नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति प्रदान कर दी। अदालत के इस फैसले का विश्व हिन्दू परिषद ने स्वागत किया है।

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक वीडियो संदेश में फैसले पर हिन्दू समाज को बधाई दी है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि जल्द ही ज्ञानवापी ढांचे को लेकर भी हिन्दुओं के पक्ष में फैसला आएगा।

आलोक कुमार ने कहा कि ढांचे के तहखाने के दक्षिण में स्थित मंदिर में 1993 तक पूजा-अर्चना होती रही है। वादी के इस संबंध में कोर्ट में जाने पर जिला मजिस्ट्रेट को परिसर से जुड़ी देखभाल की जिम्मेदारी दे दी गई। अदालत ने कहा कि काशी विश्वनाथ ट्रस्ट और वादी मिलकर एक पुजारी तय कर दें और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां नियमित पूजा अर्चना होती रहे। उन्होंने कहा कि 31 वर्ष का समय क्यों लगा, यह सोचने का विषय है।

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र ,छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया .

कार्यक्रम मे बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है.शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं.इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है. युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है.उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली ,शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह ,वीरेंद्र ओझा ,शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह, मनोज मिश्रा ,ललनदेव तिवारी, गुड्डू चौधरी ,अमरजीत सिंह ,मधुसूदन दूबे ,रामकुमार मिश्रा ,विनोद तिवारी ,मुखिया उत्तम बैठा, अनिल सिंह, धीरज तिवारी, मो मुस्तफा हुसैन, मनोज तिवारी, ताराशंकर महतो ,जलेश्वर पंडित, अखिलेश्वर पांडेय ,मणीन्द्र पांडेय ,योगेन्द्र तिवारी, कुन्नु दूबे ,उमेश कुमार सिंह, विनय पूरी ,अविनाश तिवारी ,सोनू तिवारी ,जलेश्वर पंडित सहित क ई अन्य भी थे.

रांची, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार देर शाम अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया है। वहीं चंपई सोरेन ने राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपा है। हालांकि राज्यपाल ने सरकार गठन का समय नहीं दिया था। जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि आपका सरकार बनाने का दावा पत्र मिला है, जल्द ही बुलाया जाएगा।

राजभवन से बाहर निकलकर चंपई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदीप यादव ने राजभवन के बाहर कहा कि हमारे पास 47 विधायक हैं और हमने 43 का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है।

राज्यपाल से मांग की है कि विधायक बाहर खड़े हैं, चाहे तो गिनती कर लें। इसपर राज्यपाल ने कहा कि पत्र पढ़ रहा हूं। वह विचार करके उन्हें आमंत्रित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की मंगलवार देर शाम से लेकर करीब दो घंटे तक बैठक हुई। वहीं बुधवार को भी सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।

कटिहार, 31 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी। की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार सुबह कटिहार शहरी क्षेत्र से होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए रवाना हो गई। न्

याय यात्रा को लेकर जिले के खेरिया, कोलासी, मिर्चाईबारी, शहीद चौक, डीएस कॉलेज रोड, प्राणपुर के लाभा (कटिहार और पश्चिम बंगाल सीमा) तक सुरक्षा कर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। राहुल गांधी का न्याय यात्रा कटिहार के जिस रूट से गुजरा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अन्य लोगों के आवागमन को डायवर्ट कर दिया गया था।

यात्रा के क्रम में कटिहार के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी शाहिद चौक पर समाचार संकलन को लेकर खड़े थे, परंतु राहुल गांधी मीडिया कर्मियों से बात किए बिना बंगाल के लिए रवाना हो गए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कटिहार के कोढ़ा से पूर्व विधायक पूनम पासवान ने बताया कि राहुल गांधी देश और देश की जनता को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की संकल्प लेकर यह यात्रा कर रहे हैं, उनकी यह यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक देश को न्याय नहीं मिल जाता।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी सहित उनका काफिला 30 जनवरी को पूर्णियां में रैली के बाद शाम को कटिहार जिले खेरिया गांव में सड़क किनारे पंडाल में भारी सुरक्षा के बीच रात्रि विश्राम किया था।

पटना (बिहार), 31 जनवरी (हि.स.)। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बुधवार की दोपहर राबड़ी के दस सर्कुलर रोड आवास पहुंची। ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत सभी सात आरोपितों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित दफ्तर बुलाया है।

राबड़ी आवास पहुंची तीन सदस्यीय ईडी की टीम ने पिछले दिनों में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी कार्यालय में की गयी पूछताछ से संबंधित कागजों की प्रति को रिसीव करवाया। इसके साथ ईडी टीम ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव सहित सात लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय के ईडी कार्यालय में आने का समन दिया। इनके अलावा उनके सीए अमिल कात्याल और जमीन देकर रेलवे में नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी को भी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

राबड़ी आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में राजद के कई वरिष्ठ नेता राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान ईडी की टीम करीब 10 मिनट तक राबड़ी आवास में रूकी।

सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का किया तबादला

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया. जिसमें कई थानों के थाना अध्यक्ष बदले गए. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इतने बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. एसपी ने कुल 41 पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला किया है.

इनकी हुई है पोस्टिंग

पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस और निरीक्षक

सुभाष कुमार को भगवान बाजार का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

अश्वनी कुमार तिवारी को नगर थानाध्यक्ष।

विशाल आनंद को मुफस्सिल थानाध्यक्ष।

मुकेश कुमार को मढ़ौरा थाना अध्यक्ष।

संजीव कुमार को एकमा थानाध्यक्ष।

धनंजय राय को मसरख थानाध्यक्ष।

मोहम्मद तनवीर आलम को दरियापुर थानाध्यक्ष।

शशि रंजन कुमार को गरखा थानाध्यक्ष।

किरण शंकर को सदर अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

इंद्रजीत कुमार को सोनपुर अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

वीरेंद्र कुमार सिंह को एकमा अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

अशोक कुमार को मुफस्सिल अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

अशोक कुमार सिंह को मसरख अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

अजय कुमार को मढ़ौरा अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है।

उज्जवल कुमार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय सोनपुर का पर्वयेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है।

विपिन कुमार सिंह को मरहौरा पुलिस निरीक्षक कार्यालय का पर्वयेक्षी पदाधिकारी का कमान दिया गया है।

वही बनियापुर, माझी, तरैया, एकमा, परसा, दाउदपुर, इसुआपुर, जलालपुर, नयागांव थानाध्यक्ष का तबादला किया गया है।

लोकसभा चुनाव में पीसीसीपी का पद समाप्त, सेक्टर पदाधिकारी की जवाबदेही बढ़ी: डीएम

Chhapra: सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके साथ टैग पुलिस पदाधिकारी नियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं. उनका कार्य अति महत्वपूर्ण है. जो सबसे पहले शुरु होता है और अंत तक चलता है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में कहीं.

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव थोड़ा यूनिक होने वाला है. क्यूंकि पीसीसीपी का पद समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में सेक्टर की जवाबदेही पहले से बढ़ जाएगी.

सेक्टर को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि फिल्ड में आप सभी ही चुनाव आयोग के आंख और कान हैं. आपकी रिपोर्ट पर ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं. इसलिए अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति गंभीर रहने के साथ आचार और व्यावहार को बिल्कुल निष्पक्ष रखने की जरूरत है.

उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य को चार भागों में बांटते हुए बहुत ही सरल तरीके से समझाया. उन्होंने बताया कि प्रथम भाग में आपको अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी बूथों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. तभी भेद्यता मैपिंग हो सकेगी. इसके तहत वलनरेबुल क्षेत्र और बूथ की संवेदनशीलता को चिन्हित किया जा सकता है.

उन्होंने इसके लिए विगत दो चुनाव में हुए घटना-दुर्घटना, कम वोट प्रतिशत आदि को भी आधार बनाने का टिप्स दिया. साथ ही भ्रमण के दौरान कमजोर तबके के टोलों और इलाक़ों को आक्षादित करने और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करने का सतत प्रयास करने का टास्क दिया. दूसरे भाग में उपलब्ध न्यूनतम संसाधन का आंकलन करने और उसे पूरा कराने का फॉलोअप करने की बात कही. तीसरे चरण में मतदान प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी होने की बात कही. इसके तहत मतदान के पूर्व, मतदान के दिन और पश्चात किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी. इसके लिए इवीएम संचालन की पूर्ण जानकारी रखने को कहा.

डीएम श्री समीर ने बताया कि सेक्टर की अहम जिम्मेवारियों में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी शामिल है. उन्होंने दस दिन के भीतर नजरी नक्शा, कम्युनिकेशन प्लान और विहित प्रपत्र में अचूक रूप से रिपोर्ट जमा करने की हिदायत दी ताकि समय पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने रिपोर्ट को बिल्कुल गोपनीय रखने का निर्देश देते हुए सभी बीडीओ को साप्ताहिक बैठक कर फॉलोअप करने की बात कही. डीएम ने कहा कि समय-समय पर मेरे स्तर पर भी समीक्षा की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के लिए स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराना बड़ा और गम्भीर कार्य है. इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई निश्चित होगी.

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से बिन्दुवार हर कार्य को समझाया.

इसके पूर्व में दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, सहायक जिला पदाधिकारी श्रेया सिंह, एडीएम मो मुमताज आलम, निदेशक डीआरडीए कैयूम अंसारी, एसडीएम सोनपुर कुमार निशांत विवेक, डीआईओ तारणी कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, डीसीसीएलआर सदर गौरव शंकर, डीसीएलआर सोनपुर सुश्री सुनंदा कुमारी, ओएसडी मनीष कुमार और सभी बीडीओ आदि उपस्थित थे.

इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न

इसुआपुर: इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जोनल प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि अगर बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. स्कूली व्यवस्था ठीक किया जाएगा तथा स्कूलों में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे. पीने के लिये साफ पानी दिया जाएगा. 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को 1000 स्त्री भत्ता दिया जाएगा.

मुफ्त इलाज मुफ्त टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक और वर्ल्ड क्लास सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को प्रतिमा 3000 रूपए दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क पसंद की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

राशन की डोर स्तेप डिलीवरी किया जाएगा, पेंशन 2500 किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिहार में भी बदले हुए सरकार की चाहत रखती है. इसलिए विकल्प के रूप में मात्र एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी.

इस अवसर पर जोनल सहप्रभारी आशुतोष सिग्रीवाल, जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी तरैया मनोरंजन सिंह, प्रखंड प्रभारी तरैया जितेंद्र यादव, किसान प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीकांत सिंह, प्रखंड प्रभारी मढ़ौरा वीरेंद्र यादव, प्रखंड प्रभारी इसुआपुर राजा पेंटर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

अतिक्रमण करने वाले मकानों को निगम ने तोड़ा

Chhapra: सड़क पर ओटा और घर बनाकर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ निगम का जेसीबी चला.

नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के पत्रांक-157/ ज०वि० दिनांक-23.01.2024 द्वारा सूचित किया गया है कि NH 19 गुदरी भगार होते हुए बाईपास तक बने पथ पर ओटा संरचना बना कर निम्नांकित व्यक्तियों द्वारा जिसमे

1 लक्ष्मण चौधरी

2. सुदर्शन चौधरी

3. अशोक चौधरी

4. रामनाथ चौधरी

5. शांति कुंवर

6. धर्मनाथ चौधरी पिता अशोक चौधरी

7. संतोष चौधरी

8. नागेन्द्र ओझा

9. माजू कन्स्ट्रक्शन

10.  सजित सोनी

11. नागेन्द्र साह

12. विरेन्द्र चौधरी

13. कृष्ण कुमार

14. एस के पाठक

15. राकेश सिंह

16. रामबाबू साह

17. निरज सिंह

18. जितेन्द्र राय

19. मदन पांडे शामिल है इनके द्वारा पता गुदरी भगार रोड छपरा द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.

जिस कारण उक्त रास्ता से वाहनों का आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी जिसको लेकर पहले माइकिंग कराई गई साथ ही अतिक्रमण जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ा गया.

इसुआपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

इसुआपुर: इसुआपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्कूल के प्रधानाध्यापक कुद्दूस अंसारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनीलाल साह ने की. जिसमें प्रखंड के शिक्षकों ने कुद्दूस अंसारी को उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं दी तथा विदाई के अवसर पर अनेकों उपहार दिए.

वही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कुद्दूस संसारी को उपहार दिए. सभा को छपरा से आये शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर, सलाम अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, बुनीलाल राय, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार रजक, गुमानी शाह, असगर अली, विपिन बिहारी यादव, शोभा कुमारी, उषा कुमारी, शाहिना फिरदौस, गुड्डू सिंह कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया.

अनुकम्पा के आधार पर दो आश्रितों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.

इस दौरान पर कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर संबंधित आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई. वही शेष 03 मामलों में आवेदक से स्पष्ट वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया. साथ ही पूर्व से कार्यरत कुल 06 सरकारी कर्मियों को MACP का लाभ प्रदान किया गया.

इसके साथ ही सामान्य शाखा से संबंधित मृत चौकीदारों-दफ़ादारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.

कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर मृत चौकीदार के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई तथा शेष 03 मामलों में संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्ट जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवम् पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा बुधवार को प्रेक्षा गृह छपरा में आयोजित आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उक्त निर्वाचन के अवसर पर उनके द्वारा किए जानेवाले कार्यों एवम् दायित्वों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.

वही निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु निष्पक्षता पूर्ण ढंग से कार्य करते हुए अतिरिक्त महत्वपूर्ण निदेेश दिए गए. इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अपर समाहर्ता सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भाग लिया.