Chhapra: प्रमंडलीय मुख्यालय होने के बाद भी छपरा शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं लगती जिससे यह अहसास हो की यह कुछ अलग है। ऐसे में बड़े शहरों के तर्ज पर शहर की एक सड़क को आइकोनिक बनाने की कवायद शुरू होने के संकेत मिले हैं। 

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि छपरा के डाकबंगला रोड को विकसित करने की जिला प्रशासन की योजना है। इस योजना के तहत बड़े शहरों के तर्ज पर डाकबंगला रोड को थाना चौक से लेकर दारोगा राय चौक तक विकसित करते हुए चौड़ा किया जाएगा। इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए दोनों ओर के दीवालों को मधुबनी पेंटिंग आदि से सजाय जाएगा। साथ ही जगह जगह पर सौंदरीकरण के कार्य होंगे। स्ट्रीट लाइट्स को मेन्टेन ककिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि ऐसी योजना बनाई गई है कि इस सड़क पर खड़े ठेले भी अलग अलग ना दिखे सब एक जैसे दिखें ताकि यहाँ से गुजरने वाले लोगों को शहर की एक सड़क कुछ अलग दिखे।

अब देखने वाली बाद होगी की जिला प्रशासन की यह योजना कब तक धरातल पर उतरती है।   

 

       

मुंबई, 30 अगस्त (हि.स.)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक साइरस पूनावाला ने कहा कि सीरम ने कोरोना वैक्सीन के बाद डेंगू और मलेरिया का टीका भी बना लिया है। इससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

साइरस पूनावाला ने पुणे में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन बनाई और दुनिया को जीवनदान दिया। देश के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन दी गई। अब सीरम इंस्टीट्यूट ने डेंगू और मलेरिया का टीका बनाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह वैक्सीन एक साल के अंदर बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां लाखों लोगों को संक्रमित करती हैं और कुछ लोगों की डेंगू के कारण मौत भी हो जाती है। इसलिए कई सालों से सीरम इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इन बीमारियों के खिलाफ टीका खोजने की कोशिश कर रहे थे। ये वैज्ञानिक अब वैक्सीन बनाने में सफल हो गए हैं। सीरम के वैज्ञानिक कैंसर के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया पर भी शोध कर रहे हैं। वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का टीका खोजने की कोशिश कर रहे हैं। 

29 लाख 81 हजार रुपए से होगा तरैया अर्धनिर्मित बीआरसी का निर्माण

Chhapra: तरैया में शिक्षा विभाग के अर्धनिर्मित बीआरसी भवन निर्माण को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है.

बीआरसी भवन के निर्माण को पूरा करने के लिए राशि प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृत हो गई है. बिहार के प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक ने डीपीओ एसएसए सारण को पत्र भेजकर इस आशय की सूचना दी है.

जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के तरैया विधायक जनक सिंह द्वारा तरैया में अर्धनिर्मित बीआरसी भवन के निर्माण को पूर्ण करने की कार्यवाई करने का आग्रह किया गया था. जिसके आलोक में जिले के पांच अर्धनिर्मित भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए करीब 99 लाख 94 हजार रुपए प्राक्कलन उपलब्ध कराते हुए राशि की अनुरोध की गई थी.

जिसपर तरैया बीआरसी भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 29 लाख 81 हजार 583 रुपएके प्रकल्लन पर तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है. वही शेष 4 अर्धनिर्मित बीआरसी भवन के लिए अलग प्रकाल्लन पर तकनीकी स्वीकृति अप्राप्त है.

Manjhi: माँझी प्रखंड के नरपलिया गाँव निवासी व साधरण परिवार से ताल्लुक रखने वाले बृज किशोर पँडित ने बीपीएससी द्वारा आयोजित पंचायती राज पदाधिकारी(अंकेक्षक) के पद पर चयनित होकर सारण जिले का नाम रौशन किया है।

उक्त पद पर चयनित होकर घर पहुँचे अपने लाडले को माता पिता व परिजनों ने फूल माला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

बीपीएससी द्वारा अंकेक्षक पदाधिकारी के पद पर चयन होने की खबर पाकर मुहल्ले के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के एक जुट मिल में मजदूरी करके चार वर्ष पूर्व रिटायर हुए पिता दशई पँडित तथा माता हीरा देवी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद का उन्होंने संकल्प ब्यक्त किया।

क्रिकेट खेलने में विशेष रुचि रखने वाले बृज किशोर के तीनो बड़े भाई क्रमशः सुभाष पँडित रेलवे में टेक्नीशियन, संदेश पँडित एयर फोर्स तथा राज किशोर पँडित इंडियन नेवी में कार्यरत हैं। बृज किशोर की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया तथा फिर हलखोरी साह उच्च विद्यालय में हुई। छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया जो बुधवार से लागू हो गया।

घरेलू रसोई गैस के दाम में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपये से घटकर अब 903 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1102 रुपये की जगह 902 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये की बजाय 929 रुपये, चेन्नई में 1118 रुपये की जगह 918 रुपये, भोपाल में 908 रुपये और जयपुर में 906 रुपये हो गई है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई कटौती देशभर में लागू हो गई है। सरकार के इस फैसले से लगभग 30 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। उज्ज्वला के लाभार्थियों को अब एलपीजी सिलेंडर करीब 700 रुपये में मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम मार्च, 2023 में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर 1103 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई, 2022 को इसकी कीमतें 50 रुपये बढ़ाई गई थी। जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपये में मिलता था, जो नई कीमत के बाद अब 903 रुपये का हो गया है।

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। चंद्रमा की सतह पर भ्रमण कर रहे प्रज्ञान रोवर ने नई जानकारी दी है। रोवर के भेजे गए सैंपल्स की जांच में सल्फर के मौजूदगी की पुष्टि हुई है। सल्फर, जीवन के लिए एक जरूरी तत्व है। प्रज्ञान रोवर को कई अन्य जरूरी एलिमेंट्स भी मिले हैं। हालांकि, हाइड्रोजन की खोज जारी है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तरफ से एक्स पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक चंद्रमा पर सल्फर मिला है। चंद्रयान-3 मिशन प्रज्ञान रोवर पर लेजर बेस्ड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप (एलआईबीएस) उपकरण लगा है। इस उपकरण ने दक्षिण ध्रुव के पास चंद्रमा की सतह पर सल्फर (एस) की उपस्थिति की स्पष्ट रूप से पुष्टि की है। इसके साथ चंद्रमा पर एल्युमिनियम, कैल्शियम, आयरन, क्रोमियम, टाइटेनियम, मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन का भी पता चला है। हालांकि, चंद्रमा पर हाइड्रोजन की खोज अभी की जा रही है।

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार झूठ बोलती है। राहुल गांधी बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारी सीमा में अतिक्रमण किया है। यह बात पूरा लद्दाख जानता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि लद्दाख में एक इंच भी ज़मीन नहीं गई है। यह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है।

राहुल ने कहा कि चीन ने जो मानचित्र जारी किया है, वह गंभीर मामला है। इस पर प्रधानमंत्री को कुछ बोलना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि चीन ने हाल ही में अपना नक्शा जारी किया है, जिसमें वह अरुणाचल और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बता रहा है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी की ओर से कल भी आपत्ति जताई गई थी। कल कांग्रेस ने कहा था कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चार दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई। उसके बाद भारत सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर सख्त लहजे में चीन से बात की है। इस मुलाकात के बाद अब चीन ने एक नक्शा जारी किया है, जिसमें वह अरुणाचल और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बता रहा है। कल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा था कि यह कैसा सख्त लहजा है कि चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा?

लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए की बैठक से एक दिन पहले बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान किया। मायावती ने कहा कि बसपा विधानसभा और लोकसभा के आगामी सभी चुनाव अकेले लड़ेगी। पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी।

मायावती ने ट्विटर पर लिखा, एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन गरीब विरोधी, जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक एवं पूंजीवादी नीतियों के समर्थक हैं। इन नीतियों के विरुद्ध बसपा अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस संदर्भ में कृपया गलत खबरें न चलाएं।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार समेत आईएनडीआईए गठबंधन के कई नेता जोरशोर से यह दावा कर रहे थे कि मुंबई बैठक में चार नए दल भी शामिल होंगे। उनके इस दावे से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन चार दलों में एक बसपा भी होगी। हालांकि अब मायावती के बयान से यह साफ हो गया है कि बसपा इस गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी।

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- वैसे तो बसपा से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, किंतु ऐसा न करने पर विपक्षी दलों के नेता खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर, न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वर्ना अंगूर खट्टे हैं की कहावत जैसी है।

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। चंद्रयान-3 मिशन को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ताजा अपडेट जारी किया है। इसरो ने बुधवार की सुबह प्रज्ञान रोवर द्वारा ली गई विक्रम लैंडर की एक तस्वीर साझा की है। ‘मिशन की छवि’ रोवर पर लगे नेविगेशन कैमरे द्वारा ली गई थी। चंद्रयान-3 मिशन के लिए नवकैम (नेवीगेशन कैमरा ऑनबोर्ड द रोवर) इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम प्रयोगशाला द्वारा विकसित किए गए हैं। यानि यह पूरी तरह से स्वदेशी कैमरा है।

इसरो द्वारा साझा की गई तस्वीरों में विक्रम लैंडर को दिखाया गया है, जिसमें उसमें लगे पेलोड चस्ते और इलसा और दिखाया गया है। प्रज्ञान रोवर के पास दो पेलोड है जबकि विक्रम लैंडर के पास तीन पेलोड हैं जो चंद्रमा की सतह पर विभिन्न प्रकार के शोध करेंगे।

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन पर लगे आरोपों से उन्हें बरी कर दिया है। समिति ने अपनी सिफारिश में अधीर रंजन के निलंबन को वापस लेने की मंजूरी प्रदान की है। यह समिति अपनी सिफारिश लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को देगी। इसके बाद ओम बिरला समिति की सिफारिश को स्वीकार करते हुए अधीर रंजन का निलंबन समाप्त करने की घोषणा करेंगे।

इससे पहले विशेषाधिकार समिति की बैठक में यह तय हुआ था कि अधीर रंजन को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। इसी बाबत आज की बैठक में अधीर रंजन ने विशेषाधिकार समिति के सामने अपनी बात रखी। इसमें उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करने का नहीं था। विशेषाधिकार समिति ने अधीर रंजन की बातों पर विश्वास करते हुए निलंबन खत्म करने का प्रस्ताव पारित किया। अब यह प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा।

विशेषाधिकार समिति की पिछली बैठक में ही अधीर रंजन के खिलाफ मामले को खत्म करने पर लगभग सहमति बन चुकी थी लेकिन लोकसभा अध्यक्ष द्वारा मामला विशेषाधिकार समिति को सौंपे जाने से इसकी रिपोर्ट बनानी जरूरी थी। इसलिए अधीर रंजन को विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर उनके विचार को जानना जरूरी हो गया था। ताकि विस्तृत रिपोर्ट में सारी बातें लिखी जा सकें।

पिछली बैठक में समिति के एक सदस्य ने यह बात रखी थी कि सत्र समाप्त हो जाने के बाद निलंबन का मामला स्वतः खत्म हो जाता है। उन्होंने समिति को इसके लिए ओडिशा विधानसभा में हुए निलंबन और हाई कोर्ट के फैसले का उदाहरण भी दिया था। इसी बैठक में सभी सदस्यों का यह मानना था कि मामला लोकसभा अध्यक्ष द्वारा भेजा गया है, इसलिए एक बार अधीर रंजन को भी बुलाया जाना चाहिए। ताकि पूरी रिपोर्ट बना कर लोकसभा अध्यक्ष के सामने भेजी जा सके और आगे की कार्रवाई लोकसभा अध्यक्ष करें।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों और उनके आचरण के कारण 10 अगस्त को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था।

माता वैष्णो देवी के भक्त दिल्ली से 6 घंटे में पहुंच जायेंगे कटरा

Delhi: भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द ही माता वैष्णों देवी के भक्तों के बड़ा तोहफा देने जा रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो लोग दिल्ली से सुबह चलकर रात तक माता वैष्णो देवी का दर्शन कर लेंगे.

एनएचएआई तेजी से 670 किलोमीटर वाले दिल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेसवे के निर्माण में जुटा है. आशा व्यक्त की जा रही है कि अगले साल दिसंबर तक यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही अभी दिल्ली से कटरा की 14 घंटे की दूसरी घटकर महज 6 घंटे की हो जाएगी. यानी यात्रियों के 8 घंटे बचेंगे.

दिल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेसवे के शुरू होते ही दोनों शहरों के बीच की दूरी 8 घंटे कम हो जाएगी. यानी भक्तगण दिल्‍ली से सुबह चलकर शाम तक माता वैष्‍णो देवी के दर्शन कर लेंगे.

4 लेन के बन रहे इस एक्सप्रेसवे को भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाने की योजना है. बताते चले कि इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा हरियाणा में है. 670 किलोमीटर वाला यह एक्‍सप्रेस वे दिल्‍ली के पास हरियाणा के झज्‍झर जिले से शुरू होकर कटरा तक जाएगा.

जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ियों की अधिकतम स्‍पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक निर्धारित की जा सकती है.

दिल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से दोनों शहर के बीच 140 किलोमीटर की दूरी मौजूदा 730 किलोमीटर से कम होकर 590 किलोमीटर रह जाएगी. इसके साथ 14 घंटे का 8 घंटे कम होकर महज 6 घंटे का रह जाएगा.

इसके बाद यदि कोई व्यक्ति सुबह 5 बजे दिल्‍ली से कटरा के लिए निकलता हैं तो 11 से 12 के बीच कटरा पहुंच जाएगा. यहां अगर वो व्यक्ति 1 से 2 बजे बीच वैष्‍णो माता दरबार के लिए चढ़ाई शुरू करता है तो वो 8 से 9 बजे तक माता रानी की दरबार में पहुंच सकता है.

इतना ही इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से दिल्ली से अमृतसर महज 4 घंटे में पहुंचना मुमकिन हो सकता है. ऐसे में दिल्ली से सुबह निकल लोग स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेक कर शाम तक वापस भी आ सकता है.

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज यानी फेज में हो रहा है. एक्‍सप्रेसवे के फस्ट फेज करीब 400 किलोमीटर का ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है जो दिल्‍ली से लुधियाना और गुरदासपुर के बीच बन रहा है. इसके साथ ही नाकोदर से अमृतसर के बीच 99 किलोमीटर के एक कनेक्टिंग रोड का भी निर्माण होना है.

जबकि दिल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के फेज टू में गुरदासपुर से पठानकोट और जम्‍मू से कटरा तक निर्माण होना है. इसके साथ पठानकोट से गोबिंदसर के बीच 12.34 किलोमीटर के एक लिंक रोड निर्माण की भी योजना है. इससे हरियाणा के झज्‍झर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल जिले तक जाना आसान हो जाएगा.

इसके साथ ही फेज टू में पंजाब के पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर जिले तक भी लिंक रोड बनाया जाने का प्रस्ताव है.

सरकारी स्कूलों में तीज और जीवित्पुत्रिका व्रत सहित 13 दिनों की छुट्टी समाप्त, मचा है सियासी घमासान

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में दिसंबर 2023 तक के लिए जारी अवकाश तालिका में शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने संशोधन किया है. नई संशोधन के अनुसार दिसंबर तक की छुट्टी में तीज और जीवित्पुत्रिका व्रत के साथ जन्माष्टमी की छुट्टी को समाप्त कर दिया है. वही दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ की छुट्टियों में कटौती की गई है.

संशोधित अवकाश तालिका के अनुसार दुर्गापूजा में 3 दिन(रविवार सहित), दीपावली में 1 दिन ( रविवार), छठ में दो दिन रविवार सहित, के साथ अनंत/ हजरत साहब का जन्मदिन, क्रिसमस, चेहलुम, भैयादूज/ चित्रगुप्त पूजा में एक एक दिन की छुट्टी शामिल है.

इसके पूर्व जन्माष्टमी को एक दिन, तीज दो दिन, जीवित्पुत्रिका एक दिन, कार्तिक पूर्णिमा को एक दिन, दुर्गापूजा में 6 दिन की बजाय 2 दिन दिया जा रहा है.