• जिला व प्रखंड स्तर पर लगाया गया है बैनर- पोस्टर
• आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी है दवा किट
• चमकी से बचाव के लिए तीन धमकियां याद रखें

छपरा: जिले में एईएस व जेई से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बैनर-पोस्टर लगाया गया है। वहीं आशा कार्यकर्ता भी अपने-अपने पोषक क्षेत्र में चमकी बुखार व जेई से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैँ। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को बताया जा रहा है कि वे बच्चों को रात में भूखे पेट नहीं सुलाएं । तेज धूप में बच्चों को नहीं जाने दें । जगह-जगह पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा। किसी तरह की कोई परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाएं, जहां बच्चे की समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग एईएस और चमकी बुखर की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में इसके लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। इलाज के लिए उपकरण और दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है।

आशा व सेविका को दी गयी है एईएस किट:
डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एईएस किट दी गयी है। जिसमें पैरासिटामोटल टैबलेट, ओआरएस का पैकेट व प्रचार सामग्री है। ताकि किसी बच्चें की तबीयत खराब हो और चमकी बुखार के लक्षण दिखे तो बताये गये डोज के हिसाब से आशा कार्यकर्ता दवा देगी और तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करायेगी।

चमकी से बचाव के लिए तीन धमकियां याद रखें:

डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि गंभीर बीमारी चमकी से पीड़ित बच्चों को समय पर इलाज किया जाये तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष थीम दिया गया है ‘चमकी को धमकी।’ इसमें तीन धमकियों को याद रखने की जरूरत है, जिसमें पहला यह है कि बच्चों को रात में सोने से पहले खाना जरूर खिलायें। इसके बाद सुबह उठते ही बच्चों को भी जगायें और देखें कि बच्चा कहीं बेहोश या उसे चमकी तो नहीं हुई है। अंत में बेहोशी या चमकी दिखते ही तुरंत एंबुलेंस या गाड़ी से नजदीकी अस्पताल ले जायें। चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सेवा दी जाती है। इसके लिए पीड़ित को 102 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस बुलाना है।

इन बातों का रखें ध्यान:
• अपने-अपने बच्चों को रात में बिना खाना खिलाएं नहीं सोने दें।
• अगर कोई बच्चा शाम के समय में खाना खाकर सो गया है तो उसे भी रात में जगाकर अवश्य खाना खिलाएं।
• बच्चों को रात में सोते समय अनिवार्य रूप से मीठा सामग्री यथा-गुड़, चीनी आदि खिलाएं।
• चमकी बुखार अधिकांशतः रात के 02 बजे से 04 बजे के बीच आक्रामक रूप लेता है।‌
• अगर चमकी के साथ तेज बुखार हो तो तुरंत क्षेत्र की एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सूचित करें।
• नजदीकी पीएचसी में ले जाकर समुचित उपचार कराएं।

भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित जल योद्धा ‘उमाशंकर पांडेय’ का आगमन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के बिसनखेड़ी परिसर में हुआ। अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान पत्रकारिता के छात्रों के बीच उन्होंने अपने 36 साल के अनुभव को साझा किया। बातचीत के दौरान अपने सफर को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से गाँव ‘जखनी’ से निकल कर राष्ट्रपति भवन तक पहुँचे। आगे उन्होंने बताया कि मैं माता की आज्ञा का पालन करता हूं और आचार्य विनोवा भावे का अनुयायी हूँ। आगे अपने संघर्षशील सफर को याद करते हुए ‘उमाशंकर पांडेय’ ने बताया कि जखनी गाँव की सड़कें अच्छी नहीं थी। 90 प्रतिशत युवा गाँव छोड़ कर परदेश चले गए थे। उनकी माता जी ने कहा कि गाँव में पानी भी नहीं है। माता जी ने कहा कि अगर मेरा कर्ज़ उतारना है तो गाँव में पानी का प्रबंध करो ताकि गाँव के लोगों का बेहतर जीवनयापन हो सके।

साल 1978 को याद करते हुए ‘उमाशंकर पांडेय’ बताते हैं कि ‘बाँदा’ जनपद के तत्कालीन जिलाधिकारी ‘ब्रजबल्लभ पांडेय’ थे। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर गाँव को आदर्श बनाने की माँग की। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए ग्राम प्रधान से कहिए। ग्राम प्रधान ने इस विषय पर सकारात्मक परिणाम ना देते हुए ये कह कर बात को टाल दिया कि हमारे पास फंड नहीं है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि अगर प्रधान नहीं कर पाएंगे तो आप प्रधानमंत्री से मिलिए। तब उमाशंकर पांडेय ने जिलाधिकारी को कहा कि आप झंडी दिखाइए हम प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगे। साइकिल से 28 दिन की यात्रा पूरी करते हुए उमाशंकर पांडेय अपने जत्थे के साथ दिल्ली पहुँचे। उनकी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात हुई। ‘जल योद्धा’ ने प्रधानमंत्री से कहा कि जखनी को आदर्श ग्राम बनाना है। तब प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कब और कैसे आदर्श बनेगा, हालांकि मैं यह जरूर कह सकता हूं कि ‘जखनी’ एक दिन देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में अपना नाम करेगा।

प्रधानमंत्री से मुलाक़ात का सकारात्मक प्रभाव दिखा। जिसके पश्चात उमाशंकर पांडेय और उनके साथ के 10 – 12 नवयुवकों को प्रधानमंत्री ने नई साइकिल, प्रशस्ति पत्र और कुछ धनराशि भी दिया। इसके बाद ‘जल योद्धा उमाशंकर पांडेय’ अपनी टीम के साथ फावड़ा और डलिया लेकर गाँव के रोड को बनाने निकल गए। बैलगाड़ी से बिजली के खंभे लाना शुरू कर दिया। पानी रोकने का तरीका अपनाते हुए खेत में मेड़ बनाना शुरू किया। इन सबको देखते हुए गाँव के कुछ लोगों ने उन्हें पागल कहना भी शुरू कर दिया।

उमाशंकर पांडेय बताते है कि बादल को विस्थापन करने का बल विज्ञान के पास नहीं है यद्यपि हमारे और आपके पुरखों के पास है। एक पिता के भांति पेड़ अपने पास बादल को लाते हैं। कभी पिता नहीं चाहता कि मेरा बेटा मुझसे दूर रहे।

‘जल योद्धा’ ने बताया कि हमारे देश मे 22 लाख करोड़ हेक्टेयर से ज्यादा के रकबे में खेती की जाती है। विश्व की आबादी में भारतीयों की आबादी 18 प्रतिशत है तथा जमीन पौने चार प्रतिशत है। तथा पानी 2 प्रतिशत जिसमें एक प्रतिशत मीठा व एक प्रतिशत खड़ा और दूषित है। 2014 के बाद ‘जल जीवन मिशन’, ‘हर घर नल’ बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम है। सबसे प्राचीन चिकित्साओं में से एक जल चिकित्सा भी है।

गाँव से राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा पर जवाब देते हुते उमाशंकर पांडेय ने कहा कि प्राचीन काल के समय हमारे देश में पांच जल योद्धा थे। सबसे पहले जल योद्धा ‘महाराज भागीरथ’ थे। जिन्होंने 60 हज़ार लोगों के साथ मिलकर माता गंगा को धरती पर लाया था। दूसरी जल योद्धा ‘माता अनुसूइया’ ने मंदाकिनी नदी को धरातल पर लाया। तीसरी जल योद्धा के रूप में भोपाल के राजा ‘ भोज’ रहे थे। जिन्होंने 65 हज़ार बावड़ियों को मिलाकर दुनिया का सबसे बड़ा 65 हज़ार हेक्टेयर का तालाब भोपाल में बनवाया। चौथी जल्द योद्धा कालिंजर की महारानी ‘दुर्गावती’ ने दस हज़ार तालाबों का निर्माण करवाया। पँचवी जल्द योद्धा इंदौर की महारानी ‘अहिल्याबाई होल्कर’ ने बिहार के ‘गया’ में फल्गु नदी के किनारे तलाब बनवाया, जिसमें आज भी ‘गया जी’ तीर्थ जाने वाले व्यक्ति द्वारा पिंड दान किया जाता है।

उमाशंकर पांडेय ने आगे बताया कि शुरुआत में बाँदा जनपद की 470 ग्राम पंचायतों ने ‘जखनी मॉडल’ को लागू किया। अगले कुछ सालों में उत्तरप्रदेश की समस्त 58000 ग्राम पंचायतों में ‘जखनी मॉडल’ को अपनाया। इसके पश्चात नीति आयोग ने पूरे देश में इस मॉडल को लागू किया। हमारे ही मॉडल से प्रेरित हो कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी ग्राम प्रधानों को जल संरक्षण के संदर्भ में पत्र लिखा। हमनें गुजरात के द्वारिका जिले के आखरी ग्राम पंचायत में जल संवर्धन के रूप में कार्य किया है। द्वारिका जिले की आखरी पंचायत इसलिए भी अहम थी क्योंकि वहां राशन कार्ड से पानी मिलती थी।

‘जल योद्धा’ आगे बताते हैं कि आज से 2 – 3 साल पहले देश में 35 – 40 जल ग्राम थे। आज की तारीख में ‘जखनी मॉडल’ पर आधरित देश के 1050 जल ग्राम हो चुके है। हमारे मॉडल ग्राम का दौरा 2019 में जल शक्ति मंत्रालय के तत्कालीन सचिव ‘यू पी सिंह’ ने किया था।

जल शक्ति मंत्रालय के पास जल योद्धा पुरस्कार के लिए देश भर से लगभग 1500 आवेदन पहुँचे थे। लेकिन, उमाशंकर पांडेय ने आवेदन नहीं किया। क्योंकि, उन्हें विश्वास था कि मंत्रालय में पुरस्कार देने के लिए व्यक्ति को चुनने वाले अच्छे लोग बैठे हैं। वर्ष 2019 में ‘उमाशंकर पांडेय’ को तत्कालीन उपराष्ट्रपति के हाथों देश के पहले जल योद्धा का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। आगे उन्होंने बताया कि ‘जखनी मॉडल’ को देखने के लिए जापान, इजराइल, यूएसए, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के वैज्ञानिकों ने दौरा किया तथा हमारे उक्त देशों में कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

आखिर में युवाओं को सन्देश के रूप में ‘उमाशंकर पांडेय’ ने कहा कि जैसे माता पिता अपनी संतान को धन और जायदाद दे कर जाते हैं उसी प्रकार हमें अपनी संतानों को पानी दे कर जाना है। आगे उन्होंने कहा कि अगर हमें तिरंगे से प्यार है तो जल को संरक्षित करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पानीदार बनना है तो पेड़ लगाए।

 

रिपोर्ट : कुलदीप तिवारी और अभिनंदन द्विवेदी, छात्र, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल

Chhapra: भारत रत्न, संविधान निर्माता, सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती डॉ बी आर अंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वावधान में अंबेडकर स्मारक स्थल पर धूमधाम से मनाई गई.

जयंती का शुभारंभ बाबासाहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष अजीत मांझी ने आगत अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और अंगवस्त्र प्रदान कर किया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधान पार्षद प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने डॉ अंबेडकर के विचारों को समीचीन बताते हुए कहा कि अगर देश के वंचित शोषित और गरीब वर्ग के लिए विकास के रास्ते बंद है तो यह राष्ट्रीयता के खिलाफ है, और जब तक ऐसी स्थिति विद्यमान है, अंबेडकर के विचार जीवित रहेंगे.

उन्होंने दलित वर्ग में महिलाओं की शिक्षा में कम भागीदारी पर सवाल खड़े किए और एक उद्धरण के मध्यम से बताया कि किस तरह किसी जमाने में जमींदार वर्ग के द्वारा यह बाते कही जाती रही थीं कि अगर सभी को शिक्षा दे दी जाएगी तो फिर उनकी चाकरी कौन करेगा. उन्होंने न्यायलयीय परिपाटी पर भी संदेह जताया और उसमे सुधार की वकालत की. डॉ लालबाबू यादव ने कहा कि अंबेडकर के नाम पर लाभ अर्जित करने वालों से समाज में उसके योगदान का लेखा जोखा लेना चाहिए. प्रसिद्ध बहुजन चिंतक इंजीनियर डी एन दत्ता ने दलित ऐश्वर्य और इतिहास की जानकारी देते हुए उनको प्रतिनिधित्व मिलने तक के सफर को बारीकी से समझाया.

डीपीओ समग्र शिक्षा धनंजय कुमार पासवान ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अनुसूचित वर्ग की भागीदारी अधिक करने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि हमारा विकास शिक्षा के रास्ते ही जाता है. डीपीओ डीआरडीए राजेश कुमार ने स्मारक स्थल पर एक पुस्तकालय खोलने तथा उसके लिए राशि अनुदान देने की बात कही. रिविलगंज बीडीओ लालबाबू पासवान ने शिक्षा की जरूरत को समझते हुए कहा कि बाबासाहब ने आखिर डीएससी, डी लिट और एलएलडी आदि की पढ़ाई क्यों की हमे यह मंथन करने की अवश्यकता है.

प्रो धनंजय यादव ने कहा कि बाबासाहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो के रास्ते पर चलने की बजाय आज का युवा सिर्फ संघर्ष कर आगे बढ़ना चाहता है जो शायद संभव नही, उसे शिक्षित और संगठित हुए बिना कामयाबी नहीं हासिल हो सकती. जयंती समारोह को, ईश्वर राम, सुपेंद्र चौधरी, सभापति बैठा, पोस्ट ऑफिस के डायरेक्टर दिनेश साह, शिवकुमार मांझी, हवलदार मांझी, लालबाबू मांझी, दीनबंधु मांझी, शिव प्रसाद मांझी, , ममता कुमारी, रंजीत मांझी, हरेंद्र मांझी, सुरेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद यादव समरेंद्र बहादुर सिंह, आदि ने संबोधित किया.

कार्यक्रम की सफलता में शैलेंद्र राम, विनोद चौधरी, चंद्रशेखर कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही.

इस अवसर पर शिक्षिका संगीता कुमारी , अनन्या कश्यप, रीना कुमारी, मंजू मानस, राजा लाल, मदन लाल, विक्की रजक, नवल किशोर बैठा, रामलाल मांझी, व्यास मांझी, मेराज आलम, गणेश चौधरी, ध्रुव बैठा, दीपक प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार राम, अश्वनी कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
संचालन अधिवक्ता अनिल् कुमार ने किया.

आज का पंचांग
दिनाँक 15/04/2023 शनिवार, बैशाख कृष्णपक्ष, दशमी ,रात्रि 08:45 उपरांत एकादशी, नक्षत्र श्रवण,सुबह 07:36 उपरांत घनिष्ठा,चन्द्र राशि कुम्भ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:27 सुबह, सूर्यास्त 06:12 संध्या ,चंद्रोदय 02:58 रात्रि (16 अप्रैल 23 ),चंद्रास्त 01:18 दोपहर .लगन मीन 05:28 सुबह ,सुबह,उपरांत मेष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,
काल 05:27 सुबह 07:03 सुबह,शुभ 07:03 सुबह 08:39 सुबह,रोग 08:39 सुबह 10:14 सुबह,उद्देग 10:14 सुबह 11:50 सुबह,चर 11:50 सुबह 01:25 दोपहर,लाभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,अमृत 03:01 दोपहर 04:37 संध्या,काल 04:37 संध्या 06:12 संध्या,राहुकाल,सुबह 08:39 से 10:14 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:25 से 12:15 दोपहर ,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लेनदारी वसूल होगी। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। कुछ मामलों में स्वयं को साहस करना होगा। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यापारिक प्रतियोगिता में आपकी विजय के आसार बनेंगे।यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम सम्बन्ध में है तो उनके साथ भविष्य को लेकर रणनीति बनाएंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बड़ा लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर होगी। काम में अपेक्षित सफलता मिलने के योग हैं। विचारपूर्वक निर्णय ले पाएँगे। भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी।घर के लोग आपसे प्रसन्न तो दिखाई देंगे लेकिन उन्हें आपकी कोई बात खटकेगी। किसी काम को करने से पहले अपनी माता से इस बारे में पूछ ले तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लाभ में कमी रहेगी। कार्यकुशलता बढ़ा पाएँगे। आर्थिक विवाद समय पर सुलझा सकेंगे। पारिवारिक स्थितियाँ पक्षधर रहेंगी। संतान से असंतोष हो सकता है। कुसंगति से बचें। मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा नए-नए विचारो का मन में समावेश होगा।कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दौड़धूप रहेगी। व्यवसाय धीमा चलेगा। पिता से व्यावसायिक मामलों में अनबन हो सकती है। भागीदारी, जमानत के विवाद हो सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं का समाधान संभव है।दोपहर में किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे और क्या किया जाए और क्या नही, इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। काम को लेकर भी परेशानी होगी ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत सफल रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश, नौकरी व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। लाभ होगा। व्यावसायिक प्रयास सफल होंगे।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा। स्कूल या कॉलेज में किसी का आप पर दिल भी आ सकता है
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें। नौकरी, राज्यपक्ष में अपेक्षित सुधार होगा। लाभप्रद कार्य, स्थिति बनेगी। व्यापारी हैं तो बाज़ार में आपको लेकर बाते होंगी और छवि को नुकसान पहुंचेगा। आप इसको लेकर चिंतित भी रह सकते है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आमदनी, लेनदेन के लिए दिन उत्तम रहेगा। अवसरों का लाभ लेने के योग हैं।व्यापारी है के लिए उत्तम समय है परिवार को लेकर चिंतित भी रह सकते है और मानसिक तनाव भी हो सकता है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। विवाद न करें। धनहानि संभव है। व्यापारिक मामलों में विश्वास बढ़ेगा। किसी काम में फंसे हुए है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी और वह आसानी से पूरा हो जाएगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यक्तित्व प्रभावशाली होने से विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। दोस्त पर आज पुरा भरोसा नही रखे। कोर्ट कचहरी के कार्य पूर्ण होंगे।उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यपद्धति में सुधार होगा। नए अनुबंध होंगे। योजना फलीभूत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी।यदि कुछ समय से किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो परिवार में सबको मालूम पड़ेगा,
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। दूसरों के कार्यों में गलती न निकालें। नियमितता, जवाबदारी ही सहयोगात्मक रहेगी। लेनदेन, कर्ज की स्थिति सुधरेगी। स्वास्थ ठीक नही रहेगा। खान पान पर विषेश ध्यान रखें। समाजिक कार्य में रुचि रहेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय कार्य पूर्ण होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में आशातीत सफलता के योग हैं।आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से इतना अच्छा नही बीतेगा। व्यापार में आय उतनी नही होगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सिताब दियारा में 15 एवम् 16 अप्रैल को भोजपुरी समागम

Chhapra: सिताब दियारा में दो दिवसीय भोजपुरी समागम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को आयोजित इस भोजपुरी समागम में स्थानीय एवं राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के भोजपुरी भाषी लोगों का जमावड़ा लगेगा.

भोजपुरी समागम मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया भोजपुरी समागम के आयोजन की सभी तैयारी पूर्ण कर लीं गई है.

दो दिवसीय आयोजन में भोजपुरी साहित्यकार, साहित्यिक संगठन, कलाकार, पत्रकार, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, और शिक्षाविद सहित आमजन भोजपुरी समागम में शिरकत करने के लिए पहुँचने लगे है.

मुख्य संयोजक प्रोफेसर पृथ्वीराज सिंह ने बताया इस कार्यक्रम में बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आसाम, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडू से भोजपुरी भाषा के जानकार तथा प्रेमी शिरकत करेंगे.

बलिया सियालदाह एक्सप्रेस से 136 बोतल शराब किया जब्त

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित रेल पुलिस ने जांच के दौरान बलिया सियालदाह एक्स्प्रेस से शराब बरामद किया है. पुलिस ने छपरा जंक्शन प्लेटफार्म न 03 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस के बोगी संख्या S/3 के शौचालय के पास से लावारिश हालत में रखा एक कपास के बोरा को बरामद किया. शक के आधार पर जांच के दौरान बोरे से 130 पीस ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल whisky सभी 180 ml निर्माण बिक्री यूपी (2) 06पीस ऑफिसर्स प्लास्टिक का बोतल निर्माण बिक्री वेस्ट बंगाल कुल मात्रा 27.900 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया.

रेल थाना छपरा कांड 88/23 दि 14/04/23 धारा 30(a) बिहार मधनिषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 18 अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान भार Asi मंजू देवी को सौंपा गया.

बाबा साहब के विचारों को समाज के सभी वर्गों को आत्मसात करने की जरूरत: मंत्री जितेंद्र राय

Chhapra: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की बदौलत ही सभी को समानता, सुरक्षा, बोलने की आजादी का अधिकार प्राप्त हुआ. आज बाबा साहब के विचारों को समाज के सभी वर्गों को आत्मसात करने की जरूरत है उक्त बातें बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने छपरा के प्रेक्षागृह में आयोजित बाबा साहब अंबेडकर जयंती सांस्कृतिक उत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कहीं.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों और उनके संघर्षों और भारत को दिए गए संविधान के बदौलत ही आज हम सभी आप सभी के बीच उपस्थित हुए हैं.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने पहल कर छपरा के प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन के सहयोग से बाबा साहब की जयंती पर सांस्कृतिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार संविधान के अनुरूप सभी वर्गों का हक और विकास के बारे में लगातार सोच रही है और उस पर काम भी किया जा रहा है.

बिहार के महागठबंधन सरकार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में समाज के सभी तबकों के विकास के प्रति अत्यंत ही संवेदनशील है. बिहार सरकार हमेशा संविधान के अनुरूप हर वंचित व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है और आगे भी बेहतर सोच के तहत संविधानिक प्रावधानों के अनुसार हर सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, माझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन डॉ जैनेंद्र दोस्त ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता डॉ गगन ने किया.

अंबेडकर जयंती सांस्कृतिक उत्सव में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें मुख्य रुप से तिकोना मुकाबला, सैंड आर्ट की कला, भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गोबर घिंचोर नाटक आदि प्रस्तुत किया गया.

वृक्षारोपण कर भाजपा ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती जिले के सभी मंडलों में धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में दलित बस्तियों में जा जाकर बाबा साहेब की जीवनी को बताने के काम किया तथा वृक्षारोपण किया.

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राजपूत उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई.

जिसमें जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र साह एवं विवेक कुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह उपस्थित थे.

बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्रा ने यूजीसी नेट क्वालिफाई कर बढाया जलालपुर का मान

जलालपुर: बसडीला निवासी प्रो दिवाकर मिश्रा के पुत्र रत्नाकर मिश्रा ने यू जी सी नेट 2022 की परीक्षा मे उत्तीर्णता हासिल कर जलालपुर वासियो का मान बढाया है.

गुरूवार को घोषित परिणाम मे उन्होने संस्कृत विषय से सफलता प्राप्त की है. उन्होने 300 की परीक्षा में170 अंक प्राप्त किया है. वे वर्तमान मे बी एच यू से पी एच डी कर रहे हैं. उन्हे यू पी सरकार द्वारा 2013 मे वेद रत्न पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मिश्र, दिवाकर मिश्र, उमेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, देवेन्द्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रशांत पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरूण पांडेय, अमितेश तिवारी, मनीष कुमार, सुरेन्द्र राम, प्रिंस यादव, दिलीप राय गोलू सिंह सहित कई गणमान्यो ने बधाई दी है.

आज का पंचांग
दिनाँक 14 /04/2023 शुक्रवार, बैशाख कृष्णपक्ष ,नवमी, सुबह 11:13उपरांत दशमी,नक्षत्र उतराषाढ़,सुबह 09 :14 उपरांत श्रवण,चन्द्र राशि मकर,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 05:28 सुबह, सूर्यास्त 06:12 संध्या,चंद्रोदय 02:16 रात्रि (15अप्रैल 23 ),चंद्रास्त 12:11 दोपहर ,लगन मीन 05:32,सुबह,उपरांत मेष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया, चर 05:28 सुबह 07:04 सुबह लाभ 07:04 सुबह 08:39 सुबह,अमृत 08:39 सुबह 10:15 सुबह, काल 10:15 सुबह 11:50 सुबह,शुभ 11:50 सुबह 01:25 दोपहर रोग 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,उद्देग 03:01 दोपहर 04:36 संध्या,चर 04:36 संध्या 06:11 संध्या,राहुकाल,दोपहर 10:15से 11:50 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:25 से12:15 दोपहर ,दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराना रोग उभर सकता है। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापारियों का अपने पुराने ग्राहकों पर विश्वास मजबूत होगा और उनके जरिये आपके नए ग्राहक भी बनेंगे। मित्रों के द्वारा सहायता की जाएगी और उनसे संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। घरवालों के साथ रिश्तो में मजबूती आएगी व साथ ही सभी आपसे प्रसन्न भी दिखाई देंगे। हालाँकि दिन के अंत में कोई आपसे निराश रह सकता है ।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।यदि आप पहले से प्रेम संबंध में है तो आज के दिन दोनों के बीच आपसी समझ पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कॉलेज के किसी प्रोजेक्ट पर कुछ समय से काम करने में लगे हुए थे तो आज के दिन उसमे निराशा हाथ लगेगी। वह प्रोजेक्ट विफल भी हो सकता है। ऐसे में धैर्य ना खोये और संयम से काम ले।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है।यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज के दिन कुछ ऐसे प्रोजेक्ट मिलेंगे जो आपकी प्रतिभा में निखार लेकर आएंगे। बॉस आपको कुछ विदेशी प्रोजेक्ट में काम पर लगा सकते है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा।आज का दिन प्रेम जीवन के लिए अति-उत्तम है।स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अपने काम पर ध्यान दें। लाभ होगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र अपने पिता के काम में हाथ बंटाने का विचार करेंगे। हालांकि कोई भी निर्णय अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद ही ले।
लकी कलर
5
लकी कलर
गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ नंबर
3
शुभ कलर
पिला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा।घर का कोई छोटा सदस्य आपसे कुछ कहने की चेष्ठा करेगा। ऐसे में उन्हें ध्यान से सुने
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। व्यापारी लोगों को आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलने के संकेत हैं। दोस्त का साथ नही मिलेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है।स्कूल में पढ़ते है तो आज के दिन सावधान हो जाए क्योंकि आपके पिता आपकी पढ़ाई से खुश नही दिखाई देंगे। ऐसे में पढ़ाई को लेकर सजग रहे और पूरी सावधानी बरते।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: इवीएम की एटीपी प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण कार्य है। इसे विनिर्माता कम्पनी से नयी इवीएम प्राप्त होने पर आवश्यक रूप से किया जाता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने इवीएम वेयरहाउस में जारी एटीपी कार्य का निरीक्षण करने के दौरान कहीं।

उन्होंने बताया कि सारण को इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद से एम थ्री मॉडल की नयी निर्मित चार-चार हजार बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुए हैं। एटीपी के माध्यम से उनके भौतिक और तकनीकी रूप से बिल्कुल दुरुस्त होने की जांच की जा रही है। उन्होंने कार्य में लगे अभियंताओं, मास्टर ट्रेनर और कर्मियों को निदेश दिया कि टेस्ट प्रोसिजीयर की इस प्रक्रिया को बिलकुल सूक्ष्मता से अंजाम दें।

थोड़ी गडबड़ी होने पर भी मशीन को एटीपी रिजेक्ट में डाल दें। जितने अच्छे से इसे किया जाएगा चुनाव के दौरान एफएलसी में उतनी ही कम मशीनें खराब निकलेंगी। इससे भविष्य की आफ्टर और बिफोर पोल की परेशानियों से बचा जा सकेगा।

उन्होंने मशीनों की जांच, पैकिंग, रखरखाव को हैंडल विद केयर के साथ करने की ताकीद की। मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल से उन्होंने वीवीपैट के संबंध में जानकारी मांगी। श्री एकबाल ने बताया कि आयोग ने इसीआईएल से कुल चार हजार चार सौ वीवीपैट प्राप्त करने का आदेश दिया है।

कम्पनी से सूचना प्राप्त होते ही उसे भी जल्द ही मंगा लिया जाएगा। डीएम श्री समीर ने इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस और कैम्पस का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। साथ ही और भी पौधा व वृक्ष लगाने का निदेश दिया ताकि कैंपस और हरा भरा हो सके।

 

Chhapra/Sonpur: सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान लुटेरों ने 12 लाख रुपए लूट लिए.

लूटपाट के दौरान लुटेरों ने बैंक की सुरक्षा में तनात दो सुरक्षा गार्डों को गोली मार दी जिससे एक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरे गार्ड को इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया.

बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में लुटेरे बैंक में घुसे थे. लूट की पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है.

इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी गौरव मंगला बैंक की शाखा पहुंचे और जांच की. पुलिस फिलहाल लुटेरों को पकड़ने में जुटी है. इस घटना के बाद से बैंककर्मियों में रोष है.