छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में बुधवार को शहर में स्कूली बच्चों ने मौन जुलूस निकाला. इस जुलूस में शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 

शहर के चिल्डर्न पार्क से जुलूस की शुरुआत हुई. जुलूस में पत्रकार बंधू भी शामिल हुए. जुलूस चिल्र्डर्न पार्क से थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए राजेंद्र सरोवर पर समाप्त हुआ.

छपरा टुडे के बात करते हुए स्कूली छात्रा नाज़ ने बताया कि पत्रकार अगर सुरक्षित नही तो, आज के समय में कोई सुरक्षित नही है. प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए.

गरखा: प्रखंड के रामपुर बीरभान के जनता हाई स्कूल के शिक्षक मो ताहिर की मंगलवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी.

विद्यालय के शिक्षक उत्तम कुमार ने बताया कि जनता उच्च विद्यालय रामपुर के शिक्षक मो ताहीर प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी विधालय पहुंचे थे कि अचानक करीब  8:00 बजे उन्हें बेचैनी होने लगी. देखते ही देखते उनकी सासे थम गयी. मो ताहीर अगले वर्ष दिसंबर माह में सेवा निवृत्त होने वाले थे.  इनकी  मृत्यु उपरांत विधालय के शिक्षक अमरकात, उत्तम कुमार, राजीव कुमार सिंह, शिव नाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ऊतम कुमार, संजय कुमार दास, रीता कुमारी, शशी प्रकाश राम, रंजन साहनी ने शोक जताया हैं.

बनियापुर: थाना क्षेत्र के चोरौवां गांव में चोरी से मछली मारने को लेकर आधा दर्जन लोगों पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जिस दर्ज प्राथमिकी में पोखरा मालिक व स्थानीय निवासी रमेश पाण्डेय द्वारा बताया गया है कि पीड़ित बैंक से ऋण लेकर पोखरा खोदवा मछली पालन का व्यवसाय किया था। लेकिन पिछले दो वर्षों से अज्ञात लोगों द्वारा चोरी से मछली मार ली जाती थी। इस बार भी पीड़ित को अज्ञात के द्वारा मछली मारने की सूचना मिली तो पीड़ित अपने पोखरा के नजदीक गया तो चोरी से मछली मारने वालों ने पीड़ित को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिस दर्ज प्राथमिकी में रोहित कुमार, सचिन कुमार, बुढा, टीआई, कमलेश कुमार, संतु कुमार, विशाल कुमार, सुनील कुमार का नाम शामिल हैं।

इस मामले में पीड़ित द्वारा दो युवकों को पकड कर पुलिस के हवाले भी किया गया है। जिस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

दाउदपुर: आभूषण व्यवसायी सोनू को घायल कर लूटने के विरोध में मंगलवार को  दाउदपुर बाजार की सभी दुकानें  बन्द रही।

स्वर्ण व्यवसायी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। विदित हो कि सोमवार को दाउदपुर के स्वर्ण व्यवसायी सोनू कुमार देर शाम अपनी बुलेट से छपरा से लौट रहे थे। तभी नयका बाजार टेकनिवास के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर सोनू को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

जिसे छपरा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।

छपरा: महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के  तहत टोला सेवक तथा तालिमी मरकज़ स्वयं सेवकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

स्थानीय पार्टी पैलेस में मंगलवार से प्रारंभ प्रशिक्षण में जिले के 20 प्रखंड से आए प्रतिभागियों को रिमेडियल कोचिंग में बच्चों की सहभागिता तथा पढाने की सुलभ विधि को बताया गया। प्रतिभागियों के पूर्व अनुभव को साझा करते हुए सभी ने बच्चों को पढाने के तरीके को बताया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को साक्षरता के उद्देश्य, सरकार की योजना को बताया गया। प्

रशिक्षक के रूप में जिले के सभी के आरपी उपस्थित थे।

 

छपरा: जयप्रकाश महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज में हो रही अनियमितताओं की शिकायत को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया एवं जिलाधिकारी दीपक आनंद से मिलीं जहां उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य द्वारा कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार पर अविलंब करवाई की मांग की.

सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय पंहुची छात्राओं का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिससे तंग होकर हम विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं.

वहीं इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद नेता प्रिंस कुमार ने बताया कि पूर्व में भी महिला कॉलेज में इंटर की छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास कराने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा पैसे की मांग की जा चुकी है और पैसा नहीं देने के कारण कई छात्राओं को अच्छे मार्क्स भी नहीं दिए गए हैं.

छात्राओं ने इस सबंध में जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपा है. डीएम दीपक आनंद ने छात्राओं को इस सम्बन्ध में जल्द ही सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है.

छपरा: शहर के रामजयपाल कॉलेज में ‘भारतीय इतिहास में धर्म एवं पर्यावरण’ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो.अतुल कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो.अतुल कुमार वर्मा ने भारतीय इतिहास में पर्यावरण और धर्म के योगदान पर विशेष चर्चा की.इस अवसर पर कीनोट स्पीकर प्रो.सी.पी सिन्हा ने युवा वर्ग को आगे आकर पर्यावरण को विकसित एवं समृद्ध बनाने पर जोर दिया.

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विभिन्न अनुभवी वक्ताओं के माध्यम से सम्बंधित विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा.

कार्यक्रम को मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सिद्धार्थ शंकर,पूर्व मंत्री उदित राय,प्रो.सीपी सिन्हा,डॉ.राजीव रंजन जैसे प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया.

 सीवान (DNMS): चंपारण सत्याग्रह के स्वर्ण जयंती वर्ष के पावन अवसर पर स्वतन्त्र भारत के प्रथम नागरिक डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के जन्म स्थल जीरादेई में सोमवार को बिहार के महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविन्द का पूर्वाह्न 10:00 बजे हवाई मार्ग से पदार्पण हुआ. जहा उन्होंने प्रथम राष्टपति के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बंगले व परिसर को देखा व जाना.

अपने सीवान प्रवास के दूसरे चरण में महामहिम ने शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा बुध तथा बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अम्बेडकर महात्मा बुद्ध के आधुनिक अवतार थे’ हालाँकि दोनों महान विभूतियो के जीवनकाल में लगभग 2500 सौ वर्षो के समय अंतराल के बावजूद दोनों की सख्शियतो में अदभुत तारतम्य है. जहाँ एक ने अतिसुख में तो दूसरे ने अतिदुःख में समाज के लिये अपने जीवन को समर्पित किया.

सेमिनार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, सांसद ओमप्रकाश यादव, विधान पार्षद केदार पाण्डेय व जयप्रकाश विश्वविद्दालय के कुलपति डाक्टर लोकेश चंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया. सेमिनार के पूर्व  कालेज के सचिव जफ़र अहमद गनि तथा शासी इकाई के सदस्यों  ने महामहिम व अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों  पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, सीवान संसद ओमप्रकाश यादव, एमएलसी केदारनाथ पाण्डेय, एमएलए शकील अहमद खान, वीसी जेपी विश्वविद्यालय छपरा लोकेश चंद्र प्रसाद आदि को मोमेंटो, अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ व बुके दे स्वागत किया.

वही सेमिनार का उदघाटन महामहिम तथा अन्य गणमान्य अतिथियों  द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया. सेमिनार का संचालन  कालेज के व्याख्याता डॉ0 अशोक प्रियंबद व संस्थान के सचिव ज़फर अहमद गनी ने संयुक्त रूप से किया. सेमिनार के पूर्वा महामहिम के महाविद्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों ने गॉड अॉफ आनंर दिया वहीं महामहिम ने महाविद्यालय के नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया.

  • देशरत्न डाक्टर राजेन्द्र बाबू के पैतृक गाँव जाकर महामहिम राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
  • सीवान के इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेमिनार को किया संबोधित व प्रशासनिक भवन का किया उदघाटन
  • दयानंद आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय में महामहिम ने  कन्या छात्रावास का उद्घाटन व पी.जी. रिसर्च सेन्टर का किया  शिलान्यास

डोरीगंज: डोरीगंज के लोदीपुर चिरांद में युवा पत्रकार स्व कुमार रंधीर की पुण्यतिथि मनाई गई. गणमान्य लोगों और परिजनों ने युवा पत्रकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कुमार रंधीर की दर्दनाक मृत्यु मौना चौक पर सरकारी बस से कुचल कर उस वक्त हो गई थी. जब वो अपने घर से लोकसभा चुनाव की मतगणना के समाचार संकलन के लिए मतगणना केन्द्र बाजार समिति जा रहे थे. कुमार रंधीर के पिता राय जगन्नाथ ने अपने आवास पर ही उनकी प्रतिमा स्थापित की है. जहां हर साल पुण्यतिथि मनाई जाती है. आज श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सांसद लाल बाबू राय, प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, अमित रंजन, श्री राम तिवारी, शंभु कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे.

विशाखापतनम: आईपीएल के रविवार को खले गये मैच में मुम्बई ने दिल्ली की टीम को 80 रन से हरा दिया. पिछला दो मैच हारी हुई मुम्बई की टीम ने जबरदस्त वापसी की. जीत के साथ आईपीएल के सेमी-फाइनल पहुँचने की उम्मीद लगभग पूरी दिख रही है.

दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मुम्बई की टीम को न्योता दिया. हद तो तब हो गयी जब तेज़ पिच पर दिल्ली की टीम ने 3 स्पिनर को खिलाया. इसका जबरदस्त फायदा मुम्बई के बल्लेबाजों ने उठाया और 20 ओवेरों में कुर्नाल पंड्या की 6 छक्का और 7 चौके की मदद से 86 रन की पारी की बदौलत टीम का स्कोर 206 रन बनाया.

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 126 रन पर आल आउट हो गयी. दिल्ली की ओर से डीकॉक ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खली. आईपीएल में दूसरी बार  डीकॉक अंपायर के गलत फैसला का शिकार हुए.

मुंबई: अभिनेत्री अमृता राव ने रेडियो जॉकी अनमोल ने सात साल के रिलेशन के बाद शादी कर ली है. दोनों शादी के बंधन में बंध गए. रेडियो जॉकी अनमोल ने 34 वर्षीय अभिनेत्री अमृता राव के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है. आरजे अनमोल ने फेसबुक पर लिखा है कि एक इंटरव्यू, जो सात साल पहले शुरू हुआ, जारी है और रिश्ता आज और मजबूत हो गया. जस्ट मैरिड! मुझे और अमृता को आपकी शुभकामनाएं चाहिए.

 ‘इश्क विश्क’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अमृता इन दिनों टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में अपना हुनर दिखा रही हैं.

तिरूवनंतपुरम/चेन्नई: आज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. मतदाता आज तमिलनाडु और केरल दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों जयललिता और ओमन चांडी एवं उनके चिर प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: एम करुणानिधि और वी.एस. अच्युतानंदन के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. मतदाता प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला EVM में बंद करेंगे.

 पिछले 2-3 महीने से तपती गर्मी में पश्चिम बंगाल और असम सहित इन राज्यों में प्रत्याशियों ने पुरजोर चुनाव परचार किया. इन विधानसभा चुनावों को मिनी आम चुनाव माना जा रहा है.

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतगणना 19 मई को होगी.