मैं जात का नही जमात का नेता हूं, जनता ने जाति, धन, बाहुबल और अहंकार को तोड़ दिया : मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर हुए उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत हासिल की है.

श्री गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिंटू सिंह को 5457 मतों से हराया है.

जीत दर्ज करने के बाद छपरा टुडे से बातचीत करते हुए छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि छपरा की जनता के विश्वास और भरोसे का सम्मान करते हुए वह उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि वह छपरा की सूरत बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, आने वाले समय में निश्चित तौर पर छपरा के लिए वह कुछ नया करेंगे जिससे छपरा की तस्वीर बदलेगी.

श्री गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी की छपरा नगर निगम उन सभी मतदाताओं के द्वार पहुंचे जहां वह आज तक नहीं पहुंच सकी है. कई गालियां और दलित बस्ती ऐसे हैं जहां लोग छपरा नगर निगम का नाम भी नहीं जानते हैं. उन दलित बस्ती में विकास की नहीं इबारत लिखेंगे.

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जितना भी दिन मिला है वह छपरा की खुशहाली को लौटाने का प्रयास करेंगे.

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम के मेयर पद को लेकर हो रहे उपचुनाव में सभी तरह के ध्रुवीकरण को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा की जनता ने लोगों का भ्रम तोड़ दिया. छपरा की जनता ने जाति, अहंकार और दलबल को ध्वस्त करते हुए एक सामान्य नागरिक पर विश्वास किया है. वह उनके भरोसे पर कामयाब उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं जाति का नहीं जमात का नेता हूं, साथ ही साथ उन्होंने स्वच्छ चुनाव के लिए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता बने छपरा नगर निगम के महापौर

Chhapra: छपरा नगर निगम छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर हुए उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत हासिल की है.

मेयर पद को लेकर हुए उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कुल 17456 मत प्राप्त किया. वही कि उपचुनाव में दूसरे नंबर पर प्रथम मेयर प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह 11999 मत पाकर रहे. वहीं तीसरे नंबर पर रफी इकबाल ने 10976 मत प्राप्त किया.

नगर निगम के मेयर पद को लेकर विगत 22 जनवरी को उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे, जिसके मतों की गणना 24 जनवरी को निर्धारित थी.

सुबह से ही मतगणना कक्ष जिला स्कूल के बाहर सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी. 22 जनवरी को हुए मतदान में कुल 39 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था. जिसको लेकर अलग-अलग प्रयास लगाए जा रहे थे.

अंततः दोपहर 12:00 के बाद मतगणना कक्ष से लक्ष्मी नारायण गुप्ता के अधिक मत प्राप्त होने की सूचना प्रसारित की गई. जिसके बाद उन्हें विजय घोषित कर दिया गया लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 5457 से अधिक मतों से हराया है.

आज का पंचांग
दिनांक 24 /01/2024 बुधवार
पौष शुक्लपक्ष चतुर्दशी
रात्रि 09:49 उपरांत पूर्णिमा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : पुनवर्सु
पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र राशि मिथुन
सुबह 01:47 उपरांत कर्क ( 25जनवरी 24 )
सूर्योदय 06:36 सुबह
सूर्यास्त :05:27 संध्या
चंद्रोदय 04:06 दोपहर
चंद्रास्त :06:26 सुबह (25 जनवरी 24)
लगन :मकर 07:46 सुबह उपरांत
कुम्भ लगन
ऋतू :शिशिर
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ 06:36 सुबह 07:58 सुबह
अमृत 07:58 सुबह 09:19 सुबह
काल 09:19 सुबह 10:40 सुबह
शुभ 10:40 सुबह 12:02 दोपहर
रोग 12:02 दोपहर 01:23 दोपहर
उद्देग 01:23 दोपहर 02:44 दोपहर,
चर 02:44 दोपहर 04:06 संध्या
लाभ 04:06 संध्या 05:27 संध्या
राहुकाल
दोपहर 12:02 से 01:23 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
आज कोई नहीं
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। समय पर निर्णय लेने से काम बनेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी भी अपरिचित पर अंधविश्वास न करें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। दूसरे आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे। काम में विलंब होगा। आय बनी रहेगी। बाहरी सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर महरुम

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। लेन-देन में जल्दबाजी से हानि संभव है। कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। उत्तेजना से समस्या बढ़ सकती है। राजकीय कोप का भाजन बन सकते हैं। जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 1 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत सफल रहेगी। सामाजिक प्रति‍ष्ठा में वृद्धि होगी। समाज के वरिष्ठजनों से मेलजोल बढ़ेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन आदि के काम सफल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। किसी विशेष व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा। शत्रु शांत रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होगी। व्ययवृद्धि होगी। नए काम मिल सकते हैं।
लकी नंबर 6 लकी कलर हरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। तीर्थयात्रा का आनंद मिलेगा। दुष्टजनों से दूर रहें, हानि पहुंचा सकते हैं। व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। मेहनत का फल मिलेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। स्वयं की देनदारी समय पर चुका पाएंगे। भाइयों से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता तथा संतुष्टि होगी। शत्रु शांत रहेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। बाहरी व्यक्ति की बातों में न आएं। बड़ा काम करने का मन बनेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। जीवन सुखमय गुजरेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मान-सम्मान मिलेगा। मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। नए काम मिल सकते हैं। अवसर का लाभ लें। पार्टनरों से मतभेद दूर होकर सहयोग मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवेक से कार्य करें। लाभ में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर नीला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जरा सी लापरवाही हानि दे सकती है, विशेषकर गृहिणियां सावधानी रखें। किसी के उकसावे को नजरअंदाज करें। बात बढ़ सकती है। काम में मन नहीं लगेगा। नौकरी में मातहतों से कहासुनी हो सकती है।
लकी नंबर 8 लकी कलर भूरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा

New Delhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है.

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान मिलेगा.

कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को जयंती है। जयंती के एक दिन पूर्व भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की है।

कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ के नाम से जाना जाता है। वह दो बार कुछ समय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल दिसंबर 1970 से जून 1971 तक चला था और इसके बाद वह दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक सीएम पद पर रहे थे. पहली बार वह सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय क्रांति दल की सरकार में सीएम बने थे और दूसरी बार जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री बने थे।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई

Chhapra:  रियाजुल हक उर्फ राजू माननीय अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, सुश्री अफरोजा खातुन, सदस्य बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, अली मुर्तजा कैसर, सदस्य, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, महताब आलम उर्फ काबुल अहमद, सदस्य बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा मंगलवार 23 जनवरी 2024 को अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं एवं अन्य योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदार से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

जिसमे अध्यक्ष एवं सदस्य गणों के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

प्रमेंद्र वाजपेयी बने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति

पटना: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम की घोषणा हो गई है।

गवर्नर सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय, विलासपुर छत्तीसगढ़ के फिजिक्स के प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है।

प्रो प्रमेंद्र कुमार वाजपायी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के फिजिकल साइंस के डीन हैं।

सारण गुरु यूट्यूब चैनल पर पर 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 26 जनवरी से क्रैश कोर्स का प्रारंभ

Chhapra: जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में सारण गुरु अभियान के तहत आगामी दसवीं एवं 12वीं परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए क्रैश कोर्स प्रारंभ करने के निमित्त बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

जिला स्कूल भवन में नवनिर्मित डिजिटल रूम में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों के क्रैश कोर्स हेतु विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा वीडियो बनाकर सारण गुरु युटुब पर 26 जनवरी 2024 से डाला जाएगा।

इसके लिए डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर भी लिंक शेयर किया जाएगा ।क्रैश कोर्स में महत्वपूर्ण टॉपिक पर विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा प्रश्न उत्तर तैयार करवाया जाएगा एवं विषय वार वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।

एनएसएस ने हर्ष के साथ मनाया सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिव

Chhapra: सेहत केंद्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस हर्ष उल्लास से मनाई गई।

इस अवसर पर एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका विषय सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व एवम राष्ट्र भक्ति पर आधारित था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। सर्वप्रथम उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण सह दीप प्रज्वलन किया । तत्पश्चात उन्होंने सुभाषजी के अदम्य साहस, नेतृत्व कौशल एवम उनके ओजस्वी वक्तृत्व कौशल से छात्रों को अवगत कराया। मंच संचालन करते हुए सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय ने छात्रों को नेताजी के नाम से लोकप्रिय सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के पीछे के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया की आज के नव युवाओं को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में निरंतर लगे रहना चाहिए। राष्ट्र के युवा वर्ग के अदम्य साहस एवम सहयोग से ही विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ कन्हैया प्रसाद ने छात्रों से कहा की वे नेताजी के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र हित हेतु सदैव तत्पर रहें। प्रो पूनम, डॉ ऋचा मिश्रा एवम डॉ विशाल सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। अंशु कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान विकास कुमार शाह एवम उजाला कुमारी, तथा सुष्मिता कुमारी एवम आकांक्षा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन,डॉ सुनील कुमार पांडेय, डॉ रश्मि सहित कई प्राध्यापक एवम रूपेश कुमार निषाद, अंशु, उजाला, अमीषा, अलका, विशाल, विकास सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

एकमा सीएचसी में 10 टीबी रोगियों के बीच तीसरे महीने का फूड पैकेट हुआ वितरण

Chhapra: टीबी बीमारी से ग्रसित रोगियों को नियमित रूप से दवा का सेवन, अच्छी आदतों को दिनचर्या में शामिल करना, दवा खाने के साथ ही चिकित्सीय परामर्श के अनुसार नियमित तौर पर पौष्टिक आहार के रूप में हॉर्लिक्स, गुड़, चना, सोयाबीन सहित अन्य खाद्य पदार्थ खाने की आवश्कता है। तभी हमलोग टीबी मुक्त अभियान की परिकल्पना कर सकते है। उक्त बातें एकमा सीएचसी के सभागार में टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार वितरण समारोह के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु ने कही।

इस दौरान एमओआईसी डॉ गंगा सागर बिंदु,

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, बीएचएम वाहिद अख़्तर, एसटीएलएस कुमार अमित, बीसीएम प्रियंका कुमारी, बीएएम ब्रजेश कुमार सिंह, एलटी सुनील कुमार गुप्ता, आशा फैसिलेटर इंद्रावती देवी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की गई अपील: डीपीसी

डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय समाज सेवियों के द्वारा रसूलपुर, असहनी और परसागढ़ के 10 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार से भरपूर फूड पैकेट दिया गया है। इसी तरह और भी समाजसेवियों को आगे आकर टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। हालांकि निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करने के बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करें। इसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देते हुए इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

स्थानीय प्रखंड के दो समाजसेवियों के द्वारा लगातार तीसरे महीने का फूड पैकेट का किया गया वितरण: एसटीएलएस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) कुमार अमित ने बताया कि स्थानीय प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति मिथिलेश प्रसाद जबकि एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा डायग्नोस्टिक की संचालिका सुनीता सिंह के द्वारा पांच- पांच टीबी मरीजों को विगत नवंबर माह में गोद लिया गया था। जिसको तीसरे महीने का फूड पैकेट का वितरण हुआ है जबकि अप्रैल महीने तक इन लोगों के द्वारा अनवरत वितरण किया जाएगा।

Patna: बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस का पुण्य स्मरण किया। राष्ट्रपति ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ”पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मैं सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य के लिए असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। उनके अद्वितीय साहस और करिश्माई व्यक्तित्व ने भारतवासियों को औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध निडरता से लड़ने के लिए प्रेरित किया। उनके ओजस्वी व्यक्तित्व का हमारे स्वतंत्रता संग्राम पर गहरा प्रभाव पड़ा। हमारे देशवासी नेताजी को कृतज्ञतापूर्वक सदैव याद रखेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर एक्स हैंडल पर एक ओजस्वी वीडियो संदेश जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं। आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हैं। हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है।”

– गूंज उठे जय-जय श्रीराम के जयकारे

– रामलला के महल का चमक रहा है कोना-कोना

– पहले दिन लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान

अयोध्या, 23 जनवरी (हि.स.)। रोम-रोम में श्रद्धा-भक्ति-विश्वास… आस्था पथ पर बढ़ते रामभक्त, जय-जय श्रीराम के उद्घोष, ऐसा भक्तिमय माहौल और अद्भुत नजारा आज रामलला दरबार का है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को दर्शन का पहला दिन है। आम लोगों के लिए जब मंदिर खोला गया तो लोगों में पहले अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई।श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरी अयोध्या एवं श्रीराम मंदिर परिसर राममय है। रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। पहले दिन लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है।

अयोध्या में रामलला के अलौकिक स्वरूप को देखकर ऐसा अहसास हो रहा है जैसे ब्रह्मानंद की प्राप्ति हो रही हो। श्रद्धालु रामलला का ‘रत्न जड़ित करुना सुख सागर श्रीराम’ के अलौकिक स्वरूप में दर्शन कर निहाल और विह्वल हो रहे हैं। अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय जैसे तमाम शब्द अखिल ब्रह्मांड के राजा प्रभु श्रीराम के नए महल की शोभा के आगे फीके से लग रहे हैं। एक-एक कोना चमक रहा है, जिधर नजर घुमाओ बस चमक ही चमक है। जिस तरह त्रेतायुग में राजा दशरथ का महल हुआ करता था, कलयुग का भी भव्य राम मंदिर वैसे ही नजर आ रहा है। अपने आराध्य देव की मनोहारी छवि देख रामभक्तों के नयन छलक उठे। समवेत स्वर में जय-जय श्रीराम की गूंज होने लगी।

अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय… श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

रामलला की अद्भुत मूर्ति चेहरे पर मुस्कान भगवान राम की विनम्रता और मधुरता के बारे में बता रही थी। पहली नजर में रामलला की यह मूर्ति देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दे रही थी। आस्था और अध्यात्म की झलक इस मूर्ति से झलक रही थी, जो पहली ही नजर में रामभक्तों को आकर्षित कर रही थी। भगवान राम के मस्तक पर लगा तिलक सनातन धर्म की विराटता का प्रतीक, जो देखने वालों को भक्ति की एक अलग दुनिया में ले जाता है। मूर्ति में ऊं, गणेश, चक्र, शंख, गदा और स्वास्तिक की आकृति बनी हुई है। नीले-श्यामल रंग के पत्थर से बनी मूर्ति में रामलला का विहंगम रूप दिखाई दे रहा था। रामलला के चारों तरफ आभामंडल है। सिर पर सूर्य बना हुआ है। दाहिना हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है। आभामंडल में नीचे हनुमानजी की मूर्ति व भगवान विष्णु के 10 अवतार के साथ सनातन धर्म के प्रतीक चिह्न बनाए गए हैं।