नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी किया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने बिहार सरकार से रिहाई से जुड़ा रिकार्ड दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

याचिकाकर्ता जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की ओर से पेश वकील सिद्धार्थ लूथरा और तान्या श्री ने आनंद मोहन की रिहाई को रद्द करके उसे फिर से जेल भेजे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई के लिए उसके जेल में व्यवहार को तो ध्यान में रखा गया, लेकिन दोषी के पूर्व इतिहास को नजरअंदाज किया गया। ऐसा करना लोकहित के खिलाफ है। बिहार सरकार का ये कदम लोकसेवकों को मनोबल तोड़ने वाला है।

याचिका में कहा गया है कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की 5 दिसंबर, 1994 को हुई हत्या मामले में दोषी आनंद मोहन की रिहाई हाल ही में बिहार सरकार के जेल नियमों में किये गये संशोधन के चलते संभव हो पाई है। आनंद मोहन की रिहाई सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के विपरीत है। आनंद मोहन की रिहाई का फैसला गलत तथ्यों के आधार पर लिया गया है।

Chhapra: अवैध खनन और भंडारण,ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में डोरीगंज थाना अंतर्गत दरियावगंज, बंगाली घाट, लोदीपुर इलाकों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया.

इस दौरान प्रशासन ने 21 ट्रक, 9 लोडर, 4 ट्रैक्टर को जब्त किया. जबकि 24 लोगों की गिरफ्तारी की गयी।

बालू के अवैध खनन भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के साथ परिवहन करने वाले लोगों पर एफ एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इसमें लोदीपुर में 19 जमीन मालिक, चिरांद बदलपुरा में 38 एवं ब्रह्मपुरा में 14 जमीन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। करोड़ों रुपए के बालू को जब्त करने के साथ खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का जुर्माना, दंड भी लगाया गया है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी सारण ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार तब तक की जाती रहेगी जब तक कि अवैध बालू का भंडारण, परिवहन पूरी तरह बंद ना हो जाए।

अभियान सुबह 4:00 बजे से लगभग 12:00 अपराहन तक किया गया।

छपरा में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस

छपरा : विश्व रेडक्रॉस दिवस प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया. रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है. छपरा में भी रेड क्रॉस दिवस सादगी पूर्ण तरीके से होली क्रॉस कैम्पस में मनाया गया.

8 मई को स्विटजरलैंड के नागरिक हेनरी डूनान्त का जन्म दिवस है. 1863 में हेनरी ने मानवीय सेवेदनाओं के कारण, मानवीय सहायता के लिए रेडक्रॉस आंदोलन प्रारम्भ किया. जो धीरे-धीरे पूरे विश्व में सहायक संस्था के रूप में स्थापित हो गया. संकट के समय स्वास्थ्य सेवा के लिए यह एक उपयोगी संस्था साबित हो रहा है.

रेडक्रॉस चाहे बीमारी हो या सूखा या सडक दुर्घटना हो या प्राकृतिक आपदा, आतंकी हमला हो या युद्ध, रेडक्रॉस संस्था की गाड़ी स्वास्थ्य सहायता (सामग्री लेकर हर जगह अपनी उपस्थिति दिखाती है.

दुनिया भर में लगभग 200 रेडक्रॉस संस्थाएँ है जो संकटकाल में मानवीय सहायता प्रदान करती हैं. सारण जिला रेड क्रॉस संस्था उसकी इकाई है. प्रत्येक वर्ष, संस्था, मानव स्वास्थ्य जाँच, प्राकृतिक आपदा में कंबल वितरण, (खाने पीने का समान प्रदान करना, आग से प्रभावित लोगों को खाना बनाने वाला कीट प्रदान करन, बाढ़ के दिनों में भी आम जन को खाना बनाने वाला किट प्रदान करना आदि प्रमुख कार्य है.

उक्त अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह, अमन राज, अमन सिंह , डा ज्वेल पैट्रिक, प्रणव आदि लोग मौजूद थे.

“अटल बाल संसद भवन” का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर हाई स्कूल परिसर में अपने निजी कोष से बने “अटल बाल संसद भवन’ का उद्घाटन सोमवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर किया.

मौके पर उन्होंने शिक्षकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व राजनेता ही नही थे, बल्कि वे एक कुशल शिक्षक, कवि व पत्रकार भी थे. हम पूज्य अटल जी को भूला नहीं सकते हैं. उनके नाम पर ही इस भवन की स्थापना की गई है.

यह भवन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों व पत्रकारों के लिए निर्मित है.यह भवन आने वाले समय मे आधुनिक तकनीक से युक्त होगा.

यहां पत्रकार बंधु नये सीखने वाले पत्रकारो को प्रशिक्षण भी देंगे. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप वेतन से ही शिक्षक नहीं बनिए बल्कि नेचर से शिक्षक बनिए. वो धन्य लोग हैं जिन्होने विद्यालय के लिए करोड़ो की जमीन दान कर दी. जब आप उन पूर्वजो के भाव को देखेंगे तो अच्छा जरूर करेंगे. पूर्वजो की तरह भावना और संस्कार जरुर बनाएं. उन्होंने केन्द्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओ की भी जानकारी दी.

वही संत दामोदर दास महाराज ने कहा कि जीवन मे तीन का महत्व है- माता, पिता और गुरु. जीवन मे शिक्षा न हो, तो जीवन निरर्थक हो जाता है. उन्होने कहा कि पढने लायक लिख डालो या लिखने लायक कर डालो. ऐसे लोगों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, बीईओ निभा कुमारी, संतोष सिंह, वरुण सिंह शारदानंद सिंह, राजेश दूबे मकेश्वर सिंह, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी सहित कई अन्य भी थे.

– विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिरा

– सूरतगढ़ एयरबेस से करीब 25 किमी. उत्तर पूर्व में मिला घायल पायलट

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान में सोमवार सुबह करीब 09:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा उपखंड में स्थित गांव बहलोल नगर की आबादी वाले क्षेत्र में गिरा। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पायलट ने सुरक्षित रूप से निकासी कर ली। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

वायु सेना ने अपने एक बयान में दुर्घटना के बाबत जानकारी दी और बताया कि एक मिग-21 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह करीब 09:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन से नियमित परिचालन प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पायलट को ऑनबोर्ड आपात स्थिति का अनुभव हुआ, जिसके बाद उसने मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार विमान को ठीक करने का प्रयास किया। ऐसा करने में विफल रहने के बाद उन्होंने विमान से सफलतापूर्वक निकासी कर ली। बाद में पायलट को घायल अवस्था में सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बरामद किया गया।

दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर स्थित एक घर पर गिरा, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर दो विमानों की लैंडिंग हुई है। एयर फोर्स की दो राहत टीमें मौके पर पहुंची। जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार सिहाग भी मौके पर पहुंचीं।

भारतीय वायु सेना ने जानमाल के नुकसान पर खेद व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

आज का पंचांग
दिनाँक 8/05/2023 सोमवार,ज्येष्ठ कृष्णपक्ष तृतीया,रात्रि 06 :18 उपरांत चर्तुथी ,नक्षत्र ज्येष्ठा,रात्रि 07:10 उपरांत मूल ,चन्द्र राशि वृश्चिक, रात्रि 07:10 उपरांत धनु ,विक्रम संवत 2080 सूर्योदय 05:08 सुबह, सूर्यास्त 06:24 संध्या, चंद्रोदय 09 :22रात्रि ,चंद्रास्त 06:54 सुबह, लगन मेष 05:36 सुबह,उपरांत वृष लगन , चौघडिया, दिन चौघड़िया,अमृत 05:08 सुबह 06:48 सुबह काल 06:48 सुबह 08:27 सुबह,शुभ 08:27 सुबह 10:07 सुबह ,रोग 10:07 सुबह 11:46 सुबह, उद्देग 11:46 सुबह 01:26 दोपहर, चर 01:26 दोपहर 03:05 दोपहर, लाभ 03:05 दोपहर 04:44 संध्या,अमृत 04:44 संध्या 06:24 संध्या, राहुकाल, सुबह 06:48 से 08:27 सुबह ,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:20 से 12:13 दोपहर,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार में लाभ होगा।यदि आप व्यापारी है तो दिन की शुरुआत तो अच्छी रहेगी और कई अच्छे अवसर भी हाथ में आएंगे लेकिन यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो यही लाभ हानि में बदल जाएगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं।सरकारी अधिकारी अपने से उच्च अधिकारियों से बात करते समय सावधानी बरतें क्योंकि आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं है
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। बजट बिगड़ेगा। दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। यदि आपका विवाह हो चुका है दाम्पत्य जीवन में आज के दिन कई तरह से आपके ऊपर दबाव रहेगा। आपके बात आपको प्रसन्न तो करेगी लेकिन कही ना कही आप किसी शंका में रहेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है। जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। यदि आप अपने लिए किसी रिश्ते की तलाश में है तो आज के दिन किसी के साथ सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी। आप पहले से ही सभी बाते शेयर ना करे और रिश्तो को समय दे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी।आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं।स्कूल में पढ़ रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का विचार करेंगे लेकिन जल्दी सफलता हाथ नही लगेगी। सामाजिक कार्य से लाभ मिलेगा।
लकी अंक अप
5
लकी कलर
नीला
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी। नई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।घर के किसी काम से अचानक से बाहर जाना हो सकता है। परिवार में किसी के साथ रिश्तो में भी दूरियां बढ़ सकती आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे।प्रेम संबंध में है और घर पर यह बात पता नही है तो आज के दिन किसी को इसकी सूचना लग सकती है। हालांकि यह आपके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई राजकीय बाधा हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य न करें। विवाद से बचें। काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें। किसी दोस्त के साथ अनबन भी हो सकती है जो आपका अहित करने का प्रयास करेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी की बातों में न आएं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। अचानक लाभ के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।यदि आप किराना की दुकान चलाते हैं तो आज के दिन पैसों के लेनदेन को लेकर सावधानी बरते आज के दिन पैसा का लेन देन नही करे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।यदि आप नौकरी करते है और उसमे बदलाव का सोच रहे है तो रुक जाइये क्योंकि आज का दिन उसके लिए शुभ नही है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरूम
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय धीमा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव हो सकता है। सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें। निवेश करने से बचें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
बैगनी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी अपरिचित की बातों में न आएं। धनहानि हो सकती है। थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा।बच्चों को लेकर आशान्वित रहेंगे और उनके द्वारा पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और सभी आपको अच्छी नज़रो से देखेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के हनुमत कथा में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया है।

 

पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा होगी। इसको लेकर बिहार में जमकर राजनीति भी हो रही है। बाबा बागेश्वर के इस कथा वाचन कार्यक्रम का राजद एकसुर में विरोध कर रहा है। राजद के कई मंत्री और नेता कह रहे हैं कि वे किसी बाबा को नहीं जानते हैं।

इन सबके बीच बाबा बागेश्वर कार्यक्रम के आयोजक ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है। साथ ही 15 मई को धीरेंद्र शास्त्री लोगों के मन के सवालों के जवाब देंगे। भीड़ में से किसी को भी बुलाकर वे उसके मन में चल रही समस्या और उसके समाधान पर बात करेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की भव्य तैयारी भी की जा रही है। 30 एकड़ में एक नगर बसाया गया है। इस प्रोग्राम में 14 मई को इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे। अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मनोज तिवारी भजन गाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने बिहार के तकरीबन हर नेता को निमंत्रण दिया है चाहे वह किसी दल का हो।

 

टीडीसी प्रथम वर्ष सत्र 2021-24 की परीक्षा में 28 निष्कासित

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा टीडीसी पार्ट वन के एग्जाम का निरीक्षण कुलपति द्वारा किया किया. इस दौरान छपरा, सिवान एवं गोपालगंज तीनों जिलों में कुल 28 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

जेपी विवि के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली द्वारा रामजयपाल महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया. कुलपति पूर्व में ही सभी छात्र एवं अभिभावकों से सहयोग करने की अपील कर चुके हैं और इसका प्रभाव भी दिखने लगा है.

शनिवार को छपरा से 17, सीवान 6 और गोपालगंज से कुल 5 निष्कासन हुआ.

इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर इरफान अली प्राचार्य रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा भी मौजूद थे.

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु दिये गये ब्लाक की अवधि बढ़ाये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.

निरस्तीकरण

– गोरखपुर एवं छपरा से 06 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 

– वाराणसी सिटी 07 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– गोरखपुर से 08 एवं 09 मई,2023 को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– वाराणसी सिटी से 07 एवं 08 मई,2023 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– गोरखपुर से 07 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 08 मई,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल चैंपियनशिप 2023 का हुआ शुभारंभ

8 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुए शामिल

छपरा: पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड के खेल मैदान में शनिवार को शुभारंभ हुआ।इस राष्ट्रीय खेल का विधिवत उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० फारूक अली एवं मुख्य संरक्षक सह चेयरमैन सीपीएस ग्रुप डॉ० हरेंद्र सिंह,एसडीएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह,ई० ललित सिंह,ई०चांदनी प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा की इस तरह के नए खेल का बढ़ावा देना स्थानीय स्तर में बच्चों को प्रतिभाओं को निखरेगा और विभिन्न प्रदेश के आए हुए खिलाड़ियों को अपने और विश्वविद्यालय के तरह से स्वागत किया।

वहीं मुख्य संरक्षक सह सीपीएस ग्रुप के चैयरमैन डॉ० हरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि इस राष्ट्रीय खेल में पूरे देश से 8 राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 पुरुष तथा 6 महिला होती हैं।प्रत्येक खेल का समय 10 मिनट का होता है।

यातायात को सुगम बनाने, जाम से मुक्ति के लिए परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लावें: डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यो की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी।

बैठक में विभिन्न कार्य एजेंसीयों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्यों को सम्पादित करने का निदेश दिया गया। नमामि गंगे, अमृत जल योजना, गैस पाइप लाइन बिछाने वाले एजेन्सियों को अपने-अपने एजेंसी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी एक दूसरे को देने के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने को कहा गया। ताकि लक्षित कार्य में अनाआवश्यक विलंब एवं नुकसान ना हो।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लंबित भुगतान हेतु लगातार विशेष कैम्प का आयोजन संबंधित क्षेत्र में करने को कहा गया। सभी कार्य एजेंसी को अपने विभाग की सबसे अधिक अतिक्रमण वाले स्थल को चिन्हित कर नाम भेजने को कहा गया। ताकि वहाँ प्रमुखता से अतिक्रमण हटवाया जा सके ताकि आम जनों को जाम से मुक्ति मिल सके। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। जल्द ही पुनः सभी कार्य विभागों के बीच समन्वय हेतु बैठक बुलाकर दिये गये निदेश की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी कार्य विभाग के अभियंतागण एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला पत्रकार भावना किशोर को पंजाब पुलिस द्वारा अवैध रूप से लुधियाना में गिरफ्तार करने की घटना का संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और इस मामले की जांच करने के लिए लिखा है। आयोग ने इस संबंध में फाइल एफआईआर की एक प्रति के साथ एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट से आयोग को चार दिनों के भीतर अवगत कराने को कहा है।

रेखा शर्मा ने बताया कि भावना की गिरफ्तारी के दौरान कोई महिला पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थी और उसे बिना कोई कारण बताए ले जाया गया। रेखा शर्मा शुक्रवार रात डीजीपी से बात की और व्यक्तिगत रूप से लुधियाना पुलिस के साथ इस मामले पर नज़र रख रही हैं।

उन्होंने कहा कि भावना किशोर को आप के मीडिया समन्वयक द्वारा लुधियाना में एक कार्यक्रम को कवर करने के लिए आमंत्रित किया गया था और बाद में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, जो संदेह पैदा करता है और राजनीति से प्रेरित लगता है।