नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार, 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त वर्ष 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश करेंगी, जिसे राज्यसभा के पटल पर भी रखा जाएगा।

सीतारमण के संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन प्रेस कांफ्रेंस में आर्थिक सर्वेक्षण की बारीकियों को रखेंगे। इसके अगले दिन एक फरवरी को वित्त मंत्री पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।

हलवा सेरेमनी के बाद बजट छपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वित्त मंत्रालय ने 10 अक्टूबर, 2022 को केंद्रीय बजट बनाने की कवायद शुरू की। वैश्विक अनिश्चितताओं, अमेरिका और यूरोप में मंदी के मंडराते खतरे के बीच वित्त मंत्री सीतारमण एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी। हालांकि, इस बार का केंद्रीय बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा, जो मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा।

आर्थिक सर्वेक्षण के मायने और कौन करता है तैयार

आर्थिक सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति की जानकारी देने और नीतिगत ‘नुस्खे’ सुझाने के लिए केंद्रीय बजट से एक दिन पहले संसद में किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण आसान शब्दों में देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का लेखा-जोखा होता है। सरकार इस दस्तावेज के जरिए बताती है कि देश की अर्थव्यवस्था किस स्थिति में है। केंद्र सरकार की योजनाएं कितनी तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जबकि पूरे साल विकास का क्या ट्रेंड रहा। किस क्षेत्र में कितना निवेश हुआ।

बजट से एक दिन पहले संसद में आने वाली आर्थिक सर्वेक्षण पर सबकी नजर होती है, जिसमें अगामी वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान होता है। इस सर्वेक्षण को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के नेतृत्व वाली टीम तैयार करती है। इस टीम में सीईए के साथ वित्त और आर्थिक मामलों के जानकार भी शामिल रहते हैं।

आर्थिक सर्वे सरकार के आधिकारिक चैनल संसद टीवी पर लाइव देखा जा सकता है। इसके साथ ही पीआईबी के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@pibindia पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय के आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/finmin.goi और मंत्रालय के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल https://twitter.com/FinMinIndia पर भी लाइव देखा जा सकता है।

नई दिल्ली: अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। विजय ने कहा है कि वह दुनिया भर में खेलने के अवसरों की तलाश जारी रखेंगे और साथ ही खेल के व्यावसायिक पक्ष का भी पता लगाएंगे।

सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2008 में पदार्पण करने के बाद से भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। भारत के लिए उनकी सबसे हालिया उपस्थिति दिसंबर 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई, जिसके बाद उन्हें फिर कभी नहीं चुना गया।

उन्होंने एक बयान में कहा, ”आज, अपार आभार और विनम्रता के साथ, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। 2002 से 2018 तक की मेरी यात्रा मेरे जीवन के सबसे शानदार वर्ष रहे हैं, क्योंकि यह खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था।”

उन्होंने कहा, ”मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं।

विजय ने कहा कि मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यापारिक पक्ष में नए अवसरों की खोज करूंगा, जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जिसे मैं प्यार करता हूं और नए और अलग वातावरण में खुद को चुनौती देता हूं। मुझे विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला चरण है और मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

मुरली विजय अपने डेब्यू टेस्ट में प्रभावशाली दिखे थे और फिर श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने दूसरे मैच में 87 रन बनाए थे। उन्होंने अक्टूबर 2010 में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। उन्होंने 2013 में घर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो शतक लगाए। भारत ने यह श्रृंखला 4-0 से जीती थी।

सलामी बल्लेबाज ने धीरे-धीरे विदेशों में रन बनाने के लिए ख्याति प्राप्त की और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाकर अपने कौशल का लोहा मनवाया। वह 2018 में बल्ले से असफल रहे और आठ टेस्ट में सिर्फ एक शतक लगाया। उनका सफेद गेंद का करियर भारत के लिए कभी नहीं चला। विजय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पर्पल पैच से गुजरे, जहां उन्होंने दो शतक बनाए और 2011 में फाइनल में 95 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब के साथ एक संक्षिप्त स्पेल के बाद विजय 2018 में दूसरी बार चेन्नई में लौटे जो सफल साबित नहीं हुए। आईपीएल में उनकी आखिरी उपस्थिति सितंबर 2020 में आई थी।

विजय ने 61 टेस्ट मैचों की 105 पारियों में 38.29 की औसत से 3982 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 167 है। वहीं 17 एकदिनी में उन्होंने एक अर्धशतक की बदौलत 339 रन बनाए हैं, जबकि 9 टी20 मैचों में उनके नाम 169 रन दर्ज हैं।

आईपीएल में उनके नाम 106 मैच दर्ज हैं, जहां उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक की बदौलत 2619 रन बनाए हैं।

पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। देश के अन्य राज्यों की भांति बिहार को भी इस बजट से काफी उम्मीद हैं।

बिहार सरकार ने केंद्रीय बजट के पूर्व अपनी अपेक्षा से केंद्र सरकार को वाकिफ करा दिया है। इस बजट में केंद्र सरकार से बिहार को उम्मीदें काफी अधिक हैं। हालांकि संघीय ढांचे में किसी खास राज्य के लिए एक बड़ा वित्तीय प्रावधान करना मुश्किल कार्य है। ऐसे में उम्मीद है कि आधारभूत संरचना से जुड़े खर्चों का लाभ बिहार को भी मिलता रहेगा।

दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि बिहार सरकार को कुल राजस्व का लगभग 25 प्रतिशत ही अपने संसाधनों से प्राप्त होता है, जबकि बाकि केंद्र से राज्य की करों में हिस्सेदारी और अन्य अनुदान होते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के स्तर पर राजस्व संग्रह में वृद्धि से सीधा लाभ अन्य राज्यों की तरह बिहार को भी बढ़े हुए राजस्व हस्तांतरण के रूप में मिलता है। अतः ऐसे कदम जिनसे देश की अर्थव्यवस्था में तेज विकास हो और परिणामतः कर राजस्व में वृद्धि हो, का लाभ राज्य को मिलने के लिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले कदम जारी रखने की उम्मीद बिहार को भी है।

बिहार के मध्यम वर्ग के लोगों की उम्मीद अन्य राज्यों के मध्य आय वर्ग के लोगों से काफी भिन्न नहीं है। यह उम्मीद है कि करों में राहत मिले और साथ ही महंगाई पर भी नियंत्रण हो। महंगाई नियंत्रण का सीधा संबंध अब बजट से तो नहीं है लेकिन फिर भी कुशल राजकोषीय प्रबंधन जिससे की घाटे को नियंत्रण में रखा जा सके, का असर महंगाई नियंत्रण पर काफी होता है। साथ ही चूंकि यह एक चुनाव से पहले की तैयारियों वाले वर्ष का बजट है, ऐसे में लोक-लुभावन घोषणाओं और विकास की गति देने वाली नीतियों के बीच सामंजस्य देखने को मिलेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

यूं तो केन्द्रीय बजट केंद्र सरकार के आय और व्यय का लेखा जोखा है, लेकिन इसमें निर्धारित होने वाले कई तरह के खर्चों का असर राज्यों के विकास पर भी होता है। ऐसे में जनता को व्यक्तिगत स्तर पर होने वाले लाभों के साथ-साथ विकास के निचले पायदान पर खड़े राज्य की भी अपनी अपेक्षाएं हैं। संघीय ढांचे में केंद्र के साथ-साथ राज्य की भी बड़ी भूमिका विकास में रहती है। केंद्र सरकार के खर्च का एक बड़ा हिस्सा राज्यों के माध्यम से भी होता है।

सेंटर फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी एंड पब्लिक फाइनेंस पटना के अर्थशास्त्री और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुधांशु कुमार ने बातचीत में कहा कि बिहार सरकार के मूलतः बजट के विश्लेषण को इसमें होने वाली घोषणाओं के आम जनों पर होने वाले असर और साथ ही होने वाली राजनीतिक व्याख्याओं के नजर से भी देखा जाता रहा है। आम जनों की नजर से देखें तो कोरोना चुनौतीपूर्ण दौर और उसके बाद भी निम्न आय या गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार से काफी सहायता मिली है। वहीं केंद्र के नीतिगत प्रयासों से उच्च आय की श्रेणी के लोगों को भी उनके व्यावसायिक क्रिया कलापों में सहयोग मिला है। इन नीतिगत प्रयासों के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में काफी अच्छी वृद्धि दर्ज की गयी है। हालांकि इस बीच मध्य आय वर्ग के लोगों की उम्मीदें भी केंद्र सरकार से बढ़ी हैं।

डॉ सुधांशु ने कहा कि कुल मिला कर अन्य वर्ष की भांति इस बार भी केन्द्रीय बजट से आम लोगों को उम्मीद है कि इस वर्ष भी कुछ खास हो, जिससे देश की अर्थव्यवस्था के विकास की गति भी बढ़े और इसका लाभ मध्य आय वर्ग सहित सभी लोगों को भी मिले। हालांकि बजट से उम्मीद और फिर वास्तविक प्रावधानों में राजनीतिक व्याख्या की गुंजाइश हमेशा रहती है जो सामन्यतः तकनीकी विश्लेषण से काफी दूर होते हैं।

Chhapra: सारण पुलिस ने अगवा नाबालिग लड़की को हैदराबाद से बरामद किया है. पुलिस ने हैदराबाद के मियापुर थाना क्षेत्र से लड़की को बरामद किया है. साथ ही आरोपित अकबर अली को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम लड़की को वापस छपरा लाने वाली है, जिसके बात पूरा मामला साफ हो सकेगा.

बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में अवतार नगर थाना क्षेत्र के पंचपटिया गांव से लड़की को अगवा कर लिया था. इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था. अब मुख्य आरोपी को भी हैदराबाद से गिरफ्तार करने की बातें पुलिस कह रही है.

इस मामले में लोगों ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव भी किया था. इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नई दिल्ली: कृतज्ञ राष्ट्र ने सोमवार को पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा-‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा। वे विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।’

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले आज (सोमवार) सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक संसद भवन परिसर में होगी। आमतौर पर संसद के हर सत्र से पहले ऐसी बैठक होती है। उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश होनी है।

इससे पहले केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया था कि इस दौरान 66 दिनों में सामान्य अवकाश के साथ 27 बैठकें होंगी।

जोशी के मुताबिक अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। ऐसा इसलिए कि विभागों से संबंधित संसदीय स्थाई समितियां अनुदान मांगों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर सकें।

आज का पंचांग
दिनाँक 30 /01/2023 सोमवार, माघ शुक्लपक्ष तिथि नवमी, सुबह 10:11उपरांत दशमी,नक्षत्र कृतिका,रात्रि 10:15उपरांत रोहिणी,चन्द्र राशि वृषभ,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:34 सुबह,सूर्यास्त 05:32 संध्या,चंद्रोदय 12:14 दोपहर,चंद्रास्त 02:14 सुबह,लगन धनु 05:40 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,अमृत 06:34 सुबह 07:56 सुबह,काल 07:56 सुबह 09:18 सुबह, शुभ 09:18सुबह10:41सुबह ,रोग10:41सुबह12:03सुबह ,उद्देग 12:03 सुबह 01:25दोपहर,चर 01:25 दोपहर 02:47 दोपहरलाभ 02:47 दोपहर 04:09 शामअमृत 04:09 शाम 05:32 शाम,राहुकाल:सुबह 07:56 से 09:18 सुबह,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:41 से12:25 दोपहर, दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रयास सफल रहेंगे.सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.पराक्रम बढ़ेगा.आय में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा.रिश्ते तो मजबूत बनेंगे ही, इसके अलावा रिश्तेदारी में ही आप किसी के साथ बिज़नेस में कोई समझौता भी कर सकते है.परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 5

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विवेक से कार्य करें. कोई कठोर निर्णय ले सकते है जिसका लाभ समय रहते आपको मिलेगा. किसी दोस्त के साथ बहस भी हो सकती है लेकिन संयम से काम लेने पर वह सुलझ जाएगी.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक 8

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
पुराना रोग उभर सकता है. किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. लेन-देन में विशेष सावधानी रखें.आज किसी अनजान व्यक्ति के साथ मेलजोल बनाने से बचें क्योंकि वह आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. परिवार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 4

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जल्दबाजी व लापरवाही न करें. अज्ञात भय सताएगा.परिवार के लोगों के साथ मिलना होगा और किसी बात को लेकर चर्चा संभव है.घर में मेहमानों का भी आना हो सकता है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 1

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कुसंगति से हानि होगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.किसी की बात दिल पर लग सकती है लेकिन आप उस ओर ज्यादा ध्यान ना देकर बाकी कामों में ध्यान लगाएंगे. शाम के समय बाहर जाना हो सकता है.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 8

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. नए व्यापारिक अनुबंध होंगे. परिवर्तन को लेकर उत्साहित रहेंगे और पुरानी बातो को याद करेंगे. घरवालो के साथ कही बाहर जाने का प्लान बनाएंगे लेकिन कुछ अड़चने आएगी.
शुभ रंग: महरून
शुभ अंक: 6

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. किसी कल्पना में खोये रहेंगे और कुछ बातों को लेकर आशंकित भी रह सकते है. दोस्तों के साथ पार्टी का तो प्लान बनेगा लेकिन खर्चे को लेकर चिंता रहेगी.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 7

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.कर्ज लेना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी.कार्य में विलंब होगा.किसी से धोखा मिल सकता है जो आपके दिल को दुखायेगा. परिवार में सभी के साथ आपका संबंध और मजबूत बनेगा और आप अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर पाएंगे.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 4

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें.शाम के समय दुर्घटना होने के संकेत है.इसलिए आप वाहन ना चलाए और हमेशा किसी के साथ ही यात्रा करें. प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर मतभेद होगा.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 2

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. निवेश के सुखद परिणाम आएंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.सुबह से किसी बात को लेकर चिंता रहेगी लेकिन शाम होते ही वह छूमंतर हो जाएगी. आज का दिन आप अपने किसी दोस्त के नाम कर सकते है.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 6

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. सुख के साधन जुटेंगे.कारोबार में वृद्धि होगी. निवेशादि शुभ रहेंगे. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे.जैसा सोचेंगे या प्लान करेंगे वैसा नहीं हो पाएगा. आराम नही मिलेगा और काम का बोझ ज्यादा ही रहेगा. भाई-बहन का भरपूर सहयोग मिलेगा.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 9

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें. आय में वृद्धि होगी.भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी.परिवार के लोग कुछ प्लान कर सकते है और शाम के समय उनके साथ बाहर जाना हो सकता है. आज का दिन आपके लिए अत्यंत शुभ सिद्ध होगा.
शुभ रंग: केसरी
शुभ अंक: 7

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पोटचेफस्ट्रूम, 29 जनवरी (Agency): गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में केवल 68 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज कप्तान शेफाली वर्मा तीसरे ओवर में हन्नाह बाकर की गेंद पर पवेलियन लौट गईं। शेफाली ने 11 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 15 रन बनाए। इसके बाद चौथे ओवर में 20 के कुल स्कोर पर श्वेता सहरावत भी केवल 5 रन बनाकर ग्रेस स्क्रिवेन्स का शिकार बनीं। 13वें ओवर में भारतीय टीम लक्ष्य से जब तीन रन दूर थी, तभी गोंगदी तृषा को स्टोनहाउस ने आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। तृषा ने 29 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 24 रन बनाए।

इसके बाद सौम्या तिवारी और हर्षिता बसु ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। सौम्या 37 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 24 रन और हर्षिता बिना खाता खोले नाबाद रहीं।

इस मैच में भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हो गई। 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंग्लैंड की तरफ से रयाना मैकडोनाल्ड ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। रयाना के अलावा एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया समाले ने 11-11 रन बनाए।

भारत की तरफ से तितास साधु, पर्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने 2-2 एवं मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने 1-1 विकेट लिया।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ‘अमृत उद्यान’ में राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी। पहले ‘अमृत उद्यान’ को मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। इसका ‘अमृत उद्यान’ नामकरण करने की घोषणा शनिवार को की गई है।

इस आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है। लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं।

राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कल कहा था -‘आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन उद्यानों को ‘अमृत उद्यान’ के रूप में सामान्य नाम देकर प्रसन्न हैं।’

राष्ट्रपति भवन उद्यानों की समृद्ध विविधता का ठिकाना है। मूल रूप से उनमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं। इस साल के उद्यान उत्सव में कई अन्य आकर्षण के साथ आगंतुक 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ‘ट्यूलिप’ के फूल देख सकेंगे। उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुले रहेंगे। इस अवधि में हर सोमवार आठ मार्च को होली के मौके पर बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल दिल्ली के प्रतिष्ठित ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया था. केंद्र का कहना था कि इन चीजों के नाम में बदलाव औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने का प्रयास है। राजपथ की ही तरह मुगल गार्डन को 1917 में एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था।1928-1929 में यहां पहला बीज रोपा गया था।

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज (रविवार) अपराह्न 12 बजे लाल चौक पहुंच गई। यात्रा के अगुवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया।

उल्लेखनीय है करीब तीन दशक पहले भाजपा नेता और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। भारत जोड़ो यात्रा आखिरी पड़ाव पर है। 30 जनवरी को इसका समापन होगा।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों से अनुरोध किया कि वे इस बार के पद्म पुरस्कार विजेताओं के प्रेरक जीवन के बारे में विस्तार से जानें और इस जानकारी को दूसरों के साथ भी साझा करें।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 97वें संस्करण में कहा कि जनजातीय समुदायों में काम करने वाले, उनसे जुड़ी चीज़ों के संरक्षण और शोध करने वाले, पारंपरिक वाद्य यंत्र की धुन बिखेरने वाले और नॉर्थ-ईस्ट में अपनी संस्कृति के संरक्षण में लगे लोगों को इस बार प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। हम सबको इस पर गर्व होना चाहिए।

उदाहण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संतूर, बम्हुम, द्वितारा जैसे हमारे पारंपरिक वाद्ययंत्र की धुन बिखेरने में महारतगुलाम मोहम्मद ज़ाज़, मोआ सु-पोंग, री-सिंहबोर कुरका-लांग, मुनि-वेंकटप्पा और मंगल कांति राय की चारों तरफ़ चर्चा हो रही है। टोटो, हो, कुइ, कुवी और मांडा जैसी जनजातीय भाषाओं पर काम करने वाले कई महानुभावों को पद्म पुरस्कार मिले हैं। धानीराम टोटो, जानुम सिंह सोय और बी. रामकृष्ण रेड्डी के नाम से अब पूरा देश परिचित हो गया है। सिद्धी, जारवा और ओंगे जैसी आदि-जनजाति के साथ काम करने वाले लोगों को भी इस बार सम्मानित किया गया है। जैसे – हीराबाई लोबी, रतन चंद्र कार और ईश्वर चंद्र वर्मा जी। कांकेर में लकड़ी पर नक्काशी करने वाले अजय कुमार मंडावी और गढ़चिरौली के प्रसिद्ध झाडीपट्टी रंगभूमि से जुड़े परशुराम कोमाजी खुणे को भी ये सम्मान मिला है। इसी प्रकार नॉर्थ-ईस्ट में अपनी संस्कृति के संरक्षण में जुटे रामकुईवांगचे निउमे, बिक्रम बहादुर जमातिया और करमा वांगचु को भी सम्मानित किया गया है।

लोकतंत्र की जननी है भारत-

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को लोकतंत्र की जननी बताया और कहा कि भारतीय समाज स्वभाव से ही एक लोकतांत्रिक समाज है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी है। स्वभाव से ही हम एक लोकतांत्रिक समाज है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने बौद्ध भिक्षु संघ की तुलना भारतीय संसद से की थी। उन्होंने उसे एक ऐसी संस्था बताया था, जहां के प्रस्ताव, संकल्प, कोरम, मतदान और वोटों की गिनती के लिए कई नियम थे। बाबासाहेब का मानना था कि भगवान बुद्ध को इसकी प्रेरणा उस समय की राजनीतिक व्यवस्थाओं से मिली होगी। तमिलनाडु में एक छोटा, लेकिन चर्चित गांव है उतिरमेसर, यहां ग्यारह-बारह सौ साल पहले का एक शिलालेख दुनियाभर को अचंभित करता है। यह शिलालेख एक छोटा संविधान की तरह है। इसमें विस्तार से बताया गया है कि ग्राम सभा का संचालन कैसे होना चाहिए और उसके सदस्यों के चयन की प्रक्रिया क्या हो। हमारे देश के इतिहास में लोकतांत्रिक मूल्यों का एक और उदाहरण है 12वीं सदी के भगवान बसवेश्वर का अनुभव मंडपम, यहां मुक्त चर्चा और विमर्श को प्रोत्साहन दिया जाता था। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह राजा जॉन द्वारा दिए गए राजनीतिक अधिकारों के रॉयल चार्टर (माग्ना कार्टा) से भी पहले की बात है।

मोटा आनाज बन रहा लोगों के जीवन का हिस्सा-

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग और सेहत के साथ अब ‘मोटा अनाज’ भी लोगों के जीवन का हिस्सा बन रहा है और लोग इसे अपना प्रमुख आहार बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान नौकरी छोड़ मोटा अनाज की प्रसंस्करण इकाई बनाने वाले आंध्र प्रदेश के के.वी. रामा सुब्बा रेड्डी, किसानों को मोटा अनाज से जुड़ी स्मार्ट कृषि की प्रशिक्षण देने वाली महाराष्ट्र में अलीबाग के पास केनाड गांव की रहने वाली शर्मीला ओसवाल का उदाहरण दिया। उन्होंने इनके लिए ‘मिलेटप्रेन्योर’ शब्द का प्रयोग किया और कहा कि आदिवासी जिले सुंदरगढ़ की करीब डेढ़ हजार महिलाएं स्वयं सहायता समूह से रसगुल्ला, गुलाब जामुन और केक तक बना रही हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में अलंद भूताई मिलेट्स फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी मोटा अनाज से खाकरा, बिस्कुट और लड्डू बना रही हैं। यह लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

खेलों को लेकर जम्मू-कश्मीर के युवाओं में खासा उत्साह-

हाल ही में आयोजित विंटर गेम्स का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलों को लेकर जम्मू-कश्मीर के युवाओं में खासा उत्साह है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगली बार जब आप कश्मीर की यात्रा की योजना बनाएं तो इन तरह के आयोजनों को देखने के लिए भी समय निकालें।उन्होंने बताया कि कश्मीर के सय्यदाबाद में विंटर गेम्स आयोजित किए गए। इन खेलों का स्नो क्रिकेट विशेष आकर्षण रहा। इसके जरिए कश्मीर में ऐसे युवा खिलाड़ियों की तलाश भी होती है, जो आगे चलकर टीम इंडिया के तौर पर खेलेंगे। ये भी एक तरह से खेलो इंडिया मूवमेंट का ही विस्तार है।

गोवा में दिव्यांगजनों के लिए हुए एक अनोखे ‘पर्पल फेस्ट’

प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए हाल ही में गोवा में हुए एक अनोखे ‘पर्पल फेस्ट’ का उल्लेख किया। उन्होंने दिव्यांग भाई-बहनों के लिए गोवा के सुलभ समुद्र तटों में एक ‘मीरामार बीच’ के बारे में बात की जहां आयोजित ‘पर्पल फेस्ट’ में हाल ही में 50 हजार से भी ज्यादा हमारे भाई-बहन इसमें शामिल हुए।

जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास

प्रधानमंत्री ने ई-कचरे के उचित प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ई-कचरे का उचित निपटान एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक बड़ी ताकत बन सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों का ही नतीजा है कि 2014 में जहां रामसर साइट्स (वेटलैंड्स) 26 थीं, अब यह बढ़कर 75 हो गई हैं। इसके लिए स्थानीय समुदाय बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस जैव विविधता को संजोकर रखा है। यह प्रकृति के साथ सद्भावपूर्वक रहने की सदियों से हमारी पुरानी संस्कृति और परंपरा का भी सम्मान है।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के बारे में देशभर के लोगों ने पीएम के साथ अपने विचार साझा किए हैं। इस परेड में पहली बार हिस्सा लेने वाली महिला ऊंट सवारों और सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी की भी सराहना हो रही है। गणतंत्र दिवस समारोह में अनेक पहलुओं की काफी प्रशंसा हो रही है। जैसलमेर से पुल्कित ने उन्हें लिखा है कि 26 जनवरी की परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले श्रमिकों को देखकर बहुत अच्छा लगा। कानपुर से जया ने लिखा है कि उन्हें परेड में शामिल झांकियों में भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को देखकर आनंद आया।

आज का पंचांग
दिनाँक 29 /01/2023 रविवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि अष्टमी,सुबह 09:05 उपरांत नवमी,नक्षत्र भरणी,रात्रि 08:21उपरांत कृतिका ,चन्द्र राशि वृष,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:34 सुबह,सूर्यास्त 05:31संध्या,चंद्रोदय 11:37 सुबह,चंद्रास्त 01:17 सुबह,लगन धनु 05:44 सुबह उपरांत मकर लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,उद्देग 06:34 सुबह 07:57 सुबह चर 07:57 सुबह 09:19 सुबह,लाभ 09:19 सुबह10:41 सुबह अमृत 10:41सुबह12:03 सुबह काल12:03 सुबह 01:25दोपहर शुभ 01:25 दोपहर 02:47 दोपहर रोग 02:47दोपहर 04:09 शाम उद्देग 04:09 शाम 05:31 शाम,राहुकाल:,संध्या 04:09 से 05:31सुबह,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:41से 12:24 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा.कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.पड़ोसियों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे. घर में किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी. व्यापार में थोड़ा घाटा संभव हैं. कृषि के क्षेत्र में उन्नति होगी.
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा.इंजीनियरिंग और कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज के दिन ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम आपके अनुकूल नही रहेंगे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. क्रोध न करें.प्रेम संबंध अच्छा रहेगा और आप अपने साथी के साथ मिलकर कोई ठोस निर्णय ले सकते है. ऐसे में किसी भी चीज़ की जल्दबाजी से बचे और सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.
लकी नंबर
3
लकी कलर
श्वेत
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं.दिन की शुरुआत में कुछ चीजों को लेकर मन में शंका रहेगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. अध्ययन में मन लगेगा. मार्गदर्शन प्राप्त होगा. उत्साह में वृद्धि होगी.परिवार में किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती है. ऐसे में धैर्य से काम ले ऑफिस के काम को लेकर तनाव रहेगा. सभी के साथ मृदु व्यवहार रखे.
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी.राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज के दिन कुछ अच्छे संकेत मिलेंगे. ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और संयम से काम ले.
लकी नंबर
9
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है.क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. लाभ व उन्नति के अवसर हाथ आएंगे.अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें .रिश्तेदारों से भी कोई शुभ संकेत मिलेगा.
लकी नंबर
8
लकी कलर
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धैर्य रखें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. काम पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा.व्यापार में तरक्की होगी तो खर्चे भी अपेक्षाकृत थोड़े बढ़ जायेंगे. परिवार में आपसी सहयोग बढ़ेगा .
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर-बाहर सम्मान मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे.भाग्य का साथ मिलेगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी.भाइयों का सहयोग मिलेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे पाएंगे.
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-बाहर सम्मान मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. शरीर में किसी चीज़ की कमजोरी रहेगी. सिर दर्द की शिकायत भी रह सकती है. ऐसे में पूरा आराम करे .
लकी नंबर
2
लकी कलर
काला
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है.भाग्य का साथ मिलेगा.पूरा दिन सुस्ती छाई रहेगी और आपका मन एक जगह नही टिकेगा. किसी बात को लेकर मन में शंका का भाव रहेगा. ऐसे में किसी बड़े से परामर्श अवश्य ले ले.
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है.घर में कोई नयी खुशी का आगमन हो सकता है. किसी मित्र के साथ कहीं बाहर जाना भी हो सकता है. राजनीति के क्षेत्र में शुभ संकेत मिलेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
स्लेटी

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847