भाजपा नेताओं ने फूंका सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला, कहा दर्ज हो हत्या का मुकदमा

Chhapra: पटना में भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता विजय सिंह की मौत से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकालते हुए स्थानीय नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया.

भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए इस आक्रोश मार्च में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सरकार के विरोध में नारे लगाए. काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताते हुए इन नेताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

सारण जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार को पटना की धरती पर खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, वरीय नेताओं को एक रणनीति के तहत टारगेट करते हुए लाठीचार्ज किया गया.

पुलिस की इस लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई. उन्होंने इस कायरता पूर्ण रवैए पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इतिहास में यह पहली घटना है जब भाजपा के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर घायल किया गया.

उन्होंने कहा कि आंदोलन कई बार हुए लेकिन अभी तक लाठीचार्ज की घटना में पुलिस कमर के नीचे ही लाठियां बरसाती थी लेकिन कल की घटना में घायल भाजपा नेताओं की स्थिति को देखने के उपरांत यह प्रतीत होता है कि यह पूर्व की रणनीति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.

वहीं उन्होंने पटना के जिलाधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह लाठीचार्ज में घायल हुए उनके सिर पर चोट लगी थी. आनन-फानन में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रिक्शा से उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया इसी बीच उनकी मौत हो गई. जिलाधिकारी कह रहे हैं हार्ट अटैक से मौत हुई है.

श्री सिंह ने सरकार के इस कायरता पूर्ण घटना पर विरोध जताते हुए हत्या का मुकदमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर चलाने बात कही.

सारण पुलिस के सही अनुसंधान के बदौलत से मुबारकपुर कांड का सच आया सामने: अमरेंद्र

Chhapra: मांझी के मुबारकपुर कांड के उद्भेदन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार सिंह ने सारण पुलिस को धन्यवाद दिया है. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सारण पुलिस के सही अनुसंधान के बदौलत से मुबारकपुर कांड का सच सामने आया है. इस कांड के जरिए इलाके में कुछ दबंग जनप्रतिनिधि माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के सही दिशा में किए गए अनुसंधान के कारण हकीकत जनता के सामने हैं और हरेंद्र राय की हत्या करने वाले का चेहरा खुलकर सामने आ गया है.

इस हत्याकांड के जरिए इलाके में एक जाति विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा था और इलाके में जातीय उन्माद फैलाया जा रहा था लेकिन सारण एसपी गौरव मंगला के सही दिशा में किये गए अनुसंधान के कारण इस कांड में कई निर्दोष जेल जाने के बावजूद भी बच गए हैं.

अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत मुबारकपुर में पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय के हत्या सिर्फ हत्या नहीं एक बड़ी साजिश थी. यह साजिश छपरा मंडल कारा में रची गई थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विजय यादव के द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या सुपारी किलर से करवाई थी.

विजय यादव के इशारे पर ही विधायक इस मामले को लेकर एक जाति विशेष को टारगेट कर रहे थे और इलाके में जातीय उन्माद फैलाकर वोट की राजनीति कर रहे थे.

 

स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेंट लगाने का निर्देश

Patna: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर विद्यालयों में बढ़ती बच्चों की संख्या को लेकर उनके बैठने के लिए टेंट लगाने का निर्देश दिया है, टेंट पर व्यय की राशि विभाग वहन करेगा. साथ ही शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक बोर्ड, दरी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

निदेशक द्वारा सभी डीईओ को जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान से स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है. बच्चों की बढ़ती संख्या से कुछ विद्यालयों में बैठने की समस्या उत्पन्न हो रही है.

समीक्षा के उपरांत कुछ डीईओ द्वारा बताया गया कि बच्चों की बढ़ती संख्या से बैठने को जगह नहीं होने के कारण छात्रों को वापस भेजा जा रहा है.

इस स्थिति से निपटने के लिए उन विद्यालयों में छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए टेंट, दरी, ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिससे की सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें. साथ ही टेंट के उपर व्यय राशि विभाग द्वारा देने की बात कही गई है।

पटना , 14 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा मार्च के दौरान गुरुवार को प्रदर्शन करने वाले भाजपा के 59 नेताओं समेत सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ बिहार पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है।

मार्च में शामिल तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, सांसद सुशील कुमार सिंह, नितिन नवीन, विजय कुमार सिन्हा, रामकृपाल यादव, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडे, सम्राट चौधरी समेत कई बड़े भाजपा नेताओं को अभियुक्त बनाया गया है।

कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर में भाजपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर हंगामा किया। सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही पुलिस के साथ मारपीट, हमला और पत्थरबाजी का आरोप भाजपा नेताओं पर लगाया गया है।

शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, 10 लाख नौकरी और भ्रष्टाचार के मामले को लेक भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा मार्च निकाला था। जैसे ही भाजपा का मार्च डाक बंगला चौराहा पर पहुंचा पुलिस ने उसे रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरा पुलिस की तरफ से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। इसके बाद डाक बंगला चौराहे इलाके में अफरा तफरी मच गई थी।

अब मजिस्ट्रैट के बयान के आधार पर पुलिस ने कोतवाली थाने में 59 भाजपा नेताओं के खिलाफ नामजद और सैकड़ों अज्ञात भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के साथ ही हंगामा, पत्थरबाजी की।

Chhapra: ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के खिलाड़ी तीसरा राज्य स्तरीय चैंपियन मैच खेलने गोपालगंज रवाना हुए। मैच 14 से 16 जुलाई 2023 तक अंबेडकर भवन गोपालगंज में आयोजित है।  जिसमे सारण से 40 की संख्या में बालक और बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक सुरेश कुमार रजक कोच विवेक कुमार के देख रेख में रवाना हुए। 

ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के जिला अध्यक्ष डॉ० प्रीतम यादव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। खिलाड़ियों को रवाना करते हुए डॉ० प्रीतम यादव ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिया और कहा सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीते, खिलाड़ियों के साथ मैं हर कदम पर साथ खड़ा हूं।

टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, करण कुमार, सुभम कुमार जैसे कई राष्ट्रीय खिलाड़ी टीम में मौजूद है। ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण पहले से ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते आई है। कई राष्ट्रीय पदक जीत कर राज्य और जिले का नाम रोशन कर चुकी है। दर्जनों की संख्या में सारण के खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट प्राप्त है। कई खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक भी है, जो राष्ट्रीय मैच में अपना महत्पूर्ण योगदान देते है।

मौके पर जिला कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश कुमार रजक, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, सचिव डॉ० जितेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष रवि शर्मा, सदस्य अभिषेक कुमार, ज्योति कुमारी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थें।

Chhapra: सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक- 13.07.2023 को सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल एवं ALTF टीम द्वारा मशरख स्थित यदु मोड़ के पास से फोरव्हिलर ( City V) पर लदे कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है ।

इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-368/23, दिनांक- 13.07.23, धारा-467/468/272/273भा० द०वि० एवं 30 ( a ) बिहार मनिषेध एवं उत्पाद अधि०-2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

इस मामले में पुलिस ने 1. राजू, पिता- रामखेलारी, ग्राम- भुड़ैला, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-22, जिला- हरियाणा और 2. नीतिश कुमार, पिता- दिलीप चौधरी, ग्राम-B3 मकान न०-720, रघुवीर नगर, थाना- खयाला न्यू दिल्ली एवम 3. तारावती, पति- स्व० प्यारेलाल, ग्राम – 641 नगला बिधिचंद नैनाना जाट ग्वालियर रोड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में बरसात के जलजमाव के की निकासी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं उससे संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त होता है, तो 12 घंटे के अन्दर पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम में RTPS कक्ष में पानी निकासी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम का नम्बर 7870135038 एवं 6200932394 होगा एवं कार्यालय अवधि (10:00 बजे पूर्वा0 से 06:00 बजे अप0) में इसके प्रभार में विकास कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं सुनील कुमार यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रहेंगे।  गैर कार्यालयीय अवधि में ग्रुप के पदाधिकारी / कर्मी प्रभार में रहेंगे, जिनके whatsapp पर सूचना दी प्रभारी पदाधिकारी द्वय भी कंट्रोल रूम पंजी में आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज करायेंगे एवं प्रति दिन पंजी एवं क्रियान्वयन का सत्यापन प्रतिवेदन अंकित करेंगे।

टीम (A)- वार्ड नं0-01 से 22 तक

1. नीरज कुमार झा, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-7985882601

2. अभय कुमार, कनीय अभियंता मो0-9262327251 3. श्री संजय कुमार राम, सफाई निरीक्षक मो०- 7033258848

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

टीम (B) वार्ड नं0-23 से 45 तक

1. वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-8539052665

2. नवीन कुमार, कनीय अभियंता, मो०- 7004309224 3. श्री असगर अली (2) सफाई निरीक्षक, मो0- 9097972722

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

नगर निगम के आयुक्त ने सभी पदाधिकारी / कर्मी को आदेश दिया है कि बरसात के पानी के जमाव की स्थिति में 12 घंटे के अन्दर निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों यथा जिला अस्पताल, समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, डाकबंगला रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थल आदि पर विशेष रूप से नजर रखें। 

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 के लिए लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है। चंद्रयान 3 आज श्रीहरिकोटा से दोपहर 2:35 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

इसरो के अनुसार मिशन चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। इसके लैंडर के चंद्रमा की सतह पर 23 या 24 अगस्त को ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने की उम्मीद है। चंद्रयान-3 मिशन चंद्रयान-2 का अनुवर्ती मिशन है, जिसके चंद्र सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और घूमने की संपूर्ण क्षमता प्रदर्शित करने की उम्मीद है।

चंद्रयान-2 मिशन के दौरान लैंडर के ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने में सफलता नहीं मिल पाई थी और इस लिहाज से चंद्रयान-3 मिशन को भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। मिशन सफल रहा तो चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बन जाएगा।

भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन एप के जाल में फंसे एक युवक ने पत्नी व दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। दंपति ने पहले अपने दो बेटों को जहर देकर मार डाला, फिर दोनों ने फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह दंपति के शव घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले, जबकि दोनों बेटों के शव घर में पड़े हुए थे। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कर्ज का जिक्र किया गया है। परिवार द्वारा की गई इस आत्महत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है।

पुलिस के अनुसार रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा (38) कोलंबिया बेस्ड एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे। भूपेंद्र पर काम का दबाव और कर्जा था। कंपनी ने उनका लैपटॉप हैक कर उसमें मिले कॉन्टैक्ट पर एडिटेड अश्लील वीडियो वायरल कर दिए थे। इससे परेशान भूपेंद्र विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रितु (35) ने पहले बच्चे ऋतुराज (9) व ऋषिराज (3) को कोल्ड ड्रिंक में जहर दिया, फिर बगल में बैठकर उनके मरने का इंतजार किया। बच्चों के मरने की पुष्टि होने पर दोनों ने एक साथ फांसी लगा ली।

पुलिस के अनुसार, भूपेंद्र विश्वकर्मा एक ऑनलाइन फ्रॉड एप के जाल में फंसे थे। उनके एक पैर में दिक्कत हो गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और यह ऑनलाइन कंपनी ज्वाइन की थी। इसके नाम पर उन्होंने 17 लाख तक का लोन ले लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे। भूपेंद्र व रितु लोन की वजह से काफी परेशान थे, क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं।

भूपेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उसने (भूपेंद्र) दोनों बच्चों और पत्नी के साथ देर रात सेल्फी कैप्चर की थी। भूपेंद्र ने कोल्ड ड्रिंक (माजा) में सल्फास मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दिया। इसके बाद भूपेंद्र और उसकी पत्नी रितु, बच्चों के पास ही बैठे रहे। दोनों बच्चों की मौत होने के बाद भूपेंद्र ने दो दुपट्टे को आपस में बांधकर फंदा बनाया और एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। नरेंद्र ने बताया कि भूपेंद्र के घर से सल्फास के छह पैकेट मिले हैं।

भूपेंद्र विश्वकर्मा ने गुरुवार तड़के चार बजे अपनी भतीजी रिंकी विश्वकर्मा को वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भेजा था। साथ ही पत्नी और दोनों ने बच्चों के साथ सेल्फी खींचकर भी भेजी। इस फोटो का कैप्शन लिखा- यह मेरी आखिरी फोटो है। आज के बाद हम कभी नहीं दिखेंगे। इन फोटो और सुसाइड नोट को रिंकी ने सुबह 6 बजे देखा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

भूपेंद्र की चाची लीला विश्वकर्मा ने बताया कि किसी को कुछ पता नहीं था। कल बहू ने मुझे बताया था कि कोई 17 लाख रुपये मांग रहा है। कह रहा है कि नहीं दिए तो घर बर्बाद कर देंगे। बहुत खुशहाल परिवार था। बड़ा बेटा ऋतुराज नीलबड़ स्थित शारदा विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ता था। छोटा बेटा ऋषिराज की स्कूलिंग अभी शुरू नहीं हुई थी। समझ में नहीं आ रहा क्या करें। नहीं पता हमारी छोटी सी प्यारी सी फैमिली को किसकी नजर लग गई है।

आज का पंचांग
दिनांक 14 /07/2023 शुक्रवार
श्रावण कृष्णपक्ष द्वादशी
संध्या 07:17 उपरांत त्रयोदशी
नक्षत्र : रोहिणी
रात्रि 10:27 उपरांत मृगशिरा
चन्द्र राशि: वृष
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:07 सुबह,
सूर्यास्त :06:43 संध्या
चंद्रोदय :02:37 सुबह (15 जुलाई 23)
चंद्रास्त: 04:05 दोपहर
लगन : मिथुन 05:23 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर :05:07 सुबह 06:49 सुबह
लाभ :06:49 सुबह 08:31 सुबह,
अमृत :08:31 सुबह 10:13 सुबह ,
काल :10:13 सुबह11:55 सुबह,
शुभ :11:55 सुबह 01:37 दोपहर
रोग :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
उद्देग :03:19 दोपहर 05:01 संध्या,
चर :05:01 संध्या 06:43 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 10:13 से 11:55 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:28 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल : पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। बुद्धि का प्रयोग करेंग। कार्य में सफलता मिलेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। कहीं पैसा निवेश किया हुआ हैं तो आज का दिन आपके लिए लाभकारी हैं।
लकी कलर
बैंगनी
लकी नंबर
7
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।खर्चे बढ़ जाएंगे लेकिन कमाई उतनी नहीं होगी। ऐसे में बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाए और धन संबंधी कोई बड़ा निर्णय ले सकते है।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
1
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई बड़ी बाधा उठ खड़ी हो सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है। विवाद के बढ़ावा न दें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। कुछ दिनों से चली आ रही बीमारी से आराम मिलेगा और आज के दिन आप अपेक्षाकृत तरोताजा महसूस करेंगे।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
4
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन सामने आएगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा।कार्यस्थल में किसी को लेकर आपका आकर्षण हो सकता हैं। ऑफिस में आपको लेकर बातें भी होंगी,
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
5
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।सुबह का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन शाम होते-होते सब सामान्य हो जायेगा।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
6
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। शत्रु पस्त होंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।शत्रु आपका लाभ उठाने की कोशिश में रहेंगे लेकिन समझदारी से आप किसी भी समस्या को टाल सकते है।
लकी कलर
स्लेटी
लकी नंबर
5
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
विवाद को बढ़ावा न दें। चोट व दुर्घटना के प्रति सावधानी आवश्यक है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।बिज़नेस में किसी बात को लेकर काम अटक सकता हैं या कोई डील भी कैंसिल हो सकती है। आपका ध्यान अपने काम पर कम लगेगा।
लकी कलर
ग्रे
लकी नंबर
1
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी।आज के दिन अपनी बहन के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे तो रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे। बाहर के किसी व्यक्ति के साथ अपनी निजी बातें साझा करने से बचें।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
9
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी। आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है।सरकारी नौकरी कर रहे लोग आज के दिन किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचे अन्यथा यह आपके लिए उल्टा दांव सिद्ध होगा।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
7
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। लाभ में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा।प्रेम जीवन में हैं तो आज आपको अपने साथी की कोई बात बुरी लग सकती हैं जिस कारण मन उदास रहेगा।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
8
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। अपने पिता से करियर को लेकर विचार-विमर्श संभव हैं। ऐसे में उनसे खुलकर बात करें और उनसे अपनी सभी समस्याएं विस्तारपूर्वक करे।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
6
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। बेरोजगारी के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी।किसी कार्य को करने का सोच रहे हैं और बहुत दिनों से वह मन में हैं तो आज उसे कर डाले। आज का दिन आपकी कुंडली के अनुसार अत्यंत शुभ दिन है।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
4

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

– शनिवार को राज्यभर में होगा प्रदर्शन: भाजपा अध्यक्ष

भाजपा ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को ठहराया भाजपा कार्यकर्ता की मौत के जिम्मेदार

पटना, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से हुई भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है। भाजपा ने पीड़ित परिवार को गोद लेते हुए 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। पुलिस के इस रवैये के खिलाफ भाजपा शुक्रवार को काला दिवस मनाएगी और 15 जुलाई को पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकर्ता की मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ठहराया है। सम्राट ने कहा कि मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं, आज हमारे कार्यकर्ता की हत्या की गई है। अभी पोस्टमार्टम कहां हुआ है, अभी होगा तब पता चलेगा। भाजपा के कार्यकर्ता की नीतीश कुमार ने हत्या की है। पार्टी इसकी निंदा करती है। जब से ममता दीदी के संरक्षण में आए हैं, तब से ये हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा दिया जायेगा और भाजपा ने शनिवार को धरना देने का भी ऐलान किया है।

सम्राट चौधरी ने भाजपा नेता की मौत के लिए राज्य सरकार को दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता गुंडाराज भुगत रही है। कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है। आज लोकतंत्र की हत्या हुई है। बिहार में आज जंगल राज दिखने को मिला है। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के कारण हमारे पार्टी के नेता विजय सिंह की हत्या हुई है, पूरे बिहार के हजार कार्यकर्ता घायल हुए हैं। मीना झा को हेड इंजुरी हुई है। जनार्दन सिग्रीवाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे बिहार में कल यानि शुक्रवार को भाजपा काला दिवस मनाएगी। राज्य भर में पुतला दहन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बिहार आते ही भाजपा के नेता का डेलिगेशन उनसे मिलेगा सदन में भी हम मुद्दे को उठाएंगे।

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जब से ममता बनर्जी बिहार से गई है। तब से बिहार की हालत भी बंगाल के जैसा हो गया है। नीतीश कुमार भी ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहे हैं।

Chhapra: उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना PMFME का ऋण स्वीकृति, वितरण शिविर तथा जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन  आलोक कुमार, विशेष सचिव, उद्योग विभाग की अध्यक्षता में किया गया। 

बताया गया कि इस आयोजन में स्थानीय उद्यमी एवं जिले के कुल 110 उद्यमी एवं निवेशक इस इन्वेस्टर्स मीट में सम्मिलित हुए। सर्व प्रथम विशेष सचिव, उद्योग विभाग के द्वारा उपस्थित सभी बैंकर्स, पदाधिकारियों, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, सभी उद्योगपतियों, व्यवसायियों एवं निवेशकों का स्वागत किया गया तथा सभी से परिचय प्राप्त किया गया।

इसके उपरांत पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बिहार इन्भेस्ट पर विस्तृत रूप से प्रस्तुतीकरण दिया गया। विशेष सचिव द्वारा बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2016 से संबंधित अनुदान के बारे उद्योगपतियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। साथ ही निवेशकों से निवेश के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में संवाद किया गया।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन अग्रवाल के द्वारा छोटे एवं बड़े व्यासायियों को बैंक द्वारा ऋण देने के नकारात्मक पहलुओं से अवगत कराया। जिले से आये हुए उद्यमियों के द्वारा भी जिले के बैंकों से ऋण प्राप्त करने में होने वाली कठिनाईयों से भी अवगत कराया गया। एक उद्यमी द्वारा बिजली बिल का दर अत्यधिक होने की शिकायत की गयी तथा इससे उद्योग संचालन में बाधक बताया गया । इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि राशि 10.00 (दस लाख) तक ऋण लेने में उद्यमियों को किसी भी प्रकार के कोलेट्रल सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं है।

इसके पश्चात जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सारण छपरा द्वारा ऋण शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना PMFME के 13 लाभुकों के बीच कुल राशि 133.00 लाख (एक करोड़ तैतीस लाख रू० ) का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया । विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना द्वारा सभी बैंक समन्वयकों को ऋण स्वीकृति / वितरण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि लक्ष्य से अधिक ऋण स्वीकृति एवं वितरण का प्रयास करें। च्डम्ळच में भौतिक लक्ष्य 451 एवं च्डथ्डम में भौतिक लक्ष्य 280 । जिला अग्रणी बैंक एवं सभी बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा एक सुर में आश्वासन दिया गया की माह सितम्बर 2023 तक शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जायेगी। बैठक के समापन के अवसर पर विशेष सचिव द्वारा सारण जिला के उद्यमियों एवं निवेशकों से औद्योगिक विकास में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवं सारण जिला के तरक्की के लिए आगे आने का आहवान किया गया।