यातायात व्यवस्था में सहयोग हेतु लायंस क्लब ने भगवान बाजार थाना को सौंपा रोड डिवाइडर

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के स्थानीय इकाई के द्वारा स्थानीय भगवान बाजार थाना परिसर में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को ट्रैफिक कंट्रोल हेतु पांच ट्रैफिक बैरियर सौंपा गया।

मौके पर मौजूद लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ एस के पांडे ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लायंस क्लब के द्वारा यह सहयोग किया गया है। आए दिन सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है, इस बैरियर का उपयोग कर यातायात पुलिस छपरा शहर के ट्रैफिक को कंट्रोल कर सकती है। अत: जनसहयोग को ध्यान में रखकर लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा यह सेवा दी गई है। इस तरह के सहयोग हेतु भगवान बाजार थाना प्रभारी ने भी लायंस क्लब का आभार प्रकट किया।

मौके पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, सुशील वर्मा, डा मकेश्वर चौधरी, नारायण पांडे, एस जेड रिजवी, वासुदेव गुप्ता, नवीन कुमार, दिलीप चौरसिया, संजय आर्या, जगदीश शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहें। जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

जाति आधारित गणना को पुनः प्रारंभ करने का सभी डीएम को पत्र जारी

Patna: बिहार में जाति आधारित गणना पर उच्च न्यायालय द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज करने के बाद सरकार ने पत्र जारी करते हुए जाति आधारित गणना के रुके कार्यों को पुनः प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया है.

सरकार के सचिव मोहम्मद सुहैल ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा विषय अंकित वादों की समेकित सुनवाई करते हुए मंगलवार 1 अगस्त को बिहार जाति आधारित गणना 2022 के विरुद्ध दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है.

अतः सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र संख्या 8527 दिनांक 4/05/2023 के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में बिहार जाति आधारित गणना 2022 को अंतिम रूप से स्थगित रखने संबंधी आदेश वापस लेते हुए कार्य तत्काल आरंभ कराने की कार्रवाई की जाय.

के के पाठक ने सभी डीएम को भेजा पत्र, शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करें रद्द

PATNA: बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जायेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम से कहा है कि आपके एसडीओ-बीडीओ शिक्षकों को लंबी अवधि के लिए प्रतिनियुक्त कर रहे हैं. वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तुरंत खत्म करायें.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने का आदेश दिया है. केके पाठक ने डीएम से कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से यह जानकारी लगी है कि बीएलओ को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में 4 से 10 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. यह काम अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा स्थाई रूप से लंबी अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में प्रयुक्त किए जाने से विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

केके पाठक ने आगे लिखा है कि विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा कई पहल किए जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षकों का विद्यालय में ससमय उपस्थिति अनिवार्य है. ऐसे में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्त तत्काल समाप्त करें

वैशाली लूट कांड में शामिल लुटेरों की तस्वीर जारी, करीब एक करोड़ की हुई है लूट

Vaishali: वैशाली के लालगंज में हुई बैंक डकैती में एक महिला के रेकी करने की बात सामने आई है। लूटकांड में एक अपराधी के साथ एक महिला बैंक लूट से पहले बैंक के ATM में गई थी, लेकिन बिना पैसा निकाले ही वापस लौट गई.

महिला जिस युवक के साथ ATM में गई थी, वह बैंक लूट में शामिल बताया जा रहा है। उसी ने पूरी घटना को अंजाम दिया। वह बड़ी आसानी से बैंक लूटने के बाद मौके से फरार हो गया। लूट की पूरी घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिया गया।

सूचना मिलते ही हाजीपुर से एसपी सहित पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दो मोटरसाइकिल से पहुंचे चार अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस महिला की भी खोज करने में लगी हुई है। हालांकि मुजफ्फरपुर आईजी ने महिला के बैंक लूट कांड में शामिल न होने की बात कही है। लेकिन महिला संदिग्ध बताई जा रही है।

पुलिस ने अब महिला और अपराधियों का फोटो भी जारी कर दिया है। कई टीम बनाई गई हैं जो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद लालगंज से हाजीपुर के तरफ भाग गए। पुलिस लालगंज बाजार से लेकर हाजीपुर तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है। लूटी गई रकम का अभी तक का पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस के द्वारा बताया गया कि लगभग एक करोड़ रुपये की लूट हुई है। बैंक में अभी भी कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं जो पूरे मामले की जानकारी लेने और लूट की रकम का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

पुलिस हर बिंदु से जांच-पड़ताल करने में लग गई है। आम सूचना इकाई से भी पता लगाया जा रहा है। इसके तहत आम लोगों से भी अपील की गई है कि पहचान होने पर सूचना देने पर इनाम दिया जाएगा।

शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जेसीबी

Chhapra: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

इस दौरान सदर सीओ राकेश कुमार रौनियार के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एसडीओ श्री राय ने दर्जनों दुकानों का चालान काटा गया. वही उनके दुकान के आगे लगे शेड को भी हटाया गया.

मंगलवार की दोपहर एसडीओ के नेतृत्व में चलाए गए इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दर्जनों दुकानों पर फाइन करते हुए 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया.

नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक सड़क के दोनों ओर के दुकानदारों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण करने एवं अवैध शेड निर्माण करने को लेकर उन पर कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाओ अभियान की सुगबुगाहट को देख अन्य सड़कों पर दुकान लगाने वालों में हरकंप था. जैसे ही जेसीबी आगे की ओर बढ़ता गया सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदार इधर-उधर अपनी दुकानों को हटाते नजर आए.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राय ने बताया कि सड़कों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है, कई दुकानों से जुर्माने की राशि वसूली गई है, वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह आगे से अतिक्रमण ना करें अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. यह कार्य अन्य सड़कों पर भी कुछ दिनों के अंदर चला जाएगा.

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र छपरा जं. एवम सिवान जं. से वंदे भारत ट्रेन चलवाने हेतु नियम-377 के अधीन मामला उठाया है.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के सिवान एवं सारण (छपरा) जिला में विस्तारित है। इन जिलों का उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के कई जनपदों का सीमावर्ती क्षेत्र से लगाव है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार के आम जनता का रेल से आवागमन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जं. एवं सिवान जं. का आमतौर पर उपयोग किया जाता है। आज आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में तेज गति से कम समय में देश के अंदर रेल से आवागमन हेतु वंदे भारत ट्रेन चलाया जा रहा है।

सांसद सिग्रीवाल ने मांग किया कि छपरा जं. या सिवान जं. से दिल्ली, कोलकता और वाराणसी के लिए एक वंदे भारत ट्रेन चलाया जाये।

उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि छपरा जं. एवम सिवान जं. से उपर्युक्त स्थानों के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द से जल्द कराया जाये ताकि संसदीय क्षेत्र सहित उत्तर बिहार के आम जनता को आधुनिक रेल सुविधा का लाभ मिल सके।

आज का पंचांग
दिनांक 01/08/2023 मंगलवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) पूर्णिमा
रात्रि 12 :01 उपरात प्रतिपदा ( 02 अगस्त 23)
नक्षत्र :उतराषाढा
संध्या 04 :03 उपरांत श्रवण
चन्द्र राशि : मकर
सूर्योदय :05:16 सुबह,
सूर्यास्त :06:36 संध्या
चंद्रोदय :06:36 दोपहर
चंद्रास्त : आज नहीं है
लगन : कर्क 06:31 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :05:16 सुबह 06:56 सुबह
उद्देग : 06:56 सुबह 08:36 सुबह,
चर : 08:36 सुबह 10:16 सुबह ,
लाभ :10:16 सुबह11:56 सुबह,
अमृत :11:56 सुबह 01:36 दोपहर
काल :01:36 दोपहर 03:16 दोपहर,
शुभ :03:16 दोपहर 04:56 संध्या
रोग: 04:56 संध्या 06:36 संध्या
राहुकाल
दोपहर 03:16 से 04 :56 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल :उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों से भी चुनौती मिलेगी। सभी के साथ आपका स्वभाव अच्छा रहने के कारण समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
लकी कलर
ग्रे
लकी नंबर
6
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे।मन में कुछ नया व्यापार या कोई नया काम शुरू करने का विचार आ सकता है। इस बारे में बड़ो से विचार-विमर्श करे।
लकी कलर
नारंगी
लकी कलर
9
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्टडी करते हैं तो आज के दिन लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें।आपको अपने किसी सहपाठी से मदद मिलेगी। नौकरी करने वाले आज किसी के साथ बहस ना करे।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
3
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है।स्टडी करते हैं तो आज के दिन आपको अपने किसी सहपाठी से मदद मिलेगी। नौकरी करने वाले आज किसी के साथ बहस ना करे
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
3
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।दिन की शुरुआत किसी अच्छे काम के साथ होगी। छात्रों को किसी सीनियर का सहयोग मिलेगा। परिवार में किसी चीज़ को लेकर उठापठक की स्थिति बनी रहेगी।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
7
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।ऑफिस के काम को लेकर थोड़ा स्ट्रेस रहेगा लेकिन शाम में किसी बात को लेकर प्रसन्नता होगी। घर में कुछ बदलाव लाने का विचार भी किया जा सकता हैं।
लकी कलर
सलेटी
लकी नंबर
6
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। किसी की बुरी नज़र लग सकती है इसलिये सभी को अपने भेद बताने से बचे और झूठा प्रदर्शन ना करे। नयी जॉब के ऑफर मिल सकते है।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
2
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।जॉब करते हैं तो ऑफिस की राजनीति का शिकार हो सकते है। व्यापार में भी घाटा संभव है।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
9
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।किसी अनजान व्यक्ति से पंगा ना ले और ना ही किसी प्रकार के वाद-विवाद में पड़े। घर में स्थिति सामान्य रहेगी। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
5
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।किसी अनजान व्यक्ति से पंगा ना ले और ना ही किसी प्रकार के वाद-विवाद में पड़े। घर में स्थिति सामान्य रहेगी। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
5
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा।रिश्ते की बात चल रही है तो आज का दिन उसके लिए शुभ है। मन में कोई शंका रहेगी लेकिन कह नही पाएंगे। छात्रों को आज के दिन पढ़ाई का दबाव रहेगा।
लकी कलर
गुलाबी
लकी नंबर
8
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी।किसी बात को लेकर टेंशन रहेगी। ऐसे में किसी मित्र के साथ बात को साझा करेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा। नौकरी में नया अनुभव मिलेगा।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
3

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुराना चिराई घर के पास अज्ञात अपराधियों ने छपरा जेल से ड्यूटी कर शाम को अपने क्वार्टर लौट रहे उप कक्षपाल को गोली मारकर घायल कर दिया।

घायल उप कक्षपाल अनुज कुमार साह को गोली कमर में लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। घायल कक्षपाल नालंदा जिला के रहने वाले हैं।

फिलहाल इस मामले पर वरीय अधिकारी कुछ बताने से कतरा रहे हैं।

शिक्षा विभाग का नया आदेश 50 प्रतिशत से बच्चों की उपस्थिति हुई कम तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन बंद कर होगी कार्यवाई

Patna: राज्य में शिक्षा की स्थिति के सुधार को लेकर प्रतिदिन नए-नए फरमान विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जारी किया जा रहा है. पहले चरण में स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति एवं शिक्षण कार्य का सतत निरीक्षण के उपरांत अब विद्यालयों में आने वाले छात्रों की उपस्थिति को लेकर विभाग प्रयास कर रही है.

सोमवार को शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले के प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष जोर देने को कहा है.

जारी पत्र में श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि विगत जुलाई माह में विद्यालयों के सतत निरीक्षण के दौरान सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की उपस्थिति में सुधार हुआ है लेकिन प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि प्रखंड मुख्यालय अवस्थित विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम रह रही है.

ऐसी स्थिति में यह प्रतीत होता है कि प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने मुख्यालय में अवस्थित प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों का निरीक्षण सतत रूप से नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण वहां की उपस्थिति चिंताजनक है. इस परिस्थिति में निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद श्रीवास्तव ने कड़े शब्दों में कहा है कि सभी प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में 50% से छात्रों की उपस्थिति कम होने पर वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ प्रखंड के सभी प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति आगामी 15 अगस्त के बाद 50% से कम होने पर उनका वेतन बंद करते हुए उनके विरुद्ध कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना का आरोप गठित करते हुए कारण पूछने के आधार पर उक्त के आधार पर विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव विभाग को भेजने भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

शराब पीने के विवाद में हुई थी कर्ण कुदरिया के नबी हसन की हत्या, दो गिरफ्तार

Chhapra: विगत दिनों मसरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया में धारदार हथियार से नवी हसन की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. सारण एसपी के दिशा निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए हत्याकाण्ड में प्रयुक्त धारदार हथियार दाब को भी बरामद कर लिया है.

हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत दिनों मसरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया में शनिवार की सुबह नवी हसन का शव बरामद किया गया था. जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस अधीक्षक ने मामले के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम ने जांच के दौरान साथियों को एकत्रित करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया.

गिरफ्तार किए गए कर्ण कुदरिया निवासी तूफानी कुमार एवं ओसामा अंसारी से पूछताछ की गई. पुलिस के समक्ष दोनों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शराब पीने को लेकर नवी हसन के साथ बकझक हुई जिसके बाद मारपीट के दौरान उसे दाब से मार कर घायल कर दिया गया. समय पर उपचार न होने के कारण उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर हत्याकांड में प्रयुक्त दाब को ही नहर के समीप से बरामद कर लिया है

आज का पंचांग
दिनांक 31 /07/2023 सोमवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) त्रयोदशी
सुबह 07:26 उपरात चतुर्दशी ( 01 अगस्त 23)
नक्षत्र : पूर्वाषाढ़
संध्या 06 :58 उपरांत उतराषाढ़
चन्द्र राशि : धनु
सुबह 12:16 उपरांत मकर ( 01 अगस्त 23)
सूर्योदय :05:15 सुबह,
सूर्यास्त :06:36 संध्या
चंद्रोदय :05:40 दोपहर
चंद्रास्त :04:18 सुबह ( 01 अगस्त 23)
लगन : कर्क 06:35 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत :05:15 सुबह 06:55 सुबह
काल : 06:55 सुबह 08:36 सुबह,
शुभ : 08:36 सुबह 10:16 सुबह ,
रोग :10:16 सुबह11:56 सुबह,
उद्देग :11:56 सुबह 01:36 दोपहर
चर :01:36 दोपहर 03:16 दोपहर,
लाभ :03:16 दोपहर 04:56 संध्या
अमृत : 04:56 संध्या 06:37 संध्या
राहुकाल
सुबह 06:55 से 08 :36 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल :पूर्व

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे।रिश्ते तो मजबूत बनेंगे ही, इसके अलावा रिश्तेदारी में ही आप किसी के साथ बिज़नेस में कोई समझौता भी कर सकते है। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर 5

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा। अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे।कोई कठोर निर्णय ले सकते है जिसका लाभ समय रहते आपको मिलेगा। किसी दोस्त के साथ बहस भी हो सकती है लेकिन संयम से काम लेने पर वह सुलझ जाएगी।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
8

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है। लाभ के दरवाजे खुलेंगे।आज किसी अनजान व्यक्ति के साथ मेलजोल बनाने से बचें क्योंकि वह आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा।
लकी कलर
गुलाबी
लकी नंबर
4

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के लोगों के साथ मिलना होगा और किसी बात को लेकर चर्चा संभव है। घर में मेहमानों का भी आना हो सकता है।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
1

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।किसी की बात दिल पर लग सकती है लेकिन आप उस ओर ज्यादा ध्यान ना देकर बाकी कामों में ध्यान लगाएंगे। शाम के समय बाहर जाना हो सकता है।
लकी कलर
ग्रे
लकी नंबर
8

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। परिवर्तन को लेकर उत्साहित रहेंगे और पुरानी बातो को याद करेंगे। घरवालो के साथ कही बाहर जाने का प्लान बनाएंगे लेकिन कुछ अड़चने आएगी।
लकी कलर
महरून
लकी नंबर
6

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी।किसी कल्पना में खोये रहेंगे और कुछ बातों को लेकर आशंकित भी रह सकते है। दोस्तों के साथ पार्टी का तो प्लान बनेगा लेकिन खर्चे को लेकर चिंता रहेगी।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
7

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा। नौकरी में चैन महसूस होगा। व्यापार से संतुष्टि रहेगी। संतान की चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं।किसी से धोखा मिल सकता है जो आपके दिल को दुखायेगा। परिवार में सभी के साथ आपका संबंध और मजबूत बनेगा और आप अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर पाएंगे।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
4

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा।शाम के समय दुर्घटना होने के संकेत है। इसलिए आप वाहन ना चलाए और हमेशा किसी के साथ ही यात्रा करें।
लकी कलर
हरा
लकी नंबर
8

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।सुबह से किसी बात को लेकर चिंता रहेगी लेकिन शाम होते ही वह छूमंतर हो जाएगी। आज का दिन आप अपने किसी दोस्त के नाम कर सकते है।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
6

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। काम में मन लगेगा।जैसा सोचेंगे या प्लान करेंगे वैसा नहीं हो पाएगा। आराम नही मिलेगा और काम का बोझ ज्यादा ही रहेगा। भाई-बहन का भरपूर सहयोग मिलेगा।
लकी कलर
स्लेटी
लकी नंबर
9

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।परिवार के लोग कुछ प्लान कर सकते है और शाम के समय उनके साथ बाहर जाना हो सकता है। आज का दिन आपके लिए अत्यंत शुभ सिद्ध होगा।
लकी कलर
केसरी
लकी नंबर
7

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

75 प्रतिशत उपस्थिति वाले ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में होंगे शामिल आदेश जारी

Patna: शिक्षा विभाग की कमान के के पाठक द्वारा संभालने के बाद से ही शिक्षा में सुधार को लेकर नए नए पत्र जारी किए जा रहे है.

अपर मुख्य सचिव के साथ साथ शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों द्वारा हर रोज कोई ना कोई नया फरमान जारी कर दिया जाता है जिसके कारण शिक्षकों को परेशानी होती है तो वहीं छात्रों द्वारा इसकी काफी वाहवाही भी सुनने को आती है.

इसी कड़ी में अब जो एक नया आदेश जारी किया गया है उसमें साफ कहा गया है कि बिहार बोर्ड ने भी अब स्कूलों में 75 फ़ीसदी पशुओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी. मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा में वहीं छात्र शामिल होंगे जिनकी उपस्थिति 75% रहेगी.

इसको लेकर सभी जिला अधिकारी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक जिला शिक्षा कार्यालय और प्राचार्य को सूचित किया गया है. अब तक मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं थी.

छात्र स्कूल आएं या न आएं, उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाता था. वर्तमान में छात्रों को केवल मैट्रिक और इंटर के सेंटअप परीक्षा में ही शामिल होना अनिवार्य होता था, लेकिन अब बिहार बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक स्कूल आना अनिवार्य कर दिया है.

बोर्ड के अनुसार जनवरी की शुरुआत तक जिन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी होगी, वही मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल हो पाएंगे मालूम हो कि, बिहार फरवरी में बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाती है. ऐसे में अब जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी पूरा नहीं होगा, उन्हें बोर्ड परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है. इसको लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को सख्ती करने का निर्देश दिया है. साथ में सभी डीईओ को अधिक से अधिक उपस्थिति बढ़ाने को कहा है.

इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना आदि के लिए नौवीं कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. जिन छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बिहार बोर्ड के अनुसार योजना लाभ के लिए छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है तो बोर्ड परीक्षा के लिए भी यह नियम लागू कर दिया गया है.

बताते चलें कि, जुलाई में स्कूल का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है. औचक निरीक्षण में यह देखा गया है कि दसवीं और 12वीं में ज्यादातर स्कूलों में उपस्थिति दस से 15 फीसदी रहती है. वहीं नौवीं में छात्र उपस्थित पाये गये. यानी नौवीं में स्कूल इसलिए आते हैं कि उन्हें योजना का लाभ लेना होता है. जबकि इसके बाद ज्यादातर स्कूल खाली रहता है.