Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चाकसिकंदर गांव निवासी सत्य नारायण पंडित के 57 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई. उसका शव सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 के रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है

इस संबंध में सोनपुर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है. जिसके बाद इस बात की सूचना और उनके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद घर वाले पहुंचे. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. 

आज का पंचांग
दिनाँक 27 /01/2023 शुक्रवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि षष्ठी,सुबह 09:10 उपरांत सप्तमी,नक्षत्र रेवती,संध्या 06:37 उपरांत अश्वनी,चन्द्र राशि मीन,संध्या 06:37 उपरांत मेष,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:35 सुबह,सूर्यास्त 05:29 संध्या,चंद्रोदय 10:28 सुबह,चंद्रास्त 11:22 रात्रि,लगन धनु 05:52 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,चर 06:35 सुबह 07:57 सुबह लाभ 07:57 सुबह 09:19 सुबह,अमृत 09:19 सुबह10:41सुबह,काल 10:41सुबह12:02सुबह ,शुभ 12:02 सुबह 01:24 दोपहररोग 01:24 दोपहर 02:46 दोपहर,उद्देग 02:46 दोपहर 04:08 शाम,चर 04:08 शाम 05:29 शाम,राहुकाल: सुबह 10:41 से12:02 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:40 से12:24 दोपहर, दिशाशूल , पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी.प्रयास सफल रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा.आज के दिन बाहर जाने से बचें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है. किसी के साथ अनबन भी हो सकती है.भाई-बहन का भरपूर साथ मिलेगा.
लकी नंबर
2
लकी कलर
श्वेत

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं.व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा.यात्रा मनोरंजक रहेगी.परिवार में मान-सम्मान की वृद्धि होगी और घर में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.किसी बात को लेकर मन प्रसन्न रहेगा तो वही रिश्तो में मजबूती आएगी.
लकी नंबर
1
लकी कलर
लाल

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. थकान व कमजोरी रह सकती है.आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मंगलकारी है और अचानक से धन लाभ हो सकता है.
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.दिन की शुरुआत थोड़ी सुस्त रहेगी लेकिन दोपहर तक सब ठीक हो जायेगा.मन में किसी बात को लेकर शंका रहेगी. किसी के साथ अनबन भी हो सकती है.
लकी नंबर
6
लकी कलर
पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है.दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी.अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अच्छे जॉब ऑफर मिलेंगे लेकिन उन पर ध्यान कम ही जायेगा.किसी नए काम को आयाम देने के बारे में सोचेंगे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें.कोई समस्या खड़ी हो सकती है. शरीर शिथिल हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.दोपहर में पेट दर्द की शिकायत रह सकती है. आपके पिता का स्वास्थ्य भी ढीला रह सकता है.ऐसे में बाहर जाने से बचे और पूरी सावधानी बरते.
लकी नंबर
3
लकी कलर
लाल

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें. शत्रु शांत रहेंगे.मित्रों से किसी चीज़ की आशा रहेगी लेकिन वह पूरी नही हो पाने के कारण निराशा का भाव भी आएगा.किसी से ज्यादा उम्मीद ना रखे.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी. तनाव रहेगा.कुछ बात जो इतने दिन से किसी को कहना चाह रहे थे उसे कहने का साहस आएगा और शायद आज आप उसे वह बात कह भी दे.
लकी नंबर
9
लकी कलर
काला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्‍ट संभव है.दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.नौकरी को लेकर आशान्वित होंगे और नयी ऊर्जा का संचार होगा. घर में धार्मिक अनुष्ठान होने की भी प्रबल संभावना है. परिवार का माहौल धार्मिक रहेगा.
लकी नंबर
5
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोग आज के दिन कुछ कहने से बचें और जो भी बोले सोच-समझ कर ही बोले.व्यापार में कुछ घाटा संभव है.
लकी नंबर
8
लकी कलर
भूरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा.किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी.किसी अपने की कोई बात बुरी लग सकती है लेकिन आप उस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. प्रेम संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगे और आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.किसी बात को लेकर मन शंकालु रहेगा और क्या करे और क्या ना करे की स्थिति बनी रहेगी.मन को शांत रखें और दृश-निश्चय होकर कोई निर्णय ले.
लकी नंबर
4
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

फुटबॉल मैच में विजेता बंगाल की टीम को युवराज सुधीर सिंह ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

Mashrakh: प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर में डा तपेश्वर पाण्डे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच का उद्घाटन वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने फीता काटकर किया. फुटबॉल मैच उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल के बीच खेला गया. जिसमे बंगाल ने उत्तर प्रदेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

विजेता टीम को युवराज सुधीर सिंह ने विजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर सुधीर सिंह ने कहा कि खेल एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करता है. युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल में भी आगे बढ़ना चाहिए. खेल भी बेहतर भविष्य का निर्माण करते है.

वर्तमान में खेल में रोजगार के अवसर मिल रहे है. शिक्षा के साथ बेहतर खेल के प्रदर्शन से रोजगार प्राप्त किया जा रहा है.

श्री सिंह ने डा तपेश्वर पांडे के जीवन पर भी प्रकाश डाला. मूसेपुर के खेल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे. जिन्होंने इस खेल का खूब मनोरंजन किया.

इस मौके पर पिंटू सिंह, पानापुर प्रखंड के प्रमुख शैलेंद्र सिंह, मसरख प्रखंड प्रमुख मन्टु सिंह, मदारपुर मुखिया डा जितेंद्र सिंह, युवराज रुपेश सिंह, रविन्द्र सिंह, कल्लु सिंह, अजय तिवारी, संतोष यादव सहित सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम  में  सुमित कुमार सिंह  मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सह प्रभारी मंत्री सारण जिला द्वारा झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली गई। 

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई।  मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा देश 74 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में स्वनिर्मित संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। इस अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों के साथ संविधान सभा के महापुरूषों के योगदान का भी स्मरण करता हूँ जिनके द्वारा निर्मित संविधान ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को निरंतर मजबूत बनाया है। देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने में इसकी सर्वोच्च भूमिका है।

सारण जिला वीर सपूतों की धरती रही है। यह धरती डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद राजेन्द्र सिंह, दारोगा प्रसाद राय, मौलाना मजहरूल हक, भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर एवं महेन्द्र मिश्र जैसे विभूतियों की हैै। इस धरती के अनेक वीरों ने अपनी कुर्बानी देकर राज्य एवं देश की सेवा की है और सारण का नाम गौरवान्वित किया है। ऐसे वीर सपूतों को भी मैं हार्दिक नमन करता हूँ ।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हेतु लगातार सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षित बिहार, विकसित बिहार के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना मद में सारण जिलान्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के 4 लाख 62 हजार 337 छात्र-छात्राओं के खाते में 14 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय द्वारा हस्तांतरित की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं द्वारा पाठ्य पुस्तक का क्रय किया गया। मुख्यमंत्री बालक-बालिका पोषाक योजना अन्तर्गत जिला के 4 लाख 41 हजार 347 छात्र-छात्राओं के खाते में 26 करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से राज्य कार्यालय द्वारा हस्तांतरित कर दी गई है। सारण जिलान्तर्गत सभी 20 प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में 11 से अधिक आयुवर्ग के 2266 बच्चियाँ नामांकित होकर अघ्ययन कर रही है।

आमजनों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु सरकार कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य सेवाओं में स्तरीय सुधार हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत मिशन-60 अभियान के अन्तर्गत सदर अस्पताल, छपरा के सुढ़ढ़ीकरण हेतु विभिन्न कार्य करवाए गए हैं। जिससे अस्पताल के आधारभूत संरचना एवं सेवाओं में गुणात्मक सुधार आया है। जिलान्तर्गत 40 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 388 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराई जा रही है। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस 2022 के अवसर पर मकेर प्रखंड अन्तर्गत फुलवरिया हेल्थ एण्ड वेलनेस टीम को राज्य की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजनान्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 42 बच्चों का शल्य क्रिया द्वारा सफल इलाज किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार की वजह से सारण जिलान्तर्गत अगस्त, 2022 से दिसम्बर 2022 तक ओ0पी0डी0 में कुल 14 लाख 75 हजार 890 से अधिक एवं आई0 पी0 डी0 में 83 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है।

सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को अनुदान राशि मुहैया कराया जाता है। माह अगस्त, 2022 से अबतक 239 पीड़ित अथवा पीड़िता को कुल 01 करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि का भुगतान मुआवजा राशि के तौर पर पीड़ितों को बैंक खाता के जरिए किया गया है।

हमारी सरकार मजदूर भाईयों को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है। 01 अप्रैल 2022 से 23 जनवरी 2023 तक सारण जिला में मनरेगा योजनान्तर्गत 76 लाख 80 हजार से अधिक मानव दिवस सृजित किया गया है। इस अवधि में 206 करोड़ 51 लाख से अधिक की राशि का भुगतान हुआ। जिला में सामाजिक वानिकी के तहत् 05 लाख 35 हजार से अधिक पौधारोपण किया गया है।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विधार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 में 87 लाख 05 हजार रूपया प्रोत्साहन राशि के जरिए 581 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष, 2022-23 में 01 लाख 40 हजार रूपये के जरिए 140 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजना के तहत् वित्तीय वर्ष, 2022-23 में 04 लाख 75 हजार रूपया व्यय कर कुल 19 मुस्लिम तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है।

पंचायती राज विभाग के अंतर्गत जिलें के कुल 20 प्रखंडों के 3353 पी.आर.डी. वार्डो में नल-जल का कार्य पूर्ण करते हुए 04 लाख 20 हजार 342 से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कर दिया गया है। जिले के कुल 20 प्रखंडों के 04 हजार 577 वार्डों में गली-नाली का कार्य पूर्ण कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है। मुख्यमंत्री सोलर लाईट योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रत्येक ग्राम पंचायत अंतर्गत 04 वार्डों में 10-10 सोलर लाईट का अधिष्ठापन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना अन्तर्गत कुल 52 पैक्सों का चयन किया गया है। इनमें से अभीतक 40 पैक्सों द्वारा 39 ट्रैक्टर, 31 रोटावेटर, 17 मल्टीक्राप थ्रेसर सहित कुल 115 कृषि यंत्रों का जेमपोर्टल के माध्यम से क्रय किया गया है।
कृषि को बढ़ावा देने हेतु डीजल अनुदान योजना-खरीफ वर्ष 2022 के अन्तर्गत सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में 65 हजार 806 किसानों के बीच 4 करोड़ 55 लाख से अधिक की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाता में हस्तांतरित की गयी। जैविक काॅरिडोर योजना अन्तर्गत कुल 5 प्रखंडों के 1000 एकड़ में 1462 किसानों द्वारा जैविक खेती की जा रही है। वर्ष 2022-23 में जैविक खेती का 10 प्रखंडों में विस्तार कर 2000 एकड़ में खेती किये जाने की योजना चल रही है।

सारण जिलान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गत कुल 03 लाख 72 हजार 346 पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत् कुल 01 लाख 48 हजार 220 पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

सारण जिला अन्तर्गत क्रियाशील आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे 3 से 6 वर्ष तक के 01 लाख 51 हजार 107 बच्चों को दैनिक पोषाहार दिया जाता है तथा टी.एच.आर. के रुप में 03 लाख 27 हजार 904 सामान्य एवं कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह लांभावित किया जाता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को शिक्षा एवं उनके गुणों को प्रोत्साहित करने, बाल विवाह रोकने, दहेज प्रथा का विरोध करने हेतु सामाजिक माहौल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य लगातार जिले में करवाया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 4 लाख 78 हजार 101 कार्डों के अन्तर्गत 25 लाख 66 हजार 805 व्यक्तियों को प्रतिमाह 05 किलो खाद्यान मुफ्त वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 1 लाख 929 कार्डों के अन्तर्गत चयनित परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार 35 किलो खाद्यान मुफ्त वितरण किया जा रहा है।

सारण जिला को लगातार प्रगति की ओर उन्मुख करने हेतु राज्य सरकार द्वारा लगातार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण कार्य जिला में करवाया जा रहा है। इसके तहत् छपरा मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य के साथ-साथ महिला आई0टी0आई0 के भवन निर्माण का कार्य एवं सात निश्चय योजनान्तर्गत छपरा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
बिहार में लागू शराबन्दी कानून का जिला में सख्ती से अनुपालन करवाया जा रहा है। माह अगस्त, 2022 से अभीतक पुलिस विभाग एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा 31 हजार 225 छापेमारी करते हुए 01 हजार 285 अभियोग दर्ज करते हुए 07 हजार 179 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, इस क्रम में 1 लाख 28 हजार लीटर शराब बरामद किया गया है। मेरी आप सबों से अपील है कि शराब जैसी बुरी चीज को जिला से पूरी तरह समाप्त करने में आप सभी एकजुट होकर प्रशासन का सहयोग करें ताकि सारण जिला आदर्श जिला बनाकर औरो को भी प्रेरित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के द्वारा भी कई कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं से सारण जिला का सर्वांगीण विकास होगा। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सारण जिला के चैमुखी विकास हेतु हम पूरी तत्परता से कार्य करते रहेंगे। ऐसा आपलोगों को मैं विश्वास दिलाना चाहूँगा। एक बार मैं पुनः उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं जिनकी असीम कुर्बानियों ने भारत को स्वतन्त्र एवं गणतांत्रिक देश बनाया।
मेरे साथ तीन बार जोर से बोले

Chhapra : राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रोवैधिकी, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला ने झंडोत्तोलन किया। API key not valid. Please pass a valid API key.

मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में हुआ जहां परेड हेतु पुरुष सिपाही की तीन प्लाटून, महिला पुलिस की दो प्लाटून, स्काउट/गाईड की महिला एवं पुरुष की दो-दो प्लाटून एवं गृह रक्षक की एक प्लाटून ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान, बाल संरक्षण विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आई.सी.डी.एस, कृषि, आत्मा, उत्पाद एवं पी.एच.ई.डी के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकाारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक एवं मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी।

 

पटना: इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर बिहार के 19 पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इस संबंध में जारी सूची के अनुसार बिहार से जहां राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए दो पुलिसकर्मियों को चुना गया है, वहीं प्रधानमंत्री पुलिस मेडल के लिए 17 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड्स इस बार बिहार के खाते में नहीं आया है। राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले बिहार के दो अधिकारी विनय कुमार शर्मा, एसडीपीओ नीम चौक बेतिया हैं। दूसरे पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर रैंक के आर्थिक अपराध इकाई के विनय कृष्णन का नाम शामिल हैं।

पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस के लिए जिन 17 पुलिस अधिकारियों को चुना किया गया है उनमें से विनय कुमार आईजी हेड क्वार्टर पटना, आलमनाथ भईया हवलदार किशनगंज, अवधेश कुमार सिंह हवलदार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 4 डुमरांव, अक्षयबार नाथ पांडे कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

एटीएस में पदस्थापित जमादार संजय कुमार शेखर, सीआईडी में पदस्थापित जमादार संतोष कुमार, एससीआरबी में स्थापित सिपाही आलोक कुमार, सीआईडी में पदस्थापित जमादार देवेंद्र कुमार, सीआईडी में पदस्थापित सिपाही धनंजय कुमार, किशनगंज में पदस्थापित सिपाही बैजनाथ कुमार, सीआईडी में प्रस्थापित संजय कुमार, सीआईडी में सिपाही मुख्तार अली, हवलदार बॉस ऐंड, हवलदार पंच रतन प्रसाद गोंड, हवलदार सिकंदर कुमार और हवलदार सतेंदर कुमार के नाम शामिल हैं।

मधुबनी:  इस साल पद्मश्री सम्मान के लिए घोषित नामों में जिले के भिठ्ठी- सलमपुर निवासी सुभद्रा देवी (92) का भी नाम है। उन्हें पेपर मेसी- पेंटिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा।

बुधवार देर शाम पद्म सम्मान के लिए उनके नाम की घोषणा से रहिका प्रखंड के भिठ्ठी सलमपुर गांव में उत्सवी माहौल बन गया। दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड का बलौर गांव में सुभद्रा देवी का मायका है। वे अपने पुत्र आशीष कुमार के साथ रहती हैं और उन्हें पेपरमेंसी पेंटिंग में विशारद हासिल है। इस उम्र में भी पूर्ण स्वस्थ सुभद्रा के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं।

पद्म पुरस्कार : समाजवादी नेता मुलायम और तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म विभूषण सम्मान

नई दिल्ली, 25 जनवरी: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मिस्र के विदेश मंत्री समीह हसन शौकरी ने सामग्री विनिमय, क्षमता निर्माण और सह-उत्पादन के क्षेत्र में बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारत के प्रधानमंत्री और मिस्र के राष्ट्रपति की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।

यह समझौता प्रसार भारती अपने डीडी इंडिया चैनल की पहुंच का विस्तार करने के प्रयासों का हिस्सा है, ताकि अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, सामाजिक विकास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से देश की प्रगति को प्रदर्शित किया जा सके। इस एमओयू के दायरे में, दोनों प्रसारक द्विपक्षीय आधार पर खेल, समाचार, संस्कृति, मनोरंजन और कई अन्य क्षेत्रों जैसे विभिन्न शैलियों के अपने कार्यक्रमों का आदान-प्रदान करेंगे और इन कार्यक्रमों को उनके रेडियो और टेलीविजन प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जाएगा। यह करार तीन साल के लिए वैध होगा, नवीनतम तकनीकों में दोनों प्रसारकों के अधिकारियों के सह-निर्माण और प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान करेगा।

प्रसार भारती वर्तमान में प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग और सहयोग के लिए 39 विदेशी प्रसारकों के साथ समझौता किया है। ये समझौता ज्ञापन संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान, मनोरंजन, खेल के क्षेत्र में विदेशी प्रसारकों के साथ कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए प्रदान करते हैं।

– यह खरीद अधिग्रहण फास्ट ट्रैक प्रक्रियाओं के तहत किए जाने की योजना
– अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बाद भारत के पास होंगे जेटपैक सैनिक

नई दिल्ली(एजेंसी)। भारतीय सेना ने अगली परिवर्तनकारी छलांग लगाते हुए विशेष परिस्थितियों में तैनाती के लिए 48 जेटपैक सूट और 100 रोबोट खच्चर खरीदने का फैसला किया है। चीन सीमा पर हालात से निपटने के लिए सरकार से सशस्त्र बलों को दी गई आपातकालीन शक्तियों के तहत यह टेंडर जारी किए गए हैं। अमेरिका और यूके के बाद भारत तीसरा देश बन जाएगा, जिसके पास जेटपैक सैनिक होंगे।

भारतीय सेना ने अपनी सूची में हाईटेक उपकरण शामिल करने के लिए 100 रोबोटिक खच्चर और 48 जेट पैक सूट खरीदने के लिए निविदा जारी की है, जो सैनिकों को 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से ”उड़ान भरने” में सक्षम बना सकते हैं।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि 100 रोबोट खच्चरों और 48 जेट पैक सूट खरीदने के लिए अलग-अलग निविदाएं जारी की गई हैं। यह खरीद आपातकालीन प्रावधानों और फास्ट-ट्रैक प्रक्रियाओं के तहत की जाएगी। दोनों उत्पादों के लिए बोली जमा करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। सफल बोली लगाने वाले को कम से कम दस साल के लिए रखरखाव प्रबंधन करना होगा।

सैन्य अधिकारियों के अनुसार यह उत्पाद ”मेक इन इंडिया” प्रावधानों के तहत बलों को आपूर्ति किये जाएंगे। जेट पैक सूट एक टरबाइन आधारित प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग इलाकों में सैनिकों को सतह से सुरक्षित रूप से उठा सकता है। सेना ने निर्दिष्ट किया है कि जैक पैक सूट को सुरक्षित चढ़ाई, सुरक्षित टेक-ऑफ और लैंडिंग और सभी दिशाओं में अटैक करने में सक्षम होना चाहिए। सूट जेट ईंधन, डीजल या मिट्टी के तेल पर चल सकता है। इसकी अधिकतम गति 80 मील प्रति घंटा है और यह तकनीकी रूप से 12 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंचने में सक्षम हैं। जेटपैक की शेल्फ लाइफ 10 साल होनी चाहिए।

निविदा के अनुसार रोबोट खच्चरों को 10 हजार फीट की ऊंचाई तक सामान ले जाने में सक्षम होना चाहिए। सेना के टेंडर में कहा गया है कि रोबोट को ऊबड़खाबड़ इलाकों में चढ़ाई चढ़ने और नीचे जाने में सक्षम होना चाहिए। दरअसल, सेना अभी तक उच्च ऊंचाईयों पर तैनात सैनिकों के लिए रसद आदि पहुंचाने के लिए पशु परिवहन (ऊंटों) का इस्तेमाल करती थी, जिसमें काफी समय लगता था। अब सेना पशु परिवहन को बदलने के लिए रोबोटिक खच्चर खरीदना चाहती है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि रोबोट खच्चरों का उपयोग ”स्काउट खच्चरों” के रूप में भी किया जाएगा, जो 10 किलो का वजन ढोने की क्षमता रखते हों। सेना का मानना है कि प्रासंगिक पेलोड के साथ रोबोट खच्चरों को कम से कम 100 किमी दूर से ट्रैक किया जाएगा।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बाद भारत तीसरा देश बन जाएगा, जिसके पास जेटपैक सैनिक होंगे। सेना के सूत्रों ने कहा कि इनका इस्तेमाल चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं के अलावा कई जगहों पर किया जा सकता है। यूनाइटेड किंगडम के रॉयल मरीन भी जेटपैक का उपयोग कर रहे हैं। सेना ने दो आरएफपी में कहा कि दोनों के लिए प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के छावनी बोर्ड बकलोह में होगा।

मथुरा, 25 जनवरी (एजेंसी)। श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह अमीन सर्वे मामले पर सुनवाई के लिए अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट ने बुधवार दोपहर 10 फरवरी की तारीख निश्चित की। हिंदू पक्ष की ओर से शाही ईदगाह अमीन निरीक्षण की मांग की गई थी। वहीं मुस्लिम पक्ष ने 20 जनवरी को दाखिल प्रार्थना पत्र 7 रूल 11 पर सुनवाई के लिए का प्रार्थना पत्र देते हुए केस को खारिज करने की मांग की। कोर्ट ने 10 फरवरी को दोबारा सुनवाई करेगी।

गौरतलब हो कि हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने 08 दिसंबर को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए विवादित स्थल का कोर्ट अमीन द्वारा निरीक्षण करने की मांग की थी। जिस पर कोर्ट ने अमीन निरीक्षण के आदेश दे दिए और वादी पक्ष को 3 दिन में पैरवी के लिए कहा।

श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में कोर्ट अमीन ने निरीक्षण करने एवम मय मानचित्र के रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के मामले पर बुधवार दोपहर बाद अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सुनवाई हुई। अमीन निरीक्षण मामले पर सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्ष केस के मेंटेवल और नॉन मेंटबल होने पर सुनवाई चाहता था। जिसके लिए सीपीसी की धारा 7 रूल 11 के तहत कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल की। कोर्ट ने इस पर 10 फरवरी की डेट दे दी। अब कोर्ट 10 फरवरी को पहले 7 रूल 11 पर सुनवाई करेगा।

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि भगवान बाल कृष्ण वाद में सुनवाई हुई। यह सुनवाई चल रही थी तभी मुस्लिम पक्ष ने 7 रूल 11 का प्रार्थना पत्र लगा दिया। उम्मीद है 10 फरवरी को कोर्ट आदेश का अनुपालन कराएगा और 7 रूल 11 को खारिज करेगा।

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने बताया कि वादी पक्ष ने 8 दिसंबर को कोर्ट को गुमराह करते हुए गलत तथ्य पेश कर अमीन रिपोर्ट का आदेश करा लिया था। जिसकी न कोई सूचना दी, न कोई नोटिस मिले थे। लेकिन जब न्यायालय में पक्ष रक्षा तो कोर्ट ने सुना। 20 जनवरी डेट थी, इसमें उस दिन कोर्ट में 7 रूल 11 लगाया कुछ शपथ पत्र दिए कुछ आपत्तियां दाखिल की। कोर्ट से कहा कि पहले यह तय हो जाए कि यह मुकदमा सुनने योग्य है कि नहीं। इस पर कोर्ट ने सुनवाई की और तय किया कि पहले 7 रूल 11 पर सुनवाई होगी।

आज का पंचांग
दिनाँक 26 /01/2023 गुरुवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि पंचमी,सुबह 10:28 षष्ठी,नक्षत्र उतर भाद्रपद ,संध्या 06:57 उपरांत रेवती,चन्द्र राशि मीन ,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:36 सुबह,सूर्यास्त 05:29 संध्या,चंद्रोदय 09:54 सुबह,चंद्रास्त 10:23 रात्रि,लगन धनु 05:56 सुबह ,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,शुभ 06:36 सुबह 07:57 सुबह,रोग 07:57 सुबह
09:19 सुबह,उद्देग 09:19 सुबह10:40 सुबह .चर10:40 सुबह12:02 सुबह लाभ 12:02 सुबह 01:24 दोपहर,अमृत 01:24 दोपहर 02:45 दोपहर,काल 02:45 दोपहर 04:07 शाम शुभ 04:07 शाम 05:29 शाम,राहुकाल:,दोपहर 01:24 से 02:45 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:40 से12:24 दोपहर, दिशाशूल, उतर आज बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा विद्या की देवी माता सरस्वती का पूजन किया जायेगा साथ में गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स समय का लाभ ले सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि होगीपति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन होगी लेकिन धैर्य से काम लेने पर वह सुलझ जाएगी. अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और उन्हें बाहर जाने देने से बचे.
लकी नंबर
4
लकी कलर
लाल

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पठन-पाठन व लेखन आदि कामों में मन लगेगा.सफलता प्राप्त होगी. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. मस्तिष्क में नए-नए विचार आएंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे और किसी बात की चिंता लगी रहेगी. घर की कोई पुरानी बात को लेकर कलेश हो सकता है। ऐसे में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे.
लकी नंबर
8
लकी कलर
काला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कम मेहनत से ही कार्यसिद्धि होगी. काफी समय से रुके कार्य पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी. कार्य की प्रशंसा होगी. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे.दोस्तों की कोई बात बुरी लग सकती हैं लेकिन आप उसे दिल में ही रखेंगे. कॉलेज के छात्रों को आज के दिन ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है.
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर में भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी. निवेश आदि मनोनुकूल लाभ देंगे. प्रमाद न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. जॉब को लेकर टेंशन रहेगी और आप अपनी जॉब में कुछ नए विकल्प के बारे में सोचेंगे. मानसिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे तो वही परिवार में किसी का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है.
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नए मित्र बनेंगे. नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी.अच्‍छी खबर मिलने से प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.आय में वृद्धि होगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे.किसी के साथ रिलेशन में हैं तो उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है. छात्रों को आज के दिन अपने सहपाठियों का साथ मिलेगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. कारोबार अच्‍छा चलेगा. कंप्यूटर की पढ़ाई करते हैं तो आज आपको कही से अच्छे जॉब ऑफर आ सकते है. ऐसे में सोच समझकर ही कोई निर्णय ले और जल्दबाजी से बचे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आर्थिक नीति का परिवर्तन सुखद रहेगा। कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे. किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए काम मिल सकते हैंदोपहर के समय सिर दर्द की शिकायत रह सकती है
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है.समय शीघ्र ही बदलेगा. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें. किसी जीवनसाथी की तलाश में है तो आज आपकी किसी से बात शुरू हो सकती है.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शारीरिक कष्ट की आशंका प्रबल है अत: लापरवाही न करें. अध्यात्म तथा तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. किसी विद्वान व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. पैसा कही इन्वेस्ट किया हुआ हैं तो आज उसमे थोड़ा घाटा तो होगा लेकिन समझदारी से लिए गए निर्णयों से लाभ होगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
संतरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्ययवृद्धि होगी. बजट बिगड़ेगा.दूसरों से अपेक्षा पूरी नहीं होगी.कार्य की गति धीमी रहेगी.नौकरी में कार्यभार रहेगा. थकान व कमजोरी रह सकती है. घर में किसी बात को लेकर कलेश हो सकता है. ऐसे में बड़े-बुजुर्गों की बातो को ध्यान से सुनेंगे तो समस्या टल जाएगी.मन में किसी बात को लेकर शंका का माहौल रहेगा.
लकी नंबर
2
लकी कलर
श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रुका पैसा मिल सकता है.यात्रा में जल्दबाजी न करें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सभी कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. उत्साह बना रहेगा.पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. सभी के साथ मेलझोल और बढ़ेगा तो वही दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बन सकता है.
लकी नंबर
1
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पारिवारिक मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ता‍व मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन इत्यादि मिल सकता है. किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज उसमे सफलता मिलेगी. सीनियर से मार्गदर्शन मिलेगा तो अध्यापक भी आपसे खुश होंगे.
लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

प्रयागराज:  विश्व हिंदू परिषद माघ मेला शिविर में आयोजित संत सम्मेलन के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने घोषणा किया कि अगले मकर संक्रांति पर श्रीराम जन्मभूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

बुधवार को आयोजित संत सम्मेलन में उन्होंने अगले वर्ष मकर संक्रांति से माघ मेला शुरू होने के बीच का जो समय होगा उस पर संतों को अयोध्या आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस बसंत पंचमी से लेकर एक वर्ष तक अयोध्या में रविवार को सूर्य उपासना, सूर्य आदित्य, हृदय स्त्रोत, सोमवार को रुद्राभिषेक, मंगलवार को हनुमान चालीसा, बुधवार को गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ, एकादशी को विष्णु सहस्त्रनाम से आहुति गुप्त एवं चैत्र नवरात्र में सतचंडी का पाठ चलता रहेगा।

चम्पत राय ने आगे कहा कि यह प्रयाग की वही पावन भूमि है जहां पर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बाद से आज तक हिंदू समाज के सारे विषय के चिंतन और निर्णय इसी धरा पर हुए हैं। 1966 से लेकर आज तक संत इसी पुण्य भूमि पर हिंदू समाज का मार्गदर्शन करते रहे हैं। इसी भूमि से विश्व हिंदू परिषद का संविधान स्वीकार किया गया और जो हमसे भूले भटके छीन लिए गए उनको स्वीकार करके ऐसे समाज को अपने पूर्वजों की जड़ों से जोड़ने का कार्य हम 1966 से लगातार कर रहे हैं।

संत सम्मेलन में प्रमुख रूप से विहिप के केंद्रीय मंत्री रासबिहारी, केंद्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जीवेश्वर मिश्र, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र, प्रांत अध्यक्ष केपी सिंह, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश, प्रांत सह संगठन मंत्री नितिन, प्रांत उपाध्यक्ष विमल प्रकाश सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन के प्रारंभ में अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने प्रस्तावना रखी। उन्होंने कहा हिंदू समाज के समक्ष अस्तित्व पर संकट के बादल बने हुए हैं और संतों का मार्गदर्शन मांगा। हिंदू समाज को हिंदू धर्म संस्कृति के लिए आज के समकालीन विषयों पर हिंदू समाज को मार्गदर्शन करने का निवेदन किया और उन्होंने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।