Chhapra: जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 का आयोजन हो रहा है. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं.

इंटर परीक्षा दिनांक 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 की बीच आयोजित की जाएगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 55, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी. लगाया गया है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है.

यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में शकुन्तला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, सारण मोबाईल नम्बर- 9798167843 रहेंगी.

नई दिल्ली, 01 फरवरी (एजेंसी )। भारतीय रेलवे को आम बजट 2023-24 में 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय मिला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में आम बजट 2023-24 पेश करते हुए यह घोषणा की।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, जो उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि यह रेलवे के लिए अबतक का सबसे अधिक पूंजी परिव्यय है। यह 2013-14 में रेलवे को प्रदान किए गए परिव्यय का नौ गुना है।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है। दुनिया में आर्थिक सुस्ती के बाद भी भारत की विकास दर सात फीसदी रही। यह बजट अमृत काल का पहला बजट है।

Budget Desk: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया। इस समय वह बजट भाषण दे रही हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बजट को मंजूरी प्रदान की।

सीतारमण सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंची और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पारंपरिक मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने बजट को औपचारिक मंजूरी प्रदान की।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार का बजट बेहद अहम है। वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट मोदी सरकार का आखिरी और पूर्ण बजट होगा। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट है। इस बार आम लोगों, मध्यम वर्ग और उद्योग जगत को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इस बार बड़े आर्थिक फैसलों के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दे सकती है।

आइए जानते हैं वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में क्या कुछ कहा।  

  • 9-12 लाख रुपये की आय पर 15 प्रतिशत का आयकर लगेगा
  • पर्यटन क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अपार अवसर मौजूद हैं। राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों के अभिसरण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा
  • इलेक्ट्रिक रसोई घर चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत से बढ़ा कर 15 प्रतिशत किया गया
  • हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात पर सीमा शुल्क में छूट। साथ ही मोबाइल पुर्जों, कैमरा और लेंसों के आयात में भी मिलेगी छूट
  • 2023-24 में 5.9 फीसदी राजकोषीय घाटे का अनुमान। 2025-26 तक 4.5 प्रतिशत के नीचे लाया जाएगा
  • सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क 16 प्रतिशत बढ़ाया गया
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ कर 30 लाख रुपये हुई:
  • अमृत धरोहर स्कीम के तहत रामसर साइट के संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा
  • प्राकृतिक खेती के लिए 10 हजार बायो-इनपुट रिसोर्स केंद्र होंगे स्थापित
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की होगी शुरुआत, 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर होंगे स्थापित
  • 47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना को मिलेगा लाभ
  • एक जिला एक उत्पाद के लिए यूनिटी मॉल स्थापित किए जाएंगें
  • एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी की नई योजना होगी शुरू
  • राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री स्थापित की जाएगी
  • कर्नाटक की ऊपरी भद्रा परियोजना को 5,300 करोड़ रुपये की मदद
  • पीएम आवास योजना के खर्च में 66 प्रतिशत को होगा इजाफा
  • क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी के लिए 50 हवाई पत्तनों का होगा पुनरुद्धार
  • नवाचार और शोध के लिए नई राष्ट्रीय डेटा शासन नीति बनाई जाएगी
  • केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। एकीकृत फाइलिंग प्रक्रिया प्रणाली की होगी स्थापना
  • महामारी से प्रभावित एमएसएमई को राहत दी जाएगी
  • 7, 000 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होगा ई-न्यायालय स्कीम का तीसरा चरण
  • हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 5MMT का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य
  • सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है
  • जनजातीय समूहों के विकास के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन होगा शुरू। इस पर अगले 3 साल में 15, 000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगें
  • हमने महत्वपूर्ण सुधारों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है। EPFO की सदस्यता दोगुनी से भी अधिक बढ़ कर 27 करोड़ हुई है
  • अगले 3 साल में एकलव्य स्कूलों को मिलेंगे 38,800 शिक्षक और स्टाफ
  • किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
  • एग्री स्टार्टअप्स खोलने के लिए कृषि वर्घक निधि स्थापित की जाएगी
  • 2047 तक सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए शुरू होगा मिशन
  • 2516 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पीएसीएस के कंप्यूटरण का काम शुरू
  • अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट संस्थान खोले जाएंगें
  • राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा
  • एग्री स्टार्टअप्स खोलने के लिए कृषि वर्घक निधि स्थापित की जाएगी
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.7 करोड़ परिवारों को मिले शौचालय
  • किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए
  • हमारी आजादी के 75वें साल में दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक चमकते सितारे के रूप में पहचाना है
  • मुफ्त खाद्यान्न योजना पर 2 लाख करोड़ से अधिक होगा खर्च
  • विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत
  • चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान
  • हमारी आजादी के 75वें साल में दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक चमकते सितारे के रूप में पहचाना है

आज का पंचांग
दिनाँक 01/02 /2023 बुधवार माघ शुक्लपक्ष तिथि एकादशी,दोपहर 02:01उपरांत द्वादशी,नक्षत्र मृगशिरा,सुबह 03:23उपरांत आद्रा 02/02/23 तक,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079
,सूर्योदय 06:33 सुबह,सूर्यास्त 05:33 संध्या,चंद्रोदय01:41दोपहर,चंद्रास्त 04:05 सुबह 02/02/23 तक,लगन धनु 05:32 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
लाभ 06:33 सुबह 07:56 सुबह,अमृत 07:56 सुबह 09:18 सुबह,काल 09:18 सुबह10:41सुबह शुभ10:41सुबह12:03 सुबह,रोग 12:03 सुबह 01:26 दोपहरउद्देग 01:26 दोपहर 02:48
दोपहर ,चर 02:48 दोपहर 04:11 शाम,लाभ 04:11शाम 05:33 शाम,राहुकाल:दोपहर 12:03से 01:26 सुबह,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं , दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा.प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) से
नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है.पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा. अधिकार वृद्धि हो सकती है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है क्रोध न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सफेद
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा
अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. अध्ययन में मन लगेगा. मार्गदर्शन प्राप्त होगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है.क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
गुलाबी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. दोस्तो का पूरा साथ सहयोग मिलेगा. घर में खुशी बनी रहेगी. पड़ोसी आपसे खुश रहेंगे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
हरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. लाभ व उन्नति के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. नए दोस्त बनेंगे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
सफेद
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धैर्य रखें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे पाएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-बाहर सम्मान मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा.व्यवसाय ठीक
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है.नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा.
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है.नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सलेटी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सीपीएस छपरा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन किया गया।  जिसमे विद्यालय के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष सीपीएस के पूर्व पीटीआई  प्रमोद चंद्र शर्मा की याद में मनाता है। कर्यक्रम की मुख्य अतिथि पीसी शर्मा की धर्मपत्नी रानी शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने कबड्डी, गली क्रिकेट के साथ साथ टग ऑफ वॉर (रस्सा कस्सी) जैसे खेलों में अपना जलवा दिखया तो वंही प्राइमरी विंग के बच्चों ने बाधा दौर, माई बिसकिट्स माई रन, सुई धागा दौर जैसे कई आकर्षक खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि सुरेश प्रसाद सिंह जी ने प्रतियोगियों को खेल के बारे में और खेल भावना का पाठ पढ़ाया।

विद्यालय के प्राचार्य  मुरारी सिंह उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने स्वर्गिये पीटी सर के जीवन पर प्रकाश डाला और सिख लेने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया।

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारणके तत्वावधान में दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। उक्त राष्ट्रीय लोक में न्यायालय से सुलहनीय मामलों के निष्पादन पर चर्चा हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में  व्यवहार न्यायालय, सारण छपरा के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, छपरा के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, छपरा को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार सुलहनीय मामलों को चिन्हित करते हुए प्रीसीटिंग कर सूची एवं अभिलेख सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया एवं यह भी निर्देशित किया गया कि न्यायालय कार्य से जुड़े सभी लोग पक्षकारों को सूचित करे कि वे अगामी लोक अदालत दिनांक- 11.02.2023 को सुलह के आधार पर अपने सुलहनीय आपराधिक मामलो का निपटारा कराये और लोक अदालत को सफल बनाये।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से पहली बार संबोधित करते हुए देश में विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति, समावेशी विकास और विश्व पटल पर भारत की बढ़ती साख का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत आंतरिक चुनौतियों के साथ ही वैश्विक चिंताओं के समाधान का भी प्रयास कर रहा है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गरीब और वंचित वर्ग के लिए देश में हो रहे प्रयासों का उल्लेख किया। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना से जुड़ी पारदर्शी व्यवस्था और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की दुनियाभर में हो रही सराहना की प्रशंसा व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए संकट के समय में भारत दुनिया के अन्य देशों की मदद के लिए आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विभाजित दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है और दुनिया का सप्लाई चैन पर से उठा भरोसा लौटा रहा है। अपने प्रभुत्व के जरिए आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक प्रयासों को मजबूत कर रहा है।

राष्ट्रपति ने प्रगति और प्रकृति विरोध को समाप्त करने और भारत के अक्षय ऊर्जा के लिए किए जाने वाले विशेष प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में भारत ने अपनी अक्षय ऊर्जा क्षमता को 20 गुना बढ़ाया है।

राष्ट्रपति ने गरीबों और वंचितों के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार बिजली पानी, गैस और अन्य जरूरी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाकर उनका सरकार में विश्वास बढ़ा रही है। आयुष्मान भारत और जन औषधी के माध्यम से ही गरीबों के करीब 01 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। 11 करोड़ लोगों के घरों में नल से जल पहुंचा है और साढ़े तीन करोड़ लोगों को पक्का मकान मिला है।

सरकार के अंत्योदय प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों के बाद अब सरकार आकांक्षी ब्लाक पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “आकांक्षी जिला कार्यक्रम को अब ब्लॉक स्तर पर दोहराया जा रहा है, जिसके लिए देश में 500 ब्लॉकों की पहचान की गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों को विकसित करने के लिए ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम भी शुरू किया गया है।”

महिला सशक्तिकरण पर राष्ट्रपति ने कहा कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ जैसी योजनाओं से देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है और महिलाओं के स्वास्थ्य में भी पहले से ज्यादा सुधार हुआ है।

राष्ट्रपति ने कहा कि देश आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रगति के मार्ग पर है। भारत निर्यात में वृद्धि कर रहा है और रक्षा निर्यात अब 6 गुणा बढ़ गया है। भारत दुनिया का शीर्ष मोबाइल निर्यातक देश बन गया है और खिलौनों में निर्यात 60 प्रतिशत बढ़ा और आयात 70 प्रतिशत घटा है। इसके साथ ही खादी का भी एक लाख करोड़ का टर्नओवर हो गया है।

Chhapra: छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने अपने शादी की वर्षगांठ को खास तरीके से मनाया। उप महापौर ने इस अवसर पर अपने पति धर्मनाथ पिंटू के साथ रक्तदान किया. इसके साथ ही सभी को रक्तदान करने का संदेश भी दिया.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उप महापौर रागिनी कुमारी के पट्टी धर्मनाथ पिंटू ने बताया कि वे हमेशा से समाज सेवा से जुड़े रहें हैं। ऐसे में अपनी शादी के वर्षगांठ को खास बनाने के उद्देश्य से उन्होंने और उनकी पत्नी ने एकसाथ ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान को महादान माना गया है। उन्होंने 37 वीं बार रक्तदान किया है जबकि उनकी पत्नी उप महापौर रागिनी कुमारी ने पहली बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि  जरुरतमन्द को रक्त समय से मिले और उसकी जान बच जाए इससे बड़ा पुण्य का कार्य और क्या हो सकता है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की।      

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वाधान में आगामी 1 से 3 फरवरी 2023 तक बिहार की पावन धरती सारण में राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया का सातवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.  उपरोक्त सूचना फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष ने दी.

उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम में भारत के 28 राज्यों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं का समागम सारण की धरती पर होगा जहां पर युवा अपनी भाषा वेशभूषा एवं संस्कृति का आदान प्रदान करेंगे इसके साथ ही साथ अपने परंपरिक लोक नृत्य लोक गीत की प्रस्तुति भी देंगे.  इस बार कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा आदि के युवा भाग ले रहे हैं।

एक फरवरी 2023 को विभिन्न प्रदेशों से आए हुए युवाओं का स्वागत किया जाएगा.  तत्पश्चात 2 फरवरी 2023 को सभी राज्यों से आए हुए युवा अपनी परंपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक रैली का आयोजन करेंगे तथा 3 फरवरी 2023 को छपरा शहर के नवनिर्मित प्रेक्षागृह में भारत के विभिन्न राज्यों मे समाजसेवा, खेल, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं खेल मंत्री जितेंद्र राय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने बताया कि हम सभी के लिए गर्व का बात है कि सारण एक बार पुनः राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है।  कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।  हमारा उद्देश्य है कि पूरे देश में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करें ताकि उनके अंदर उर्जा का है नया संचार हो और वह और दोगुनी ताकत से समाज हित में राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित हो।

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी नेतृत्व पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा विरोधी हैं। उन्होंने अति पिछड़ा समाज के नेता को मंत्री तो बनाया लेकिन उस पर भरोसा नहीं करते। अधिकारी ही विभाग चलाते हैं। नीतीश सरकार में मंत्रियों को चपरासी के बराबर भी वैल्यू नहीं।

उन्होंने आज पत्रकार वार्ता में मदन सहनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ समय पहले अति पिछड़ा समाज के एक मंत्री ने इज्जत नहीं मिलने पर इस्तीफा देने तक की बात कर दी थी। उस समय विभाग में तबादला का मामला था। उनकी बात नहीं सुनी गई थी। विवश होकर उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था।

कुशवाहा ने कहा कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष का पद देकर एक झुनझुना थमा दिया गया। एमएलसी बनाकर नीतीश कुमार ने हमें लॉलीपॉप थमा दिया। हमने तो राज्यसभा सदस्यता व केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ते हुए क्षणभर की देरी नहीं की तो एमएलसी या संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष कौन सी बड़ी चीज है। मुख्यमंत्री हमसे वापस ले लें। उन्होंने कहा कि हमको लगा कि अति पिछड़ा समाज के लोगों में पार्टी के प्रति आकर्षण घट रहा है। हाल में राज्यसभा या विधान परिषद में भेजे गए लोगों में एक भी अति पिछड़ा समाज का व्यक्ति नहीं है।

फाइल फोटो 

मोतिहारी: नेपाल से अयोध्या जा रही शालिग्राम शिला मंगलवार मुजफ्फरपुर से पूर्वी चम्पारण जिले में मेहसी प्रखंड के मंगराही पहुंचते ही श्रद्धालु उत्साह, उल्लास व उमंग से भर गए। जयश्री राम के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। जगह-जगह लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे।धूप व अगरबती दिखाई जा रही थी।

नेपाल से अयोध्या जा रही शालिग्राम शिला मंगलवार मुजफ्फरपुर से पूर्वी चम्पारण जिले में मेहसी प्रखंड के मंगराही पहुंचते ही श्रद्धालु उत्साह, उल्लास व उमंग से भर गए। जयश्री राम के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। जगह-जगह लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे।धूप व अगरबती दिखाई जा रही थी।

मेहसी,चकिया,पिपरा,पिपराकोठी मठनवारी,कोटवा,डुमरियाघाट सहित जगह जगह लोग सुबह से ही शिला आने का इंतजार कर रहे थे।लोग भूखे-प्यासे शालिग्राम शिला की एक झलक पाने को बेताब थे। शिला के पहुंचते ही जय श्रीराम के उदघोष से साथ विधायक श्यामबाबू यादव,पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह,उपमेयर लालबाबू प्रसाद, मुखिया हेमंत कुमार, रबिन्द्र सहनी सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने संतों के काफिले का स्वागत कर शिला का पूजन किया।

शिला के साथ चल रहे संतों ने बताया कि नेपाल के गलेश्वरधाम से 26 जनवरी को यात्रा शुरू हुई थी। कांटी में रात्रि विश्राम के बाद शालिग्राम शिला मंगलवार की दोपहर चम्पारण व गोपालगंज के रास्ते बुधवार को शिला के अयोध्या पहुंचेगी।का बताते चले कि शिला के साथ जनकपुर व भारत के संतों की टोली चल रही है।जो लगातार कीर्तन-भजन कर रहे है। संतो ने बताया कि नेपाल की काली गंडकी नदी से निकाली गई है। शालिग्राम शिला से अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर मे मूर्ति का निर्माण होगा।

-क्या है शालिग्राम शिला का महत्व

हिन्दू मान्यता के अनुसार शालिग्राम पत्थर जितना काला होगा, जितनी आकृतियां होंगी वो उतना ही श्रेष्ठ होगा, प्रभावशाली होगा। भगवान विष्णु को सती वृंदा के श्राप के कारण शालिग्राम का स्वरूप प्राप्त हुआ था। स्कंदपुराण के कार्तिक महात्मय में भगवान शालिग्राम की स्तुति की गई है। पौराणिक कथाओं के अनुसार शंखचूड़ नाम के एक दैत्य की पत्नी वृंदा अत्यंत सती थी। उसके सतीत्व को भंग किए बिना शंखचूड़ को परास्त करना असंभव था। श्रीहरि ने छल से रूप बदलकर वृंदा का सतीत्व भंग कर दिया था। तब जाकर भगवान शिव ने शंखचूड़ का वध किया। इस बात को जब वृंदा को पता चला कि उनका सतीत्व भगवान विष्णु ने भंग किया है तो वृंदा ने श्रीहरि को शिला के रूप में होने का श्राप दे दिया, जिसके बाद श्रीहरि शिला के रूप में परिवर्तित हो गए थे। तब से श्रीहरि शिला रूप में भी रहते हैं। इन्हें शालिग्राम कहा जाता है। वृंदा ने अगले जन्म में तुलसी के रूप में पुन: जन्म लिया था। भगवान विष्णु ने वृंदा को आर्शीवाद दिया कि बिना तुलसी दल के कभी उनकी पूजा संपूर्ण नहीं होगी।