ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चाकसिकंदर गांव निवासी सत्य नारायण पंडित के 57 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई. उसका शव सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 के रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है
इस संबंध में सोनपुर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है. जिसके बाद इस बात की सूचना और उनके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद घर वाले पहुंचे. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.