पेरिस, 2 अगस्त (हि.स.)। रिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में,भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया और 590-24x के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई। वह शनिवार दोपहर 1 बजे फाइनल खेलेंगी। इसके विपरीत, 19 वर्षीय ईशा सिंह, जिन्होंने ओलंपिक में पदार्पण किया था, इसी स्पर्धा में 18वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 592 के ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की। ईरान की हनीयेह रोस्तमियान शीर्ष तीन में शामिल हैं।

इस वैश्विक मंच पर नवागंतुक होने के बावजूद, ईशा सिंह ने उल्लेखनीय क्षमता दिखाई है। 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के सटीक चरण में उनके प्रदर्शन ने संकेत दिया कि वह क्वालीफिकेशन राउंड में एक मजबूत प्रतियोगी हो सकती हैं। पिछले साल, उन्होंने एशियाई खेलों में तीन पदक एक स्वर्ण और दो रजत जीतकर सुर्खियाँ बटोरीं थीं।

इस बीच, आज सुबह, तुलिका मान ने जूडो महिलाओं के +78 किग्रा राउंड ऑफ 32 इवेंट में क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज़ के खिलाफ हार मान ली। मान को ऑर्टिज़ के खिलाफ 10-0 से हार का सामना करना पड़ा। मैच सिर्फ़ 28 सेकंड में समाप्त हो गया।

पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा वालों ने बिहार में आरक्षण को बढ़ने से रोकने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर इसके विसंगतियों को दूर करें।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भी इशारों ही इशारों में ऑफर देते हुए कहा कि यदि केंद्र की सरकार नीतीश कुमार की बात नहीं मान रही है तो नीतीश कुमार सरकार गिरा दें। तेजस्वी ने कहा कि राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने को लेकर प्रश्न पूछा था लेकिन भाजपा की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने देश में पहली बार किसी राज्य में जाति आधारित गणना करवाई और 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू की लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने आदमियों से कोर्ट में खड़ा कराकर इसे रोकने करने का प्रयास किया।

हम तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल करना चाहते हैं कि जातीय गणना पूरे देश में होना चाहिए यही मुख्यमंत्री ने भी कहा था। उसके बाद हम उनसे यह पूछना चाहते हैं कि क्या सीएम पूरे देश में जातीय गणना चाहते या नहीं ? अगर इस बार भी केंद्र सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो उनको सरकार गिरा देना चाहिए लेकिन, वो सिर्फ सत्ता का मौज ले रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उन लोगों ने केंद्र सरकार से अपील की थी इसे 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। तमिलनाडु की तर्ज पर इसे भी 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। ताकि इसके साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सके।

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में नीतीश कुमार ताकतवर हैं और भी साथ थे तभी आरक्षण का दायरा बढ़ा था। ऐसे में उनको भाजपा पर दवाब बनाना चाहिए और बात नहीं मानी जाती है तो सरकार गिरा देना चाहिए ।

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के उमधा नवनिर्मित बाईपास के आसपास आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि दिनांक-31.07.2024 को रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार से उमधा की तरफ जाने वाली नव निर्मित फोर लाइन बाईपास पर रिविलगंज थाना पुलिस गष्ती दल अपराधनियंत्रण/वाहन चेंकिग के दृष्टिकोण से भ्रमणषील थी। इसी क्रम में टेकनिवास रेलवे फ्लाई ओवर से करीब 50 मीटर आगे एक गुमटी के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर ब्लू काला रंग के एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति 1. अजीत कुमार एवं 2. मनीष कुमार को पकड़ा गया।

पकड़ाये अभियुक्तों की तलाशी के क्रम में 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 चाकू, के साथ पकड़ा गया।

इस संबध में रिविलगंज थाना कंाड संख्या-228/24, दिनांक-31.07.2024, धारा-317(4)/318(4) /338/336(3) बि0एन0एस0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स अधि0 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में दोनों अपराधियों द्वारा 1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-226/24, धारा-309(4) बि0एन0एस, (फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्याॅय से 13256 रूपये एवं 01 मोबाईल की लूट) 2. जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24, धारा-309(4) बि0एन0एस0, (2500 रूपया एवं मोटरसाईकिल लूट) 3. मांझी थाना कंाड संख्या-183/24, धारा-392 भा0द0वि0 (जय बजरंग पेट्रªोल पम्प ताजपुर के कर्मी से 50000 रूपये की लूट) में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस प्रकार 03 लूट के कांड का सफ्ल उद्भेदन किया गया है।

कांड के उद्भेदन के क्रम में निम्नांकित सामनों की बरामदगी की गई है।
रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24 में बरामदगी लूट में प्रयुक्त काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिलः-01
लूट के समय पहने कपड़ा
नगद राशि:- 800
जलालपुर थाना कंाड संख्या-182/24 में बरामदगी लूटा हुआ काला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिलः-01
लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो0 मोटरसाईकिलः-01

गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं पताः-
1. अजीत कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-स्व0 बृजमोहन साह, सा0 जिगना तिवारी टेाला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
2. मनीष कुमार उर्फ मनी, उम्र-22 वर्ष, पिता मोतीलाल मांझी, सा0-मोहब्बत परसा, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-363/21, धारा-379 भा0द0वि0।
2. माझी थाना कांड संख्या-298/21, धारा-392 भा0द0वि0।
3. दाउदपुर थाना कंाड संख्या-234/21, धारा-392 भा0द0वि0।
4. दाउदपुर थाना कंांड संख्या-263/21, धारा-392 भा0द0वि0।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीः-
पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना, पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष, मांझी थाना, पु0अ0नि0 राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, पु0अ0नि0 आरती कुमारी, जलालपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 राहुल कुमार श्रीवास्तव, रिविलगंज थाना, सि0/458 रविरंजन कुमार, सि0/504 सुषील पासवान, सि0/656 संतोष कुमार सभी रिविलगंज थाना, सि0/275 विकास कुमार तकनिकी शाखा, सारण।

इसुआपुर की बेटी अंकिता तिवारी ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया

इसुआपुर: प्रखंड के शामपुर गांव निवासी अनिल तिवारी की पुत्री अंकित तिवारी ने एमबीबीएस की परीक्षा पूर्ण कर ली है .उनके इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी की लहर है .अंकित तिवारी की माता रेनू तिवारी ने बताया की अंकिता हमेशा से ही पढ़ने में मेघावी रही है ।उसका सपना था कि वह एमबीबीएस बन समाज की सेवा करें. आज उसने अपना सपना पूरा कर लिया है .उसके साथ ही पूरे परिवार का सपना सच हो गया है.

अंकिता शुरू से ही मुंबई में रहकर प्राथमिक तथा कॉलेज की पढ़ाई की है. बाद में वह विदेश जाकर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है.

उसके इस कामयाबी पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक जनक सिंह प्रमुख प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह जिला पार्षद सदस्य छविनाथ सिंह मुखिया अजमल रहमानी धनंजय पांडे आदि ने बधाई दी है.

Chhapra: सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गाँव में बीते 17 जुलाई को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नृशंस हत्या चाक़ू मारकर कर दी गयी थी।  जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पूरी टीम ने एक घंटे के अन्दर दोनों अपराधियों को सबूत के साथ गिरफ्तार किया था और वैज्ञानिक तरीके से FSL के विशेषज्ञ द्वारा सबूत संकलन और अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा था.
इसी कड़ी में घटना के 14 दिनों के अन्दर इस जघन्य हत्याकांड में सारण पुलिस ने अनुसंधान पूर्ण करते हुए दिनांक 31 जुलाई को न्यायालय में चार्ज शीट भी दाखिल कर दिया है. 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश से त्वरित विचारण करने का अनुरोध भी किया जा रहा है. इस तिहरे हत्याकांड के अनुसंधान सम्बन्धी सभी अनिवार्यता पूर्ण करा ली गयी है. त्वरित विचारण से इसमें शीघ्रातिशीघ्र सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. 
वहीँ, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपराध नियंत्रण में जन सहभागिता विषय पर कहा कि अपराधियों को सजा दिलाना अपराध की रोकथाम का सबसे कारगर तरीका है । सजा का डर अपराधियों को अपराध करने से रोकता है। अपराध किसी व्यक्ति मात्र के विरूद्ध नहीं बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विरूद्ध किया जाता है। अत : अपराधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देना तथा अपराधियों को सजा दिलाना समान के सभी व्यक्तियों का कर्त्तव्य है। ज्यादातर अपराधी पुलिस एवं न्यायालय में गवाहों के द्वारा गवाही नहीं देने के कारण दोषमुक्त हो जाते हैं।
अपराधियों के विरूद्ध पुलिस को सूचना देकर एवं उनके विरुद्ध गवाही देकर नागरिक, पुलिस एवं समाज की मदद कर सकते हैं। अपराधियों से खतरा होने की स्थिति में सुरक्षा के लिये गवाह को पुलिस से सम्पर्क करना चाहिये। उन्हें गवाही हेतु न्यायालय में उपस्थित कराने हेतु सभी तरह के सहयोग देने के लिए सारण पुलिस सदा आपके लिये तत्पर है। 
उल्लेखनीय है की बिहार सरकार द्वारा Witness Protection Scheme लागू किया गया है। राज्य स्तर पर गवाह सुरक्षा कोषांग (State Witness Protection Cell) का गठन किया गया है। साथ ही जिला स्तर पर भी गवाह सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है। जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकार का गठन जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया है। गवाह सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गवाह अपनी सुरक्षा हेतु आवेदन जिला अभियोजन पदाधिकारी को समर्पित कर सकते हैं।  सुरक्षा आंकलन प्रतिवेदन (Threat Analysis Report) प्राप्त होने के 05 (पाँच) दिनों के अन्दर सक्षम प्राधिकार द्वारा गवाह की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आदेश पारित किया जाना है। आवश्यकतानुसार, तुरंत खतरा की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा अन्तरिम सुरक्षा आदेश जारी किया जा सकता है। खतरे के आलोक में गवाह को व्यक्तिगत सुरक्षा, आवासीय सुरक्षा, पुननिर्वासन, सम्पर्क एवं पता परिवर्तन आदि की कार्रवाई आवश्यकतानुसार की जानी है। एसपी सारण ने इस अवसर पर अपील की है की अपराध रोकथाम और बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण में आम जन सहयोग करें, सूचना दें , गवाही दें एवं सुरक्षित समाज निर्माण में भूमिका निभायें।

Chhapra: छपरा शहर से जलनिकासी की स्थाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई।

बैठक में पथ प्रमंडल, नगर निगम, जिला परिषद एवं बुडको के अभियंताओं के साथ सांढा ढाला, प्रभुनाथ नगर एवं अन्य क्षेत्रों से जल निकासी के स्थाई समाधान को लेकर शहर के मानचित्र के साथ विमर्श किया गया।

बताया गया कि जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में नये नाले के निर्माण से स्थाई समाधान किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी चारों विभाग के अभियंताओं को संयुक्त रूप से सभी प्रभावित स्थलों का स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया।

संयुक्त स्थल निरीक्षण के उपरांत चारों अभियंताओं को उपयुक्तता के आधार पर नये निर्माण कराये जाने वाले नालों के स्वरूप को लेकर स्पष्ट कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया। कार्य योजना में नालों की चौड़ाई, गहराई, ग्रेडिएंट आदि को स्पष्ट रूप से वर्णित करने को कहा गया। सभी नालों के निर्माण में जल निकासी के अंतिम पॉइंट को ध्यान में रखते हुये कार्य योजना तैयार करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्ययोजना तैयार होने के उपरांत वह स्वयं स्थल निरीक्षण कर बारीकी से चीजों को देखेंगे। उसके बाद समेकित कार्य योजना को अंतिम रूप देकर संबंधित विभाग के माध्यम से नालों के निर्माण हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।

साढा ढाला से मेथवलिया चौक तक सड़क के चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण के प्रस्तावित कार्य की महत्ता को देखते हुये जिलाधिकारी ने जिला परिषद के माध्यम से इस मार्ग खंड में किसी भी योजना के क्रियान्वयन से पूर्व उनके संज्ञान में लाने को कहा है।

बैठक में उपविकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, जिला अभियंता, नगर निगम के अभियंता, कार्यपालक अभियंता बुडको, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक में भारत के तीसरे पदक के लिए बधाई दी।

कुसाले ने फ्रांस की राजधानी पेरिस मे चल रहे ओलंपिक-2024 में गुरुवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गये हैं। कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुषों के फाइनल में 451.4 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहकर भारत के लिए कांस्य पदक जीता। उन्होंने कुल मिलाकर निशानेबाजी में भारत का तीसरा पदक हासिल किया।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई। वे पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। यह पहली बार है कि भारत ने एक ही ओलंपिक खेलों में शूटिंग स्पर्धाओं में तीन पदक जीते हैं। पूरे शूटिंग दल ने भारत को गौरवान्वित किया है। मैं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हमारे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं। मैं कामना करती हूं कि स्वप्निल कुसले भविष्य में और भी पदक जीतें।”

उपराष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई। आपके सच्चे समर्पण और दृढ़ता ने पूरे देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है। आपके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन। पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को केरल पहुंचे और वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न राहत शिविरों का दौरा किया।

राहुल गांधी ने 2019 और 2024 के आम चुनाव में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2024 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट से जीतने के बाद उन्होंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया, जहां से उपचुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है।

राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह साढ़े नौ बजे कन्नूर हवाईअड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे। कांग्रेस महासचिव और अलाप्पुझा के सांसद केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं।

पार्टी द्वारा साझा किए गए उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, राहुल और वाड्रा चूरामला भूस्खलन स्थल के साथ-साथ एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पादी में दो राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे।

मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने मुंडक्काई, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों को प्रभावित किया। मुंडकई, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों में मंगलवार तड़के हुए भूस्खलन से महिलाओं और बच्चों समेत 173 लोगों की मौत हो गई है।

Sports Desk: पेरिस ओलंपिक के छठे दिन की समाप्ति के बाद चीन पदक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया है। चीन ने अब तक 9 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य सहित 19 पदक प्राप्त किए हैं।

जबकि फ्रांस और जापान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। फ्रांस ने अब तक 26 पदक जीतें हैं, जिनमें 8 स्वर्ण, 10 रजत और 8 कांस्य हैं। वहीं जापान के नाम 15 पदक आए हैं। जिन में 8 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य शामिल हैं।

पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 7 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 16 पदकों के साथ चौथे और ग्रेट ब्रिटेन 6, स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 17 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। जिसके बाद पदक तालिका में भारत 39वें स्थान पर है।

गरीष्मकालीन ओलंपिक का 33वां संस्करण शुक्रवार को शुरू हुआ और 11 अगस्त को समाप्त होगा।

नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन की समाप्ति के बाद चीन पदक तालिका में 8 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य सहित 18 पदकों के साथ पहले स्थान पर है।

जापान और फ्रांस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। जापान के नाम 15 पदक (8 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य) हैं, जबकि फ्रांस के नाम 25 पदक (7 स्वर्ण, 10 रजत और 8 कांस्य) हैं।

तालिका में ऑस्ट्रेलिया 7 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ चौथे और ग्रेट ब्रिटेन 6, स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 17 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपना दूसरा पदक जीता, जब मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और वर्तमान में स्टैंडिंग में 35वें स्थान पर है। ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का 33वां संस्करण शुक्रवार को शुरू हुआ और 11 अगस्त को समाप्त होगा।

पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। बिहार में बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद में चार ,जहानाबाद में तीन, सारण में तीन, नालंदा में दो और जमुई में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मृतकों में औरंगाबाद जिले की तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। साथ ही जिले के कुछ लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव निवासी राम अवतार सिंह की पत्नी सोनहल देवी (60), रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी, मदनपुर थाना क्षेत्र के पिरवां गांव निवासी राजगीर महतों के पुत्र महेश प्रसाद (40) तथा टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव निवासी रामदहीन पासवान की पत्नी इंद्रावती देवी (55) के रूप में हुई है।

जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव में बारिश के साथ आसमानी आफत कहर बनकर टूटी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में 12 वर्षीय गोपाल मांझी, 14 साल का पवन कुमार, 15 साल का चंदन दास शामिल है। बताया गया है कि तीनों बुधवार शाम पांच बजे गांव से दूर खेत में गए थे, अचानक तेज बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए सभी बच्चे पेड़ के नीचे चले गए। तभी अचानक बिजली गिर गई, जिसमें तीनों झुलस गए। यह देखकर घर-परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के नरवन गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली के गिरने से एक पशुपालक की मौत हो गई। बताया गया है कि नरवन गांव के निवासी व पशुपालक ललन यादव (48 वर्ष) अपने गांव के चंवर में मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरने से ललन यादव उसकी चपेट में आ गए। नगरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कला गांव के पास वज्रपात की चपेट में आकर 16 वर्षीय मिथलेश राय की भी मौत हो गई। इसी जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव में 14 वर्षीय अंकित कुमार की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य झुलस गए।

आज का पंचांग
दिनांक 01/08 /2024 गुरुवार
श्रावण कृष्णपक्ष द्वादशी
दोपहर :03:28 उपरांत त्रयोदशी
नक्षत्र मृगशिरा
सुबह 10:24 उपरांत आद्रा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मिथुन
रात्रि 10:15 उपरांत मिथुन
सूर्योदय 05:16 सुबह
सूर्यास्त :06:35 संध्या,
चंद्रोदय :02:51 रात्रि ( सुबह 02 /08 /24 )
चंद्रास्त 04:26 दोपहर
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 05:16 सुबह 06:56 सुबह,
रोग 06:56 सुबह 08:36 सुबह
उद्देग 08:36 सुबह 10:16 सुबह
चर 10:16 सुबह 11:56 सुबह
लाभ 11:56 सुबह 01:36 दोपहर
अमृत 01:35 दोपहर 03:15 दोपहर
काल 03:15 दोपहर 04:55 संध्या
शुभ 04:55 संध्या 06:35 संध्या
लगन :कर्क
सुबह 06:28 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 01:35 से 03:15 दोपहर
अभिजित मुहूर्त,
सुबह 11:29 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा .

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बाहरी सहायता से कार्यों में गति आएगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। शारीरिक कष्ट की आशंका है।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की आशंका है। विवाद को बढ़ावा न दें। अतिउत्साह हानिप्रद रहेगा। कुसंगति से बचें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। किसी उलझन में फंस सकते हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैगनी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
संबंधियों तथा मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा, साक्षात्कार व करियर संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शैक्षणिक व शोध इत्यादि कार्यों के परिणाम सुखद रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी कार्य में उत्साह व प्रसन्नता से सफलता प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा लाभदायक रहेगी। काफी समय से रुका हुआ धन प्राप्ति के आसार हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धार्मिक कृत्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रतिद्वंद्वी पस्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 7 लकी कलर ब्लू

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लंबे प्रवास की योजना बनेगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। कारोबार में अनुकूलता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। पुराने किए गए निर्णयों का लाभ अब प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। नए कार्यकारी अनुबंध हो सकते हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। फालतू खर्च होगा। असमंजस रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता कम होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847