Chhapra: छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता की कुर्सी चली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें पदमुक्त कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को फैसला सुनाया। राखी गुप्ता को साक्ष्य छुपाने का दोषी पाते हुए निर्वाचन आयोग ने पद मुक्त किया है। निर्वाचन आयोग ने दो से अधिक बच्चों के मामले में ये फैसला सुनाया है।

राखी गुप्ता ने 2022 के दिसंबर माह में हुए चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की थी और मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाया था।

चुनाव के दौरान नामांकन में दिए हलफनामें में उन्होंने दो संतान का जिक्र किया था। जबकि उनके प्रतिद्वंदीयों का दावा था की उन्हे तीन संतान है और उन्होंने जानकारी छिपाई है।

इस मामले को लेकर पूर्व मेयर सुनीता गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए राखी गुप्ता की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इस शिकायत पर लंबी सुनवाई चली जिसके बाद विगत पांच जून को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। जिसके बाद आज निर्वाचन आयोग ने राखी गुप्ता को अयोग्य करार देते हुए उन्हे पदमुक्त कर दिया है।

राखी गुप्ता को पदमुक्त किए जाने के बाद शिकायतकर्ता पूर्व मेयर सुनीता देवी ने सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते लिखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

Chhapra:  मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नगर थानान्तर्गत 500 रूपये के नकली नोट छापनेवाली मशीन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने इन संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिलान्तर्गत पिपलौदा थाना द्वारा 500 रूपये के कुल – 45,000 /- रूपये नकली नोट के साथ तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई । गिरफ्तार अभियक्त सचिन कुमार, देवास (मध्य प्रदेश) के निशानदेही पर गुरुवार को नगर थानान्तर्गत सारण पुलिस के सहयोग से रतलाम पुलिस द्वारा रावल टोला के अरविन्द कुमार को अर्द्ध छपा हुआ नकली नोट इंक, नोट छापने वाली मशीन एवं वाटर मार्क के साथ गिरफ्तार किया गया ।

इस गिरफ़्तारी के बाद सारण पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहें है कि आखिर कैसे नोट छापने के इस गिरोह की भनक उसे नहीं लगी।   

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत में गुरुवार सुबह एक नाविक का शव लटका मिला। नौसेना ने जांच के आदेश दिए हैं। (एलसीए) नेवी और मिग-29 के लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग के बाद आईएनएस विक्रांत पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के इंतज़ार में है, इसलिए विमानवाहक पोत फिलहाल कोच्चि में खड़ा है।

मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह एक नाविक को आईएनएस विक्रांत पर लटका हुआ पाया गया। यह 19 वर्षीय नाविक अग्निवीर नहीं, बल्कि नियमित कैडर से मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला था। उसका शव युद्धपोत के एक डिब्बे में लटका हुआ पाया गया, नौसेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आईएनएस विक्रांत के डेक पर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) नेवी और मिग-29 के लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग के बाद पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के इंतज़ार में है, इसलिए विमानवाहक पोत फिलहाल कोच्चि में खड़ा है।

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत, 45,000 टन का विक्रांत कोचीन शिपयार्ड में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। केवल अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और चीन के पास ही इस आकार के विमान वाहक पोत बनाने की क्षमता है। इसका नाम विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के नाम पर रखा गया है, जिसे 1961 से 1997 तक नौसेना ने संचालित किया था। युद्धपोत विक्रांत 262 मीटर लंबा है, इसकी ऊंचाई 61 मीटर (कील टू मस्तूल) है। इसका फ्लाइट डेक 12,500 वर्ग मीटर (10 ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल के बराबर) है। इसकी क्षमता 7,500 समुद्री मील और अधिकतम गति 28 समुद्री मील है।

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को गगनयान सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम का तीसरा हॉट सफल परीक्षण किया। इसरो ने ट्वीट करके जानकारी दी कि गगनयान सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम पर दो और हॉट परीक्षण 26 जुलाई को सफलतापूर्वक किए गए।

इसरो ने कहा कि मिशन के लिए आवश्यक और निरंतर मोड में परीक्षण आयोजित किए गए। डी-बूस्टिंग आवश्यकताओं और ऑफ-नॉमिनल मिशन परिदृश्यों को प्रदर्शित करने के लिए तीन और हॉट परीक्षण निर्धारित हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की लॉन्चिंग के लिए इसरो कई तरह के परीक्षण कर रहा है।

वाराणसी, 27 जुलाई, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2023 तक छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बादशाहनगर से 01.43 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रगौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 सितम्बर, 2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐषबाग से 19.25 बजे, बादशाहनगर से 19.47 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 18 कोचों सहित कुल 20 लगाये जायेगे।

Chhapra: सारण जिले के अमनौर और तरैया में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण करने की खबर से हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह से ही सारण में अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। 

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के० के0 पाठक ने सारण जले के अमनौर प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, दोलराही कैथल,  दरियापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंदुआरी में पहुँच विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। खासकर शिक्षकों में निरीक्षण से संबंधित जानकारी हासिल करने की उत्सुकता दिखी। 

आपको बात दें कि सरकार ने जब से केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर सचिव का कार्यभार सौंपा है तब से उनके द्वारा विभाग कि व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि उनके द्वारा जारी कुछ निर्देशों पर शिक्षकों ने आपत्ति भी जाहिर की है। लेकिन व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर अब वह जिलों में पहुँच विद्यालयों का निरीक्षण भी कर रहे हैं।      

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कह कि मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में बोलने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

चौधरी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से उनकी सरकार नहीं गिरेगी लेकिन इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हम यही चाहते हैं कि मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री संसद के अंदर बोलें।

समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है। इस मुद्दे पर संसद में बात होनी चाहिए, क्योंकि मणिपुर में जो भी हो रहा है, इसकी जानकारी सरकार को होगी। ऐसे में इस मुद्दे पर सदन में बात करना जरूरी है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ, वह भयावह है। वहां 55 हजार से अधिक लोगों को घरों से विस्थापित होना पड़ा है। वहां उपजी हिंसा के कारण 149 लोग मारे गए। यह कोई छोटी समस्या नहीं है। इन समस्याओं पर विरोध जताने के लिए विपक्ष के नेताओं ने काले कपड़े पहने हैं।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर की कोई चिंता नहीं है। वह देश विदेश में जाकर लगातार भाषण दे रहे हैं लेकिन मणिपुर मुद्दे पर संसद में बोलने को तैयार नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गृह मंत्री शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे को पत्र लिखकर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा का अनुरोध किया था। शाह ने कहा था कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार इस मुद्दे पर कुछ भी छिपाना नहीं चाहती है।

बीते दिनों मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र और राज्य सरकार की आलोचना कर रहा है और संसद के दोनों सदनों में मणिपुर के हालात पर चर्चा की मांग कर रहा है। मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी।

आज का पंचांग
दिनांक 27 /07/2023 गुरुवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) नवमी
दोपहर 03 :47 उपरात दशमी
नक्षत्र : विशाखा
रात्रि 01:28 उपरांत विशाखा (28 जुलाई 23)
चन्द्र राशि : तुला
संध्या 07 :28 उपरांत वृश्चिक
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:13 सुबह,
सूर्यास्त :06:38 संध्या
चंद्रोदय :01:22 दोपहर
चंद्रास्त :12 :21 रात्रि ( 28 जुलाई 23)
लगन : कर्क 06:50 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ :05:13 सुबह 06:54 सुबह
रोग :06:54 सुबह 08:35 सुबह,
उद्देग :08:35 सुबह 10:15 सुबह ,
चर :10:15 सुबह11:56 सुबह,
लाभ :11:56 सुबह 01:36 दोपहर
अमृत :01:36 दोपहर 03:17 दोपहर,
काल :03:17 दोपहर 04:58 संध्या
शुभ : 04:58 संध्या 06 :38 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:36 से 03:17 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर

दिशाशूल :दक्षिण

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन होगी लेकिन धैर्य से काम लेने पर वह सुलझ जाएगी। अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
लकी नंबर
4
लकी कलर
लाल

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे और किसी बात की चिंता लगी रहेगी। घर की कोई पुरानी बात को लेकर कलेश हो सकता है।
लकी नंबर
8
लकी कलर
काला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी।दोस्तों की कोई बात बुरी लग सकती हैं लेकिन आप उसे दिल में ही रखेंगे। कॉलेज के छात्रों को आज के दिन ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है।
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है।जॉब को लेकर टेंशन रहेगी और आप अपनी जॉब में कुछ नए विकल्प के बारे में सोचेंगे। मानसिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे ।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।किसी के साथ रिलेशन में हैं तो उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है। छात्रों को आज के दिन अपने सहपाठियों का साथ मिलेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।कंप्यूटर की पढ़ाई करते हैं तो आज आपको कही से अच्छे जॉब ऑफर आ सकते है। निर्णय सोच समझ कर ले।
लकी नंबर
7
लकी कलर
पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा।दोपहर के समय सिर दर्द की शिकायत रह सकती है। परिवार में किसी के साथ अनबन होगी । दोस्त का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें।किसी जीवनसाथी की तलाश में है तो आज आपकी किसी से बात शुरू हो सकती है। ऐसे में उत्तेजित होने से बचे। व्यापार में लाभ मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी।पैसा कही इन्वेस्ट किया हुआ हैं तो आज उसमे थोड़ा घाटा तो होगा लेकिन समझदारी से लिए गए निर्णयों से इसे लाभ में बदला जा सकता है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
संतरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे।घर में किसी बात को लेकर कलेश हो सकता है। ऐसे में बड़े-बुजुर्गों की बातो को ध्यान से सुनेंगे तो समस्या टल जाएगी। मन में किसी बात को लेकर शंका का माहौल रहेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा।पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा। सभी के साथ मेलझोल और बढ़ेगा तो वही दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बन सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी।किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज उसमे सफलता मिलेगी। सीनियर से मार्गदर्शन मिलेगा तो अध्यापक भी आपसे खुश होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

शिलांग में 27 जुलाई 2015 की शाम भारतीय प्रबंधन संस्थान में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम `रहने योग्य ग्रह’ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बोल रहे थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। डॉ. कलाम बेहोश होकर गिर पड़े और करीब साढ़े छह बजे उन्हें गंभीर हालत में बेथानी अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया।

शाम 07.45 बजे अस्पताल की तरफ से 84 वर्षीय डॉ. कलाम के निधन की खबर जारी कर दी गई। अस्पताल की तरफ से बताया गया कि जब डॉ. कलाम को अस्पताल लाया गया तब तक उनकी नब्ज और ब्लड प्रेशर साथ छोड़ चुके थे।

देश के पूर्व राष्ट्रपति और जाने-माने वैज्ञानिक रहे डॉ. अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम ताउम्र अविवाहित रहे। उन्होंने अपने कार्यों और विचारों से देश की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया।

15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में पैदा हुए डॉ. कलाम ने 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चार दशकों तक डीआरडीओ और इसरो जैसे देश के प्रमुख संस्थानों को संभालने वाले डॉ. कलाम बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी विकास के लिए जाने जाते हैं। युवा वर्ग को बेहद पसंद करने वाले डॉ. कलाम ने कई किताबें लिखीं। उन्हें भारत रत्न सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

अन्य अहम घटनाएं:
1836: दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड की स्थापना।
1888: फिलिप प्राट ने पहला इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन किया।
1921: टोरंटो विवि के दो वैज्ञानिकों ने इंसुलिन नाम के हार्मोन को अलग करने में सफलता हासिल की।
1953: कोरियाई युद्ध में शत्रुता समाप्त करने के लिए युद्धविराम पर हस्ताक्षर।
1962: अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले नेता मार्टिन लूथर किंग जूनिया जर्जिया की जेल में बंद हुए।
1912: खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा तलाश लिया।

जन्म:

1954: भारतीय राजनीतिज्ञ जीएस बाली।
1967: अभिनेता राहुल बोस।
1990: अभिनेत्री कृति सेनॉन।

– भारत ने फिलहाल रूस से पांच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे

– मिसाइल प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय के पाले में

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। भारत अपनी 400 किलोमीटर श्रेणी की सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली विकसित कर रहा है। तीन स्तरीय लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय के पास है और जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है। भारत ने फिलहाल रूस से पांच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे हैं, जिनमें से तीन की आपूर्ति हो चुकी है।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) अपना स्वयं का 400 किलोमीटर लंबी दूरी का वायु रक्षा प्रणाली विकसित कर रहा है, जो रूस से लिए गए एस-400 सिस्टम के बराबर है। यह प्रस्ताव अग्रिम चरण में है और जल्द ही रक्षा मंत्रालय से मंजूरी दे दी जाएगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 2.5 बिलियन डॉलर है, जिससे भारत को हवा में दुश्मन की संपत्ति को मार गिराने की स्वदेशी क्षमता मिलेगी। मिसाइल प्रणाली में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की तीन परतें होंगी, जो विभिन्न दूरी पर लक्ष्य को भेद सकेंगी।

भारत ने पहले ही मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एमआर-एसएएम विकसित करने के लिए इजरायल के साथ काम किया है, जो 70 से अधिक किलोमीटर तक हवाई लक्ष्य पर हमला कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि भारतीय प्रणाली रूस से हासिल की गई एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की श्रेणी में होगी और चीन एवं पाकिस्तान सीमा पर तैनात की जाएगी। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का विकास कार्य तब हो रहा है, जब डीआरडीओ ने जमीन आधारित और युद्धपोत आधारित दोनों प्रणालियों के लिए वायु रक्षा हथियार विकसित करने के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

एलआर-एसएएम परियोजना का नेतृत्व भारतीय वायु सेना करेगी, जो रक्षा हार्डवेयर में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है। डीआरडीओ की एलआरएसएएम परियोजना शुरू किए जाने के बाद भारतीय नौसेना ने अपनी स्वदेशी एलआर-एसएएम प्रणाली का नाम बदलकर एमआर-एसएएम कर दिया है। सेना और वायु सेना ने पहले ही इसी तरह की स्वदेशी प्रणाली को एमआर-एसएएम नाम दिया था।

भारत और रूस के बीच हुए पांच स्क्वाड्रन एस-400 मिसाइल सिस्टम का यह सौदा 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। रूस अब तक भारत को तीन एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति कर चुका है, जबकि दो सिस्टम अभी मिलने बाकी हैं। रूस से मिली दो एस-400 स्क्वाड्रन को देश की उत्तरी और पूर्वी इलाकों में तैनात किया जा चुका है। तीसरी स्क्वाड्रन को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किए जाने की तैयारी है।

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर थाना चौक के शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर शहीदों के शहादत को नमन किया गया।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा कि 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. 24 साल पहले 1999 में, आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।

वही लायंस विकास गुप्ता ने कारगिल युद्ध में भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा. कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूं.

लायन अमर गुप्ता शहीदों को नमन करते हुए कहा की आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की. आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा हैं क्योंकि 1999 में भारत के सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था.

लियो अमित सोनी, राहुल राज, सलमान, मनीष मनी ने भी शहीदों के स्मारक पर दीप जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर आस्था ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

पानापुर:  प्रखंड के सतजोड़ा गांव निवासी शिक्षक ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी एवं शिक्षिका कुमारी नीलू पांडेय की बेटी आस्था ने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन की। बताते चलें कि आस्था एक अखबार के पत्रकार संजय कुमार पांडेय की भांजी है।

आस्था का एकेडमी केरियर भी काफी शानदार रहा है । वह मैट्रिक की परीक्षा आर पी एस पब्लिक स्कूल पटना से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा बहादुर पुर कॉलेज, बहादुर पुर (सारण) से उत्तीर्ण करने के बादअमेठी विश्वविद्यालय नोएडा से बीएससी फॉरेंसिक साइंस एवं एमएससी फॉरेंसिक साइंस नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर, गुजरात से की है।

उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई करके क्षेत्र का नाम रोशन की। आस्था ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा रिटायर्ड प्रधानाचार्य गिरीन्द्र नाथ त्रिवेदी अपनी दादी कांति त्रिवेदी अपनी मां, पापा, गुरु जन एवं सगे संबंधियों को दी है।