत्र का ज्ञान दिया. देश को भी प्रथम राष्ट्रपति बिहार की धरती ने दिया है. सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ने वाली बिहार ही है. इसलिए जो लोग ये पूछते हैं बिहार में का बा उन्हें एकबार बिहार में आकर बिहार की विराट सांस्कृतिक विरासत और त्याग और ज्ञान की अनुभति करनी चाहिए.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बबीता फोगाट ने युवाओं को सबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को प्रभु श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए. भारत सोने की चिड़िया अपनी ज्ञान और विज्ञान की बदौलत रहा है. भारत की सनातन संस्कृति को मिटने की कोशिश करने वाले खुद मिट गए, लकिन हम आदि काल में भी थे और अंत तक रहेंगे.

वही नारी शक्ति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की नारी में पूरी दुनिया को आकार देने की शक्ति है, बस आपको अपनी शक्ति पहचानने की जरुरत है. महारानी लक्ष्मी बाई का जीवन हर नारी के लिए प्रेरणा श्रोत है.

उनके जीवनी से आप सभी को सीख लेनी चाहिए. वही माता-पिता से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप अपनी बेटियों को परी या गुडिया नहीं शेरनी बुलाएं और बच्चों को डरना नहीं डर से लड़ना सिखाएं, बेटियों को धाकर बनाएं.

आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान जैसा एबीवीपी में होता है वो पुरे समाज के लिए प्रेरणा दायक है. वही छोटे बच्चों में बढ़ रही मोबाईल की लत पर भी चिंता जताई और अभिभावकों से बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत और संस्कारों से जोड़ने का निवेदन किया.

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि प्रो. मिलिंद मराठे, आई.आई.टी. पटना के डायरेक्टर डॉ. टी. एन. सिंह, एवं अधिवेशन के स्वागत मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने भी अपने विचारों को रखा. मंच संचालन अभाविप की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने किया. इस मौके पर आरएसएस के विभाग संपर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्रा, अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रान्त संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार, सह संघठन मंत्री धीरज कुमार समेत परिषद् के कई पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे.

Chhapra:  क्षेत्र में हर जगह नल जल योजना के नाम पर पुरे वार्ड में जगह जगह गढ़े खोद दिए गए है।  कही एक वर्ष से काम नहीं हुआ तो कही नल ही गायब हो चुका है।  इसका कारण है एक तरीके से काम नहीं करना । उपरोक्त बाते छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कही। 

उन्होंने कहा की जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में भी कुंआ उराहि के नाम पर धांधली भी काफी हुई है।  नल जल योजना से पुरे शहर के लोग त्रस्त है।  जिसका समाधान अति आवश्यक है। मुख़्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना से अगर जनता त्रस्त है तो समाधान यात्रा पर निकले सीएम को इसका भी समाधान करना चाहिए। इसलिए मेरे क्षेत्र के आमजन को इस समस्या से निवारण के लिए ज्ञापन सौंप कर उचित कारवाई का मांग किया जाएगा। 

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज (सेवा) शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. शादाब हाशमी निर्वाचित हुए। जबकि सचिव पद पर डॉ. प्रशांत कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद चुने गए। वहीं  संयुक्त सचिव पर पर डॉ. अर्चना उपाध्याय निर्वाचित घोषित हुईं। 

शिक्षक संघ चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व उपाचार्य डॉ. कुमार विरेश्वर सिन्हा तथा रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।

चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी डॉ. कुमार विरेश्वर सिन्हा ने सभी चयनित पदाधिकारियों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र कॉलेज शिक्षक संघ का इतिहास गरिमा से भरा है और उम्मीद करता हूं कि आगामी कार्यों को बेहतर तरीके से कार्यान्वित करेंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. शादाब हाशमी ने कहा कि शिक्षकों के अधिकार और हितों के लिए प्रयास करेंगे। महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवक्ता बढ़े ऐसे प्रयास किए जायेगे। वहीं नवनिर्वाचित सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों कि समस्याओं को लेकर संगठन के माध्यम से प्रयास होगा। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन से तालमेल मिलाकर शिक्षणिक वातावरण को बढ़ावा दिया जाएगा।     

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा डॉ. पूनम, डॉ. विधान चंद्र भारती समेत सभी शिक्षकों ने उन्हें शुभकामना दिया।

Chhapra: सारण जिले के इसुआपुर, मशरख एवं अन्य थानों में दिनांक-13/14.12.2022 एवं अन्य तिथियों को मिलावटी शराब से हुए संदिग्ध मृत्यु एवं बिमार हुए व्यक्तियों के संदर्भ में घटित घटना में होम्योपैथिक दवा, रसायन से मिलावटी शराब निर्माण हेतु आपूर्तिकर्त्ता मंगल राय को सारण एस०आई०टी० ने दिल्ली के सागरपुर से गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार मंगल राय मद्यनिषेध के कांडों में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु एवं बिमार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एस०आई०टी० द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राजेश सिंह उर्फ डाक्टर एवं मंगल राय, पिता स्व० रामदहिन राय, सा०—-अगोथर, थाना-इसुआपुर, जिला- सारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों से शराब निर्माण हेतु होम्योपैथिक दवा / रसायन ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से मंगाकर विभिन्न वेण्डरों के पास वितरण करवाता है।

उपरोक्त लोगों के द्वारा दिनांक- 11.12.2022 को होम्योपैथिक दवा / रसायन का खेप ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से मंगाकर राम बाबू महतो एवं अन्य के पास वितरित किया गया जिसके मिश्रण से तैयार शराब के सेवन से कई लोगों की मृत्यु एवं बिमार होने का तथ्य अनुसंधान में प्रकाश में आयी है।

घटना के बाद मंगल राय गिरफ्तारी से बचने हेतु दिल्ली में छुपे होने की आसूचना पर गठित एस0आई0टी0 के सदस्य को दिल्ली भेजकर दिल्ली स्थित सागरपुर से गिरफ्तार किया गया। राजेश सिंह उर्फ डाक्टर एवं रामबाबू महतो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

इस कांड में संलिप्त चिन्हित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एस०आई०टी० द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

» गिरफतार अपराधकर्मी का नाम / पता :-
01. मंगल राय, पिता स्व० रामदहिन राय, सा०-अगोथर, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।
» गिरफ्तार अभियुक्त मंगल राय का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
01. मशरख थाना कांड संख्या-102/17 दिनांक- 13.04.17 धारा-272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।
02. मशरख थाना कांड संख्या-203 / 18, दिनांक 21.06.18 धारा-30/30 (ए) / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम ।
03. मशरख थाना कांड संख्या-267 / 18, दिनांक 06.08.18, धारा-272 / 273 भा0द0विp एवं 30/ 30 (ए)/38/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।
04. इसुआपुर थाना कांड संख्या-176 / 17, दिनांक- 10.09.17 धारा-30/38/41 बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम-16
05. इसुआपुर थाना कांड संख्या-134 / 18, दिनांक- 11.09.18 धारा-30 / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम-16।
06. इसुआपुर थाना कांड संख्या-89 / 14, दिनांक- 12.08.14, धारा-272 / 273 भा0 द0 वि0 एवं 47 (ए) बिमार मद्यनिषेध अधि0।
07. तरैया थाना कांड संख्या-295/16 दिनांक-25.12.16 धारा-272 / 273 / 34 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) / 38 / 41 बिहार उत्पाद अधिनियम-16
08. तरैया थाना कांड संख्या-246/17 दिनांक- 14.09.17 धारा-272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) / 38 / 41 बिहार उत्पाद अधिनियम-16
09. तरैया थाना कांड संख्या-266 / 21, दिनांक-18.08.21 धारा-30(ए) बिहार उत्पाद अधिनियम-16।

आज का पंचांग
दिनाँक 06 /01/2023 शुक्रवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि पूर्णिमा,नक्षत्र आद्रा,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:14 संध्या,चंद्रोदय 04 :36 दोपहर चंद्रास्त आज नहीं है ,लगन वृश्चिक 05:10 सुबह ,उपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया, चर 06:37 सुबह 07:56 सुबह,लाभ 07:56 सुबह 09:16 सुबह,अमृत 09:16 सुबह10:36 सुबह,काल 10:36सुबह11:55सुबह,शुभ11:55सुबह 01:15दोपहर,रोग 01:15 दोपहर 02:34 दोपहर,उद्देग 02:34 दोपहर 03:54 शाम,चर 03:54 शाम 05:14 शाम,राहुकाल,सुबह 10:36 से 11:55 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:34 से 12:16 दोपहर,
दिशाशूल,पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
समाज में आपके कार्यों की आलोचना होगी. राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे. वाणी पर संयम रखें. दौड़धूप अधिक रहेगी.कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं लेकिन खर्चों को लेकर चिंता रहेगी. ऐसे में सब प्लानिंग पहले से ही करके हिसाब बिठा लेंगे तो बेहतर रहेगा.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 8

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है. मेहनत सफल रहेगी.आपका जीवनसाथी आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेगा इसलिये आप भी उसे कुछ देने का प्रयास करे जिससे दोनों के बीच आपसी प्रेम और बढ़े.

शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 7

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे.स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। रुका धन मिलेगा. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी.पारिवारिक समस्याओं के कारण मन विचलित रह सकता हैं लेकिन बड़े-बुजुर्गों की सलाह बहुत काम आएगी. इसलिये उन्हें ध्यान से सुने और वैसा ही करे.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 1

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.जोखिम न उठाएं.आज के दिन बाहर का खाना खाने से बचें अन्यथा आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती हैं. घर का बना पौष्टिक खाना ही ग्रहण करें

शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 6

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दूसरों पर अतिविश्वास न करें.वस्तुएं संभालकर रखें. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी. फालतू खर्च होगा.छात्रों को पढ़ाई के किसी काम में समस्या होगी जिससे उनका मन उदास रहेगा. ऐसे में अपने सीनियर का मार्गदर्शन आपके काम आएगा.

शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूसरों पर अतिविश्वास न करें. वस्तुएं संभालकर रखें. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी.बिज़नेस में अपने प्रतिद्वंद्वियों का साथ मिलेगा और कोई अच्छी डील होने की भी संभावना हैं.कॉलेज के छात्रों को किसी चीज़ की चिंता लगी रहेगी.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 2

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे, प्रयास करें.गृहिणियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया हैं. आज आपको काम कम रहेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 6

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अपनी वस्तुएं संभालकर रखें जीवनसाथी से मतभेद. व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान हो सकेगा.राजकीय बाधा दूर होगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा.किसी काम से घर से बाहर जाना हो सकता हैं लेकिन साथ ही अकेलापन भी महसूस होगा. ऐसे में किसी अपने से बात करे.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 3

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
विवाद को बढ़ावा न दें. कुसंगति से हानि होगी. आय कम होगी. नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं लेकिन यदि आप धैर्य से काम लेंगे तो बात जल्दी ही सुलझ जाएगी.

शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 5

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विवाद को बढ़ावा न दें. कुसंगति से हानि होगी. आय कम होगी. नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. प्रॉपर्टी में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ हैं तो उसका लाभ आज मिल सकता हैं. ऐसे में नज़र बनाए रखे और किसी के साथ ज्यादा डिटेल साँझा करने से बचे.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 1

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यात्रा, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे. व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. शत्रु परास्त होंगे. बेरोजगारी दूर होगी.घर की बाते किसी बाहरी व्यक्ति को ना बताए अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा पड़ेगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 2

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यवसाय ठीक चलेगा.प्रसन्नता बनी रहेगी. आय में अधिक व्यय से मनोबल कमजोर पड़ सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे.ऑफिस में एक टीम की तरह कार्य करना आपके लिए बेहतर सिद्ध होगा. इसलिये काम को टीम में बांटे और फिर करे तो परिणाम भी अच्छा रहेगा.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 7

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक शिक्षण कार्य आगामी 10 जनवरी तक स्थगित करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए हैं.

जिलाधिकारी राजेश मीना ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक शिक्षण कार्य आगामी 10 जनवरी तक स्थगित रहेंगे। साथ ही उच्च कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।  अगले आदेश तक ऐसी व्यवस्था रहेगी। 

सारण जिले में विगत एक सप्ताह से शीतलहर चलने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में लोगों के सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। ठंड के कारण बचहोन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसके मद्देनजर पूर्व से ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य को स्थगित किया गया था। जिसे अब 10 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया है।     

मुजफ्फरपुर: जिले के नए रेल एसपी डॉ. कुमारी आशीष ने गुरुवार को अपना पद भर ग्रहण कर लिया। डॉ आशीष इससे पूर्व बिहार के किशनगंज और मोतिहारी में पुलिस अधीक्षक के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं।पुलिस कप्तान के रूप में इनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा था।

खासकर बिहार सरकार के सबसे उत्कृष्ट काम पूर्ण शराबबंदी जिसमें डॉ आशीष ने अपने कार्यक्षेत्र में गजब का परफॉर्मेंस कर दिखाया था। किशनगंज से जब चंपारण में डॉक्टर कुमार आशीष को भेजा गया था तो किशनगंज के लोग काफी ज्यादा दुखी हुए थे।सुदूर ग्रामीण इलाकों में आने वाला किशनगंज जहां सबसे अधिक लोगों को पूर्ण शराबबंदी को लेकर जागरूकता पैदा करना और फिर शराबबंदी को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान डॉ कुमार आशीष का रहा था।

जब सरकार के द्वारा तबादला कर चंपारण भेजा गया तो अपने रंग में ही कार्य करना शुरू किया और चंपारण वासियों के दिल में भी अपनी अमिट छाप छोड़ दी । सरकार ने शराबबंदी को लेकर मात्र एक आईपीएस अधिकारी को वर्ष 2021 में उत्पाद पदक से नवाजा था वह सिर्फ और सिर्फ डॉ. कुमार आशीष हीं थे। हाल के दिनों में यह देखा गया कि शराब माफिया रेलवे को अपना शौक टारगेट बना रहे हैं और रेल से लगातार शराब की खेप बरामद होने लगी थी जिसके बाद बिहार सरकार ने भरोसा जताते हुए आईपीएस डॉ कुमार आशीष को रेल एसपी का कमान दे दिया है।

आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर जिले के साथ-साथ उत्तर बिहार के कई प्रमुख जिले रेलवे क्षेत्राधिकार के अनुसार रेल एसपी मुजफ्फरपुर के ही देखरेख में रहता है ऐसे में डॉ कुमार आशीष के लिए अवैध शराब कारोबारियों और यात्रियों को लूटपाट करने वाले गिरोह पर नकेल कसना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। पूछे जाने पर डॉ आशीष ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सबसे अधिक फोकस शराबबंदी और अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम की रहती है।उस पर लगातार हम काम भी करते हैं जिसका परिणाम सभी लोगों को दिखता भी है। सरकार ने जिस भरोसे से जिम्मेदारी दी है उस पर हर संभव प्रयास रहेगा कि खड़ा रहूं।

एसपी ने कहा कि शराब माफियाओं और यात्रियों को लूटपाट करने वाले उन अपराधियों को यह बता देना चाहता हूं कि हमारे कार्य क्षेत्र को भूल जाए अन्यथा किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । अपराधी चाहे कोई भी हो कानून अपना काम करेगी और सख्ती से हर संभव प्रयास रहेगा कि शराब माफिया और रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को लूटपाट करने वाले गिरोह से निपटा जाएगा।