मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरु हो रहे आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वह आगे के आकलन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।”

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्रेयस अय्यर के स्थान पर रजत पाटीदार को नामित किया है। रजत घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। रजत भारत ए का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

भारतीय टीम 18 जनवरी, 2023 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच खेलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

तब्बू एक बार फिर पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस तब्बू ने खुद दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। पोस्टर देख तब्बू के फैंस तब्बू के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

बात करें फिल्म की तो यह फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है’। इस फिल्म में अजय देवगन एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अजय देवगन ही हैं। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “एक खाकी, सौ शैतान” एक पुलिस अधिकारी, सौ शैतान।

पोस्टर्स में तब्बू अपने सिग्नेचर एविएटर्स और एक पिस्टल के साथ अपने पुलिस अधिकारी पहनावे में रौबदार दिख रही हैं। तब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्टर शेयर किए। तब्बू और अजय देवगन ने आखिरी बार दृश्यम 2 में सिल्वर स्क्रीन साझा की थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी प्रशंसा मिली थी।

यू, मी और हम, शिवाय और रनवे 34 के बाद भोला अजय देवगन का चौथा निर्देशन प्रयास है। अजय देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जून 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन सर्वसम्मति से लिए गए इस फैसले की जानकारी दी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाह ने नड्डा के नेतृत्व में पार्टी को मिली उपलब्धियों का उल्लेख किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में 2024 के आम चुनावों में भाजपा विजयी होगी और नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में ही इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़े जाएंगे।

शाह ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में भाजपा को बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मणिपुर और गुजरात में विजय मिली। पार्टी तेलंगाना में आगे बढ़ रही है और पश्चिम बंगाल में 77 सीटें मिली हैं। दक्षिण भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर में भाजपा के विस्तार में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भाजपा नेता ने कहा कि जेपी नड्डा 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। इस दौरान कोविड महामारी में भाजपा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम शुरू किया। उनके नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड महामारी के दौरान अनुकरणीय कार्य किया। उनके नेतृत्व में हर घर तिरंगा, लोकसभा प्रवास और लोगों को मन की बात से जोड़ने जैसी अन्य संगठनात्मक गतिविधियां हुईं।

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है। सबसे अमीर एक फीसदी आबादी के पास हिंदुस्तान का 40 फीसदी धन है।

राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से निकाला था। लेकिन वर्तमान केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आम लोग और गरीब हो रहे हैं। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इन नीतियों के खिलाफ देश की हुंकार है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) पर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा था कि सबसे गरीब 50 फीसदी आबादी का जीएसटी में योगदान 64 फीसदी है। जबकि सबसे अमीर, 10 फीसदी आबादी का जीएसटी में योगदान सिर्फ तीन फीसदी है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है। हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परिवर्तित करने से ही देश को तेजी के साथ आगे ले जाया जा सकता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन प्रधानमंत्री के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्बोधन प्रेरक, दिशा दर्शक और भविष्य की राह दिखने वाला था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है। ऐसे में हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परिवर्तित करने से ही देश को तेजी के साथ आगे ले जाया जा सकता है।

फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन भर नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने वाला एक अभियान है। प्रधानमंत्री ने हमें सलाह दी कि मोर्चा के कुछ कार्यक्रम विशेष रूप से सीमावर्ती गांवों में आयोजित किए जाएं। ताकि हम उनसे और जुड़ सकें और हमारी विकास की योजनाएं इन क्षेत्रों तक पहुंचे।

फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि हमें सीमावर्ती इलाकों के गांवों से ज्यादा जुड़ना चाहिए और उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहिए और वहां हमारी गतिविधियां बढ़नी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आकांक्षी जिलों के विकास में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका हो। इसके अतिरिक्त हमारे सभी राज्य एक दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जुड़ें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के तहत सभी राज्यों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए और एक-दूसरे की भाषा और संस्कृति को स्वीकार करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ अभियान’ की तर्ज पर ‘धरती बचाओ अभियान’ चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है।

फडणवीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को देश के राजनीतिक इतिहास से परिचित कराने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि 18-25 वर्ष से कम आयु के लोगों ने भारत के राजनीतिक इतिहास को नहीं देखा है। उन्हें पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार और गलत कामों के बारे में पता नहीं है। इसलिए, उन्हें जागरूक करने और उन्हें भाजपा के सुशासन के बारे में बताने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ‘भाजपा जोड़ो’ अभियान चलाएगी। लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी ‘भाजपा जोड़ो’ अभियान चलाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है। भाजपा कार्यकर्ताओं को संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है।

फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यों का जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज का भाषण किसी राजनेता का नहीं बल्कि स्टेटमैन का था। उन्होंने देश को पार्टी से ऊपर रखा।

नई दिल्ली: बिहार में जातिगत जनगणना के खिलाफ एक और याचिका दायर की गई है। नई याचिका हिंदू सेना ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि बिहार सरकार जातिगत जनगणना कराकर भारत की अखंडता एवं एकता को तोड़ना चाहती है।

हिंदू सेना की ओर से वकील मुदित कौल ने याचिका दायर की है। इसके पहले अखिलेश कुमार की ओर से एक और याचिका दायर की गई है। अखिलेश कुमार की याचिका में कहा गया है कि जातिगत जनगणना का नोटिफिकेशन संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। याचिका में जातिगत जनगणना के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की गई है।

याचिका में सात बिंदुओं को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उठाया गया है। पहला कि क्या बिहार सरकार जातिगत जनगणना कराने की कार्यवाही करने जा रही है वह संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन है। दूसरा कि क्या भारत का संविधान राज्य सरकार को जातिगत जनगणना करवाए जाने का अधिकार देता है। तीसरा कि क्या 6 जून 2022 को बिहार सरकार के उप सचिव द्वारा जारी अधिसूचना जनगणना कानून 1948 के खिलाफ है। चौथा कि क्या कानून के अभाव में जाति जनगणना की अधिसूचना, राज्य को कानूनन अनुमति देता है।

पांचवां कि क्या राज्य सरकार का जातिगत जनगणना कराने का निर्णय सभी राजनीतिक दलों का एकसमान निर्णय है। छठा कि क्या बिहार जाति जनगणना के लिए राजनीतिक दलों का निर्णय सरकार पर बाध्यकारी है। सातवां कि क्या बिहार सरकार का 6 जून 2022 का नोटिफिकेशन सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच के अभिराम सिंह के मामले में दिए गए फैसले के खिलाफ है।

राजेंद्र कॉलेज में शिक्षक संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित

छपरा: राजेंद्र महाविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने की.

सर्वप्रथम प्राचार्य सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय के कुलदेवता डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. तदुपरांत कक्ष क्रमांक 5 में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ शिक्षक संघ के चारों प्रमुख पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ. शादाब हाशमी, कोषाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव डॉ. अर्चना उपाध्याय का क्रमशः वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. संजय कुमार, प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. पूनम द्वारा महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पुष्पहार पहना कर सम्मान किया गया.

कार्यक्रम के आरंभ में सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षक संघ प्रशासन का पूरक है और उन्हें अपेक्षा है कि निश्चित रूप से संघ के द्वारा रचनात्मक भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय के विकास एवं बेहतरी को प्राथमिकता दी जाएगी.

उन्होंने अपने 5 महीने के प्राचार्य के रूप में कार्यकाल को सभी के सहयोग से सुखद अनुभवयुक्त बताया और आगे भी इच्छा जाहिर की कि इसी तरह शिक्षक संघ एवं सभी शिक्षकों, कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय को हम विकास के मार्ग पर अग्रसर करते रहने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते रहेंगे.

इस अवसर पर शिक्षक संघ की पूर्व अध्यक्ष डॉ. पूनम ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए यह अपेक्षा एवं विश्वास जाहिर किया कि निश्चित रूप से वे सभी महाविद्यालय के विकास में ऊर्जावान भूमिका का निर्वहन करेंगे.

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की बेहतरी के प्रति प्रतिबद्धता जताई. साथ ही यह भी कहा कि महाविद्यालय के किसी भी सदस्य के साथ कोई भी समस्या आती है तो वे हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे एवं महाविद्यालय प्रशासन से लेकर कहीं भी अपनी बात रखने के लिए तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख हरिहर मोहन ने अपने उद्बोधन में यह विश्वास जताया कि शिक्षक संघ न केवल शिक्षकों के लिए बल्कि कर्मचारीवृंद के लिए भी नेतृत्व कारी भूमिका का निर्वहन करेगा और कॉलेज की बेहतरी की दिशा में रचनात्मक कदम उठाएगा.

कार्यक्रम के अंत में डॉ. सरोज कुमार सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया. साथ ही यह विश्वास जताया कि निश्चित रूप से महाविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षक संघ के परस्पर तालमेल से राजेंद्र महाविद्यालय की प्रतिष्ठा आगे बढ़ेगी.

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. विधान चंद्र भारती के द्वारा किया गया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों के प्रति बधाई एवं मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के उत्कर्ष की दिशा में उनके सतत प्रयत्नशील होने की अपेक्षा प्रकट की.

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एवं पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. नागेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. आलोक कुमार वर्मा एवं डॉ राजीव कुमार मिश्रा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं कर्मचारियों की बहुसंख्यक उपस्थिति रही.

गौतम स्थान मांझी रेल लाइन दोहरीकरण की हुई संरक्षा जांच, 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी सीआरसी की ट्रेन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत गौतमस्थान- माँझी (8 किमी) रेल खण्ड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन एवं बकुलहां-सुरेमनपुर के मध्य किमी 22/8 से 25/3 तक और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन पर दोहरीकरण का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर सर्किल मो लतीफ खान द्वारा किया गया.

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण पूर्वोत्तर रेलवे राजीव कुमार,वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) आशुतोष मिश्रा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (प्लानिंग) आर के सिंह, मुख्य विद्युत डिज़ाइन इंजीनियर(निर्माण) ओ पी सिंह, उप रेल संरक्षा आयुक्त बलबीर यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी समेत बी जी निर्माण संगठन एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ ने सबसे पहले गौतमस्थान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और दोहरीकृत सेक्शन के मानक के अनुरूप स्टेशन की पूर्ण ब्लॉक वर्किंग, सिगनलों की स्टैण्डर्ड इंटरलॉकिंग, कलर लाइट सिगनलिंग, स्टेशन पैनल VDU प्रणाली के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ पॉइंट्स और सिगनलों के रूट सेटिंग, मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प , फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी.

गौतमस्थान स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से गौतमस्थान-माँझी ब्लॉक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने समपार फटक संख्या-64C का भी संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन रामजी राय से दोहरिकृत सह विद्युतीकृत खण्ड पर बरते जाने वाली सावधानियों एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा प्रश्न पूछा और यथोचित उत्तर पाकर संतुष्ट हुए. इसके बाद उन्होंने कर्व संख्या-12/9 का गहन निरीक्षण किया और कर्वेचर पर पड़ने वाले सिगनलों की ऊँचाई एवं ट्रैक से मानक दूरी का मापन किया. इसी क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ने ब्लॉक खण्ड में पड़ने वाले पॉइंट क्रासिंग, स्विच एक्सटेंसन जॉइंट्स, चेतावनी बोर्ड एवं समपार फाटकों का संरक्षा निरीक्षण किया तथा दोहरीकृत रेल खण्ड के मानकों के अनुरूप विकसित सभी कार्यो को ठीक पाया.

तदुपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त ट्रॉली निरीक्षण करते हुए माँझी स्टेशन पहुँचे और ब्लॉक स्टेशन के रूप में विकसित माँझी स्टेशन के दोहरीकरण सम्बंधित विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान माँझी स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन मास्टर पैनल, रिले रूम, आई पी एस रूम और दोहरीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, केंद्रीकृत VDU स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, कलर लाइट सिगनलिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, पैनल इन्टरलॉकिंग, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी.

निरीक्षण के अंतिम चरण में रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से बकुलहां-सुरेमनपुर ब्लॉक सेक्शन में किमी सं-22/8 से 25/2 के मध्य कट कनेक्शन का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े और सुरेमनपुर पहुँचे और निरीक्षण के पश्चात समपार फाटक संख्या-28 एवं 26 का संरक्षा परिक्षण करने के बाद सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन का संरक्षा निरीक्षण कर दोहरीकृत खण्ड के मानकों के अनुरूप विभिन्न जाँच की.

उक्त रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करते हुए रेल संरक्षा आयुक्त ने ब्लाक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों के सुधार, नई लाइन के कर्वेचर के इन्डेन्ट, नवनिर्मित पूल पुलियाओं तथा ब्लाक सेक्शन में स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस तथा दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया.

ज्ञातव्य हो की छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण से एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करके भीड़भाड़ वाले उत्तर मध्य रेलवे मार्ग पर दबाव कम हो जाएगा.

समाचार जारी किये जाने तक सी आर एस स्पेशल ट्रेन से सुरेमनपुर- माँझी- गौतमस्थान रेल खण्ड का स्पीड ट्रायल नहीं हुआ है.

वही आम जनता को यह सूचना दी गई कि मंगलवार से माँझी-गौतमस्थान रेल खण्ड को आज से दोहरीकृत समझें और रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें.

Chhapra: गणतंत्र दिवस 2023 को समारोह पूर्वक मनाने हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई। 

गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः काल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन का कार्यक्रम 09:00 बजे प्रातः काल में सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस बल के विभिन्न टुकड़ियों के साथ एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट गाईड के द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा।

इस अवसर पर विभिन्न विभाग के द्वारा जनपयोगी सरकारी योजनाओं को आकर्षक ढंग से झाँकी के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। झाँकी के विषय-वस्तु के चुनाव हेतु उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है।

पूरे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण District Administration Saran के फेस बुक पेज पर की जाएगी। दोपहर में राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा। संध्या काल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

शनि 30 वर्ष के बाद अपने राशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेगे.  शनि के प्रवेश के बाद कुंडली के बारह राशियों में तूफान मचेगा.  न्याय के देवता शनि इंसान के अपने कर्म के अनुसार फल देते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जब कुम्भ राशि में प्रवेश करेगे जिससे पंचमहापुरुष योग बन रहा है. साथ में शश योग बन रहा है.

शनि के बारे में लोगो का गलत धरना बन जाता है कही शनि का यह गोचर मुझे परेशानी करेगा.  आप यह जानकारी रखे शनि जातक को विशेष लाभ देता है. सिर्फ अपने कर्म ठीक रखे कुछ राशियों पर साढ़े साती का प्रभाव खत्म होगा किसी का साढ़ेसाती खत्म होगा कई राशि पर साढ़ेसाती लगेगे तो कुछ राशि पर ढैया का प्रभाव प्रारंभ होगा.

कब करेगे गोचर :
17 जनवरी 2023, रात्रि 08 : 02 दिन मंगलवार मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में गोचर करेगे.

शनि के इस गोचर से चन्द्र कुंडली के बारह राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

मेष राशि :
मेष राशि में शनि दशम भाव तथा एकादस भाव का स्वामी है शनि इस राशि में एकादस भाव में गोचर कर रहे है जिसे आय खूब बनी रहेगी विभिन्न- विभिन्न जगहों से एमका सप्तम दृष्टि 
पंचम भाव में होने से साइंस शिक्षा करने वाले को सफलता मिलेगा. संतान के शिक्षा में रुकावट बनेगा। दसवी दृष्टि आठवे भाव में होने के कारण स्वास्थ में बाधा उत्पन करेगा.

वृष राशि :
इस राशि के शनि नवम एवं दसम भाव के स्वामी होकर दसम भाव में ही गोचर करेगे जिसे भाग्य भाव से निकलकर दसम भाव कर्म भाव को देखेगे जिसे उतम फल की प्राप्ति होगी.
विजय प्राप्त होगा .लोहे ,केमिकल मेडिसिन के व्योपार करने वाले लोगो को उतम लाभ मिलेगा. काम के विषय में विदेश यात्रा बनेगा.इनकी तीसरी दिर्ष्टि बारह भाव पर पड़ेगा खर्च
बढ़ जायेगा.सातवी दिर्ष्टि चौथे घर पर होने से माता तथा भौतिक सुख में कमी करेगा. परिवारिक जीवन में कमी बनेगा.

मिथुन :
इस राशि में शनि अष्टम भाव तथा नवम भाव के स्वामी होकर शनि नवम भाव में गोचर करेगे. जिसे शनि की ढैया से मुक्ति होंगे यात्रा बनेगी.आय में उतार चढ़ाव बनेगा .भाई बहन
के सुख का अभाव बना रहेगा.जो लोग नौकरी कर रहे है उनको स्थान्तरण होगा. कर्ज काम होंगे, पेट सम्बंधित समस्या होगा विरोधी परास्त होंगे.

कर्क
इस राशि शनि सप्तम तथा अष्टम भाव के स्वामी होकर शनि अष्टम भाव में गोचर कर रहे है जिसे इस राशि के लोगो को शनि के ढैया शुरु होंगे जिसे ससुराल पक्ष से मदद मिलेगा .
लेकिन इसमे कुछ बाधा बनेगा लेकिन आप सफल होंगे. आयु में वृद्धि होगी नौकरी में बदलाव होगा .गुप्त विद्या का गायन होगा व्योपार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा .कुटुम्ब सुख में कमी
बनेगा.छात्रो के पढाई में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा .संतान को लेकर कुछ चिंतित रहेगे .

सिह
इस राशि में शनि छठे भाव तथा सप्तम भाव के होकर सप्तम भाव में गोचर कर रहे है जिसे पत्नी के साथ संबध मधुर बनेगा .जो लोग अविवाहित है विवाह जल्द होगी .व्योपार में
सफलता मिलेगी जितना निवेश करे उतना लाभ होगा .स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .मकान तथा वाहन की खरीदारी करसकते है कंस्ट्रक्शन के काम होने का उम्मीद है .माता के सुख में कमी बनेगा. घर के खर्च में वृद्धि होगी .

कन्या :
इस राशि में शनि पंचम तथा छठे भाव को होकर छठे भाव में गोचर कर रहे है .जिसे शनि आपको शक्तिशाली बनाएगा .विरोधी परास्त होंगे .विजय की प्राप्ति होगी .पेट सम्बंधित समस्या
बनेगा .खर्च पर नियंत्रण करे कर्ज बढ़ जायेगे .भाई बहनों के सुख में कमी बनेगा ,विदेश यात्रा का योग बनेगा ,बेवजह के बात में नहीं उलझे .

तुला:
इस राशि में शनि चौथे तथा पंचम भाव को होकर पंचम भाव में गोचर कर रहे है जिसे शनि की ढैया समाप्त होगा जिसे आप समस्या से मुक्त होंगे. शिक्षा उतम रहेगा .जो लोग साइंस की
शिक्षा कर रहे है उनके लिए उतम रहेगा .संतान सुख उतम बना रहेगा.लेकिन कड़ी मेहनत करना पड़ेगा .आप कर्ज ज्यादा नहीं बढ़ाये सामाजिक रिश्ता मजबूत बनेगा .दाम्पत्य जीवन में उतार -चढ़ाव बनेगा. आप अपने प्रेमी के साथ संबंध ठीक रहेगा इस राशि के लोग प्रेम विवाह होने का प्रबल योग बन रहा है .सभी मनोकामना पूर्ण होंगे .मन प्रशन्न बना रहेगा .

वृश्चिक:
इस राशि में शनि तीसरे तथा चर्तुथ भाव के होकर चर्तुर्थ भाव में गोचर करेगे जिसे आपके राशि में शनि का ढैया की सुरुआत हो जायेगा .जिसे पारिवारिक दुरी बन जाएगी.माता का
सुख मिलेगा स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या बनेगा .पेट कमर तथा घुटने में समस्या बनेगा .पिता के स्वास्थ्य प्राभवित रहेगा .व्योपारी अपने व्योपार पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है .
करियर के लिए उतम रहेगा स्थान का परिवर्तन हो सकता है .किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने के पहले पढ़ कर करे थकान ज्यादा बनेगा.

धनु :
इस राशि में शनि दुसरे तथा तीसरे भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे इस राशि पर शनि का साढ़ेसाती पूर्ण रूप से खत्म हो जायेगे .जिसे सभी भाग्य के दरवाजे
खुल जायेगे .जिस काम को आप करेगे उसमे सफलता मिलेगी .सभी लोग आपके काम में सहयोग करेगे .आप पराक्रमी होंगे साहसी होंगे भाई -बहन का सुख मिलेगा ,छात्रो को
सफलता मिलेगी.लव अफेयर में सफलता मिलेगी संतान का सुख प्राप्त होगा .लम्बी यात्रा बनेगी .जो लोग विदेश जाने के तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी .

मकर :
इस राशि में शनि प्रथम तथा दुसरे भाव के स्वामी होकर दुसरे भाव धन तथा कुटुम्ब भाव में गोचर करेगे जिसे शनि का साढ़ेसाती का दूसरा चरण समाप्त होकर तीसरे चरण की शुरुआत
होगा जिसे इस राशि वाले को मिलाजुला परिणाम मिलेगा.जीवन में तनाव बनेगा .कुटुम्ब का सुख माध्यम का रहेगा .अपनी वाणी पर नियंत्रण में रखे .आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा .
पेट सम्बंधित समस्या बनेगा.परिवार में मान-प्रतिष्ठा भरपुर मिलेगा .समाज में सम्मान भरपुर मिलेगा .खर्च पर ध्यान दे आपको बचत अच्छी होगी .जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए उतम रहेगा .

कुम्भ :
इस राशि में शनि बारह तथा प्रथम भाव के स्वामी होकर प्रथम भाव को देख रहे है .जिसे इस राशि वाले लोग को शनि का साढ़ेसाती का प्रथम चरण समाप्त होगा तथा दुसरे चरण की
शुरुआत करेगे.अपने दैनिक कार्य को ठीक ढंग से करना पड़ेगा .आपका कर्म ठीक होगा तथा उसमे सफलता मिलेगी .आपके करियर के लिए यह समय उतम रहेगा.भाई बहनों के
सुख मिलेगा.परिवार आपका सम्मान मिलेगा .पत्नी के साथ संबंध में दुरी बनेगी . व्योपारी के लिए यह समय उतम का रहेगा .

मीन :
इस राशि में शनि का एकादस तथा बारह भाव के होकर बारह भाव में गोचर करेगे जिसे इस राशि के लोगो को शनि की साढ़ेसाती की प्रथम चरण की शुरुआत होगा जिसे इस राशि को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा .कमर के निचे भाग को प्राभवित करेगा .आलस बनेगा,नींद ज्यादा लगेगा कोर्ट कचहरी के कार्य में ज्यादा खर्च होंगे लेकिन विजयी होंगे धन सम्बंधित समस्या बनेगा.जो लोग विदेश यात्रा करने की तैयारी कर रहे है वह सफल होंगे .आप सही रस्ते चलिए आपका सभी कार्य पूर्ण होगा .रास्ते ख़राब होगा बहुत परेशानी होगी .

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

पटना (एजेंसी ): सरसों की खेती किसानों के लिए बहुत लोक प्रिय होती जा रही है क्योंकि इससे कम सिंचाई व लागत में दूसरी फसलों की अपेक्षा अधिक मुनाफा हो रहा है।

सरसों रबी की प्रमुख तिलहनी फसल है जिसका भारत की अर्थ व्यवस्था में एक विशेष स्थान है। इसकी खेती बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश व यूपी सहित देश के कई राज्यों में की जाती है। दिसम्बर माह के आखिरी सप्ताह से लेकर फरवरी-मार्च माह तक सरसों के फूल में लाही कीट का खतरा बढ़ जाता है। इनपर समय से ध्यान दे दिया जाए तो, सरसों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।

सरसों के फूल में लाही कीट का खतरा को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रीता सिंह ने सोमवार देर शाम समाचार एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस मौसम में बादल व कुहासा होने की वजह से खेतों में लाही कीड़ा का प्रकोप बढ़ जाता है। यह कीड़ा सरसो के प्रौढ़ एवं शिशु पत्तियों की निचली सतह और फूलों की टहनियों पर समूह में पाये जाते है। इसका प्रकोप दिसम्बर मास के अंतिम सप्ताह से (जब फसल पर फूल बनने शुरू होते हैं) शुरू होता है व मार्च तक बना रहता है। यह कीड़े प्रौढ़ व शिशु पौधों के विभिन्न भागों से रस चूसकर नुकसान पहुंचते है। लगातार नुकसान करने पर पौधों के विभिन्न भाग चिपचिपे हो जाते हैं, जिन पर काला कवक लग जाता है। जिसके कारण कभी-कभी तो फलियां भी नहीं लगती और यदि लगती हैं तो उनमें दाने पिचके व छोटे हो जाती है और पैदावार में कमी हो जाती है।

डॉ. रीता सिंह ने बताया कि किसानों को चाहिए कि लाही लगने के शुरुआती दौर में ही दवा का प्रयोग करें ताकि कम दवा में भी बेहतर उपचार हो सके और पौधे के स्वास्थ्य पर प्रतीकूल असर न पड़े। उन्होंने कहा कि कीट ग्रस्त खेतों में इमिडाक्लोरप्रिड नामक दवा 01 मिली/2.5 लीटर पानी घोलकर छिड़काव करने से लाही कीड़ा के प्रकोप से सरसों को बचाया जा सकता है।

पटना/मोतिहारी: जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर गांव के मंदिर शादी करा दी है। वही शादी के बाद प्रेमी व उसके परिजनों ने लड़की को घर में रखने से इनकार कर दिया है।

इस वाकया के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रेमिका की मां ने पहाड़पुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार की है। जहां के 19 वर्षीय रनिता कुमारी का हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार गांव के 21 वर्षीय मंटू कुमार के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसी बीच मंटू रविवार की रात पहाड़पुर स्थित रनिता से मिलने उसके घर आया था। दोनों एक कमरे में थे, जिसकी भनक परिजन को लगी और परिजनों ने कमरे को धक्का देकर खोलवाया तो दोनों को साथ में देख ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सहमति से दोनों की शादी स्थानीय दुर्गा मंदिर में करा दी गई।शादी के बाद इसकी जानकारी प्रेमी के परिजनों को दी गई।जिसके बाद प्रेमी के पिता शंभू दास ने लड़की को घर में रखने से इंकार कर दिया। परिजनो के इंकार के साथ ही प्रेमी ने भी प्रेमिका के साथ रहने से मना कर दिया।वही इस इंकार के बाद प्रेमिका के परिजनों लड़का व लड़की को थाना को सौंपते हुए एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

इस बाबत पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे ने बताया कि लकड़ी की मां ने आवेदन दिया है, साथ ही लड़की की मां ने लड़के और लड़की को थाने के हवाले किया है। जिसके बाद लड़का और लड़की के परिजनों को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।