छपरा : जय प्रकाश विवि के पदाधिकारियों का इन दिनों बुरा दौड़ चल रहा है. गुरुवार को जहाँ कॉपी घोटाला मामले के चार्जसीटेड विवि के कुलपति पर मोबिल फेकने की घटना हुयी, वही शुक्रवार को विवि के वित्त पदाधिकारी के साथ कर्मियों ने गाली गलौज करते हुए घसीट कर कुलपति कक्ष तक ले जाया गया साथ ही वित्त पदाधिकारी को जल्द से जल्द वेतन भुगतान ना करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

घटना के बाद वित्त पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद सिन्हा ने पुलिस को आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी को दिए गये आवेदन में विवि के वित्त पदाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा है कि शुक्रवार की संध्या 4 बजे जब वे अपने कार्यालय में वित्तीय परमर्शियो के साथ संचिकाओ पर चर्चा कर रहे थे इसी बीच अपने को राजेंद्र महाविद्यालय, जेपीएम कालेज और गंगा सिंह कालेज के समंजन कर्मी बताते हुए 15 -20 लोंग कमरे में प्रवेश कर गये और गाली गलौज करने लगे. कारण पूछने पर उनलोगों ने जबरन सीढियों से घसीटते हुए कुलपति के ऑफिस तक ले गये जहाँ कुलपति की उपस्थति में कुलसचिव ने बताया कि ये लोग समंजन कर्मी है वेतन नही मिलने के कारण ये लोग मारपीट पर आमदा है. कुछ लोग अवैध शस्त्रों से भी लैश थे जिन्होंने कुलपति के समक्ष भी जान से मारने की धमकी दी. श्री सिन्हा ने बताया कि कर्मियों के वेतन भुगतान का मुद्दा जाँच का विषय है लेकिन वे लोग गाली गलौज कर रहे है. श्री सिन्हा ने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द करवाई करने का आग्रह किया है वर्ना पुनः घटना की पुनरावृति की आशंका व्यक्त की है. उग्र कर्मियों ने कुलपति और कुलसचिव के समक्ष ही शनिवार तक वेतन भुगतान करने की घोषणा की है अन्यथा जिन्दा नही रहने की धमकी दी है. श्री सिन्हा ने विवि की सुरक्षा व्यवस्था को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि इन सुरक्षा कर्मियों पर 5 लाख रूपये खर्च किये जा रहे है लेकिन यह कर्मी कुछ विशेष लोगों को ही सुरक्षा प्रदान कर रहे है.

उधर थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की जाँच चल रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

नई दिल्‍ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित गोपनीय फाइलों को केंद्र सरकार अगले साल 23 जनवरी से सार्वजनिक करना शुरू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात दशक पुरानी मांग को पूरा करते हुए बुधवार को घोषणा की. इसके साथ ही 18 अगस्त, 1945 को नेताजी के गायब होने जाने को लेकर बनी रहस्य की परतें खुल सकती हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी के परिजनों से मुलाकात के बाद यह घोषणाकी. उन्होंने कहा कि इतिहास को दबाने की जरूरत नहीं है। मोदी ने कहा कि वह विदेशी सरकारों से भी उनके पास उपलब्ध नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए उन्हें पत्र लिखेंगे और व्यक्तिगत रूप से विदेशी नेताओं के साथ इस विषय को उठाएंगे जिसकी शुरूआत दिसंबर में रूस के साथ होगी। सात दशकों से उलझे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने आज उस समय यह घोषणा की, जब उन्होंने नेताजी के परिवार के 35 सदस्यों का यहां अपने सरकारी आवास पर स्वागत किया और उनसे एक घंटे तक बातचीत की।

बाद में मोदी ने ट्वीट किया.http://गौर हो कि नेताजी से संबंधित 64 फाइलों को पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही सार्वजनिक कर चुकी है।

इंदौर: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 92 रन की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

धोनी ने फॉर्म में वापसी करते हुए आज नाबाद 92 रन बनाये जिसके दम पर भारत ने नौ विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.4 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई। धोनी मैन ऑफ द मैच चुने गए।

होलकर स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 42 गेंद में 27 रन की जरूरत थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमरान ताहिर (9) और चौथी गेंद पर मोर्नी मोर्कल (4) को आउट करके भारत को जीत तक पहुंचाया। ताहिर ने धोनी को और मोर्कल ने रैना को कैच थमाया। भारत के लिये अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि हरभजन सिंह को दो विकेट मिले। शीषर्क्रम में अजिंक्य रहाणे ने 63 गेंद में 51 रन बनाये जो उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। दक्षिण अफ्रीका के लिये डेल स्टेन ने 49 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोर्नी मोर्कल और इमरान ताहिर को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में करारा झटका लगा जिसे युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया। शिखर धवन (23) और रहाणे ने इसके बाद संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिये 56 रन जोड़े। रोहित के जल्दी आउट होने से दोनों के लिये खुलकर खेलना मुश्किल हो गया था। धवन ने चौथे ओवर में रबाडा को चौका लगाकर दबाव हटाया।

तीसरा वनडे राजकोट में 18 अक्टूबर को खेला जायेगा।

मांझी: स्वच्छ भारत, सुदृढ़ भारत अभियान के तहत बुधवार को सशस्त्र सीमा बल के 65 जवानों का दस्ता नदी के रास्ते से मांझी पहुंचा. इस अवसर पर एसएसबी के APO  प्रफुल्ल शंकर ने बताया कि दो अक्तूबर को उतराखंड के पिथौरागढ़ से अभियान की शुरुआत हुई थी. नदी के रास्ते यह टुकड़ी 25 अक्तूबर को गंगा सागर तक सफ़र करेगी.

इस दौरान जगह जगह पर जवानों द्वारा नदी, घाटों की सफाई और उस स्थानीय लोगों से देश को मजबूत और स्वच्छ बनाने को लेकर बातचीत भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस दल में 6 मोटर बोट शामिल है. 12 दिन की यात्रा के बाद यह दल मांझी पहुंचा है. गुरुवार को मांझी बाजार पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

छपरा : (संतोष कुमार) बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार का काम थम चुका है. वहीं तीसरे चरण की प्रचार प्रसार ने रफ़्तार पकड़ ली है. अपने अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर पार्टियों ने स्टार प्रचारको को चुनावी रण में उतारना शुरू कर दिया है.

क्षेत्र में मुख्य रूप से महागठबंधन और एनडीए आमने सामने की लड़ाई में है. लेकिन किसी किसी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार दलीय उम्मीदवारों के पसीने छुड़ा रहे हैं. चुनाव में अपनी प्रत्याशी की जीत को लेकर दोनों गठबन्धनों में प्रचारकों की लम्बी लिस्ट है जिनमें एक से बढ़कर एक स्टार शामिल है.

सारण जिले में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेपी की जयंती से प्रचार की शुरुआत कर दी है. एनडीए की ओर से ही लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने परसा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में बुधवार को वोट मांगा. 15 अक्टूबर गुरुवार को छपरा विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शिशु पार्क में आयोजित सभा के मंच से भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी, राजद प्रत्याशी के पक्ष में रामजयपाल कालेज में आयोजित सभा के मंच और तरैया विधान सभा के इसुआपुर स्थित बुनियादी विद्यालय केरवा के मंच से राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, चिराग पासवान, के साथ साथ दर्जनों केंद्रीय मंत्री के अलावा आगामी 16 अक्टूबर राजनाथ सिंह, शहनवाज हुसैन, 17 अक्टूबर को जलालपुर में सोनिया गाँधी, 24 अक्टूबर को नीतीश कुमार और 25 अक्टूबर को छपरा के पुलिस लाइन मैदान से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सभा होने की सूचना मिल रही है.

सारण जिले की दस विधान सभा सीटो में से 2010 के चुनाव में भाजपा को 4, जदयू को 4 तथा 2 सीटो पर राजद ने जीत दर्ज की थी. इस बार नए गठबंधन के साथ एनडीए में भाजपा से 08 और लोजपा से 02 उम्मीदवार मैदान में है वही महागठबंधन में राजद 07, जदयू 02 और कांग्रेस 01 सीट पर मैदान में है.

मुकाबला काफी रोचक है ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रत्याशी को जिताने में स्टार प्रचारको को देखने आने वाली भीड़ की क्या भूमिका होगी. भीड़ सिर्फ चेहरे देखेगी या भाषण को सुनेगी या फिर सभा के साथ साथ मतदान में भी पार्टी को अपना समर्थन भी देगी.

छपरा: मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को कृषि विभाग के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी।

मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बाइक सवार
मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बाइक सवार

रैली को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार मतदाता जागरूकता के बैनर पोस्टर लिए शहर के सड़कों पर निकले।

 

 

मांझी: शारदीय नवरात्र की कलश स्थापना प्रखंड की सभी पूजा स्थलों पर की गई. भक्तिमय माहौल के बीच लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया.

मांझी पट्टी, जगदम्बा नगर, पकड़ी बाजार, थाना बाजार, ताजपुर, डुमरी आदि विभिन्न गांव की पूजा समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ शारदीय नवरात्र का कलश स्थापना वैदिक रीति रिवाज से शुरू किया गया.

वहीं प्रखंड के पूजा पंडालों को निर्माणकर्ता द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. हर जगह भव्य और आकर्षक मां की प्रतिमा का निर्माण को भी कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.

दुर्गा पूजा समिति के सदस्य विनोद कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, राजू सिंह, लालन यादव आदि ने बताया कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झांकियों का आयोजन किया जा रहा है.

छपरा : सारण जिले में तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण भी शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी कर्मियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिए गये है.

निर्धारित तिथि के अनुसार मतदान कर्मी अपना प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रत्येक चुनाव के तरह विधान सभा चुनाव 2015 में भी प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. प्रथम प्रशिक्षण के दौरान दिए गये आवेदन के आधार पर द्वितीय प्रशिक्षण में वह पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कर्मियों को मतदान के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना दी जा रही है. द्वितीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने के दौरान सभी कर्मी विश्वेश्वर सेमिनरी में अपने नियुक्ति पत्र के आधार पर अपना वोट डाल सकते है. विदित हो कि प्रत्येक चुनाव में करीब 25 से 30 हजार कर्मी मतदान कार्य में नियुक्त किये जाते है. जिसके कारण वह अपने अधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाते हैं.

हांलाकि इसके लिए पूर्व में भी व्यवस्था की जाती रही है लेकिन अव्यवस्था के कारण कर्मी अपना मतदान नही कर पाते थे. इस बार प्रशाशन द्वारा विशेष पहल करते हुए पोस्टल बैलेट मतदान का कार्य पूर्व से ही प्रारंभ कर दिया गया था जिसके कारण इस बार आसानी से मतदान कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे.

छपरा (प्रभात किरण हिमांशु): विधानसभा चुनाव में 118 छपरा विधान सभा क्षेत्र में चुनावी रणभूमि सज चुका है. महागठबंधन, एनडीए, बसपा समेत प्रमुख पार्टियों के बागी प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में कूद कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. छपरा सीट से इस बार मुकाबला रोमांचक बन गया है. महागठबंधन से राजद के निवर्तमान विधायक रणधीर कुमार सिंह (लालटेन छाप) मुकाबले में है, वहीं एनडीए से भाजपा ने पूर्व बागी प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता (कमल छाप) पर भरोसा जताया है.

इस बार के चुनाव में महागठबंधन एवं एनडीए दोनों ही पक्षों को बागी प्रत्याशी झेलने पड़ रहे है. भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया सिंह को टिकट न मिलने पर निर्दलीय (टेलीफोन छाप) चुनाव लड़ रहे है, वहीँ राजद के पूर्व मंत्री उदित राय ने सम्मान का हवाला देते हुए निर्दलीय (टॉर्च छाप) मैदान में कूद पड़े है. भाजपा से टिकट न मिलने पर सुभाष राय उर्फ़ झरिमन राय भी बहुजन समाज पार्टी (हाथी छाप) से ताल ठोक रहे है. भाजपा के ही बागी संतोष मिश्रा ने भी निर्दलीय (नारियल छाप) से चुनाव लड़कर प्रतिस्पर्धा को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है.

कुल मिलाकर इस बार 14 प्रत्याशी छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है. उदित राय, कन्हैया सिंह, झरिमन राय, राजद तथा भाजपा को चुनावी गणित का हिसाब-किताब बता रहे है वही महागठबंधन तथा एनडीए के प्रत्याशी अपने-अपने जीत को सुनिश्चित बताते दिख रहे है.

जातिगत समीकरण पर लड़े जाना वाला छपरा का चुनाव कई मामलों में प्रतिष्ठा की जंग बन गया है. सभी प्रत्याशी पूरी जोर आजमाईस करते हुए नज़र आ रहे है. फिलहाल देखना यह है की 28 अक्टूबर को जनता किसके पक्ष में ईवीएम का बटन दबाती है.

चुनावी बयार धीरे धीरे तेज़ होती जा रही है. प्रत्याशी भी चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट गए हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे तीन प्रत्याशियों ने अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया.

बीजेपी प्रत्याशी जनक सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन खुद फीता काट कर किया. जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी मुद्रिका प्रसाद यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राजद के जिलाध्यक्ष बलागुलमोबीन ने किया.

वहीं बिहार चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन से अलग हुई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रणविजय सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन महम्मदपुर पंचायत के सरपंच अमरनाथ सिंह ने किया.

इस इलाके में 28 अक्टूबर को मतदान होना है.

छपरा: विधान सभा चुनाव में आगामी 28 अक्तूबर को जिले में मतदान होना है. जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में तो राजनीतिक दल प्रचार में लगे है. वहीँ मतदाता लोकतंत्र के इस महासमर में मतदान करने के लिए तैयार है. मतदाता इपिक के आलावे 11 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से इस बार चुनाव में मतदान कर सकते है. हालाकि इस वैकल्पिक दस्तावेजों में ‘आधार कार्ड’ शामिल नहीं है.
यहाँ देखे वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची:-
1.पासपोर्ट
2.ड्राइविंग लाइसेंस
3.राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
4.बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गए फोटो युक्त पास बुक
5.आयकर पहचान पत्र
6.आरजीआई एवम् एनपीआर द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड
7.मनरेगा जॉब कार्ड
8.श्रम मंत्रलेकि योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बिमा स्मार्ट कार्ड
9.फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़
10.निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची
11.सांसदों विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से मतदान किया जा सकता है.

छपरा: जिले में लगातार बढ़ रही डकैती की घटना सारण पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए डकैतों ने डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव में एक घर पर धावा बोल घर में सोये लोगों के साथ मारपीट की. डकैतों ने इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीँ दर्ज़नों को घायल कर दिया. जिसमे से दो की हालत चिंताजनक होने के कारण पटना रेफर किया गया है.

1


प्राप्त जानकारी के अनुसार डोरीगंज के सिंगही सलेमपुर गाँव में बीती रात लगभग 2 दर्जन से अधिक की संख्या में डकैतो ने हरेश राय के घर में घुस पहले एक की गला दबा की हत्या कर दी वहीँ बाद में घर में सोये लगभग सभी सदस्यों को बेरहमी से लाठी डंडे से पिट पिट कर अधमरा कर दिया. डकैतों ने घर में रखे आभूषण व लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामान लूट कर आराम से चलते बने.

परिजनों के अनुसार डकैतो की संख्या लगभग दो दर्जन से ज्यादा थी और सभी अर्ध नग्न की स्थिति में हाथ में लाठी डंडे लिए हुए थे. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय भुवनेश्वर राय की मौत पहले ही हो चुकी थी. दर्जनो घायलों का इलाज चल रहा है जिसमे से दो की स्थिति चिंताजनक होने के कारण पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच घटना की जांच शुरू की.