आज का पंचांग
दिनाँक 13 /01/2023 शुक्रवार
पौष कृष्णपक्ष तिथि षष्ठी,संध्या 06:17 उपरांत सप्तमी,नक्षत्र उतराफाल्गुन,संध्या 04 :36 उपरांत हस्त,चन्द्र राशि कन्या,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:38 सुबह,सूर्यास्त 05:19 संध्या,चंद्रोदय 10:50रात्रि,चंद्रास्त 10:34 सुबह,लगन वृश्चिक 04:41 सुबहउपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,चर 06:38 सुबह 07:58 सुब लाभ 07:58 सुबह 09:18 सुबह,
अमृत 09:18 सुबह10:38 सुबह,काल 10:38 सुबह11:58 सुबह, शुभ 11:58 सुबह 01:18 दोपहर, रोग 01:18 दोपहर 02:38 दोपहर उद्देग 02:38 दोपहर 03:59 शाम चर 03:59 शाम 05:19 शाम,राहुकाल,सुबह 10:38 से 11:58 सुबह,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:37 से12:20 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे.कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. प्रसन्नता रहेगी. आज के दिन आप मेहनत तो पूरी करेंगे लेकिन भाग्य शायद ही आपका साथ दे. ऐसे में निराश होने की बजाए अपने काम पर ही ध्यान दे क्योंकि कुछ परिणाम मिलने में देर लगती ही हैं.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 4

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. अपने ऑफिस में आपको लेकर एक अच्छा वातावरण बनेगा और सभी आपके काम से खुश भी दिखाई देंगे. परिवार में कोई मेहमान भी आ सकता हैं.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 3
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. बिगड़े काम बन सकते हैं. समाजसेवा करने का मन बनेगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत हैं लेकिन इसके लिए आपको सजग रहने की आवश्यकता हैं. किसी के साथ सब बात साझा करने से भी बचें.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 6

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा.स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा.स्वास्थ्य संबंधी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं इसलिये अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखें.

शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 6
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी मान-सम्मान मिलेगा. खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा.व्यापारियों को अपने प्रतिद्वंद्वियों से पूरी चुनौती मिलेगी और उनके हाथ से कुछ सौदे निकल भी सकते हैं. ऐसे में निराश ना होए क्योंकि भाग्य कब बदल जाए किसी को नहीं पता.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी.किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता हैं लेकिन इसका परिणाम कुछ नही निकलेगा. इसलिये बेवजह के विवाद में पड़ने से अच्छा है इससे बचा जाये और सभी के साथ सकारात्मक व्यवहार किया जाये.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 7
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगा और बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी.यदि आप विवाहित है तो आज का दिन आप दोनों के लिए अत्यंत शुभ हैं. आप अपने साथी

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 9
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.थकान व कमजोरी रह सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.कर्ज लेना पड़ सकता है.दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें. अपनी माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि आज के दिन चंद्रमा आपकी कुंडली में सही नहीं है. समय का उपयोग कीजिए.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 5

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें.नौकरी में कार्यभार रहेगा. लाभ होगा.स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें. स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा. परिवार के कुछ उत्तरदायित्व आपके कंधो पर भी आयेंगे लेकिन आप उन्हें भलीभांति परिपूर्ण करेंगे जिससे सभी आपसे खुश दिखाई देंगे.

शुभ रंग: गहरा नीला
शुभ अंक: 2
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ सकता हैं और बाकि दिनों के अपेक्षाकृत आज आपका मन कुंठित सा रहेगा. ऐसे में मन को शांत रखें और भगवान का ध्यान लगाए.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक :1
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.अपने करियर में बदलाव की भावना मन में आएगी और आप इसके लिए सक्रिय रूप से प्रयास भी शुरू कर देंगे. ऐसे में किसी भी चीज़ की जल्दबाजी नहीं करे.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 8
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी.जो काम आपके कुछ दिन से रुके या अटके हुए पड़े थे, आज के दिन उन्हें गति मिलेगी और आगे का मार्ग प्रशस्त होगा. किसी के साथ वाद-विवाद भी हो सकता है.

शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 7

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

मशरक में जातिय गणना कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण

Mashrakh : मशरक प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में जाति आधारित गणना शुरू हो गया है ‌। क्षेत्र के सभी वार्डों में जाकर प्रगणक के द्वारा वार्ड में सभी घर पहुंच कर जातिगत आधारित जनगणना किया जा रहा है।

मशरक बीडीओ मो आसिफ ने क्षेत्र भ्रमण कर बहरौली पंचायत के ग्राम देवरिया उज्जैन टोला वार्ड नंबर 12 में प्रगणक शिक्षकों से मिलकर जातिगत जनगणना को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से पर्यवेक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी, प्रगणक मुकुल कुमार सिंह, चंदन कुमार, रामा शंकर सहनी, सुजीत कुमार, रहमत अली, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली 

Dariyapur: दरियापुर थाना अंतर्गत मटिहान गांव में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की संध्या सीएसपी संचालक से लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. घायल संचालक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

गंभीर रूप से जख्मी सीएसपी संचालक दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाखाचक गांव निवासी सुरेंद्र राम बताया गया है. वह दरियापुर थाना क्षेत्र में अपना सीएसपी चलाता है.

गुरुवार की संध्या सीएसपी बंद कर घर लौटने के क्रम में उसे दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर-गड़खा पथ पर मटिहान देवी स्थान के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दिया है. आनन फानन में उसे दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सेंटर को बंद कर वह करीब पांच बजे शाम अपने घर बाइक से लौट रहा था. उसी बीच मानपुर गड़खा पथ पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने संचालक पर पिस्टल से गोली मारी. गोली सीएसपी संचालक के दाहिने हाथ में लगी है. इस संबंध में दिघवारा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचे जब तक घायल को रेफर कर दिया गया था. उसके दाहिने हाथ में गोली लगने की जानकारी मिली है.

दूसरी ओर ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि लूट भी हुई है. इस मामले में दरियापुर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

गौतम स्थान और मांझी के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर कई रेलगाड़ियां निरस्त कई का शेड्यूल बदला, देखें सूची…

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित छपरा-बलिया रेल खंड के गौतम स्थान-माँझी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं माँझी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिये 12 से 15 जनवरी, 2023 तक प्री- नॉन इंटरलॉक एवं 15 से 17 जनवरी, 2023 तक नॉन-इन्टरलॉक कार्यों तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण हेतु इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण,नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।

इन गाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण

1.गाड़ी सं-05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी सं-05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी सं-05156 सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी सं-05145 छपरा-सीवान सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी सं-05153/05154 सीवान-नकहा जंगल(गोरखपुर)-सीवान सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी,2023 तक निरस्त रहेगी।

इन गाड़ियों को किया गया नियंत्रित

– 11 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 90 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 90 मिनट कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 एवं 14 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 135 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 135 मिनट कुल 270 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 35 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 35 मिनट कुल 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 11 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 90 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 90 मिनट कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 135 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 135 मिनट कुल 270 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 30 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 40 मिनट कुल 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 11 एवं 13 जनवरी को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 120 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को अम्बेडकर नगर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19305 अम्बेडकर नगर-कमाख्या एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 60 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 60 मिनट कुल 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 12 जनवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15716 अजमेर –किशनगंज गरीबनवाज एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 45 मिनट एवं अपने रूट पर 45 मिनट कुल 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 14 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट एवं अपने मार्ग में 15 मिनट कुल 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14016 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 120 मिनट एवं अपने मार्ग में 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 14 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 20 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 20 मिनट कुल 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 13 जनवरी को सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी सं-00901 सूरत-नारायणपुर अनन्त एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 120 मिनट एवं अपने मार्ग में 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15116 दिल्ली -छपरा एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 30 मिनट एवं अपने मार्ग में 30 मिनट कुल 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस गाड़ी अपने कंट्रोल मार्ग में कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 15 जनवरी को सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19045 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 75 मिनट एवं अपने मार्ग में 75 मिनट कुल 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 16 जनवरी को जयनगर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-11062 जयनगर -लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे मार्ग में कुल 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– 14 जनवरी को गोरखपुर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15050 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी अपने मार्ग में कुल 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

इन गाड़ियों की हुए रि-शिड्यूलिंग

– गाड़ी सं-15050 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी 14 जनवरी को गोरखपुर से कुल 60 मिनट विलम्ब से रि-शेड्यूल कर चलायी जायेगी।

– गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 16 जनवरी को छपरा से कुल 25 मिनट विलम्ब से रि-शेड्यूल कर चलायी जायेगी।

इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के एमएलसी सच्चिदानंद राय, कहा रामचरित मानस को समझने के लिए लेने पड़ेंगे हजारों जनम

Chhapra: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव द्वारा रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान पर एमएलसी सचिदानंद राय ने कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है.

श्री राय ने कहा कि रामचरित मानस को लेकर बोलने की औकात नही है. रामचरित मानस को समझने और आत्मसात करने के लिए हजारों जन्म लेने पड़ेंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान की घोर भर्त्सना करते है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का यह बयान उनकी सोच और उनकी शिक्षा को दर्शाता है. राज्य में चल रहे जातिगत गणना पर उन्होंने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना कराने से ज्यादा बिहार में शिक्षा व्यवस्था, गरीबी, अस्पतालों की व्यवस्था, रोजगार आदि पर गणना करना चाहिए.

उन्होंने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुर्ता खींचने के डर से मुख्यमंत्री पटना छोड़कर जिले में बैठकर समीक्षा कर जनता की आंखो में धूल झोंक रहे है.

कटक: एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का बुधवार को कटक के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं की मौजूदगी में शानदार शुभारम्भ किया गया। लगभग 35 हजार दर्शक अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड और ओलिवुड (ओडिया फिल्म उद्योग) सुपरस्टार्स के चकाचौंध और बेहतरीन प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हो गए।

शानदार विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की की उपस्थिति में किया गया।

ठाकुर ने लगातार दो हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा, “उम्मीद है कि सभी 16 टीमें शोपीस इवेंट के दौरान खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतियोगिता का आनंद लेंगी।” उन्होंने आगे कहा कि “देश के लिए राउरकेला में एक भव्य नया स्टेडियम बनाने के लिए ओडिशा को धन्यवाद।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “ओडिशा लंबे समय से अपने आतिथ्य के लिए जाना जाता है। मुझे उम्मीद है कि आगंतुक अपने साथ ओडिशा का थोड़ा सा हिस्सा लेकर जाएंगे।” मुख्यमंत्री ने भव्य टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया।

एफआईएच के अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने कहा कि विश्व हॉकी ओडिशा का बहुत ऋणी है। ओडिशा हॉकी की भूमि है। शीर्ष एथलीट ओडिशा में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में मार्की इवेंट में प्रदर्शन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों रणवीर सिंह, दिशा पटानी और संगीतकार प्रीतम ने ओडिशा की श्रेया लेंका की विशेषता वाले प्रसिद्ध के-पॉप बैंड ब्लैकस्वान के साथ लाइव प्रदर्शन किया जिन्होंने एचडब्ल्यूसी 2023 एंथम की रचना की है। इस सेलिब्रेशन में मशहूर प्रिंस डांस ग्रुप के साथ ऑलिवुड के पावर कपल सब्यसाची मिश्रा और अर्चना साहू भी शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह का शीर्षक ‘सेलिब्रेटिंग द स्पिरिट ऑफ हॉकी’ था, जिसमें ओडिशा की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया था- विशेष रूप से पद्मश्री अरुणा मोहंती द्वारा कोरियोग्राफ किए गए ‘जगन्नाथस्तकम’। प्रदर्शन और प्रौद्योगिकी के माध्यम से ओडिशा की विरासत को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया गया।

प्रतिष्ठित बॉलीवुड गायक बेनी दयाल, श्रीराम चंद्रा और नीति मोहन के रॉक एंड रोल संगीत द्वारा संगीत की समृद्ध रात को और बढ़ाया गया।

15वां एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 13 जनवरी से शुरू होगा और समापन 29 जनवरी को होगा। पहले मैच में अर्जेंटीना का सामना दक्षिण अफ्रीका से कलिंगा स्टेडियम में होगा।

प्रतिष्ठित विश्वकप टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। 24 मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि 20 मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

नई दिल्ली: दुनिया के 10 अन्य देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए पैसा भेजने की अनुमति जल्द ही मिल जाएगी। इन देशों में रह रहे भारतीय अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का ‘उपयोग’ करने में सक्षम होंगे।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बुधवार को बताया कि अमेरिका, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात समेत 10 देशों के प्रवासी भारतीयों को एनआरई/एनआरओ खातों से यूपीआई के जरिए कोष अंतरण की अनुमति दी गई है। एनपीसीआई ने जारी एक परिपत्र में कहा कि उसे प्रवासियों को यूपीआई मंच के जरिए लेन-देन के लिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देने को लेकर अनुरोध मिलते रहे हैं।

एनपीसीआई की ओर से 10 जनवरी को जारी परिपत्र के मुताबिक यूपीआई की सुविधा दे रहे प्रतिभागियों से 30 अप्रैल तक व्यवस्था बनाने को कहा गया है। एनपीसीआई के मुताबिक शुरुआत में यह सुविधा 10 देशों के प्रवासियों के लिए उपलब्ध होगी। इन देशों में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन शामिल है।

पटना: जिले के बिहटा में इनोवा कार से पांच लाख रुपये की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के साथ मद्य निषेध विभाग ने दो तस्कर को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया है।

बिहार में जब से जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है तब से मध निषेध विभाग एक्शन में दिख रही है। जिसका नतीजा यह है कि प्रतिदिन मध निषेध विभाग की टीम बिहार के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही और शराब की खेप को बरामद कर रही है। एक बार फिर बिहटा में मध निषेध विभाग की टीम की फिर से कार्रवाई हुई है। जहां मध निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार बिहटा चौक से एक इनोवा कार से ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल मध निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर जिला से होते हुए पटना में अंग्रेज़ी शराब की खेप आने वाली है।जिसके बाद मध निषेध विभाग की टीम पटना और भोजपुर जिला के सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जहां चेकिंग के दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम को देख कर एक उजले रंग की इनोवा कार भागने लगीए जिसके बाद मध निषेध विभाग की टीम भाग रहे कार का पीछा कर कार को बिहटा चौक के पास स्थानीय बिहटा पुलिस के सहयोग चारों तरफ से घेर लिया। साथ ही पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मध निषेध विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी लेना शुरू किया तो टीम के होश उड़ गए। जहां इनोवा कार के पीछे वाले हिस्से में तैय खाना बनाकर कई ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब की बोतलें एवं टेट्रा फ्रूटी 8 पीएम छुपाया हुआ था। सभी उप्र के बने हुए हैं। फिलहाल मध निषेध विभाग की टीम शराब की गिनती करने में जुटी हुई है अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद किया गया अग्रेंजी शराब की कीमत बाजार में पांच लाख रुपये है।

थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि इनोवा कार से ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।

पुर्णिया: निगरानी विभाग का डंडा लगातार चलते दिख रहा है। पहले पूर्णिया एसपी, नगर निगम के जेई के बाद अब पूर्णिया में निगरानी की टीम ने कृत्यानंद नगर प्रखंड के परौरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को 35000 रुपयये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मौके पर निगरानी के डीएसपी जीतेश पांडे ने बताया कि के नगर प्रखंड के बेगमपुर के रहने वाले मो मुख्तार आलम ने प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता के पास म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया था। पहले तो राजस्व कर्मचारी अवधेश टाल मटोल किया। फिर काम करवाने के एवज में 35000 की रकम मांगी। इसके बाद मोहम्मद मुख्तार आलम ने निगरानी से अपने जमीन का के लिए 35000 रुपये राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी को दी। जिनके शिकायत की छानबीन करने के बाद रंगे हाथ अवधेश कुमार गुप्ता को हल्का ऑफिस से गिरफ्तार किया है ।

नवादा: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका हरदिया पंचायत के कुंभियातरी जंगल में अभ्रख के अवैध खदान पर छापा मारने गई वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला कर दिया। घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है।

बताया गया कि अवैध अभ्रख खदान पर छापेमारी के बाद वहां से जब्त जेसीबी को लाने के दौरान यह घटना घटी। हमले में घायल वन विभाग के ड्राइवर नरेश यादव ने बताया कि कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर रेंजर मनोज कुमार और फॉरेस्टर राजकुमार पासवान दलबल के साथ अभ्रक के खदान पर छापेमारी करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वहां अवैध खनन करते एक जेसीबी को जब्त किया गया। जब्त जेसीबी लाने के दौरान माफिया और स्थानीय लोगों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। जिसमें उसके अलावा रेंजर और फॉरेस्टर भी जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ संजीव रंजन अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल-चाल जाना। रेंजर फॉरेस्टर सहित आठ लोग घायल बताया जाते हैं।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को भी कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर छापेमारी कर रेंजर ने एक जेसीबी को जप्त किया था। हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाने में किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। रेंजर और फॉरेस्टर के जंगल से वापस आने के बाद एफआईआर दर्ज कराया जा सकता है। फिलहाल दोनों जंगल में ही फंसे बताए गए हैं।

विशाखापत्तनम: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ट्रेन के कोच पर पथराव किया गया। इस पथराव में एक कोच की खिड़की का कांच टूटा है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश में अभी वंदे भारत ट्रेन का विधिवत परिचालन शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन ट्रायल रन के बाद विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी। इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को करने वाले हैं।

इस संबंध में डीआरएम अनूप ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से कोचिंग कॉम्प्लेक्स की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन को अज्ञात ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है


आज का पंचांग
दिनाँक 12 /01/2023 गुरुवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि पंचमी,संध्या 04:37 उपरांत षष्ठी,नक्षत्र पूर्वाफाल्गुन,दोपहर 02:25 उपरांत उतराफाल्गुन,चन्द्र राशि सिह,रात्रि 09:00 उपरांत कन्या,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:38 सुबह,सूर्यास्त 05:18 संध्या,चंद्रोदय 09:58 रात्रि,चंद्रास्त 10:04 सुबह ,लगन वृश्चिक 04:46 सुबह,उपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
शुभ 06:38 सुबह 07:58 सुबह,रोग 07:58 सुबह 09:18 सुबह,उद्देग 09:18 सुबह10:38 सुबह,चर10:38 सुबह11:58 सुबह ,लाभ 11:58 सुबह 01:18 दोपहरअमृत 01:18 दोपहर 02:38 दोपहर,काल 02:38 दोपहर 03:58 शाम,शुभ 03:58 शाम 05:18 शाम,राहुकाल,सुबह 01:18 से 02:38 दोपहरअभिजित मुहूर्त सुबह11:36 से12:19 दोपहर,
दिशाशूल,दक्षिण

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा. पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. आज के दिन आप मेहनत तो पूरी करेंगे लेकिन भाग्य शायद ही आपका साथ दे.ऐसे में निराश होने की बजाए अपने काम पर ही ध्यान दे क्योंकि कुछ परिणाम मिलने में देर लगती ही हैं.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 4

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. निवेश लाभदायक रहेगा.अपने ऑफिस में आपको लेकर एक अच्छा वातावरण बनेगा और सभी आपके काम से खुश भी दिखाई देंगे. परिवार में कोई मेहमान भी आ सकता हैं.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 3
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अपेक्षित कार्यों में बाधा होगी. तनाव रहेगा. किसी अपरिचित पर अतिविश्वास हानि का कारण बनेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय में निश्चितता रहेगी. अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत हैं लेकिन इसके लिए आपको सजग रहने की आवश्यकता हैं. किसी के साथ सब बात साझा करने से भी बचें.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 6

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से तनाव रहेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. कीमती वस्तुएं गुम हो सकती हैं.जल्दबाजी व लापरवाही न करें. लाभ में कमी रहेगी.स्वास्थ्य संबंधी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं इसलिये अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखें.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 6
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है.यात्रा लाभदायक रहेगी. आय में वृद्धि होगी. भाइयों का सहयोग आत्मशांति देगा.शत्रु पस्त होंगे.व्यापारियों को अपने प्रतिद्वंद्वियों से पूरी चुनौती मिलेगी और उनके हाथ से कुछ सौदे निकल भी सकते हैं. ऐसे में निराश ना होए क्योंकि भाग्य कब बदल जाए किसी को नहीं पता.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा.वरिष्ठजनों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा.भाग्य अनुकूल है।किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता हैं लेकिन इसका परिणाम कुछ नही निकलेगा. इसलिये बेवजह के विवाद में पड़ने से अच्छा है इससे बचा जाये और सभी के साथ सकारात्मक व्यवहार किया जाये.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ 6
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. जल्दबाजी न करें. जीवनसाथी से तनाव रह सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी अन्य व्यक्ति के उकसावे में न आएं. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.यदि आप विवाहित है तो आज का दिन आप दोनों के लिए अत्यंत शुभ हैं. आप अपने साथी के साथ घर के पास ही कही बाहर जाने का प्लान अवश्य करे जिससे दोनों के बीच प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 9

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. प्रमाद न करें. तीर्थदर्शन सुलभ हो सकते हैं. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.अपनी माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि आज के दिन चंद्रमा आपकी कुंडली में सही नहीं हैं. साथ ही यदि आप विवाहित हैं तो अपनी पत्नी को बाहर जाने देने से बचे.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 5
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. व्यापार वृद्धि के लिए योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. लाभ में वृद्धि होगी. छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ सकता हैं और बाकि दिनों के अपेक्षाकृत आज आपका मन कुंठित सा रहेगा. ऐसे में मन को शांत रखें और भगवान का ध्यान लगाए.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
भेंट व उपहार की प्राप्ति से मान बढ़ेगा. बेरोजगारी दूर होने के योग हैं. यात्रा लाभदायक रहेगी. शेयर मार्केट से लाभ होगा. जल्दबाजी न करें. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे.अपने करियर में बदलाव की भावना मन में आएगी और आप इसके लिए सक्रिय रूप से प्रयास भी शुरू कर देंगे. ऐसे में किसी भी चीज़ की जल्दबाजी से बचे और सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे. कोई बड़ा कार्य हो सकता है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा.अपने करियर में बदलाव की भावना मन में आएगी और आप इसके लिए सक्रिय रूप से प्रयास भी शुरू कर देंगे.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 8

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी.कार्यों में गति आएगी. आत्मसम्मान बना रहेगा.कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा.जो काम आपके कुछ दिन से रुके या अटके हुए पड़े थे, आज के दिन उन्हें गति मिलेगी और आगे का मार्ग प्रशस्त होगा. किसी के साथ वाद-विवाद भी हो सकता है.

शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 7

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847