कुछ वर्षो से भारतीय नदियों में प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है। अधिकांश नदियों का पानी इतना विषैला हो गया है कि यह पीने और स्नान करने के काबिल नही रहा। केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 29 राज्यों और 6 केंद्र शासित क्षेत्रों में 445 नदियों में से 275 नदियां पुरी तरह प्रदुषित है। लेकिन जहां देश की बड़ी नदियां ( गंगा, यमुना, कावेरी आदि ) को बचाने के लिए सरकार ने पूरा विभाग ही बना डाला तथा हजारों करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन छोटी एवं सहायक नदियों की लगातर उपेक्षा हो रही है। देश भर में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हजारों छोटी छोटी नदियों का अस्तित्व खत्म हो रहा है। हमारा सारा ध्यान प्रमुख नदियों को बचाने में लगा है।

यह अलग बात है हम इसमें भी कामयाब नही हो पाए हैं। छोटी नदियों को बचाने के लिए ना तो कोई बड़ा आंदोलन हुआ और ना ही सरकार ने छोटी नदियों के लिए कोई ठोस नीति बनाई है। यही कारण है कि छोटी और सहायक नदियों की हालत किसी नहर या उससे भी बदतर हो जाती है। इन छोटी नदियों के पुनरोद्धार के लिए कोई पहल नही हो रही है। अगर कहीं हो भी रही है तो वो सिर्फ़ कागजों तक ही सीमित है। शायद छोटी नदियों की उपेक्षा के कारण तमाम प्रयासों के बावजूद गंगा सहित बड़ी नदियां की दशा में अपेक्षाकृत परिणाम नही निकले। अतः बड़ी नदियों की हालत सुधारनी है तो पहले समझना होगा कि छोटी नदियों को निर्मल बनाए बिना बड़ी नदियों की दशा नहीं सुधर सकती। कई छोटी नदियों की सेहत को बरकरार रखने वाले डूब क्षेत्र के संरक्षण की अनदेखी बदस्तूर जारी है। छोटी नदियों पर अतिक्रमण के कारण बड़ी नदियों पर भी इसका असर बहुत पड़ा। छोटी नदियां प्रदुषण और उपेक्षा के शिकार हैं। इन्हें किसी बड़ी संरक्षण योजना में शामिल नहीं किया गया है। अगर हम चार दशक पहले का समय याद करते हैं तो इन छोटी नदियों में स्वच्छ और निर्मल पानी से भरा रहता था। लेकिन अब ये नदियां सीवरेज बहाने वाली नदियों में तब्दील हो गई।

छोटी और सहायक नदियां मानसूनी वर्षा और भूजल पर निर्भर होती है। यदि लंबे अंतराल तक बारिश नही होती तो सबसे पहले नदियां सूख जाती है। फिर वहां अतिक्रमण शुरु हो जाता है। सैकड़ों छोटी नदियां मिलकर एक इकाई बन जाती है। छोटी नदियां और उनके साथ जुड़ी झीलें, तालाबों की श्रृंखला नदियों को जीवंत रखती है। नदियों का आपस में जुड़ा यह पारिस्थितिकी तंत्र उतना ही महत्वपूर्ण है जितना नदियों का निरंतर बहना। छोटी नदियों को बचाने के लिए उनके प्रवाह को नियमित रुप से चलने देना चाहिए। जलप्रवाह रुकने से प्रदुषण फैलेगा। इन नदियों का साफ रहना ज़रूरी है तभी गंगा या यमुना जैसी बड़ी नदियां भी प्रदुषित होने से बचेगी। छोटी नदियों से कृषि को बहुत फायदा होता है। सूखे की स्थिति में इन नदियों का जल उपयोगी साबित होता है, ऐसी नदियों को पुनर्जीवित करके किसानों का भला किया जा सकता है तथा पानी की कमी भी पुरी हो सकती है। नदियों में मछलियां पाई जाती हैं। नदियों के विलुप्त होने से मछुआरों की रोज़गार खत्म हो जाती है।

गंगा की सभी प्रमुख सहायक नदियां जैसे रामगंगा, घाघरा, वरुणा, राप्ती, यमुना, महानदी प्रदुषित है। गंगा के अपने प्रदुषण के साथ गंगा की सहायक नदियां भी इसके पानी को गंदा कर रही है। गंगा की सहायक नदियों में केवल भागीरथी और अलकनंदा ही स्वच्छ है। दरअसल यह दोनों छोटी नदियां बड़े शहरों तक आती ही नहीं है।
प्रदुषित नदियों में गंगा, बेतवा, ब्रह्मपुत्र, कावेरी, घाघरा, गोदावरी, गोमती, झेलम, नर्मदा, साबरमती, सरयू, सतलज, तीस्ता, वरुणा जैसी बडी और प्रसिद्ध नदियां शामिल है। छोटी नदियों में खदेरी, हिंडन, सई , काली आदि प्रदुषित नदियां हैं।
नदियों को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है। नदियां हमारी प्यास बुझाती है। नदियों को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए हमें प्लास्टिक की थैलियां, बोतल या अन्य सामग्री नदियों में या उनके किनारे नहीं फेंकना चाहिए। इससे कचड़ा उड़कर नदियों में चला जाता है। उद्योगों का रसायन मिला पानी, सीवरेज का पानी नदियों में नहीं जाना चाहिए। शवों को भी नदियों में बहने से रोकना चाहिए। जिस तरह आदमी के शरीर से निश्चित मात्रा में खून निकाला जाता है उसी प्रकार उतना ही पानी नदियों से निकालना चाहिए जिससे नदियों के सेहत पर असर न पड़े। नदियों में हर मौसम में 60 प्रतिशत पानी बना रहना चाहिए।
आज देश की अधिकांश छोटी नदियां अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। छोटी नदियां नाले में परिवर्तित हो चुकी है।अनेक कारणों से ये नदियां लुप्तप्राय हो रही है जो बहुत चिंता जनक है। बड़ी नदियों के अलावा हमें छोटी छोटी नदियों के अस्तित्व को बचाने की जरूरत है।

यह लेखक के निजी विचार हैं

लेखक प्रशांत सिन्हा, पर्यावरणविद हैं  

छपरा:  चुनाव की सफलता का आधार कर्मियों का प्रशिक्षण है. प्रशिक्षण बोझल होने की बजाय टू दी प्वाइंट और रूचिकर होना चाहिए. उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु डीआरडीए के सभागार में आयोजित मास्टर ट्रेनर के उन्मुखिकरण सह कार्यशाला में कहीं.

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जितना ठोस और सटीक होगा मतदान और मतगणना उतना ही स्वच्छ, पारदर्शी व त्रुटि रहित होगा. उन्होंने डिस्कशन पद्धति अपनाते हुए प्रेजाइडिंग, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही मतगणना सहायक और सुपरवाइज़र के कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण में उनके कार्यों को बिन्दुवार समझाने की बात कही.

प्रशिक्षण सेल के नोडल डीआरडीए निदेशक बालदेव चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण में कर्मियों को बैलेट बॉक्स खोलने और बंद करने का हैंड्सऑन कराने की बात कही. सहयोगी पदाधिकारी डीपीओ समग्र शिक्षा धनंजय पासवान ने सभी प्रपत्रों की सूक्ष्मता से जानकारी देने की बात कही. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अनिल शर्मा, शुभ नारायण ओझा, मणिकांत तिवारी, विनय कुमार तिवारी, सोनू कुमार, मंटु कुमार, रामाधार कुमार, रमेश चंद्रा आदि उपस्थित थे.

Chhapra: जन सुराज यात्रा के 164 वें दिन प्रशांत किशोर ने बरेजा में अलग-अलग युवाओं के साथ मुलाकात की.

इस दौरान शहर के व्यवसायी अजीत कुमार सिंह ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की.

अजीत सिंह ने बताया कि मुलाकात के दौरान जिले की राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई. साथ ही साथ शिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी उन्मूलन जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की हुई.

युवा साथी एक होकर बिहार के लिए कुछ बेहतर कर सकते हैं.

मसरख के रास्ते आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन, 17 को होगा परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा होली में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05101/05102 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनल –छपरा कचहरी होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा कचहरी से 17 मार्च, 2023 को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 18 मार्च, 2023 को 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ी सं-05101 होली विशेष गाड़ी 17 मार्च,2023 शुक्रवार को छपरा कचहरी से प्रातः 08:00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 08:30 बजे, मसरख से 08:52 बजे, दिघवादुबौली से 09:25 बजे,सिधवलिया से 09:42 बजे, थावे से 11:10 बजे, तमकुही रोड से 11:44 बजे, पडरौना से 12:20 बजे, कप्तानगंज से 13:07 बजे, गोरखपुर से 14:40 बजे, खलीलाबाद 15:20 बजे, बस्ती से 15:50 बजे,गोंडा से 17:15 बजे, बुढवल से 18:20 बजे, सीतापुर से 20:20 बजे छुटकर दूसरे दिन बरेली से 00:02 बजे, मुरदाबाद से 01:48 बजे, गाजियाबाद से 04:25 बजे छुटकर 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05102 होली विशेष गाड़ी 18 मार्च,2023 शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से प्रातः 07:00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 07:32 बजे, मुरादाबाद से 10:48 बजे, बरेली से 12:30 बजे, सीतापुर से 16:15 बजे, बुढवल से 18:20 बजे, गोंडा से 19:30 बजे, बस्ती से 20:45 बजे,खलीलाबाद से 21:12 बजे, गोरखपुर से 22:30 बजे, कप्तानगंज से 23:28 बजे छुटकर दूसरे दिन पडरौना से 00:14 बजे, तमकुही रोड से 00:52 बजे, थावे से 01:55 बजे सिधवलिया से 02:55 बजे, दिघवादुबौली से 03:12 बजे, मसरख से 03:45 बजे, मढ़ौरा से 04:07 बजे छुटकर 04:40 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

 

इस गाड़ी की संरचना में सामान्य श्रेणी के 20 एवं एस एल आर डी के 02 कोचों समेत कुल 22 कोच लगेगें.

Chhapra: मुफ़स्सिल थाना अंतर्गत स्थित ग्राम साढ़ा के निवासी सुनिल कुमार राय के अपहरणकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया है। 

 सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि  दिनांक 14.03.23 की सुबह करीब 04.30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके सुनील राय को उनके कार्यालय, जो इनके घर से 400 मीटर की दूरी पर अवस्थित है, पर बुलाया गया था। जब सुनिल कुमार राय वहाँ पहुंचे तो एक उजला रंग का स्कार्पियों से 05-06 अज्ञात अपराधी सुनिल कुमार राय को हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए थे।

इस घटना के बाद सुनिल कुमार राय के भाई सिकन्दर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ़स्सिल थाना कांड सं0 205 /23, दिनांक 14.03.23, धारा 364 भा० द०वि० दर्ज की गई और  SIT का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि गठित SIT द्वारा आसूचना संकलन करते हुए इस घटना में संलिप्त मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर थाना खैरा, जिला- सारण को सीवान से तथा मो० आलमताब खाँ, पिता स्व० याकूब खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला सारण वर्तमान पता सा० महमुद चौक, दहियाँवा, थाना-नगर, जिला सारण को पटना से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर अपहृत सुनिल कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।

साथ ही इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, (जिससे अपहरण किया गया था) को खैरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। अपहृत सुनिल कुमार राय का क्षतिग्रस्त मोबाईल घटनास्थल के पास से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्त मो० आलमताब द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये जमीन खरीदने हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपया सुनिल कुमार राय को दिये थे। इसमें से 90 लाख रूपया बैंक से ट्रांसफर किये तथा शेष रूपया नगद दिये थे । सुनिल कुमार राय द्वारा न जमीन दी गई और न हीं पैसा वापस किया जा रहा था। इसी से आक्रोशित होकर ये यह घटना कारित करने की योजना बनाये ताकि पैसा वापस निकलवायें एवं पैसा नहीं देने पर सुनिल कुमार राय की हत्या कर दे।

उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु इसने मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण एवं कुछ अन्य अपराधियों को इस योजना में शामिल किया। इरफान खाँ की स्कार्पियों से अपहरण करने की योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को कारित करते हुए डोरीगंज थाना के दियारा क्षेत्र में अपहृत सुनिल कुमार राय को अपहरण कर रखा गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी जारी है। कतिपय अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान जारी है। 

आज का पंचांग
दिनाँक 15 /03/2023 बुधवार, चैत्र कृष्णपक्ष तिथि अष्टमी, संध्या 06:45 उपरांत नवमी, नक्षत्र ज्येष्ठा,सुबह 07:34 उपरांत मूल,चन्द्र राशि वृश्चिक,सुबह 07:34 उपरांत धनु,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:59 सुबह,सूर्यास्त 05:58 संध्या,चंद्रोदय 01:37 सुबह ( 16 मार्च 23 तक ) चंद्रास्त 11:05 सुबह.लगन कुम्भ 06:02 सुबह ,उपरांत मीन लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया, लाभ 05:59 सुबह 07:29 सुबह,अमृत 07:29 सुबह 08:59 सुबह,काल 08:59 सुबह 10:29 सुबह ,शुभ 10:29 सुबह 11:59 सुबह,रोग 11:59 सुबह 01:28 दोपहर,उद्देग 01:28 दोपहर 02:58 दोपहर,चर 02:58 दोपहर 04:28 शाम,लाभ 04:28 शाम 05:58 शाम,राहुकाल:,सुबह 11:59 दोपहर 01:28 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं है .दिशाशूल उत्तर .

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कारोबारी नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्त्री कष्ट संभव। कलह से बचें।आज के दिन आपको अपने पार्टनर पर अटूट विश्वास दिखाना होगा। कुछ बातें होंगी जो मन को खट्टा करेंगी
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। नेत्र पीड़ा की संभावना। धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा।किसी अपने के साथ कुछ गलतफहमियां पनपेगी जो कि गंभीर रूप ले सकती हैं।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शत्रु भय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी। आज के दिन बहुत सोच-समझ कर चलना होगा। कई ऐसी स्थितियां आएँगी जब आपके निर्णय निर्णायक होंगे। ऐसे में एक भी गलत निर्णय
शुभ नंबर
2
शुभ कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। झंझटों में न पड़ें। आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना।दोस्तों में से किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं तथा आपको उसकी सहायता करनी होगी। परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में सावधानी रखें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना।नौकरी में बदलाव का सोच रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए शुभ होगा। इसलिए आज कुछ अच्छी कंपनी में आवेदन करना बेहतर रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। परिवार की चिंता रहेगी। लाभ होगा। अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी।किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता हैं। पुरानी यादें ताजा होंगी और आप उसको लेकर भावुक रवैया भी अपना सकते हैं। दोस्त का पुरा सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। कानूनी बाधा दूर होगी। देव दर्शन होंगे। राज्य से लाभ होने की संभावना। मातृपक्ष की चिंता।आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा चारों ओर सकारात्मक माहौल बना रहेगा। किसी बात की आशंका मन में तो रहेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना। लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा।जिन्हें नौकरी की तलाश हैं वे अपनी नौकरी के लिए चिंता में रह सकते हैं।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। विवेक से कार्य करें। स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी।दिन में ही किसी अपने के द्वारा कोई ऐसा समाचार मिलेगा जो मन को आनंदित कर देगा। ऐसे में उत्तेजित होने से बचें क्योंकि आवेश में आकर कुछ ऐसा कह सकते हैं ।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धनागम सुस्त रहेगा। कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा। रिलेशन में रह रहे लोगों के जीवन में कोई समस्या आ सकती हैं। दोनों के बीच गलतफहमी बढ़ सकती हैं जो आगे के लिए सही नही रहेंगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में वृद्धि होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्‍थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना।ऑफिस का कोई काम अटक सकता हैं तथा इसको लेकर आपको अपने बॉस से भी डांट पड़ सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर-बाहर अशांति रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। कुछ कष्ट होने की संभावना। रिश्तेदारों का घर में आना हो सकता हैं तथा ज्यादातर समय उनकी आवभगत में ही गुजरेगा। निवेश किये हुए पैसों से लाभ मिलेगा तथा तरक्की देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 के अपहृत सुनील राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 के अपहृत सुनील राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है।

https://fb.watch/jgyrNkD94p/

पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तार किया है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है ।

इस कांड के उद्भेदन के लिए एसपी डॉ गौरव मंगला ने SIT का गठन किया था. SIT के द्वारा सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान शुरू किया गया। इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 दर्ज किया गया है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है.

राजद नेता सुनील राय का अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह अपहरण कर लिया था। जिसके बाद SIT का गठन किया गया था। जो कांड के उद्भेदन के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद सफलता हासिल हुई और अपहृत सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया गया।

पं महेन्द्र मिश्र की जयन्ती पर 15 -16 मार्च को पूर्वी धुनों की कालजयी कर्णप्रिय गीतों से गुलजार होगा जलालपुर

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मैदान हजारो लोगो की उपस्थिति के साथ 15 तथा 16 मार्च को पं महेन्द्र मिश्र की 137 वी जयन्ती पर नामचीन कलाकारो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से गुलजार होगा. बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर मे है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के शिड्यूल में 15 मार्च को जलालपुर हाई स्कूल में कवि सम्मेलन संध्या 5 बजे से 8 बजे तक, वहीं 16 मार्च को जयन्ती के दिन सुबह 9 बजे पं मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11 बजे से प्रखंड कार्यालय सभागार मे परिचर्चा, जलालपुर हाई स्कूल स्थित मुख्य पंडाल मे 10 बजे से 4 बजे तक स्थानीय कलाकारो द्वारा प्रस्तुति, वहीं बाह्य कलाकारो द्वारा प्रस्तुत मुख्य कार्यक्रम संध्या 5 बजे से 9 बजे तक आयोजित है.

सूत्रो के अनुसार उपस्थित होने वाले मुख्य कलाकारो में भोजपुरी की मशहूर गायिका दीपाली सहाय 16 मार्च की संध्या में स्वरों की जादू बिखेरेंगी. वहीं 15 मार्च को शाम में आयोजित कवि सम्मेलन मे झारखंड से कामेश्वर कुमार कामेश, सुशील साहिल, ममता, मनीष सिंहा तथा इनायत पूरी, सत्येंद्र दूरदर्शी तथा अन्य जाने-माने कवियों का जमावड़ा होगा.

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा जख्मी, बस चालक फरार

Chhapra: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के खरीदाहा के समीप एक अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक पर सवार दो युवको को रौंद दिया जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जीवन व मौत से लड़ रहा है. मृतक ध भेल्दी थाने के शिकारपुर गांव के सत्यदेव राय का पुत्र धर्मेंद्र राय बताया जाता है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान कोरेया गांव के हरिलाल राम का पुत्र राकेश राम के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के शिकारपुर गांव के धर्मेंद्र राय व कोरेया गांव के राकेश राम एक ही बाइक पर सवार होकर एनएच के रास्ते सोनहो की ओर जा रहे थे. तभी मकेर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

एनएच पर लहुलुहान पड़े दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया जहां शिकारपुर गांव के धर्मेंद्र राय की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक राकेश राम का इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई. गंभीर रूप से जख्मी धर्मेंद्र राय के छपरा सदर अस्पताल में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

मौत की खबर सुनकर पत्नी सरिता देवी मूछिर्त होकर गिर पड़ी. वह जब भी होश में आती अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी. पिता सत्यदेव राय बेसुध पड़े हुए थे.

पुत्र शिवम कुमार,सत्यम कुमार व पुत्री सोनम कुमारी के आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था.

शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निर्देश

प्राथमिकता के आधार पर खराब चापाकलों की मरम्मत 

गर्मी में लू से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी ससमय पूरी लें – जिलाधिकारी

Chhapra: वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव, बिहार, पटना के द्वारा गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के साथ लू से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश जिलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।

वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, बिहार, पटना के द्वारा दिये गये निर्देश की विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि नगर निगम, छपरा शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम क्षेत्र में खराब चापाकलों की मरम्मति भी करवायेंगे। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पूरे जिले का सर्वेक्षण कर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति अतिशीघ्र करवाने का निदेश दिया गया है। विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर खराब चापाकलों को ठीक करवाने के लिए निदेशित किया गया।

शिकायतों के प्राप्त होने एवं उसके निष्पादन हेतु नियंत्रण कक्ष का अधिष्ठापन हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया कि चापाकलों की मरम्मति हेतु विभागीय स्तर से 09 टीम कार्यरत है। शिकायतों एवं उसके निष्पादन हेतु नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या- 06152-244791 है।

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि वीडियो कॉफेसिंग में प्राप्त निदेश के आलोक में सिविल सर्जन, सारण को प्रखंड स्तर पर चिकित्सकीय दल का गठन एवं अस्पतालों में लू से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की विशेष व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। संक्रमण, चर्म रोग, सर्पदंश, ऐन्टीरेविज इत्यादि से संबंधित दवाओं के साथ लू से प्रभावित व्यक्तियों के लिए अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। समुचित मात्रा में स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं आशा कार्यकर्ताओं को ओ०आर०एस० उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को भीषण गर्मी से स्कूली बच्चों के बचाव के लिए ओ०आर०एस० के पैकेट की व्यवस्था रखने, गर्म हवा एवं लू से बचाव से संबंधित विभाग द्वारा निर्गत प्रचार सामग्री (क्या करें क्या न करें) को मुद्रित कर पम्पलेट / पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया। पशुओं को लू से बचाव हेतु पशुओं के आवास के बाहर जूट का भिंगा हुआ बोरा या खस का पर्दा लगाने, पशुओं के शरीर पर तीन या चार बार ठंढा पानी का छिड़काव करने, पशुओं को अधिक से अधिक हरा चारा खिलाने, पशुओं को तीन या चार बार साफ एवं ठंढा पानी पिलाने, पशुओं के बीमार पड़ने पर चिकित्सा की व्यवस्था से संबंधित प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया है। ताकि पशुपालकों को इसकी समुचित जानकारी ससमय प्राप्त हो सके।

बताया गया कि कुल 237 पंचायतों में 3362 वार्डो में से 3353 पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शेष 09वार्डों में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य जारी है। पंचायत स्तर पर पदस्थापित तकनीकि सहायकों को जल आपूर्ति से

संबंधित कार्यो का निरीक्षण किये जाने का निदेश दिया गया है। इसके अलावे ग्रामीण जलापूर्ति हेतु शेष बचे कुओं का

जीर्णोद्धार शीघ्र करने का निदेश दिया गया। खुले में काम करने वाले एवं भवन बनाने वाले मजदूरों के लिए पेय जल

की व्यवस्था के साथ शेड की व्यवस्था के लिए भी निदेशित किया गया है। प्राय: बिजली के तारों के ढीला रहने के

कारण हवा चलने पर वे आपस में टकराते है जिससे चिंगारी निकलने की संभावना रहती है तथा इन चिंगारियों के

कारण आग लगने की घटनायें होती है। अतः बिजली के ढीले तारों को ठीक करवाने हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेशित किया गया ताकि निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा सके।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को गर्म हवाएँ / लू से बचाव के उपाय से संबंधित विज्ञापन का प्रचार-प्रसार प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया के माध्यम से कराने का निदेश दिया गया। भीषण गर्मी के कारण अगलगी की घटनाएँ बढ़ जाती है। इसके लिए जिला अग्निशमण पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी करने तथा तीनों अनुमंडल कार्यालय में इसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेश दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, सिविल सर्जन सारण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

फाइल फोटो

03-सारण स्नातक निर्वाचन हेतु हुए संविक्षा में दो अभ्यर्थी का हुआ नामांकन हुआ अस्वीकृत

Chhapra: निर्वाची पदाधिकारी, 03-सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया कि आज नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा में वी.ई.पी. पार्टी के प्रत्याशी समरेंद्र बहादुर सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी रजनीश कुमार सिंह का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है।

जबकि शिक्षक निर्वाचन हेतु हुए संविक्षा में सभी प्रत्याशी का नामांकन पत्र सही पाया गया। 16 मार्च 2023 तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकती है।

रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने किया 32880 रुपये का शराब बरामद मौके से महिला समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: उप निरीक्षक प्रमोद कुमार रे.सु.ब. छपरा तथा स.उ.नि. मंजू देवी साथ स्टाफ रा.रे.पु. छपरा जं. द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 05 पर गाड़ी संख्या 11123 के आगमन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-1 में शौचालय के पास कुछ थैले के साथ एक महिला व पुरुष दिखाई दिए, शक होने पर उक्त थैलो को खुलवाकर देखा गया तो उनमे अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक थे.

उक्त थैलो को मय शराब तस्कर प्लेटफार्म पर नीचे उतार कर नाम पता पूँछा तो क्रमशः

(1) संतोष कुमार महतो S/0 मुनक्का महतो निवासी ग्राम इनायतपुर धमोंन वार्ड -05 थाना- पटोरी जिला- समस्तीपुर (बिहार) उम्र-27 वर्ष,

(2) शीला देवी W/o दुलारचंद राम निवासी तारा धमोंन थाना पटोरी जिला समस्तीपुर उम्र 24 वर्ष बताये तथा उक्त थैलो को खोलकर चेक करने पर के पास से क्रमशः

8 PM Whisky टेट्रा पैक कुल 274 अदद, 180 ML, कुल कीमत (MRP) =32880 रुपये* को, (बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने पर) मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया।

उक्त के बावत रा.रे.पु./छपरा पर अपराध संख्या -65/23 U/S 30 (a) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधि. दि. 14.03.23 पंजीकृत किया गया.