नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख देवस्थान कालकाजी मंदिर में रात को माता के जागरण का मंच गिर जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस और दमकल विभाग ने इस हादसे की पुष्टि की है।

इस हादसे में हताहत महिला श्रद्धालु की आयु 45 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने जागरण के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमारे कंट्रोल रूम को देररात करीब 12:47 बजे इस घटना की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं। घायलों में सात की पहचान हो गई है। वह हैं-कमला देवी (60 ), शीला मित्तल (81), सुनीता (पांच), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता ( 17), मनु देवी (32) शामिल हैं। बाकी घायलों की पहचान की जा रही है।

आज का पंचांग
दिनांक 28 /01/2024 रविवार
पौष शुक्लपक्ष तृतीया
सुबह 06:10 उपरांत चतुर्थी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : माघा
दोपहर 03:53 उपरांत पूर्वफाल्गुन
चन्द्र राशि सिह
सूर्योदय 06:35 सुबह
सूर्यास्त :05:30 संध्या
चंद्रोदय 07:48 दोपहर
चंद्रास्त :08:16 सुबह
लगन :मकर 07:33 सुबह उपरांत
कुम्भ लगन
ऋतू :शिशिर
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग 06:35 सुबह 07:57 सुबह
चर 07:57 सुबह 09:19 सुबह
लाभ 09:19 सुबह 10:41सुबह
अमृत 10:41 सुबह 12:02 दोपहर
काल 12:02 दोपहर 01:24 दोपहर
शुभ 01:24 दोपहर 02:46 दोपहर,
रोग 02:46 दोपहर 04:08 संध्या
उद्देग 04:08 संध्या 05:30 संध्या
राहुकाल
दोपहर 04:08 से 05:30 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:41 से 12:24 दोपहर
दिशाशूल पछिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कारोबार में वृद्धि के योग हैं। उचित निर्णय ले पाएंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। मार्गदर्शन व सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जवाबदारी बढ़ सकती है। लाभ में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।पड़ोसियों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे। घर में किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होने से खिन्नता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। काम में मन नहीं लगेगा। बेकार बातों पर ध्यान न दें। आय बनी रहेगी। दौड़धूप अधिक होगी। इंजीनियरिंग और कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज के दिन ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है
लकी नंबर 7 लकी कलर संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है। विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। व्यवसाय से संतोष नहीं होगा।प्रेम संबंध अच्छा रहेगा और आप अपने साथी के साथ मिलकर कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। समय अनुकूल है। नए कार्य करने का मन बनेगा। उत्साह बना रहेगा।शुरुआत में कुछ चीजों को लेकर मन में शंका रहेगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आत्मसम्मान बना रहेगा। नए काम करने का मन बनेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। दूर के अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी।परिवार में किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती है। ऐसे में धैर्य से काम लें।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी।राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज के दिन कुछ अच्छे संकेत मिलेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर ब्लू

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी।किसी मित्र के साथ मतभेद सामने आ सकते हैं लेकिन आप उस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लोग आप से अधिक अपेक्षा करेंगे। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें। आय में निश्चितता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में तरक्की होगी तो खर्चे भी अपेक्षाकृत थोड़े बढ़ जायेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
लाभ में वृद्धि होगी। वरिष्ठजन मार्गदर्शन व सहयोग करेंगे। पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। यात्रा आनंददायक हो सकती है।धन संबंधी मामलों में आज का दिन अच्छा नही है। इसलिये कोई भी धन से संबंधित बड़ा निर्णय ना लें।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पारिवारिक सहयोग मिलेगा। समय अनुकूल है, लाभ लें। प्रमाद न करें। यात्रा लाभदायक रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लिया हुआ कर्ज समय पर चुका पाएंगे। शरीर में किसी चीज़ की कमजोरी रहेगी। सिर दर्द की शिकायत भी रह सकती है।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मान-सम्मान मिलेगा। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। योजना फलीभूत होगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं।पूरा दिन सुस्ती छाई रहेगी और आपका मन एक जगह नही टिकेगा। सन्ध्या तक धन का लाभ होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा।घर में किसी नयी खुशी का आगमन हो सकता है। किसी मित्र के साथ कहीं बाहर जाना भी हो सकता है।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

तरैया में सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप चार गिरफ्तार

Chhapra: तरैया थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर इस मामले में संलिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय द्वारा बताया गया कि 26.01.2024 सोशल मिडिया पर प्रसारित एक विडियों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि तरैया थानान्तर्गत जयथर पंचायत के जयथर गांव में कुछ उपद्रवियों द्वारा एक युवक को धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मिडिया पर डालने के आरोप में पिटाई की जा रही है एवं अन्य समुदाय के धार्मिक नारा लगाने हेतु जबरदस्ती की जा रही है.

इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर 05 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तरैया थाना कांड संख्या – 33 / 24, दर्ज किया गया है, एवं 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

साथ ही सोशल मिडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी तरैया थाना कांड संख्या 34 / 24 दर्ज करते हुए 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है.

सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले या कानून अपने हाथ में लेने वाले, सभी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कांड संख्या – 33 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. किशलय गुप्ता, पिता समीर कुमार, सा० मशरख, थाना मशरख, जिला-सारण।

2. विनित कुमार, पिता प्रवीन्द्र कुमार, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला – सारण।

3. रौशन कुमार, पिता दुलन प्रसाद, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला- सारण।

4. प्रीतम कुमार, पिता शिवशंकर चौरसिया, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला-सारण।

कांड संख्या – 34 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. सरफराज आलम, पिता ईसा मोहम्मद, सा० धामापरसा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

इसुआपुर के चकहन से 35 लीटर स्पिरिट के साथ दो धंधे बाज गिरफ्तार

Isuapur: थाना क्षेत्र के चकहन गांव से पुलिस ने 35 लीटर स्प्रिट के साथ दो धंधे बाज भाइयों को रंगे हाथ पकड़ा लिया. वही गिरफ्तार धंधेबाज मनीष कुमार तथा रोहित कुमार गांव चकहन के हैं जो अपने घर के पीछे छुपा कर स्पिरिट रखा था.

जिसको गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया गया. वही दोनों धंधेबाज भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम में एसआइ जनार्दन सिंह के साथ पुलिस बल थी.

रसूलपुर में जब्त शराब को किया गया नष्ट

Rasulpur: बिहार में चलाए जा रहे मद्य निषेध अभियान के तहत जब्त शराब को नष्ट किया गया. रसुलपुर थाना में शनिवार को थानाध्यक्ष और अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब को नष्ट किया गया.

इस दौरान कुल देशी शराब 227.8 लीटर एवं 215.28 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया.

जनता बाजार में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

Lahladpur: जनता बाजार पुलिस ने शनिवार को एक कांड में फरार चले रहे अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्यवाई की. इस दौरान पुलिस ने घर के मुख्य दरवाजे के साथ साथ अन्य कई सामानों को भी जब्त किया.

इस संबध में बताया जाता है कि थाना कांड संख्या 114/16 दिनांक 07/10/16 धारा 304(b)/34भा॰द॰वि॰ के तहत विगत 7 वर्षों से फ़रार चल रहे अभियुक्त-गुलाम मुस्तफा उर्फ गुड्डू, पिता- स्व० शेख जलील, ग्राम- जलालपुर,थाना- जनताबाजार जिला सारण के घर का विधिवत कुर्की किया गया.

रविवार सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे नीतीश, शाम 4 बजे लेंगे शपथ, सब कुछ हो चूका है तय

Patna: राज्य में पिछले तीन दिनों की सियासी हलचल के बीच ताजा खबरें सामने आ रही है. नीतीश कुमार कल रविवार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे और उसी दिन शाम के 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। नए समीकरण में पुनः बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम पर विचार चल रहा है।

इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमे नहीं पता कि नीतीश जी इस्तीफा देंगे। फिलहाल उनसे संपर्क साधने की कोशिश हो रही है।

वही राजद के तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता ही न्याय करेगी।शपथग्रहण को लेकर राजभवन सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।

इसका मतलब साफ है कि शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर जिन अधिकारियों की जरूरत होती है उन सभी लोगों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है ताकि किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। इसके अलावे नीतीश कैबिनेट में राजद कोटे के मंत्री रहे नेताओं ने अपनी सभी सरकार सुविधाओं को वापस कर दिया है।

कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का एकमा ने ठहराव शुरू

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15707/15708 कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज दिनांक 27 जनवरी ,2024 शनिवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद महराजगंज(बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15707 कटिहार – अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कटिहार -अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा की एकमां स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएँ थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी। इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज आम्रपाली एक्सप्रेस को ठहराव मिला है। आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एकमा से सीधे अयोध्या धाम के लिए गाड़ियां चलेगी। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15707/15708 कटिहार – अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

इसी क्रम में आज 27 जनवरी ,2024 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15708 कटिहार- अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गाड़ी 09:26 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09 :28 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 11:06 पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 11:08 कटिहार के लिए प्रस्थान करेगी।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है। जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है। एकमा स्टेशन पर यात्री हित मे जो भी कार्य हो रहे है वह सांसद के अथक प्रयासों से संभव हुआ है।

इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को

गोरखपुर, दिल्ली, लुधियाना तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय जनता को छपरा एवं सीवान जाने-आने में यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं एकमा रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ठहराव शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रोशन लाल यादव, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर / छपरा गौरव श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन,सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन ने किया।

अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार पर राजेंद्र कॉलेज में हुआ व्याख्यान

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज एकेडमिक मंडल एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 27 जनवरी, 2024 नोबेल पुरुस्कार लेक्चर सीरीज की अंतिम कड़ी में अर्थशास्त्र में महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने के लिए कलाउडिया डेल गोल्डीन को मिले नोबेल सम्मान पर लेक्चर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा पाठ्यक्रम के अलावा ऐसे व्याख्यानों का अवश्य लाभ उठाएं। इससे उनमें दृष्टि का विकास होगा और जानकारी में व्यापकता आएगी।

उन्होंने शीघ्र ही विद्यार्थियों के हित में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कॉलेज में कक्षाएं आरंभ कराने की भी बात कही। उन्होंने संदर्भित विषय की प्रासंगिकता का जिक्र करते हुए श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न आयामों के इतिहास पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात् मुख्य वक्ता रमेश कुमार ने सर्वप्रथम अर्थशास्त्र में दिए जाने वाले नोबेल पुरस्कारों की संक्षिप्त ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात 2023 में अर्थशास्त्र नोबल पुरस्कार विजेता हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गोल्डन क्लाउडिया के जीवनी, पुस्तकें अंडरस्टैंडिंग द जेंडर गैप, कैरियर एंड फैमिली आदि के साथ ही महिलाओं की श्रम बाजार में भागीदारी में परिवर्तन के कारणों के साथ-साथ लैंगिक अंतर के मुख्य स्त्रोतों पर विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।

उन्होंने पुनः छात्रों का ज्ञानवर्द्धन करते हुए बताया की इस बार यह पुरस्कार प्रो. क्लाउडिया को महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने हेतु दिया गया। उनके इस शोध कार्य में श्रम बाजार में स्त्री पुरुष के बीच वेतन अंतर को समझने हेतु तीन बिंदुओं पर अधिक ध्यान आकृष्ट किया गया- विवाह, पैरेंटहुड एवं गर्भ निरोधक गोलियां। इस निष्कर्ष ने अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों को इस ज्वलंत मुद्दे पर और कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मंच का संचालन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष शादाब हाशमी ने किया अपने संचालन में उन्होंन श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न भेदभाव पर प्रकाश डाला उनके अनुसार एक रिपोर्ट में यह बात उजागर की गई है कि भारत के श्रम बाजार में उत्पन्न आय में महिलाओं का योगदान सिर्फ 18 प्रतिशत है। तदुपरांत हिन्दी पखवाड़ा पर हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ‘‘हमारी हिन्दी हमारी समझ: एक प्रश्नोत्तरी’’ में प्रथम पुरस्कार स्नातक तृतीय सेमेस्टर हिन्दी के छात्र शिवम आनंद को मिला। द्वितीय पुरस्कार स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा रुचि कुमारी को एवं तृतीय पुरस्कार स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर हिंदी की छात्रा सुरभि कुमारी, स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की अंशु कुमारी और 11वीं आर्ट्स की छात्रा संस्कृत कुमारी को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में श्रुतिलेख प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष मनोविज्ञान की छात्रा फिजा नाज को प्रथम पुरस्कार, स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग के प्रशांत कुमार को द्वितीय एवं स्नातक तृतीय वर्ष इतिहास विभाग की छात्रा श्रेया कुमारी और स्नानतकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा अनामिका पटेल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। आशु भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष हिंदी विभाग के छात्र रत्नेश राज स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा शिवांगी शुक्ला को द्वितीय स्थान एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग की प्रीति शर्मा और स्नातक तृतीय वर्ष वाणिज्य विभाग की नेहा कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान मंच पर एकेडमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार सिन्हा के अलावा सभागार में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पूनम, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. रूपा मुखर्जी, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. कन्हैया कुमार, अब्दु के. रशीद, डॉ. अलाउद्दीन खान, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. आलोक वर्मा सहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों सहित सभी संकायों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा। किसी मित्र के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित हो सकते हैं। मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा।दिन में सुस्ती छाई रहेगी लेकिन दोपहर तक सब ठीक हो जायेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी।ऑफिस का काम ज्यादा रहेगा लेकिन आप अपनी निजी परेशानियों को लेकर टेंशन में रहेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन उसके अनुसार फल नहीं मिलेगा। कृषि में लाभ मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर ग्रे

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी।अविवाहित लोगों के लिए आज कहीं से अच्छा रिश्ता आ सकता है लेकिन आप उत्तेजित होने से बचें।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।प्रेम संबंध मधुर बनेंगे और आप कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। ऑफिस की राजनीति से दूर रहने का प्रयास करें अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा दांव सिद्ध होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर हरा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्‍ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा।व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है और उनकी कोई अच्छी डील भी हो सकती है।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा।मानसिक रूप से कोई तनाव घेरे रहेगा जिसकी चिंता आपको लगी रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगा, इसलिए उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा। परिवार का वातावरण आध्यात्मिक रहेगा और घर में कोई पूजा-अनुष्ठान भी हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 26 जनवरी (हि.स.)। बिहार में मचे सियासी घमासान के बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादला किया है। राज्य सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया है।

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बने हैं। पटना कलेक्टर शीर्षत अशोक कपिल पटना के नये डीएम बनाये गये है। साथ ही कई विभागों के सचिव और कमिश्नर का भी तबादला किया गया हैं। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है।

भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है। मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर जिले में तैनात किया गया है। उन्हें गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है।

राज्य सरकार ने कई कमिश्नर का भी तबादला किया है। सरकार ने पूर्णिया के साथ साथ कोसी प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर करते हुए उन्हें बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया है। वित्त विभाग में निदेशक पद पर तैनात नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा का नया आयुक्त बनाया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव पद पर तैनात संजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त यानी कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही कई विभागों के सचिव का भी तबादला किया गया है।

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित जिला स्कूल कैम्पस अवस्थित राजेन्द्र पार्क का शुभारंभ किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी, रामसुन्दर एम. द्वारा बताया गया कि राजेन्द्र पार्क का हस्तांतरण, सारण वन प्रमंडल, छपरा को माह जून, 2023 में किया गया। तत्पश्चात राजेन्द्र पार्क के रख-रखाव का कार्य करते हुए क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, मुजफ्फरपुर के निदेशानुसार 26 जनवरी से आम जनता के लिए शुभ आरम्भ कर दिया गया है।

राजेन्द्र पार्क के शुभ आरम्भ होते ही काफी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं आम जनता पार्क देखने के लिए उमड़ पड़े। पार्क संचालक बांके पासवान, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, छपरा के द्वारा बताया गया कि पार्क प्रतिदिन आम जनता को सुबह टहलने के लिए 6ः00 बजे प्रातः से 9ः00 बजे तक निःषुल्क रहेगा तथा दिन में सामान्य प्रवेश का समय प्रतिदिन 10ः30 बजे प्रातः से 5ः00 बजे संध्या तक सशुल्क रहेगा।

विभाग से टिकट का मूल्य निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक – 26.01.2024 से 28.01.2024 तक निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक सोमवार को राजेन्द्र पार्क में सप्ताहिक बंदी रहेगी।