गढ़देवी माता के आशीर्वाद से बन गई श्याम और रेनू की जोड़ी, आख़िर यह शादी क्यों बन गई चर्चा का विषय, पढ़ें पूरी कहानी
Chhapra: जिले के मढ़ौरा स्थित गढ़देवी मंदिर में शुक्रवार को हुई शादी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. ऐसे तो इस मंदिर में प्रतिदिन शादियों का आयोजन होता है लेकिन शुक्रवार की शादी कई मायनों में खास है. जिसके कारण इसकी चर्चा हो रही है.
शुक्रवार को छपरा सदर प्रखंड के चनचौड़ा स्थित रामकोलवा निवासी भूतेली साह के पुत्र श्याम कुमार दूल्हा बन गढ़देवीं मंदिर पहुंचे. 3 फिट की लंबाई वाले श्याम के मंदिर परिसर में पहुंचते ही सभी लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. दूल्हे के पहुंचने के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ. वैवाहिक रस्मों के बीच मंडप में पहुंची मढ़ौरा भावलपुर निवासी गुदेली महतो की बेटी रेणु कुमारी की लंबाई भी साढ़े तीन फिट की थी. दूल्हा और दुल्हन को एक साथ देखकर चर्चा शुरू हो गई और देखते ही देखते मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.
सभी ने इस शादी की पूरी रस्मों को मोबाइल में कैद किया और इस विवाह के साक्षी भी बने. बहरहाल इस विवाह की चर्चा अभी भी है.
बताते चले कि श्याम कुमार सात भाई बहन है जिसमे उसकी लंबाई सबसे कम है. जिसके कारण उसकी शादी नही हो पा रही थी. इसी बीच भावलपुर में गुदेली महतो की बेटी का पता चला. 20 वर्षीय रेणु चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी. जिसके कारण उसकी शादी भी नही हो पा रही थी. श्याम कुमार और रेनू कुमारी एक ही कद काठी के थे. दोनो के अभिभावकों ने शादी तय की जिसके बाद शुक्रवार को शादी की रस्म अदायगी हुई.