लाहौर: सांडर्स हत्याकांड में शहीद भगत सिंह का नाम एफ आई आर में नहीं होने के बावजूद 85 साल पहले ब्रिटिश सरकार ने उन्हें फांसी दे दी थी. इस कांड में उनकी बेगुनाही को साबित करने के लिए आज अदालत में सुनवाई होगी.

यह सुनवाई भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के प्रमुख इम्तियाज राशिद कुरैशी के द्वारा लाहौर होग़ कोर्ट में वर्ष 2013 में दायर एक याचिका को लेकर होगी जिसमे उन्होंने बताया है कि शहीद भगत सिंह बेगुनाह थे और उन्हें ब्रिटिश सरकार ने गैरकानूनी तरीके से फांसी दी थी.

बताते चले कि लाहौर के अनारकली पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक सांडर्स की हत्याकांड की एफ आई आर उर्दू में है. जिसमे दो बंदूकधारियों का जिक्र है. एफ आई आर में भगत सिंह का जिक्र नहीं है.

ब्रिटिश सरकार ने 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह को लाहौर जेल में फांसी दे दी थी, तब उनको उम्र मात्र 23 साल थी.

IMG-20160203-WA0020
ऑटो एक्स्पो में शोकेश की गयी SUZUKI की BIKE

IMG-20160203-WA0019IMG-20160203-WA0018IMG-20160203-WA0017IMG-20160203-WA0016IMG-20160203-WA0015IMG-20160203-WA0013IMG-20160203-WA0012

पटना: पटना से जुड़ा उत्तर बिहार, दीघा पुल से पहली ट्रेन सोनपुर के लिए चली, रेलवे के जीएम ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ गया.

उत्तर बिहार से राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार हो गया जब रेलवे के जीएम ने हरी झंडी दिखाकर सोनपुर के लिए रवाना किया. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो गया. उद्घाटन के दिन ही ट्रेन में बैठे भाजपा नेता सुशिल मोदी, नंदकिशोर यादव, ई सच्चिदानंद राय, निरंजन राय, छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता आदि ने दीघा से सोनपुर तक का सफ़र किया तय.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.3

 

पटना: बिहार सरकार ने आगामी पंचायत स्तरीय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के घर में शौचालय की अनिवार्यता समाप्त कर दी है.

बिहार राज्य पंचायत राज अधिनियम 2006 में दिए गए प्रावधानों में संशोधन करते हुए यह फैसला लिया गया है.

कैबिनट सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने कैबिनेट के बैठक में निर्णय लेते हुए बताया कि पंचायत चुनाव हेतु मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों को अपने घरों में शौचालय बनाना जरूरी नहीं होगा.

पूर्व के प्रावधान से गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिनिधि को पंचायत चुनाव लड़ने में समस्या होती,जिस कारण ही इस नियम की बदला गया है.उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में कमजोर वर्ग के लोगों के पास शौचालय बनाने की जमीन भी उपलब्ध नहीं है.

ऑटो एक्सपो 2016 में पहले ही दिन Maruti Suzuki ने SUV Maruti Suzuki Vitara Brezza को लांच किया.IMG-20160202-WA0003

अगर बाईक और कार के शौक़ीन है आप तो इंतज़ार खत्म. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के पिटारे से निकलेगें नयाब तोहफे. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 आज से शुरू हो रहा है. इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन आज से 9 फरवरी तक किया जाएगा. 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जा रहा है. ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं.

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए
www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है. दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नई दिल्ली: मंगलवार को Volkwagen ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Ameo का ग्लोबल डेब्यू कर दिया. पहली बार इस कार से कंपनी सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में तशरीफ़ रख रही है. कंपनी की कहना है कि इस कार को साल के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च कर दिया जाएगा.

Volkswagen Ameo को मशहूर हैचबैक Polo के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. गाड़ी 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. इसके अलावा गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स लगा होगा.

इस कार के फ्रंट पर नज़र डालें तो ये कार Polo की तरह ही नज़र आती है. लेकिन Ameo में नया हेडलैंप, स्पोर्टी बंपर, हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप, चौड़े एयर डैम लगाया गया है. इसके अलावा कार की साइड प्रोफाइल काफी हद तक Vento से मिलती-जुलती है.auto

एक्सटीरियर की तरह ही कार का इंटीरियर भी Polo जैसा देखने में लगता है. गाड़ी में प्रीमियम क्वालिटी मैटरियल का इस्तेमाल और स्टाइल और कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है. इसके अलावा लेदर लगा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी लगा है.

Volkswagen Ameo में रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. सेफ्टी फीचर की बात करें तो गाड़ी में डुअल एयरबैग, ABS, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, लेन चेंज इंडिकेटर, इलेक्ट्रॉनिक एंटी-थेफ्ट इंमोबिलाइज़र और डिफॉगर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है.

कंपनी के चाकन प्लांट से Volkswagen Ameo को तैयार किया गया है. कंपनी की ये पहली कार है जिसे 80 फीसदी भारत में तैयार किया गया है. Volkswagen Ameo को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान भी आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इस कार की ग्लोबल डेब्यू के दौरान कंपनी ने ये भी ऐलान किया कि अगले 15 महीने में Volkswagen, Ameo सहित चार नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च करेगी.

पटना: उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार होने जा रहा है. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ जायेगा. मंगलवार शाम रेलवे ने इसके नोटिफिकेशन को जारी कर शुरू होने की घोषणा कर दी.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा के लिए पटना से सीधी ट्रेन
आज से गाड़ी संख्या 55007/55008 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी को पाटलिपुत्र तक चलाया जाएगा. परमानंदपुर-पहलेजाघाट स्टेशनों पर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अब गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर गोरखपुर से रात 01.20 बजे खुलकर सुबह 08.40 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से सुबह 08.50 बजे खुलकर 10.13 बजे परमानंदपुर, 10.30 बजे पहलेजाघाट स्टेशन होते हुए 10.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वही वापसी में यह गाड़ी संख्या 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर पाटलिपुत्र से शाम छह बजे खुलकर 6.18 बजे पहलेजाघाट एवं 6.27 बजे परमानंदपुर स्टेशनों होते हुए रात 8.05 बजे छपरा पहुंचेगी. यहां से 8.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया सोनपुर के लिए ट्रेन 
सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी (संख्या 55209) का विस्तार भी पाटलिपुत्र तक किया गया है. यह गाड़ी पाटलिपुत्र से 11.25 बजे खुलकर 11.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी एवं 11.55 बजे सोनपुर से गोरखपुर के लिए खुलेगी.
गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 55042) गोरखपुर से रात के 02.40 बजे खुलकर अपने पुराने समय एवं ठहराव के अनुसार शाम 4.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से शाम 4.50 बजे खुलकर 5.10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
नरकटियागंज-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 55210) नरकटियागंज से सुबह 03.00 बजे खुलकर 09.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से 09.35 बजे खुलकर 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 

किराया एक नजर में (रुपए में)
स्टेशन——– दूरी————- पैसेंजर ट्रेन——- मेल/एक्सप्रेस

सोनपुर——(16 किमी)————-10——————30 

हाजीपुर——-(21 किमी)————10——————30

परमानन्दपुर-(17 किमी)————-10——————30
शीतलपुर—–(29 किमी)————10——————30
छपरा कचहरी-(62 किमी)————15——————40

छपरा———(64 किमी)————15——————40

मुजफ्फरपुर—(75 किमी)————20——————45
सीवान——-(125 किमी)————30——————55 

सीतामढ़ी—–(140 किमी)———–30——————60

बरौनी——–(130 किमी)———–30——————55 

नोट : किराए में सरचार्ज अलग से लगेगा

छपरा: 26 जनवरी 2016 के गणतंत्र दिवस समारोह में छपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली जयप्रकाश महिला कालेज की छात्रा ट्विंकल कुमारी का सम्मान कॉलेज की प्राचार्य मीरा सिंह द्वारा किया गया.

गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली से लौटने पर कालेज द्वारा उनके सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा ने कहा कि मेरे लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गर्व की बात है. ट्विंकल एन.एस.एस से भी जुडी हैं.

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या मीरा सिंह,एन.एस.एस संयोजक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,कॉलेज के सभी शिक्षक समेत कई छात्राएं मौजूद रहीं.

छपरा: विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया.

नियोजन मेले में अनेकों बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी प्राप्त हुई. नियोजन मेला में नौकरी के लिए कुल 2892 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमे करीब 1223 युवक- युवतियों को ऑन द स्पॉट नौकरी प्राप्त हुई. नियुक्तिपत्र मिलने के बाद सभी युवक-युवती काफी प्रसन्न दिखे.

जिला स्तरीय नियोजन मेला में सुप्रिया सिक्युरिटी सर्विसेस, जी.4 एस सिक्युरिटी, गुड़गांव, पीपल ट्री वेन्चरस प्रा. लि. आदि प्रमुख कंपनी ने लोगों का रोजगार हेतु चयन किया. विदित हो की एक माह पूर्व भी विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय में नियोजन मेला लगा था, जिसमे सैकड़ों जरूरतमंदों को रोजगार की प्राप्ति हुई थी.

नियोजन मेला का उद्घाटन अपर समाहर्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं, सिर्फ आपको अपने अंदर प्रतिभा एवं तकनीकी शिक्षा को विकसित करना होगा.

इस अवसर पर रोजगार विभाग के सहायक निदेशक मनोज कुमार शर्मा, जिला श्रम पदाधिकारी मानवेंद्र पंडित, श्रम अधीक्षक शंकर राम, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)धनंजय पासवान, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

किस कंपनी में कितने को मिली नौकरी

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, छपरा – 23 – 00

सोप्रिया सेक्युरिटी सर्विसेस, दरंभगा – 500 -151

नवभारत फर्टिलाइजर पटना – 212 – 15

एसएलवी सिक्यूरिटी प्रा. लि. गुड़गांव – 210 – 159

स्कॉरपिक्स इंडिया, पटना – 124 – 10

मिसा सेक्युरिटी, सूरत गुजरात – 45 -45

पी.एन.बी.मेट लाईफ, छपरा – 144 -05

नव भारत फर्टीलाइजर मुजफ्फरपुर – 60 – 30

अरिष्ट स्पाईनिंग मिल्लस बद्दी हिमाचल प्रदेश – 60 – 40

ग्रोफास्ट ऑरगेनिक डाईमण्ड प्रा. लि. लखनऊ – 83 -00

एसबी आई लाईफ इंसोरेस, छपरा – 28-00

एसआईएस सेक्युरिटी एंड इन्टेलिजेंस लि. – 117 – 117

हॉप केयर सेक्युरिटी सर्विसेस प्रा. लि., पटना – 111 – 111

रिलायंस लाइफ इंसोरेंस, पटना – 80 – 50

साम सेक्युरिटी एंड मैन पावर सर्विसेस, पटना – 80 – 50

शिवशक्ति बायो टेकनोलॉजी लि. छपरा – 175 – 40

साई बायोटेक मार्केटिंग मुजफ्फरपुर – 60 – 10

सेंट्रल इंस्टिच्युट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हाजीपुर – 96 – 00

रिलायंस लाइफ इंसोंरेस, छपरा – 152 – 00

जी 4 एस सेक्युरिटी गुड़गांव – 30 -30

पिपल ट्री वेन्चर्स मुजफ्फरपुर – 360 – 200

कंपनी – प्राप्त आवेदन – चयन

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, छपरा – 23 – 00

सोप्रिया सेक्युरिटी सर्विसेस, दरंभगा – 500 -151

नवभारत फर्टिलाइजर पटना – 212 – 15

एसएलवी सिक्यूरिटी प्रा. लि. गुड़गांव – 210 – 159

स्कॉरपिक्स इंडिया, पटना – 124 – 10

मिसा सेक्युरिटी, सूरत गुजरात – 45 -45

पी.एन.बी.मेट लाईफ, छपरा – 144 -05

नव भारत फर्टीलाइजर मुजफ्फरपुर – 60 – 30

अरिष्ट स्पाईनिंग मिल्लस बद्दी हिमाचल प्रदेश – 60 – 40

ग्रोफास्ट ऑरगेनिक डाईमण्ड प्रा. लि. लखनऊ – 83 -00

एसबी आई लाईफ इंसोरेस, छपरा – 28-00

एसआईएस सेक्युरिटी एंड इन्टेलिजेंस लि. – 117 – 117

हॉप केयर सेक्युरिटी सर्विसेस प्रा. लि., पटना – 111 – 111

रिलायंस लाइफ इंसोरेंस, पटना – 80 – 50

साम सेक्युरिटी एंड मैन पावर सर्विसेस, पटना – 80 – 50

शिवशक्ति बायो टेकनोलॉजी लि. छपरा – 175 – 40

साई बायोटेक मार्केटिंग मुजफ्फरपुर – 60 – 10

सेंट्रल इंस्टिच्युट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हाजीपुर – 96 – 00

रिलायंस लाइफ इंसोंरेस, छपरा – 152 – 00

जी 4 एस सेक्युरिटी गुड़गांव – 30 -30

पिपल ट्री वेन्चर्स मुजफ्फरपुर – 360 – 200

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19-20 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जेपी विश्वविद्यालय में होगा.

जेपी विश्वविद्यालय के NSS  (राष्ट्रीय सेवा योजना) के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता में सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार होगा. जिसमें देशभर से करीब एक सौ एनएसएस कैडेट भाग लेंगे. जिसमें एक दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव पर झांकी एवं रैली का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

सारण में अपराधियों के दुस्साहस का एक और प्रमाण सामने आया है. बनियापुर के पुछड़ी बाजार के पास चंद्रशेखर कुंवर नामक सीमेंट व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो ने चंद्रशेखर कुंवर के घर के पास उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से तुरंत फरार हो गए.

आनन्-फानन में व्यवसायी को परिजनों द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान शरीर से दो गोली निकाली गई, किन्तु एक गोली शरीर में फंसे रह जाने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक व्यवसायी की हालात गंभीर बनी हुई थी.

घटना के उपरान्त पुछड़ी बाजार के व्यवसायियों ने अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 101 को घंटो जाम रखा, बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर जाम को हटाया गया.

विदित हो की दो वर्ष पूर्व भी अपराधियों ने चन्द्रशेखर कुंवर पर जानलेवा हमला किया था, जिसमे वो बाल-बाल बच गए थे. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है.व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

छपरा: 14वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने जीत दर्ज की है.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि नारांव में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,छपरा की टीम ने मदनपुर की टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ.

विजेता टीम के बेस्ट रेडर को शिल्ड देकर और बेस्ट खिलाड़ी को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विजेता टीम- मंदिरा मुस्कान,प्राची कुमारी,दीक्षा कुमारी,वनशिखा जयसवाल,अंजली कुमारी,समीक्षा भारती,पल्लवी कुमारी,अंजली कुमारी,ओजस्विनि कुमारी