रेड क्रॉस सोसायटी के प्रबंध समिति का हुआ गठन, डॉ चंदेश्रेवर सिंह बने चेयरमैन डॉ ज़ीनत मसीह बनी सचिव
रेड क्रॉस सोसायटी के प्रबंध समिति का हुआ गठन, डॉ चंदेश्रेवर सिंह बने चेयरमैन डॉ ज़ीनत मसीह बनी सचिव
Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की छपरा इकाई की प्रबंध समिति का चुनाव का गुरुवार को विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ. सभा की अध्यक्षता एडीएम मो मुमताज अहमद ने की. सर्वप्रथम उन्होंने राम जयपाल कालेज के वरीय व्याख्याता कैप्टन डॉक्टर शकील अहमद अता को भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया. जिसके द्वारा डॉ अता संस्था के आजीवन पैटरॉन बनाए गए.
सर्वसम्मति से जिला समिति का चुनाव में डॉ चंदेश्रेवर सिंह को चेयरमैन, डॉ एचके वर्मा को वाइस चेयरमैन, डॉ ज़ीनत मसीह को सचिव और हरेंद्र सिंह की कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त डॉक्टर अता समेत दस सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया.
मौके पर एएसडीएम अर्शी शाहीन उपस्थित थीं. डॉ अता समेत सोसायटी गठन पर आरजे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली, डॉ विद्याधर, डॉ इन्द्रकांत, डॉ अमित रंजन, डॉ शिवा, डॉ नागेंद्र, डॉ विश्वकर्मा, जीनत मसीह, डॉक्टर शहजाद आदि ने बधाई दी है.