डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, तय समय पर द्वितीय द्वार का निर्माण कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सोमवार को अपने संरक्षा एवं अमृत भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु निरीक्षण के क्रम में छपरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति) आई सी सुभाष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केसरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबधक ने छपरा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया. तदुपरान्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर चल रहे सेकेण्ड इन्ट्री, वाशिंग पिट, यात्री शेड, प्लेटफॉर्म एवं यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता युक्त ढंग से समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने छपरा स्टेशन भवन, परिचलनिक व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल,यात्री आरक्षण केंद्र, फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी, सामान्य यात्री हाल, शौचालयों, क्रू लॉबी, डीजल लॉबी आदि का निरीक्षण किया.

उन्होंने छपरा स्टेशन यात्री सुविधाएँ बढ़ाने की संभावना तलाशी और अधिकारियों से विमर्श किया. इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से सीवान हेतु रवाना हुए.

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के 163वें दिन की शुरुआत सारण के फुटाची कला पंचायत स्थित मनरानी अनिरुद्ध नारायण हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पुचाती कला पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले.

सोमवार को जन सुराज पदयात्रा कटेया, परसा पूर्वी, परसा दक्षिणी होते हुए एकमा प्रखंड अंतर्गत हुस्सेपुर पंचायत के पुराना ब्लॉक मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

प्रशांत किशोर की पदयात्रा का सारण में सोमवार को दूसरा दिन है. प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित किया और 5 पंचायत के 9 गांवों से गुजरते हुए 16.2 किमी की पदयात्रा तय की.

बिहार में सिर्फ जाति पर वोट नहीं देते लोग, नरेंद्र मोदी की जाति का कोई भी नहीं, फिर भी उन्हें वोट मिल रहा: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान लहलादपुर प्रखंड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जाति चुनाव में एक तथ्य है और चुनाव में केवल वोट जाति पर नहीं पड़ते हैं. बिहार में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं और वो लोग जाति के नाम पर वोट नहीं देते हैं. वो आरजेडी को इसलिए वोट करते है क्योंकि भाजपा के सामने उनको केवल एक ही विकल्प दिखाई देता है. समाज का एक बड़ा वर्ग है, जो जाति पर वोट नहीं करता है, वो भाजपा को इसलिए वोट करता है क्योंकि वो आरजेडी को वोट नहीं करना चाहते हैं. जाति चुनाव में एक पहलू है, एक मात्र पहलू नहीं है. जाति यदि एक मात्र पहलू होती तो भाजपा और नरेंद्र मोदी को बिहार में जो वोट मिल रहा है वो वोट नहीं मिल रहा होता, क्योकि नरेंद्र मोदी की जाति के लोग यहाँ नहीं हैं. लेकिन मोदी को वोट दूसरे कारणों से मिल रहा है, उनको राष्ट्रवाद के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट मिल रहा है. ये कहना कि वोट जाति के नाम पर मिल रही है तो ये एकदम गलत है.

बिहार के लोगों को पढ़ाई, कमाई और दवाई तीनों के लिए मजबूरी में बिहार से बाहर जाना पड़ता है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में मीडिया संवाद के दौरान पलायन की विकरालता को बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक 1500 से ज्यादा गांव में घूमने के बाद ये सामने आया है की गाँव मे 40 से 50 प्रतिशत युवा किसी रोजगार या मजदूरी के लिए घर छोड़कर बाहर गए हैं. बिहार के युवा साल में 10 से 15 दिन के लिए एक बार अपने घर आत हैं और घर की महिलाओं ने ये मान लिया है कि उनके परिवार के पुरुष उनके साथ 15 दिन से ज्यादा नहीं रहेंगे. बिहार में परिवार के साथ रहने का चलन धीरे – धीरे समाप्त हो गया है. बच्चे पहले पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं, फिर कमाई यानि रोजगार के लिए बाहर जाते हैं और थोड़ी उम्र होने के बाद फिर इलाज और दवाई के लिए बाहर जाते हैं. परिवार का एक साथ न रहना एक बहुत बड़ी सामाजिक त्रासदी है, जो आज बड़े स्तर पर देखने को मिल रही है.

बिहार में ग्रामीण सड़कों की स्थिति लालू जी के जंगलराज जैसी ही है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने सारण में मीडिया संवाद के दौरान राज्य सरकार की सात निश्चय की बड़ी योजनाओं पर हमला करते हुए कहा कि बिजली को लेकर जो नई समस्या लोगों को आ रही है, वो बिजली के बिल में गड़बड़ी है. इसमे गलत और बढ़े हुए बिल आ रहे हैं. जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई है उन्होंने 2 हजार से लेकर 1 लाख 25 हजार तक के बिल दिखाए हैं. ज़्यादतर लोगों का कहना है कि उनका बिल गलत है और एक बार गलत बिल आ जाता है तो उनकी बिजली काट ली जाती है. उन्होंने सड़क की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि यदि राष्ट्रीय और राज्य हाइवे की बात छोड़ दें, तो ग्रामीण सड़कों की स्थिति जो ग्रामीण कार्य विभाग या पंचायती राज के अंतर्गत आती है, उन सड़कों की स्थिति आज भी वही है जो लालू जी के जंगलराज के समय में थी.

आज का पंचांग
दिनाँक 13/03/2023 सोमवार,चैत्र कृष्णपक्ष तिथि षष्ठी,रात्रि 09:27 उपरांत सप्तमी,नक्षत्र विशाखा,सुबह 08 :21उपरांत अनुराधा,चन्द्र राशि वृश्चिक,विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:01सुबह,सूर्यास्त 05:57 संध्या,चंद्रोदय 11:28 संध्या,चंद्रास्त 09:25 सुबह,लगन कुम्भ 06:10 सुबह,उपरांत मीन लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,अमृत 06:01 सुबह 07:31 सुबह काल 07:31 सुबह 09:00 सुबह,शुभ 09:00 सुबह10:30 सुबह रोग 10:30 सुबह 11:59 सुबह ,उद्देग 11:59 सुबह 01:29 दोपहर, चर 01:29 दोपहर 02:58 दोपहर, लाभ 02:58 दोपहर 04:28 शाम अमृत 04:28 शाम 05:57 शाम,राहुकाल:,सुबह 07:31दोपहर 09:00 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:35 से 12:23 दोपहर ,दिशाशूल पूर्व .

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की आशंका है। विवाद को बढ़ावा न दें। अतिउत्साह हानिप्रद रहेगा। कुसंगति से बचें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर के सभी सदस्यों के साथ इसको लेकर चर्चा होगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना हैं।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बाहरी सहायता से कार्यों में गति आएगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा।आज के दिन सावधानी के साथ धन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता हैं अन्यथा बड़ा नुकसान होने की प्रबल संभावना हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धार्मिक कृत्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी।आज के दिन दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद हैं। पूरा दिन जोश से भरा हुआ होगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नई योजना बनेगी। पुराने किए गए निर्णयों का लाभ अब प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।बाजार में किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना हैं तथा बात मारपीट तक भी पहुँच सकती हैं। ऐसे में पहले से ही किसी प्रकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
यात्रा लाभदायक रहेगी। काफी समय से रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा।कुछ बातें अपने दोस्तों के साथ साँझा करना चाहेंगे। इसके लिए व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं अन्यथा बातों को सही तरीके से समझा नहीं पाएंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। फालतू खर्च होगा। असमंजस रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता कम होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे।आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला हैं तथा कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रतिद्वंद्वी पस्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी।व्यवहार में चिढ़चिढ़ापन देखने को मिलेगा। किसी के साथ कहासुनी भी हो सकती हैं। ऐसे में यदि आपने गुस्से को नियंत्रण करे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लंबे प्रवास की योजना बनेगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा।आज के दिन आप अपने घर में परिवर्तन संबंधी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं या फिर कोई नया घर लेने का विचार भी किया जा सकता हैं। इसको लेकर सभी के बीच गहन चर्चा भी संभव हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
संबंधियों तथा मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।आज के दिन भाग्य आपके साथ हैं तथा बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाएंगे। पैसा कही अटका हुआ पड़ा था तो वह भी मिल जाएगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है।कुछ बातों को लेकर खुशी मिलेगी तो कुछ में असफलता भी हाथ लग सकती हैं। ऐसे में बुद्धिमता से काम लेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शैक्षणिक व शोध इत्यादि कार्यों के परिणाम सुखद रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी कार्य में उत्साह व प्रसन्नता से सफलता प्राप्त होगी।आज के दिन कई ऐसे अवसर आएंगे जब आपको स्वयं को परखने की आवश्यकता पड़ेगी। घर के लोगों का पूरा साथ मिलेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मानसिक रूप से दबाव का अनुभव करेंगे तथा काम में मन कम लग पाएगा। आपको लेकर घरवाले परेशान रह सकते हैं तथा किसी बात को लेकर ठोस निर्णय लिया जा सकता है। दोस्त का साथ मिलेगा। अपना वाणी पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा की गई आम सभा की बैठक, भव्य होगा आयोजन

Chhapra: रामनवमी के पर्व को लेकर छपरा में तैयारियां शुरू हो गई है. रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाएगा. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन ही मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था. रामनवमी के त्यौहार का महत्व हिंदु धर्म सभ्यता में महत्वपूर्ण रहा है। इस पर्व के साथ ही माँ दुर्गा के नवरात्रों का समापन भी होता है.

छपरा में होता है भव्य आयोजन

रामनवमी के दिन छपरा शहर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान भव्य पूजा-अर्चना एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है. हर साल की भांति इस साल भी 30 मार्च को समिति के द्वारा छपरा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

आम सभा की हुई बैठक

शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर छपरा शहर स्थित दुर्गा मंदिर, लल्लू मोड़ के सभागार में श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व राम भक्तों के साथ आम सभा की बैठक की गई.

सर्व प्रथम सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), मुख्य यजमान राणा, उपमेयर रागिनी गुप्ता, अजय राय, अवध किशोर मिश्रा, सिद्धार्थ कुमार, उमा शंकर सिंह, प्रभात सिंह, गंगोत्री प्रसाद आदि ने वैदिक मंत्रोचार के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक की विधिवत शुरुआत की.

जिसके बाद समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बैठक में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए रामभक्तों से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने तथा बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देने की अपील की.

बैठक में शहर के प्रबुद्धजनों एवं धार्मिक विषयों के जानकारों ने शोभायात्रा को भव्य रूप देने तथा सुव्यवस्थित व सफल आयोजन हेतु अपने-अपने विचारों को रखा.

बैठक में शामिल रामभक्तों का धन्यवाद ज्ञापन समिति के स्वयंसेवक लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने किया तथा कार्यक्रम का मंच संचालन रवि पांडेय व अनुज कुमार ने किया.

नवमनोनित भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ अभिनंदन सह सम्मान समारोह, कहा पार्टी से मिले दायित्व को शत प्रतिशत करूंगा पूरा

Chhapra: भाजपा महिला मोर्चा एवं अति पिछड़ा मोर्चा राजेश फैशन नेतृत्व में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिलेभर के भाजपा के नेताओं मंडल अध्यक्ष शामिल हुए.

इस अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि रंजीत सिंह के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से जिले में भारतीय जनता पार्टी और अधिक सशक्त एवं मजबूत होगी और निश्चित है. इनके नेतृत्व में पार्टी एक नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगी.

अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का हमेशा ही सम्मान होता है और रंजीत सिंह एक कर्मठ जुझारू भाजपा के कार्यकर्ता सदैव रहें है. पार्टी के हर दायित्व को इन्होंने पूरा करने का काम किया पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी एवं सारण में पार्टी का मान सम्मान और बढ़ेगा.

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि रंजीत सिंह एक अच्छे कार्यकर्ता एवं पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं. इन्होंने हर दायित्व को बखूबी निभाया है. पूर्ण विश्वास है नए दायित्व जिला अध्यक्ष के रूप में बेहतरीन कार्य करेंगे.

पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा की रंजीत सिंह के भाजपा जिला अध्यक्ष का दायित्व मिलने से उन्हें विश्वास है कि भाजपा बूथ स्तर तक मजबूत होगी.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में रंजीत सिंह निश्चित ही बेहतरीन कार्य करेंगे और उनके कार्यों से भाजपा को दोनों सीटों पर निश्चित ही विजय प्राप्त होगी.

अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व उनके कंधे पर डाला है उसे निश्चित है पूरा करने का प्रयास करूंगा.

इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय कीड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी धर्मेंद्र चौहान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश फैशन ने किया.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष एवं गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र शाह, डॉ राहुल राज, संजय सिंह, बलवंत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

गढ़देवी माता के आशीर्वाद से बन गई श्याम और रेनू की जोड़ी, आख़िर यह शादी क्यों बन गई चर्चा का विषय, पढ़ें पूरी कहानी

Chhapra: जिले के मढ़ौरा स्थित गढ़देवी मंदिर में शुक्रवार को हुई शादी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. ऐसे तो इस मंदिर में प्रतिदिन शादियों का आयोजन होता है लेकिन शुक्रवार की शादी कई मायनों में खास है. जिसके कारण इसकी चर्चा हो रही है.

शुक्रवार को छपरा सदर प्रखंड के चनचौड़ा स्थित रामकोलवा निवासी भूतेली साह के पुत्र श्याम कुमार दूल्हा बन गढ़देवीं मंदिर पहुंचे. 3 फिट की लंबाई वाले श्याम के मंदिर परिसर में पहुंचते ही सभी लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. दूल्हे के पहुंचने के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ. वैवाहिक रस्मों के बीच मंडप में पहुंची मढ़ौरा भावलपुर निवासी गुदेली महतो की बेटी रेणु कुमारी की लंबाई भी साढ़े तीन फिट की थी. दूल्हा और दुल्हन को एक साथ देखकर चर्चा शुरू हो गई और देखते ही देखते मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.

सभी ने इस शादी की पूरी रस्मों को मोबाइल में कैद किया और इस विवाह के साक्षी भी बने. बहरहाल इस विवाह की चर्चा अभी भी है.

बताते चले कि श्याम कुमार सात भाई बहन है जिसमे उसकी लंबाई सबसे कम है. जिसके कारण उसकी शादी नही हो पा रही थी. इसी बीच भावलपुर में गुदेली महतो की बेटी का पता चला. 20 वर्षीय रेणु चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी. जिसके कारण उसकी शादी भी नही हो पा रही थी. श्याम कुमार और रेनू कुमारी एक ही कद काठी के थे. दोनो के अभिभावकों ने शादी तय की जिसके बाद शुक्रवार को शादी की रस्म अदायगी हुई.

सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष बने रामाकांत सिंह सोलंकी, सचिव बने पंकज कश्यप, अमरेंदर सिंह बने उपाध्यक्ष

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ की वार्षिक बैठक शहर के सोलंकी बीएड कॉलेज में आयोजित की गयी. इस मौके पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. इस दौरान सर्व सम्मति से रामाकान्त सिंह सोलंकी को पुनः सारण जिला कबड्डी संघ का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं सचिव के रूप में पंकज कश्यप को नई जिम्मेदारी दी गयी जबकि समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह को उपाध्यक्ष पद व कुमार कौशलेंद्र को कोषाध्यक्ष पद दिया गया.

इस दौरान नए सदस्यों को कार्यकारणी में जोड़ा गया, जिसमें समाजसेविका इंजीनियर चांदनी प्रकाश, सुशील कुमार सिंह, नीरज तिवारी समेत 16 लोगों को कार्यकारणी में जोड़ा गया.

बैठक के दौरान जिले में कबड्डी खेल का विकास व आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की गई.

मौके पर सारण जिला कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष रामाकान्त सिंह सोलंकी, निवर्तमान सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक डॉ देवकुमार सिंह,संरक्षक जीनत मशीह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने कैलेंडर ईयर में जिले में आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर रूपरेखा पर चर्चा की.

पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर रामाकान्त सिंह सोलंकी ने कहा कि गठित नयी कार्यकरिणी सारण जिला कबड्डी संघ देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को ले जाने का कार्य करेगी.

वहीं उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में कबड्डी के खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद संघ की ओर से की जाएगी. वहीं सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सारण जिला कबड्डी संघ के बेहतर कार्य का नतीजा है कि आज कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने शहर का नाम रौशन कर रहे हैं.

बैठक में खेल शिक्षक राकेश सिंह कार्यकारी सचिव व सूरज को संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी मिली.

बैठक में धन्यवाद ज्ञापन भवर किशोर ने किया साथ ही दीपक कुमार सिंह, राज्य स्तर के खिलाड़ी रोहित कुमार राजेश कुमार मेजर, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार चौधरी, पाल स्माइल, अभिषेक, अमन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.

Chhapra: छपरा जंक्शन पर ए एल टी एफ प्रभारी के आदेशानुसार विशेष चेकिंग के दौरान गोंदिया एक्सप्रेस से शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खडी गाड़ी संख्या 15232 डाउन गोंदिया एक्सप्रेस के पीछे तरफ बोगी संख्या s/1 में गेट के बगल में शौचालय के पास बैठी महिला के पास से तीन लाल पीला रंग के थैला बरामद किया गया. जिसमे कुल 145 पीस ऑफिसर च्वाइस ओरिजनल व्हिस्की प्रत्येक 180 ml का निर्माण बिक्री उत्तर प्रदेशकुल 26.1 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार महिला अभियुक्त सीता देवी उम्र 40 वर्ष पति स्व गंगू साह ग्राम बाजार समिति वार्ड 02 थाना नगर जिला समस्तीपुर की निवासी है.

इस संबंध में रेल थाना छपरा कांड संख्या 58/ 23 दिनांक 11/03/2023धारा 30(a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार महिला अभिoके विरूद्ध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

मौजमपुर में रूद्राभिषेक और अखंड अष्टयाम को लेकर निकली जलभरी सह शोभायात्रा

Chhapra: सारण जिले के अवतारनगर थाना अंतर्गत मौजमपुर गांव में हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक एवं अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी एवं शोभायात्रा के साथ झांकी निकाली गई. जो मौजमपुर हनुमान मंदिर चलकर मूसेपुर बलुआ डुमरी होते हुए गंगा तट पर गई जहां श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र गंगाजल के साथ संकल्प लेते जलभरी की.

शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजा, डीजे भगवान की झांकियां एवं अशोक वाटिका में हनुमान जी दर्शन दे रहे थे। हनुमान, माता पार्वती के साथ उनके गण‌ विभिन्न रूपों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे.

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां, जुलूस डीजे की धुन पर जय श्री राम, जय जय हनुमान के नारों के साथ जुलूस के रूप में श्रद्धालु झूमते हुए गंगा तट गये.

चार दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार जलभरी सह शोभायात्रा के साथ कल रुद्राभिषेक एवं सोमवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होकर मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी.

रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है

रुद्राभिषेक मुजफ्फरपुर जिले के विद्वान आचार्य विवेक तिवारी एवं अष्टयाम की जबादेही श्रीकांत दुबे को दी गई है.

शनिवार की शोभायात्रा कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी वर्तमान मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय पूर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह बीडीसी प्रतिनिधि जलंधर ठाकुर, रंजीत सिंह, रासबिहारी राय, शिक्षक विनय कुमार पांडे अनिल कुमार द्विवेदी, अमरनाथ राय,लालजी प्रसाद, चंद्रदेव सिंह, तृर्थनाथ सिंह, बालेश्वर सिंह, उमेशचंद्र यादव, तारकेश्वर सिंह, राणा प्रताप पांडेय, नवीन पांडेय अजय पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे.

आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती

Chhapra: शहर के आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती को लेकर विज्ञप्ति निकाली गई है. शिक्षकों के भर्ती को लेकर इंटरव्यू 19 मार्च को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल परिसर में लिखित परीक्षा और क्लास डेमो का आयोजन किया जायेगा.

विद्यालय के निदेशक ने बताया कि आगामी 19 मार्च को शिक्षकों की भर्ती को लेकर इंटरव्यू का आयोजन होगा. विद्यालय में कक्षा 12 के लिए अंग्रेजी, कक्षा 10 के लिए गणित, कक्षा 10 के लिए सोशल साइंस, कक्षा 6 से 10 के लिए संस्कृत, कक्षा 4 से 8 के लिए कंप्यूटर टीचर की आवश्यकता है. जिसके लिए पीजीटी, टीजीटी सहित शैक्षणिक योग्यता आयोजित होगी. शिक्षकों को 18 हजार से 26 हजार का वेतन दिया जायेगा.

वही विद्यालय में नर्सरी से लेकर कक्षा 9 और 11 तक में नामांकन में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है.

आज का पंचांग

दिनाँक 11/03/2023 शनिवार,चैत्र कृष्णपक्ष तिथि चतुर्थी,रात्रि 10:05 उपरांत,नक्षत्र चित्रा ,सुबह 07:11उपरांत स्वाति,चन्द्र राशि तुला ,विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:03 सुबह,सूर्यास्त 05:56 संध्या,चंद्रोदय 09:26 संध्या चंद्रास्त 08:10 सुबह ,लगन कुम्भ 06:18 सुबह,उपरांत मीन लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,काल 06:03 सुबह 07:32 सुबह,,शुभ 07:32 सुबह
09:02 सुबह,रोग 09:02 सुबह 10:31 सुबह,उद्देग 10:31 सुबह 12:00 दोपहर ,चर 12:00 दोपहर 01:29 दोपहर,लाभ 01:29 दोपहर 02:58 दोपहर,अमृत 02:58 दोपहर 04:27 शाम काल 04:27 शाम 05:56 शाम,राहुकाल:सुबह 09:02 से 10:31दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:36 से12:24 दोपहर,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। कोई कारोबारी बड़ा सौदा हो सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा।यदि किसी लक्ष्य को पहले निर्धारित किया था लेकिन अभी तक उस पर आगे नही बढ़ पा रहे थे तो आज का दिन उसके लिए उपयुक्त रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता हासिल करेगा। अध्ययन आदि में एकाग्रता रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा।आज का ज्यादातर समय खेलकूद में व्यतीत होगा। यदि आप कोई शारीरिक खेल खेलते हैं तो उसमें अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता हैं जो मन को आनंदित करेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों में अटके काम पूरे हो सकते हैं तथा स्थिति सुधरेगी। आय में वृद्धि होगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा।शादीशुदा जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आपका अपने साथी के साथ कहीं आसपास घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते काम बिगड़ सकते हैं। दौड़धूप अधिक होगी।विद्यार्थियों को किसी ऐसे मित्र से मार्गदर्शन मिलेगा जिनसे उन्हें आशा नहीं होगी। आपका विश्वास बेहतर बनेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश शुभ फल देंगे।पारिवारिक व्यापार में बड़ा लाभ मिलने के संकेत हैं। कुछ नए समझौते हो सकते हैं। घर के सदस्य आपको लेकर प्रसन्न दिखाई देंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूर से उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।जितना हो सके अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे अन्यथा तबियत बिगड़ सकती हैं। इसलिये जूस या इम्युनिटी मजबूत करने वाली चीजों का सेवन करे। इससे आपकी तबियत ठीक रहेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है।घर में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना हैं। ऐसे में बड़ो-बुजुर्गों के बात को समझे। मित्र का सहयोग नहीं मिलेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। तथा बातों ही बातों में बात बढ़ भी सकती है धैर्य रखे लोगो के बात को ध्यान से सुने।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। काम में मन लगेगा।माता-पिता को लेकर भावुक हो सकते हैं तथा उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास किया जा सकता हैं। आज आपका उनके साथ कहीं आसपास घूमने जाने का कार्यक्रम भी बन सकता हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यकारी नए काम मिल सकते हैं। योजना फलीभूत होगी। प्रभावशाली लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। घर में छोटा-मोटा फंक्शन आयोजित हो सकता हैं जिसमें सभी की सहभागिता होगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अध्यात्म में रुचि रहेगी। किसी संत-महात्मा का आशीर्वाद मिल सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में चैन रहेगा। विवाद से बचें।किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो आज के दिन उसमे कुछ अड़चन आएगी। ऐसे में संयम से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी। सभी के बीच आपसी सहयोग में वृद्धि देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।आज के दिन ऐसा महसूस होगा कि आपके परिवार वाले आपको समझने में अक्षम हैं जिस कारण मन में उदासी का भाव आ सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

भाजपा में ही होता है कार्यकर्ताओं का उचित सम्मान: डॉ सी एन गुप्ता

छपरा: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रणजीत सिंह को भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। साथ ही इसके लिए भाजपा के प्रदेश इकाई को साधुवाद दिया है।

इस दौरान विधायक ने कहा है कि रणजीत सिंह के जिला अध्यक्ष होने से भाजपा का संगठनात्मक ढांचा और अधिक मजबूत होगा। इनके नेतृत्व में जिले में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन होगा ऐसी पूरी उम्मीद है। पार्टी के क्रियाकलापों में और इजाफा होगा।विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की रणजीत सिंह एक कर्मठ, ईमानदार व निर्भीक छवि के नेता है. इनके आने से पार्टी और ज्यादा धारदार बनेगी।

इनके युवा रहने के कारण युवाओं का झुकाव भी पार्टी की तरफ होगा। अपने नेतृत्व क्षमता से पार्टी को निखारने का काम करेंगे। भाजपा ही कार्यकर्ताओं का उचित सम्मान करती है जिसका उदाहरण वर्षो से पार्टी के लिए समर्पित रणजीत सिंह है।