राहुल गांधी ने कहा, अगली बैठक में दूर होगा मतभेद

पटना (बिहार), 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना में संपन्न विपक्षी दलों की बैठक में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। हालांकि, कुछ मुद्दे पर राहुल गांधी की बातों से मतभेद भी नजर आया। ढाई घंटे चली बैठक में 15 पार्टियों के नेता मौजूद रहे। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक शिमला में होगी। यह बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है।

पार्टियों की संयुक्त पत्रकार वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने की बात हुई है। एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। अगली बैठक सब पार्टियों की एक और जल्द की जाएगी। इस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा कि कौन कहां से और कैसे लड़ेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि खड़गे एक और मीटिंग करेंगे। हम लोगों ने कहा कि जल्दी मीटिंग करिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगले महीने जल्द ही मीटिंग करेंगे। सब लोगों ने माना है कि हमलोग मिलकर चलेंगे। अगली मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी।वर्तमान सरकार इतिहास को बदलने में लगी है। आज हर चीज और राज्य के बारे में बातचीत हो गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि एक होकर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है। कॉमन एजेंडा बना है। विपक्ष की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में हो सकती है। जल्द ही इस बारे में सभी पार्टियों को सूचित कर दिया जायेगा। हमने तय किया है कि बैठ कर एजेंडा बनाएं कि किन-किन चीजों पर हम निर्णय ले सकते हैं। हर राज्यों में हम लोगों को अलग तरह से काम करना पड़ेगा। हर राज्य के लिए अलग स्ट्रेटजी होनी चाहिए। एक होकर, एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हमको लड़ना है। साथ ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। इसमें हमलोग जरूर कामयाब होंगे। हम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का सारा डिश खिला दिया है। लिट्टी-चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक। उन्होंने कहा कि आज सारे संवैधानिक संस्थानों पर भाजपा-आरएसएस आक्रमण कर रही है। आज विचारधारा की लड़ाई है तो हम सब एक साथ खड़े हैं। थोड़ा अलगाव है लेकिन हमने निर्णय लिया है कि हमलोग एक साथ काम करेंगे। कुछ ही समय में अगली मीटिंग होगी। आज जो हमने बातचीत की उसे और गहराई में ले जायेंगे। यह पूरी गहरी तरीके से आगे बढ़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ बातों पर मतभेद है उसे आगे की बैठकों में दूर किया जाएगा। आज जो बातचीत की है, उसे अगली मीटिंग में और आगे बढ़ाएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छे तरीके से मीटिंग का आयोजन किया है। पटना से ही जन आंदोलन शुरू होता है। दिल्ली में कई बार मीटिंग हुई लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आज की मीटिंग में तीन चीजें क्लियर हुई। पहला हम एक हैं। दूसरी हम एक साथ लड़ेंगे। तीसरी जो भी पॉलिटिकल एजेंडा भाजपा लाए, हमलोग साथ मिलकर उसका विरोध करेंगे। इस लड़ाई में अपना खून बहाना पड़ा तो बहाएंगे। आज इतिहास का बड़ा दिन है।

बैठक में जो जानकारियां निकलकर आई थीं, उनके अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटाने पर आम आदमी पार्टी के रुख पर आश्चर्य जताया है। साथ ही सभी दलों ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने के लिए कांग्रेस से कहा है।

भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के इस मॉल में आयकर का छापा, अन्य दुकानदारों में हड़कंप

Patna: बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर की टीम ने एकसाथ छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी टीम द्वारा दस्तावेजों की जा रही है.

नागरमल मॉल में आयकर की टीम एक साथ छापेमारी से आसपास के क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी डर पैदा हो गया. हालांकि आईटी अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के जोकसर थाना इलाके में खरमनचक स्थिति नागरमल मॉल में आयकर विभाग की टीम मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है. छापेमारी के दौरान मॉल को अंदर से बंद कर दिया गया है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

बताया जा रहा है कि आयकर की टीम दुकान खुलते ही पहुंच गई. हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, अभी जांच चल रही है. नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी से अन्य दुकान वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Patna: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना कांग्रेस ऑफिस में कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला, वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे, अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे।

बिहार में कांग्रेस का यह बयान खास है खासकर उस समय जब बिहार में कांग्रेस को स्थिति हासिए पर हो. बिहार में कांग्रेस की डूबती नैया को उबारने के लिए खरगे का यह बयान कार्यक्रताओ में जोश भरने वाला है। वही राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।

विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। बीजेपी का काम नफरत फैलाना है। भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है। वहीं, कांग्रेस देश जोड़ने का काम कर रही है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ कहा। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है। वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है। भारत जोड़ो यात्रा में हर राज्य में बिहार के लोग मेरे साथ चले। नफरत को सिर्फ मुहब्बत काट सकती है। तेलंगाना, मध्‍यप्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ में भाजपा कहीं नहीं दिखेगी।

पटना, 23 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता पर आज पहली बैठक कुछ घंटे बाद शुरू होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास के एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बैठक शुरू होगी। इसके शाम 4 से 5 बजे तक चलने की संभावना है। इसमें 18 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। बैठक में छह राज्यों के मुख्यमंत्री और छह पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में वामदल और राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत अधिकांश क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता वैचारिक मतभेद भुलाकर एक मंच पर आने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहेंगे। आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से राहुल और खड़गे पटना पहुंचेंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वामपंथी नेता डी राजा और दीपांकर भट्टाचार्य पटना पहुंच चुके हैं।

 

file photo

– प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
– प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने जारी किया साझा बयान
-भारत-अमेरिका की साझेदारी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी में से एक हैः बाइडन

वांशिगटन, 23 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच जारी द्विपक्षीय वार्ता पूरी हो गई है। दोनों नेताओं के बीच लगभग 2 घंटे तक बातचीत हुई। दोनों के बीच न्यू एनर्जी में साझेदारी बढ़ाने समेत कई अहम निर्णय लिया गया। दोनों नेताओं ने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत-अमेरिका को भरोसेमंद साझेदार के तौर पर बनाने का निर्णय लिया है। द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के डीएनए में लोकतंत्र है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। पीएम मोदी का बाइडन ने अपनी पत्नी के साथ व्हाइट हाउस में स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी कैबिनेट से मुलाकात की। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडन का आभार जताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन के साथ साझा बयान जारी करते हुए कहा कि व्यापार और निवेश में अमेरिका-भारत साझेदारी न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। आज अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। हमने व्यापार से संबंधित लंबित मुद्दों को खत्म करने और एक नई शुरुआत करने का फैसला किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत और अमेरिका के संबंधों के इतिहास में एक विशेष महत्व रखता है। मोदी ने कहा कि आज की हमारी चर्चा और हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से हमारी ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में एक नया अध्याय जुड़ा है। एक नई दिशा और एक नई ऊर्जा मिली है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाजे खोल रहे हैं। स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने के लिए अंतरिक्ष उड़ान पर सहयोग और क्वांटम कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया द्वारा बोइंग विमान खरीदने के समझौते से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों को मदद मिलेगी।

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान में बाइडन ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी में से एक है।

इस अवसर पर विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और भारत के प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के संयुक्त प्रेस बयान से पहले पहुंचे।

अमरनाथ यात्रा मार्ग में लगेगा छपरा का लंगर, भंडारे की सामग्री लेकर ट्रक रवाना

Chhapra: गुरुवार को जय भोला भंडारी सेवा दल (रजिo 033) छपरा, बिहार के द्वारा भंडारे की सामग्री को ट्रक द्वारा जम्मू-कश्मीर भेजा गया. इस सेवा दल के द्वारा श्री बाबा अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर उधमपुर जम्मू-कश्मीर में विशाल भंडारे का आयोजन वर्ष 2019 से लगातार किया जा रहा है.

इस सेवा दल का य़ह तीसरा विशाल भंडारा हैं. भंडारे में अमरनाथ यात्री को भोजन, पानी, दवा, चाय नास्ता, रात्री विश्राम, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाती हैं. नगर भ्रमण के साथ ट्रक रवानगी किया गया.

इस आयोजन में सेवा दल के सदस्यों में पप्पू चैहान, संजय कुमार, अमित जी मेडिकल, राजेश रिबक, लालबाबू राय, जवाहरलाल उर्फ फूटी जी, विकाश कुमार, मंटु बाबा, मुकेश जी विक्की कुमार, ऋशू कुमार आदि ने भाग लिया.

बताते चले कि आगामी 1 जुलाई से बाबा अमरनाथ की यात्रा प्रारंभ होने वाली है. जिसकी तैयारियां जोरों पर है.

ICDS ke डीपीओ कार्यालय का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा सारण समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई,सी,डी,एस, कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो यथा-कर्मियों का लॉगबुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, वेतन पंजी, कर्मियों की सेवा पुस्तिका, अंकेक्षण पंजी, जन शिकायत पंजी आदि की विस्तार से जांच की गई.

सभी पंजियों का समुचित ढंग से रख रखाव करने का निर्देश दिया गया. कार्यालय प्रबंधन से संबधित जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने तथा ससमय पत्रों का निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यालय में आवश्यक साफ-सफाई, कर्मियों हेतु पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया.

डीएम ने विद्युत कार्यालय का किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पश्चिमी छपरा एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, छपरा, ग्रामीण का निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा (प०) कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय में शिकायत पंजी संधारण करने का निदेश दिया गया. जिसमें आवेदन की प्राप्ति की तिथि, आवेदन का प्रकार एवं निष्पादन की तिथि अंकित करना अनिवार्य होगा. विद्युत आपूर्ति प्रशाखावार विद्युत की खपत एवं उसके अनुरूप राजस्व संग्रहण के अंतर को मालूम करने हेतु पंजी रखने का आदेश दिया गया ताकि अवैध रूप से हो रही विद्युत चोरी को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. पिछले पाँच वर्षों का विद्युत खपत का आकलन, ट्रांसफार्मर का स्टॉक पोजिशन एवं खराब ट्रांसफर्मर को ससमय बदलने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

नया विद्युत कनेक्शन जोड़ने हेतु इच्छुक व्यक्ति को पोस्टर / बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

साथ ही उपभोक्ता, विद्युत शक्ति उपकेन्द्र से ग्रिड कनेक्टिविटी एवं विद्युत खपत से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

जिलापदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि बार-बार निदेश दिये जाने के बावजूद बिना सूचना के वर्तमान में बार-बार बिजली की कटौति सभी क्षेत्रों में की जा रही है. इससे आमजनों को नाहक परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. निदेश दिया गया जिले में अवस्थित सभी ग्रिडों की विवरणी संबंधित ग्रिड के अंतर्गत आनेवाले सभी क्षेत्रों की विवरणी ग्रिडवार कितना मेगावाट विद्युत प्राप्त हो रहा है तथा ग्रिडवार कब और कितने समय के लिए संबंधित क्षेत्र में विद्युत की कटौति की जायेगी, इससे संबंधित पूर्ण विवरणी प्रतिदिन समाचारपत्रों / सोशल मीडिया में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग सारण के माध्यम से प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें. ताकि लोगों को असुविधा न होने पाये.

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के कामकाज करने की प्रक्रिया की पड़ताल की गई. कार्यालय को व्यवस्थित रखने एवं आमजनों के बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया.

24 एवं 25 जून को DCECE (PE)-2023 एवं DCECE (PM/PMM)-2023 की होगी परीक्षा

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग करते हुए करते हुए बताया गया कि DCECE (PE)-2023 एवं DCECE (PM/PMM)-2023 की परीक्षा क्रमश: दिनांक 24.06.2023 शनिवार को एक पाली में 11:00 बजे पूर्वाहन से 01:15 बजे अपराह्न तक एवं 25.06.2023 रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी. दिनांक 25.06.2023 को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से 01:15 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 200 बजे अपराह्न से 04:15 बजे अपराह्न तक सारण जिला के 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी.

उन्होंने कहा कि 10:30 बजे पूर्वाo के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा तथा किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दी जायेगी.

परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दिनांक 24.06.2023 के परीक्षा के लिए 49 एवं दिनांक 25.06.2023 के दिन परीक्षा के लिए 60 केन्द्र प्रेक्षक, 38 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 09 गश्तीदल दण्डाधिकारी, 06 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल परीक्षा तिथि को 07 बजे पूर्वाहन में परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा समाप्ति के बाद तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे ताकि परीक्षा सामग्रियों को केन्द्राधीक्षक से प्राप्त कर प्राधिकृत पदाधिकारी को हस्तगत करायेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा नियंत्रक, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के द्वारा कदाचार रोकने के लिए Biometric Identification तथा परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु जैमर की व्यवस्था की गई है।सभी केन्द्राधीक्षक को परीक्षा की आवश्यकतानुसार विडियोग्राफी कराने हेतु निदेशित किया गया.

परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन हेतु केन्द्राधीक्षक अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय पूर्णरूपेण चेकिंग की व्यवस्था करेंगे. वे परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार को पूर्वा० 08:00 बजे अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोलना सुनिश्चित करेंगे. अभ्यर्थियों 10:30 बजे पूर्वाहन तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पायेंगे उसके उपरांत परीक्षा कक्ष का प्रवेश द्वारा बंद कर दिया जाएगा.

अभ्यर्थी चप्पल एवं हाफ शर्ट / कुर्ती में प्रवेश करेंगे, जूता पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा.

अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ कैलकुलेटर स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट और किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल फोन, पेजर ए.टी.एम. कार्ड, घड़ी आदि रखना वर्जित होगा. संबंधित दण्डाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक हॉल में इसके उपयोग पर सख्ती से रोक लगायेंगे एवं इसे प्रवेश द्वार पर ही जाँचकर निकालवाना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्र प्रेक्षक शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए प्रवेश-पत्र के कार्यालय प्रति में निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर अंकित कराते हुए परीक्षा कक्ष में प्रवेश करायेंगे.

परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जो परीक्षा तिथि को प्रातः 06 बजे से संख्या 05 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई०वी० मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर छपरा मो० 9304259750 रहेंगी. किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, मोबाईल नम्बर-8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर- 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं- 9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परीक्षा तिथि को केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है.

इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा.

Begusarai: बिहार में गुरुवार की सुबह सुबह ईडी ने धावा बोल दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले के घर पर गुरुवार सुबह एक साथ ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा. ईडी और इनकम टैक्स की टीम एक साथ विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह के घर छापा मारने पहुंची. सुबह सुबह हो रही इस छापेमारी से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया और तरह तरह को बातें शुरू हो गई.

जांच एजेंसी के अधिकारी सात वाहनों से कार्रवाई करने पहुंचे.

सभी वाहन रांची और पटना नंबर के हैं. अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है. अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा उद्योग धंधे हैं.

उधर घर के बाहर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. गली में किसी के घुसने पर मनाही है. इसके साथ ही मीडिया को देखते हुए घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया है.

आज का पंचांग
दिनाँक:22/06/2023
दिन गुरुवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष चर्तुथी
संध्या 05:27 उपरांत पंचमी
नक्षत्र : अश्लेशा
सुबह 04:18 उपरांत माघा (23 जून 23 )
चन्द्र राशि: कर्क
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:59 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय :08 :20 सुबह
चंद्रास्त :10 :06 रात्रि
लगन :मिथुन 06:50 सुबह.
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ :04:59 सुबह 06:42 सुबह
रोग :06:42 सुबह 08:25 सुबह,
उद्देग :08:25 सुबह 10:08 सुबह ,
चर :10:08 सुबह11:51सुबह,
लाभ :11:51 सुबह 01:34 दोपहर
अमृत :01:34 दोपहर 03:17 दोपहर,
काल :03:17 दोपहर 05:01 संध्या,
शुभ :05:01 संध्या 06:44 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 01:34 से 03:17 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:24 से 12:19 दोपहर,
दिशाशूल :दक्षिण

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विवेक से कार्य करें। आज के दिन आपके खर्चें बढ़ जायेंगे तथा व्यापार में भी कोई बड़ा खर्चा होने की संभावना हैं। बाज़ार में किसी के साथ शत्रुता करने से बचे अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है या समय पर नहीं मिलेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें।नौकरी कर रहे लोग अपने बॉस की नज़र में आएंगे व उनके काम की प्रशंसा की जाएगी। किसी भी सहकर्मी के साथ लड़ाई-झगड़े से बचे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। किसी अनहोनी की आशंका रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में लापरवाही न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अपने विषयों में रुचि लेंगे तथा इसमें उन्हें अपने अध्यापकों की ओर से मार्गदर्शन मिलेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी। राजभय रहेगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।आपका अपने साथी के साथ संबंध और मधुर बनेगा तथा अपने ससुराल पक्ष से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं जिससे मन आनंदित रहेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
शत्रु आपसे द्वेषभाव रख सकते हैं तथा उनके द्वारा आपके परिवार में कटुता लाने का प्रयास किया जा सकता हैं। इसलिये किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार से बचकर रहे तथा घरवालों के प्रति आपसी स्नेह को बनाए रखे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।कल्पनाशीलता बढ़ेगी जो नए क्षेत्रों में काम करने को उत्साहित करेगी। यात्रा बनेगा
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। रिलेशन में रह रहे लोगों का अपने साथी से मोहभंग हो सकता हैं मित्रों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आर्थिक उन्नति होगी। संचित कोष में वृद्धि होगी। देनदारी कम होगी।स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का मन अपनी पढ़ाई में कम लगेगा तथा उनकी रुचि कला के क्षेत्र में ज्यादा रहेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रतिद्वंद्विता कम होगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बिगड़ सकती है। शत्रुभय रहेगा। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे।यदि आप अपने लिए नौकरी की खोज में हैं तो आज के दिन मन बदल सकता है। आपका ध्यान स्वयं का व्यापार करने पर होगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
शत्रुभय रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से क्लेश होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।परिवार में सभी के साथ आपका व्यवहार मैत्रीपूर्ण रहेगा तथा सभी का आपके प्रति प्रेम और बढ़ेगा। शुभ कार्य होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों में न पड़ें।आज का दिन आपके लिए बेचैनीभरा हो सकता हैं व किसी बात को लेकर आप उलझन बनेंगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सही काम का भी विरोध होगा। कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों को आज के दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता हैं
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

 

 

वाशिंगटन, 21 जून (हि.स.)। समुद्र में डूबे जहाज टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए कुछ पर्यटकों को लेकर समुद्र के भीतर गई पनडुब्बी के गुम हो जाने के बाद उसकी तलाश कठिन हो गयी है। तेज तलाश के बीच बचाव कार्य में लगे लोगों को सुनाई दी कुछ आवाजों से उम्मीद जगी है।

ब्रिटेन के साउथैम्पटन से न्यूयॉर्क सिटी के लिए अपनी यात्रा पर 10 अप्रैल, 1912 को टाइटैनिक जहाज सफर पर निकला था और चार दिनों के बाद 14 अप्रैल, 1912 की आधी रात एक आइसबर्ग से टकराकर यह जहाज उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूब गया था। बीते रविवार को इसी टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए एक पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक में गयी, किन्तु पानी में उतरने के दो घंटे के भीतर ही गायब हो गयी। रविवार से ही इस पनडुब्बी का कुछ पता नहीं चल रहा है। परेशान करने वाली बात है कि पनडुब्बी पर सिर्फ 70 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। कैनेडियन कोस्ट गार्ड वाहन लगातार इस पनडुब्बी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन को समुद्र के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दी हैं।

अमेरिकी तटरक्षकों ने कहा कि धमाके की आवाज कहां से आई, इसका पता लगाने के लिए खोजी दस्तों ने पानी के नीचे रोबोटिक सर्च ऑपरेशन (आरओवी) चलाया। हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ। तटरक्षकों ने इस बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है।