छपरा से पनवेल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 फेरों में, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra : रेल प्रशासन द्वारा आगामी होली त्योहार पर यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05193/05194 छपरा-पनवेल होली विशेष गाड़ी का संचलन 02, 09 एवं 16 मार्च, 2023 को छपरा से तथा 03, 10 एवं 17 मार्च, 2023 को पनवेल से 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

फलस्वरूप 05193 छपरा-पनवेल होली विशेष गाड़ी 02, 09 एवं 16 मार्च, 2023 को छपरा से 15..20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19..50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03..35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक रोड से 17.00 बजे, कल्यान से 19.50 बजे छूटकर पनवेल 21.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05194 पनवेल-छपरा होली विशेष गाड़ी 03, 10 एवं 17 मार्च, 2023 को पनवेल से 22.50 बजे प्रस्थान कर कल्यान से 23.43 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 02.35 बजे, भुसावल से 06.05 बजे, इटारसी से 11.35 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.45 बजे, सतना से 19.05 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे, बलिया से 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर/एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीये श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

अमानतुल्लाह शाह वारसी के सालाना उर्स की तैयारी पूरी, 1 मार्च को इसुआपुर से निकलेगी चादर जुलूस

इसुआपुर: स्थानीय डटरा पुरसौली स्थित अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर सालाना उर्स आगामी 1 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा.

23वें सालाना उर्स के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मजार शरीफ के रंग रोगन के साथ-साथ पूरे परिसर को रंग-बिरंगे झालरों और बिजली की बतियों से सजाया गया है.

2 दिनों तक चलने वाले इस सालाना उर्स को लेकर जनाब सूफी जमीर वारिस ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन आगामी 28 फरवरी एवं 1 मार्च को किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. पूरे परिसर की सजावट की जा चुकी है. वही इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से लोग शामिल होंगे.

सालाना उर्स के आयोजन को लेकर मीर साहब वारसी ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को रात्रि में मजार शरीफ पर ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कोलकाता, सिवान, इलाहाबाद, नेपाल, मुजफ्फरपुर, वैशाली, झारखंड और गोंडा सहित अन्य राज्यों के मौलाना शामिल होंगे.

इसके अलावा दूसरे दिन 1 मार्च को सुबह में चादर पोशी के साथ दोपहर में इसुआपुर बाजार से गाजे-बाजे के साथ चादर जुलूस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शामिल लोग अमानतुल्लाह शाह वारसी की मजार पर पहुंचेंगे और चादर पोशी की जाएगी.

उन्होंने बताया कि चादर पोशी के बाद रात्रि में ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम एवं कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर और कोलकाता के कव्वाल अपनी प्रस्तुति देंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस सालाना उर्स में आसपास के गांव के साथ-साथ पूरे बिहार के लोग शामिल होते हैं.

वही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व मुखिया दीदार वारिस, इमाम मेहंदी, चांद मोहम्मद, हाफिज तबारक हुसैन सहित अन्य लोग पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं.

Purniya: पूर्णिया की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने कहा वो लोग सिर्फ बोल रहे हैं, कर कुछ नहीं रहे हैं. मीडिया से लेकर हर चीज पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने सवाल पूछा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का काम क्यों नहीं पूरा हुआ। पूर्णिया की रैली में तेजस्वी ने कहा किअनेकता में एकता ही महागठबंधन है। नफरत फैलाने वालों के आगे नहीं झुकेंगे। न लालू जी झुके, न उनका बेटा झुकेगा। संविधान और लोकतंत्र को बचाना मकसद है। नीतीश जी के साथ हम मजबूती से खड़े हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक 25 /02/2023 शनिवार,फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि षष्ठी,सुबह 12:20 उपरांत सप्तमी (26 फ़रवरी 2023 ) ,नक्षत्र भरणीं ,सुबह 03:59 उपरांत ( 26 फरवरी 2023 ) ,चन्द्र राशि मेष,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:17 सुबह,सूर्यास्त 05:49 संध्या,चंद्रोदय 09:33 सुबह,चंद्रास्त 11:06 संध्या,लगन मकर 05:42 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
काल 06:17 सुबह 07:43 सुबह,शुभ 07:43 सुबह 09:10 सुबह,रोग 09:10 सुबह 10:36 सुबह ,उद्देग 10:36 सुबह 12:03 सुबह,चर 12:03 सुबह 01:29 दोपहर लाभ 01:29 दोपहर 02:56 दोपहर,अमृत 02:56 दोपहर 04:22 शाम, काल चर 04:22 शाम 05:49 शाम,राहुकाल:दोपहर 09:10 से 10:36 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:40 से 12:26 दोपहर, दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
बकाया वसूली समय पर होगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.आज के दिन अचानक से कई काम आ जाएंगे जिस कारण उलझन की स्थिति बनी रहेगी. मित्र का सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
महरून
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी. व्यापारी वर्ग लाभ की वृद्धि का आनंद ले सकता है.यदि आप किसी खेल में अच्छे हैं तो आज के दिन उसमे प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आपके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों में रुके कामों में अनुकूलता रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. दांपत्य जीवन में आनंद बना रहेगा. मातहतों का सहयोग मिलेगा.किसी बात को ज्यादा तूल ना दे अन्यथा वह बात हद्द से ज्यादा बढ़ जाएगी. घर में सब कुछ ठीक रहेगा लेकिन तनाव की स्थिति बनी रहेगी.
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पुराना रोग परेशानी का कारण रहेगा. सेहत पर विशेष ध्यान दें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें.दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें.काम करने की धुन सवार रहेगी. पूरा दिन काम पर ही ज्यादा ध्यान रहेगा और करियर को लेकर भी प्लानिंग कर सकते है.
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेगा.घर का कोई सामान खराब होगा और वह चीज़ नयी लेने का सोचेंगे. प्रेम संबंधो को लेकर खुश होंगे और कोई नयी खुशी जीवन में आ सकती है.
लकी नंबर
6
लकी कलर
सफेद
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. आर्थिक उन्नति व कार्यप्रणाली सुधारने के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. सामाजिक सेवाकार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. अपने जीवनसाथी के साथ भावनात्मक रूप से संबंध और मजबूत बनेगा. मित्रों से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है.
लकी नंबर
9
लकी कलर
स्लेटी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आशा व निराशा के बीच समय गुजरेगा.आर्थिक परेशानी रहेगी. फालतू खर्च होगा. बजट बिगड़ेगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा.नया घर या नया वाहन खरीदने का प्लान कर सकते है.आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.परिवार में पुरानी बातों को लेकर चर्चा होगी.
लकी नंबर
7
लकी कलर
केसरी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. कारोबारी बड़ा लाभ हो सकता है.परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत है. पैसा कहीं अटका हुआ है तो वह भी वापस आ सकता है.निवेश किये हुए पैसों से भी लाभ मिलेगा.
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बेवजह तनाव व चिंता रहेंगे. मामूली बात पर विवाद हो सकता है.कारोबार में लाभ होगा.मन में संवेदनशीलता बनी रहेगी.पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी लेकिन अपने सीनियर के साथ बातचीत आपकी टेंशन को दूर कर देगी. परिवार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराने संगी-साथी तथा रिश्तेदारों से मुलाका‍त होगी. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी.आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.नौकरी करते हैं तो आज आपको लेकर ऑफिस में राजनीति हो सकती हैं जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में संयम से काम ले और सभी के साथ मृदु स्वभाव रखे.
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
प्रयास सफल रहेंगे.काफी समय से लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.अन्दर से ऊर्जा बनी रहेगी लेकिन काम में मन नहीं लगेगा. ध्यान को केंद्रित करने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता नहीं मिलेगी.
लकी नंबर
1
लकी कलर
भूरा
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.निवेश शुभ फल देगा. भाग्य का साथ मिलेगा.नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.शाम के समय कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं जिस कारण मन रुष्ट रहेगा. किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह का झगड़ा संभव हैं.
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा बलों के जवान सतर्क हैं। सीमा सशस्त्र बल के जवान नेपाल जाने वाली मुख्य रास्ते के साथ पगडंडियों पर भी कड़ा पहरा दे रहे हैं। साथ ही इंडो नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है। सीमा से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है।

47वीं और 44वीं एसएसबी बटालियन अंतर्गत नरवा, नगरदेही, पचरौता, भंगहा, भेड़िहरवा, पड़रिया, अहिरा सिसवा आदि बीओपी के अधिकारी और जवान सीमा पर अलर्ट मोड में हैं।इनरवा एसएसबी कैंप में तैनात इंस्पेक्टर औचिंत्य बंगाल ने बताया कि 25 फरवरी की शाम छह बजे तक इंडो नेपाल बॉर्डर कंप्लीट सील है। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में ही जांच के बाद आने की अनुमति है। जवान भी सीमा पर कड़ी पहरेदारी कर रहे हैं। रात्रि गश्त किया जा रहा है।

मैनाटाड़ पुलिस अंचल इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों को गृहमंत्री के लौरिया में आगमन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया गया है। पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है। नेपाल पुलिस और सीमा सशस्त्र बल के साथ समन्वय बनाकर बॉर्डर पर लॉग रेंज पेट्रोलिंग की जा रही है।

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के मूल्यांकन के लिए शहर में 6 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। केन्द्रो पर मूल्यांकन का कार्य और पूर्वाह्न 09 बजे से 09:00 बजे रात्रि तक दो पाली में दिनांक 24 फरवरी से 5 मार्च 2023 के बीच होगा। साथ ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का मूल्यांकन भी 01 मार्च से 12 मार्च 2023 तक पूर्वाह्न् 09 बजे से 09 बजे रात्रि तक शहर के 08 मूल्यांकन केंद्रो पर होगा।

मूल्यांकन के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी,सदर, छपरा के द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु मूल्यांकन केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों एवं अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की संभावना के मद्देनजर निर्धारित तिथि को मूल्यांकन केन्द्र के बाहरी चारदीवारी से सभी दिशाओं में 200 गज की परिधि के अंतर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लगायी है। निषेधाज्ञा के फलस्वरुप भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता में परिभाषित किसी को भी अपराध करने, शांति भंग करने के उदेश्य से पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा एवं मानव शरीर के लिए घातक कोई भी हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगे। सुबह 09 बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नही होगा। मूल्यांकन अवधि में मूल्यांकन कार्य में लगे सभी लोगों का मोबाइल पूर्णतः बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी पदाधिकारी, पुलिस बल, सैन्य बल के कर्मचारियों जो मूल्यांकन कार्य के संचालन में नियुक्त है। सरकार तथा प्रशासन द्वारा निर्गत पासधारियों, मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मियों एवं शव यात्रा, धार्मिक जुलूस एवं शादी विवाह के कार्यक्रम पर लागू नहीं होगी।

Chhapra: जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण की निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन सारण समाहरणालय सभागार में हुआ।  जिसमें सरकार के द्वारा निर्धारित सहायता राशि पीडितों को अविलम्ब उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर होने वाले अत्याचार पर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि निवारण के लिये आरोपित पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश प्राप्त है।

बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को अत्याचार से संबंधित दर्ज होने वाले प्राथमिकी की जानकारी तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। उपस्थित सरकारी अधिवक्ता को मुकदमें की पैरवी मुस्तैदी से करने का निर्देश दिया गया ताकि दोषी व्यक्तियों को अधिकतम दण्ड न्यायालय से दिलवाया जा सके। इस संबंध में दर्ज मामलों में नियमानुसार प्राप्त होने वाली सरकारी सहायता राशि को भी पीड़ितों को अविलम्ब देने का निर्देश दिया गया। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास सहायक पुलिस अधीक्षक सारण, मुख्यालय को भेजने का आदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा 30 दिसंबर 2022 के बाद दर्ज किए गए 70 मामलों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि वैसे सभी मामलें जिसमें प्राथमिकी दर्ज है, चार्जशीट दाखिल करने की जरूरत है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इनमें 61 मामलों में लाभुकों को भुगतान हो चुका है और शेष 09 मामलों के भुगतान के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि नियमित मॉनिटरिंग करने से अधिक से अधिक लोगों को इस एक्ट का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट का दुरुपयोग नहीं हो इसके लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को गहनता से जांच करने की जरूरत है। स्पष्ट कहा गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में दो युवाओं ने अपनी जान गवां दी। घटना शाहदरा के कांति नगर इलाके की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान वंश पंडित (23) और वरुण (20) के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार, वंश और वरुण की आपस में गहरी दोस्ती थी। दोनों को रील बनाने का शौक था, दोनों आकर्षक रील बनाने चक्कर में लगे रहते थे। लोगों ने बताया कि बुधवार देर शाम दोनों कांति नगर के रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

वंश परिवार के साथ कांति नगर एक्सटेंशन के बी ब्लॉक में रहते थे उन्होंने हाल ही में बीटेक पूरी की है। वह नौकरी की तलाश में थे। उसके परिवार में पिता विनय, मां, छोटा भाई व अन्य परिजन हैं। वंश के घर के पास ही गली में वरुण रहते थे। वह पास के परचून की दुकान पर काम करते थे। परिवार में पिता राजू, मां, एक बड़ा भाई व अन्य परिजन हैं।

वंश की इंस्टाग्राम पर दो प्रोफाइल हैं. एक पर वह खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है, जबकि दूसरे पर पोलिटीशियन (युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, शाहदरा जिला) लिखा है। वहीं वरुण की इंस्टाग्राम पर मोनू के नाम से दो प्रोफाइल हैं। एक पर खुद को फोटोग्राफर, दूसरी पर वह अपने आप को वीडियो क्रिएटर बताया हुआ है। इनके प्रोफाइल पर रेलवे ट्रैक के पास पहले खींची गई फोटो के अलावा वीडियोज भी उपलब्ध हैं।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि दोनों की मौत किस हालात में हुई है, दोनों के मोबाइल को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस हादसे को लेकर पीड़ित परिवार कुछ भी कहने की स्तिथि में नहीं है।

– नकली टैंक लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाकर परीक्षण में खरी उतरी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
– उत्पादन का रास्ता साफ होते ही सशस्त्र बलों को इस्तेमाल करने के लिए सौंप दी जाएगी एटीजीएम

नई दिल्ली, 24 फरवरी (Agency): भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी के पास रुद्र गनशिप से टैंक-रोधी गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) ‘ध्रुवस्त्र हेलिना’ दागकर सफल परीक्षण किया है। यह वही इलाका है, जहां से 2020 में भारत और चीन के सैनिकों में घातक खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। इसी घटना के बाद से भारत और चीन के बीच उत्तरी सीमा पर गतिरोध ज्यादा बढ़ा है, जिसका समाधान निकालने के राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य प्रयास चल रहे हैं।

स्वदेश में ही विकसित हेलीकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली टैंक-रोधी मार्गदर्शित मिसाइल ‘ध्रुवस्त्र हेलिना’ विकास परीक्षण पूरे होने के बाद अब सीधे और शीर्ष हमले के मोड में है, जो नई सुविधाओं के साथ उन्नत है। भारत ने पिछले साल 11-12 अप्रैल को लगातार दो दिन लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) से एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवस्त्र हेलिना’ का परीक्षण किया था। इस मिसाइल ने परीक्षण में एक नकली टैंक लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाकर नष्ट कर दिया था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के वैज्ञानिकों की टीमों ने इन ट्रायल्स को मान्य किया।

अब भारतीय सेना ने उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण ट्रायल्स के हिस्से के रूप में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी के पास रुद्र गनशिप से टैंक-रोधी गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) ‘ध्रुवस्त्र हेलिना’ दागकर सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण रुद्र हेलीकॉप्टर से किया गया और मिसाइल ने नकली टैंक लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। मिसाइल को एक इन्फ्रारेड इमेजिंग सीकर (आईआईआर) से निर्देशित किया गया, जो लॉन्च से पहले लॉक ऑन मोड में काम करता है। यह दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक है। यह परीक्षण सेना के वरिष्ठ कमांडरों और डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की मौजूदगी में किया गया।

‘ध्रुवस्त्र हेलिना’ तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट क्लास एटीजीएम है जो स्वदेशी उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर लगाई जानी है। इसकी न्यूनतम सीमा 500 मीटर और अधिकतम सीमा 7 किलोमीटर है। हेलीकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली नाग मिसाइल की रेंज बढ़ाकर इसे ‘ध्रुवस्त्र हेलिना’ का नाम दिया गया है। इसे एचएएल के रुद्र और लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों पर ट्विन-ट्यूब स्टब विंग-माउंटेड लॉन्चर से लॉन्च किया जाना है। उपयोगकर्ता परीक्षण पूरे होने के बाद उत्पादन का रास्ता साफ होते ही सशस्त्र बलों को इस्तेमाल करने के लिए यह एटीजीएम सौंप दी जाएगी।हालांकि, अभी मिसाइल की लागत का अनुमान लगाया जाना बाकी है, फिर भी प्रत्येक मिसाइल की लागत एक करोड़ रुपये से कम होने की उम्मीद है। शुरुआत में लगभग 500 मिसाइलों और 40 लॉन्चरों की आवश्यकता होगी।

आज का पंचांग
दिनाँक 24 /02/2023 शुक्रवार, फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि पंचमी, सुबह 12:31 उपरांत ( 25 फ़रवरी 2023 ) नक्षत्र अश्वनी, सुबह 03:27 उपरांत भरणीं ( 25 फरवरी 2023 ) चन्द्र राशि मेष विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:18 सुबह, सूर्यास्त 05:48 संध्या, चंद्रोदय 08 :58 सुबह चंद्रास्त 10:07 संध्या, लगन मकर 05:46 सुबह, उपरांत कुम्भ लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, चर 06:18 सुबह 07:44 सुबह, लाभ 07:44 सुबह 09:10सुबह, अमृत 09:10 सुबह 10:37 सुबह, काल 10:37 सुबह 12:03 सुबह, शुभ 12:03 सुबह 01:29 दोपहर, रोग 01:29 दोपहर 02:55 दोपहर, उद्देग 02:55 दोपहर 04:22 शाम, चर 04:22 शाम 05:48 शाम,राहुकाल: दोपहर 10:37 से 12:03 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:40 से 12:26 दोपहर, दिशाशूल पश्चिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी.स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं.धन खर्च होगा तथा उसे लेकर तनाव भी हो सकता हैं. व्यापारी हैं तो ग्राहकों के साथ कहासुनी हो सकती हैं जो बाजार में आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. 
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा.कारोबार में वृद्धि के योग हैं.करियर में अभूतपूर्व सफलता मिलने के संकेत हैं तथा किसी के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाएगा.
लकी नंबर 
3
लकी कलर 
आसमानी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है.आपका लव पार्टनर जरुरत के अनुसार आपको इतना समय नही दे पाएगा जिस कारण मन में निराशा का भाव रह सकता हैं. 
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें. पारिवारिक जीवन में तनाव का अनुभव कर सकते हैं. ऐसा महसूस होगा.
लकी नंबर 
7
लकी कलर
हरा
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है.दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी.दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने की संभावना हैं तथा कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं.घर के काम को लेकर उत्साह रहेगा.
लकी नंबर 
8
लकी कलर
सफेद
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें. कोई समस्या खड़ी हो सकती है.शरीर शिथिल हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.काम और आराम के बीच में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता हैं. किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है.
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें.विवाहित जीवन सुखमय होगा तथा पुराने मतभेद दूर होंगे. एक-दूसरे को और अच्छे से जानने का अवसर प्राप्त होगा तथा आप उनके साथ कुछ अनकहे पल साँझा करेंगे.
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी.आज के दिन कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता हैं तभी सफलता हाथ लगेगी. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सामाजित कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा जो करियर बनाने में सहायक सिद्ध होगा.
लकी नंबर 
4
लकी कलर 
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्‍ट संभव है. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया हुआ हैं तो उसकी बात आगे बढ़ सकती हैं. कहीं से कुछ ऐसा प्राप्त होगा जो मन को आनंदित करेगा. 
लकी नंबर
8
लकी कलर 
पीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी.तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा.घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं. गठिया के रोग से पीड़ित व्यक्ति भी परेशानी का सामना करेंगे. मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी.
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे.आज के दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्तम रहेगा तथा मनचाहा परिणाम मिलने की भी संभावना हैं.
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा.व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा.ससुराल पक्ष से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती हैं लेकिन यह तभी ले जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो. धन प्राप्ति के नए स्त्रोतों की तलाश की जा सकती हैं.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। गांगुली से जुड़े करीबी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उनकी बायोपिक में दादा का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर तैयार हो गए हैं।

लव फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस बायोपिक की घोषणा नौ सितंबर 2021 को ही गांगुली और लव फिल्म्स ने संयुक्त रूप से की थी। दो साल की रिसर्च के बाद फिल्म के स्क्रिप्ट तैयार हुई है जिस पर सहमति देने के लिए हाल ही में सौरव गांगुली मुंबई गए थे। करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फिल्म के लिए सौरभ गांगुली ने ही रणबीर कपूर को चुनने को कहा था। इसके बाद लगातार रणवीर से बात हो रही थी। सूत्रों ने बताया कि रणबीर अपनी अगली फिल्म एनिमल की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन तुरंत ही कोलकाता में सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग भी शुरू होगी।

 

उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली का कैरियर काफी चर्चित रहा है। टीम इंडिया के कप्तान से लेकर टीम से निकाले जाने तक। बाद में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष से लेकर राज्य व केंद्र के शीर्ष नेताओं के उनसे मुलाकात की खबरें अमूमन सुर्खियों में रहती हैं।

Chhapra: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा (भा.प्र.से.) ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया।

प्रमंडलीय आयुक्त के छपरा पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सारण प्रमंडल एवं  जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।