Chhapra: सारण जिले के बनियापुर प्रखण्ड में समेकित बाल विकास सेवाए अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले टेक होम राशन टी. एच. आर. के वितरण का निरीक्षण  उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को किया गया।

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति की विस्तृत जाँच की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में संसाधन की उपलब्धता, स्कूल पूर्व शिक्षा और पूरक पोषाहार, टी.एच.आर. वितरण का जाँच किया गया।

पूरक पोषाहार एवं टी.एच.आर. के वितरण हेतु खाद्यान्न (कच्ची सामग्री) के भंडार का सत्यापन भी उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया साथ ही इसक रख-रखव में सावधानी बरतने का निदेश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति, केंद्र पर संधारित आवश्यक पंजीयों की जांच की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में केंद्रों पर शौचालय, विद्युत, स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया।

Chhapra: सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चनना फील्ड के पास बीती रात बाइक सवार चार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से पिस्टल के बल पर गहने व बाइक की लूट लिए। 

बताया जाता है कि पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मुकेश प्रसाद विक्टोरिया बाजार स्थित अपने दुकान को बंद करके गोबरिया पुल के रास्ते अपने भाई के साथ लौट घर लौट रहे थे।  इसी बीच चनना फील्ड के पास पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद भागने के क्रम में  व्यवसायी को चाकू मारकर फरार हो गए। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उनके पास से पचास ग्राम सोना, लगभग दो किलो चांदी और बाइक की लूट हुई है।

पीड़ित व्यवसायी इसरौली गांव निवासी मुकेश प्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच और लुटेरे की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। 

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम प्रणाम योजना को मंजूरी दे दी गई। पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम करने के साथ साथ वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ाना देना है। इसके साथ केन्द्र सरकार अगले तीन साल में किसानों के कल्याण के लिए 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि जो राज्य केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग कम करेंगे, उन राज्यों को केन्द्र सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी यानी जो केमिकल फर्टिलाइजर में सब्सिडी में कटौती करेंगे, उसका 50 फीसदी ग्रांट के तौर पर उन्हें वापस कर दिया जाएगा। इसके साथ इस योजना के तहत जैविक खेती और वैकल्पिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि धरती को केमिकल से बचाने के उद्देश्य से बनाई गई योजना के तहत नैनो यूरिया और सल्फर कोटेड यूरिय़ा के भी इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ जैविक खेती के उत्पाद को मार्केटिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके।

Chhapra: सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में शादी के अगले दिन ही दूल्हा के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दूल्हा फरार हो गया और दुल्हन सुहाग के सेज पर रात भर उसका इंतजार करती रही।

मिठाई लाने की बात कह घर से निकला दूल्हा वापस नही लौटा। परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई।  रिस्तेदारों से पता करने के बाद जब वह कहीं नहीं मिला तब किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने मंगलवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।

बताया जाता है कि भोरहा गांव निवासी दिनेश महतो के 24 वर्षीय पुत्र जियालाल कुमार की शादी 25 जून की रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी काशी महतो की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ हुई थी। 26 जून की सुबह विदाई हुई और जियालाल अपनी दुल्हन के साथ अपने घर पहुंचा। परिजनों के अनुसार 26 जून की शाम करीब छह बजे वह मिठाई लाने की बात कह घर से बाजार के लिए निकला। पानापुर प्रखण्ड का क्वार्टर बाजार उसके घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। जहां से काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नही लौटा। परिजनों के साथ नवविवाहिता ने रात भर उसका इंतजार किया लेकिन वह नही लौटा।

मंगलवार की सुबह उसके ससुराल के अलावे अन्य सगे संबंधी पहुँचे एवं उसकी खोजबीन की। जिसके बाद लापता हुए जियालाल के पिता दिनेश महतो ने पानापुर थाने में आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है।

पुलिस इस मामले के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। 

साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती का जादू दिखाने वाली एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल ने बॉलीवुड में भी काम किया। उन्होंने ‘गजनी’, ‘रेडी’ जैसी कुछ फिल्मों में सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की। मलयालम फिल्मों से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली असिन ने शादी के बाद सिनेमा छोड़ दिया। वह अपनी दुनिया में डूबी हुई है और अपनी बेटी की देखभाल कर रही हैँ।

एक्टिंग फील्ड छोड़ने के बावजूद असिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी अरीन और पति राहुल शर्मा की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा उनकी शादी की तस्वीरें भी उनके इंस्टाग्राम पर थीं। लेकिन ऐसी अफवाह है कि असिन और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। वजह ये है कि उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें और पति के साथ बाकी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं।

असिन ने 2016 में माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की। शादी के बाद असिन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। क्या असिन अचानक अपनी शादी और पति के साथ बाकी तस्वीरें डिलीट कर देंगी या फिर तलाक ले लेंगी? फैंस ने पूछा ये सवाल। असिन की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 24 अक्टूबर 2022 की है। उस पोस्ट में उन्होंने अपनी पांच साल की बेटी अरिन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं।

दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बनें, यह हमारा मिशन: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बने,यह हमारा मिशन है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाई स्कूल परिसर में कहीं. वे आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविरमे दिव्यांग जनों को एलिम्को के सहयोग से ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग, ह्वील चेयर कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, छड़ी वितरित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि दिव्यांग भाई कल तक जो दूसरे पर आश्रित रहते थे. अब वह दूसरे का सहयोगी बन जाए, हम उन्हे गतिमान बनाएंगे, उन्हें हम कृत्रिम सहयोगी उपकरण देकर उनके जीवन में खुशियां ला रहे हैं.

वे समाज के लिए उपयोगी बन जाए यह हम सब का प्रयास है. इसके लिए हम सब गति देंगे. वे दूसरे का सहयोगी बनेंगे तो राष्ट्र के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का एक मिशन है, एक भाव है कि हमारे दिव्यांग दूसरे का सहारा नहीं रहे. उनके अपने स्वयं की गति से राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्राप्त हो.

उन्होंने कहा कि एलिम्को के कंपनी के सहयोग से एक माह पहले भी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा करोड़ों की लागत से सैकड़ों लोगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल मुहैया कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि कल बनियापुर में कृत्रिम उपकरण वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित है. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ, बीडीओ जलालपुर कुमारी अंजू, डीएसएस अनुराधा लक्ष्मी, बाला कुमारी, नवीन कुमार, हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल व अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में 302 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए. संचालन भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य उमेश तिवारी ने किया. मौके पर मंकेश्वर सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मुकेश सिंह मुस्तफा हुसैन, सोनू पांडेय दिलीप कुमार सिंह, जय किशोर सिंह, जयप्रकाश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, निलेश सिंह , सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

डुमरशन में बीती रात दो ज्वेलरी की दुकानों का शटर तोड़ की गई चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के डुमर्सन बाजार स्थित दो स्वर्ण आभूषण दुकान पर बीती रात चोरों ने शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरी की घटना में शामिल सामानों की जानकारी लेने के साथ मामले की तहकीकात कर रही है. हालांकि इस चोरी की वारदात के दौरान कुछ लोगों को शटर टूटने की आवाज मिली जिसपर चोरों का पीछा भी किया गया. जिसपर चोरों ने फायरिंग भी की. लेकिन मौका पाकर चोर भाग गए.

घटना को लेकर अल्का ज्वेलर्स और जेडी ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि बीती रात शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों ही दुकानों से चोरी के सामानों का आंकलन किया जा रहा है कि कितने रुपए के सामानों की चोरी की गई है. वही अल्का ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि करीब 5 से 6 लाख रुपए के सामान एवं आभूषण की चोरी हुई है.वही जेडी ज्वेलर्स से करीब 3 से 4 लाख के समान एवं आभूषण की चोरी हुई है.

उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

लायंस क्लब छपरा सारण ने जयप्रकाश महिला कॉलेज में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा जय प्रकाश महिला कॉलेज में सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन लगाया गया।

इस मौके पर महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डा मंजू कुमारी सिन्हा ने लायंस क्लब का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह क्लब के द्वारा किया गया बहुत हीं सार्थक पहल है इससे कॉलेज में आने वाली छात्राओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीरियड्स के दौरान कपड़ा इस्तेमाल करने से कितनी घातक बीमारियां हो सकती हैं. इसके लिए पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की बीमारी का खतरा ना हो।

वहीं अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस मशीन से मात्र पांच रुपया डाल कर एक पैड लिया जा सकता है और लड़कियों एवं महिलाओं के बीच जागरूकता हेतु इस तरह का प्रयास क्लब के द्वारा स्कूल एवं कॉलेजों में यह मशीन लगाकर किया जा रहा है।

वहीं मौजूद छात्राओं ने बताया कि पहले कॉलेज में सेनेटरी पैड्स का मशीन नहीं था, ऐसे में हमलोगों को बाहर जाना पड़ता था। कई बार कॉलेज छोड़कर घर जाना पड़ता था। लेकिन अब हम सेनेटरी वेंडिंग मशीन होने के कारण अब पीरियड्स के दौरान कॉलेज में ही पैड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, उपाध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मणिशंकर मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, गणेश पाठक, दिलीप चौरसिया, सुजीत कुमार, प्रभात कुमार सहित महिला कॉलेज की प्रशाखा पदाधिकारी डा मनीषा, शिक्षिका रानी कुमारी के साथ छात्राएं भी मौजूद रहीं ।

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सारण का निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा ऐप के माध्यम से किया गया मनरेगा के कार्यों की जाँच

Chhapra: उप विकास आयुक्त सारण श्रीमति प्रियंका रानी के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सारण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा काउंटर एरिया में उपस्थित आवेदकों से पूछताछ की गई एवं कार्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई। आवेदकों हेतु बनाये गये प्रतीक्षालय में खराब पंखों को शीघ्र ठीक कराने का निदेश दिया गया। वहाँ पर उपस्थित सहायक प्रबंधक, परियोजना एवं लेखा से प्रतिदिन आने वाले आवेदकों की संख्या के बारे में पूछताछ की गई। काउंटर एरिया में भीड़ को देखते हुए उप विकास आयुक्त के द्वारा आवेदनों के निष्पादन शीघ्र करने का निदेश दिया गया।

इसी क्रम में उप विकास आयुक्त सारण द्वारा Area officer App से जिला में चल रही मनरेगा अंतर्गत पौधरोपण योजनाओ के साथ ही मनरेगा की अन्य योजनाओ का निरीक्षण किया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सारण में मनरेगा से लगाये गये पेवर्स ब्लॉक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रख रखाव में कमी पायी गयी तथा पेवर्स ब्लॉक के ऊपर घास पाया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यस्थल पर सूचना पट्ट नहीं पाया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा संबंधित पंचायत रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। पौधारोपण के निरीक्षण में वन पोषक द्वारा पौधों के रख रखाव कमी पायी गयी। इसके लिए ग्राम पंचायत राज-करिंगा के पीआरएस से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

Area officer App के माध्यम से प्रभुनाथ नगर रोड से सुरेश मंझी के घर तक पीसीसी कार्य, ग्राम पंचायत राज -साढा मे उक्त योजना पर सूचना पट्ट नही पाया गया। संबंधित पीआरएस से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। प्रभुनाथ नगर मेन रोड ओमप्रकाश बैठा के घर से पारस नाथ सिंह के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य की जाँच की गयी जिसमे सूचना पट्ट पाया गया, परंतु रोड के दोनो तरफ फ्लैक का निर्माण नहीं कराया गया है। संबंधित पी.आर.एस से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया।

मुंबई, 27 जून (हि.स.)। भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में 46 दिनों तक चलने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के कार्यक्रम और दस स्थानों की सूची जारी कर दी गई है। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ होगी।

मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

 

ऑस्ट्रेलिया 13 अक्टूबर को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि अगले दिन मुंबई में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा।

 

भारत 22 अक्टूबर को सुरम्य धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा और ऑस्ट्रेलिया 4 नवंबर को अहमदाबाद में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड का सामना करेगा।

 

ग्रुप चरण का अंतिम मैच 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

 

पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

 

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, पहली आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं। अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंत में निर्धारित किए जाएंगे, जो 9 जुलाई को समाप्त होगा।

 

प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य नौ से खेलेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

 

पटना, 27 जून (हि.स.) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में पंचायती राज विभाग में 675 पदों पर बहाली सहित 25 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

 

कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ ने मंत्रिपरिषद के निर्णय के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिकीय संवर्ग नियमावली, 2018 के गठन के फलस्वरूप विभाग के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय में लिपिक संवर्ग के विभिन्न पद सोपान के पूर्व से सृजित पदों के अतिरिक्त 67 पद जिनमें निम्नवर्गीय लिपिक- 593, उच्च वर्गीय लिपिक – 42, प्रधान लिपिक – 31 एवं कार्यालय अधीक्षक के 09 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।

एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्यान्तर्गत वृहद् खनिज के 09 खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए बिहार वित्त नियमावली 2005 के नियम – 131 (ज्ञ) (ड) के आलोक में नामांकन के आधार पर ‘ट्रांजेक्शन एडवाइजर’ के रूप में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड” से एवं ‘ऑक्शन प्लेटफॉर्म के रूप में “मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड” को क्रमश: 1,57,50,000 45,00,000 लागू कर अर्थात् कुल दो करोड़ दो लाख पचास हजार रुपये पर कर सेवा लिये जाने की स्वीकृति दी गई है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत संचालित लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली के तकनीकी आधुनिकीकरण के लिए अप्रैल, 2023 से मार्च, 2026 तक की अवधि के लिए लागू केन्द्र – प्रायोजित योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली में तकनीक के माध्यम से आधुनिकीकरण के लिए केन्द्र सरकार के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करने की स्वीकृति दी गई है।

राज्य के 8 जिलों ,अररिया, अरवल, नवादा, मधुबनी, लखीसराय, वैशाली, कटिहार एवं सीतामढ़ी में 520 आसन वाले एक- एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भवन निर्माण विभाग के द्वारा तकनीकी अनुमोदित के अनुसार प्रति विद्यालय 46,35,28,000 की दर से कुल लागत 3, 70, 82,24,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है ।

प्रमंडल, दरभंगा अन्तर्गत कमतौल पानी टंकी से सनहपुर ( श्याम चौक) तक 56 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

दरभंगा अंतर्गत हथौड़ी कोठी से बहेड़ी पथ के लिए 34 करोड़ 28 लाख 98 हजार रुपये की प्रथम पुनरीक्षित अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

पटना – नौबतपुर सड़क के लिए 49 करोड़ 77 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।सूचना प्रावैधिकी विभाग के एक वर्ष के संचालन एवं रख-रखाव के लिए कुल एक अरब छः लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

ऊर्जा विभाग पूर्ववर्ती बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का दिनांक 31.10.2012 तक की अवधि में अनफण्डेड टर्मिनल बेनिफिट दायित्व के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित देय वार्षिक दायित्व के भुगतान के लिए 757.63 करोड़ ( सात सौ संतावन करोड़ तिरसठ लाख ) रूपये बिहार स्टेट पावर ( हो०) कं० लि० को तीन किश्तों में उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।

भूमि संरक्षण निदेशालय, पटना के अधीन पूर्व से स्वीकृत विभिन्न कोटि के कुल 305 पदों में से 108 पदों को प्रत्यर्पित किये जाने एवं 197 पदों को समपरिवर्तित किये जाने तथा विभिन्न कोटि के कुल 151 नये पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है।

पर्यटन विभाग राज्य में पर्यटकों को आधुनिक सुविधायुक्त आवासन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर एवं सुल्तान पैलेस की भूमि पर आधारभूत संरचना विकास अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति दी है। कृषि विभाग के लिए 43 करोड़ उनसठ लाख एकानवे हजार एक सौ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

 

शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड अन्तर्गत बागमती बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार ) के अन्तर्गत बेलवा – मीनापुर लिंक राशि रुपये 13088.57 चैनल के निर्माण कार्य (प्राक्कलित लाख ) (एक सौ तीस करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

डकरानाला पम्प नहर योजना का अवशेष कार्य के लिए 145.43 करोड़ रुपये (एक सौ पैंतालीस करोड़ तेतालीस लाख) मात्र की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।

 

जल संसाधन विभाग सिंधवारणी जलाशय योजना एवं इससे निकलने वाली उच्च स्तरीय मुख्य नहर (0 से 317 चेन तक) के पुनस्थापन कार्य के लिए एक सौ पच्चीस करोड़ बेरासी लाख बारह हजार की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह गंडक-अकाली नाला के लिए उनहत्तर करोड़ नवासी लाख उन्नासी हजार के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

 

कृषि विभाग कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के लिए बहत्तर करोड़ बत्तीस लाख रूपये मात्र की लागत से परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति एवं इसके अधीन तत्काल चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5.00 करोड़ (पांच करोड़) की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग राज्य में मात्स्यिकी विकास से सम्बद्ध आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु मत्स्य प्रभाग के अभियंताओं को पूर्व प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति हेतु शक्तियों की सीमा में अभिवृद्धि प्रदान करने की स्वीकृति के संबंध में ।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सात निश्चय – 2 के तहत कुल 37,05,45,000.00 लाख अनुमानित लागत व्यय पर देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के कृषकों / पशुपालकों / बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए स्वरोजगार के सृजन 02, 04, 15 एवं 20 देशी गाय / बाछी- हिफर (साहिवाल, गिर, थारपारकर ) की डेयरी इकाई की स्थापना पर अनुदान व्यय करने की स्वीकृति भी दी गई है।

छपरा कचहरी के समीप युवक की चाकू मारकर हत्या

Chhapra: छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के जीआरपी के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घायल युवक एमटीएस की परीक्षा देने जा रहा था. युवक की पहचाना खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर निवासी कृष्णा यादव के रूप में हुई है.

इस संबध में घायल युवक के भाई ने बताया कि कृष्णा यादव एमटीएस की परीक्षा देने पटना जा रहा था. जिसके लिए वह छपरा कचहरी पहुंचा. इसी बीच जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया.

घायल युवक को कुछ लड़कियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. जीआरपी पुलिस द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है साथ ही दो लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कृष्णा विगत संध्या छपरा आया था जहां वह अपने किसी संबंधी के यहां रुका था. इसके बाद वह मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे कचहरी स्टेशन पहुंचा था. जहां जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसको चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायलावस्था में उसने अपने परिचित को फोन किया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.