– इंजन की डिजाइन और उत्पादन के लिए बेंगलुरु में स्थापित होगी संयुक्त उद्यम कंपनी
– नया संयुक्त उद्यम भारत-फ्रांस के बीच वर्तमान सहयोग के क्षेत्र को और विस्तार देगा

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। अब स्वदेशी मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों और डेक-आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों के लिए भारत में ही इंजन बनाए जाएंगे। इसके लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को फ्रांसीसी कंपनी के साथ एक समझौता किया है। इंजन की डिजाइन और उत्पादन के लिए बेंगलुरु में संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जाएगी। नया संयुक्त उद्यम भारत-फ्रांस के बीच वर्तमान सहयोग के क्षेत्र को और विस्तार देगा।

फ्रांसीसी कंपनी सफल हेलीकॉप्टर इंजन प्राइवेट लिमिटेड (एसएएफएचएएल) के साथ आज किये गए समझौते के तहत विकसित किये जाने वाले इंजन अगली पीढ़ी के हेलीकॉप्टरों में लगाए जाएंगे। इन इंजनों को ‘अरावली’ का नाम पश्चिमी भारत में शक्तिशाली पर्वत श्रृंखला से लिया गया है, जो महत्वपूर्ण इंजन प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की देश की आकांक्षाओं का प्रतीक है। कंपनी का पहला उद्देश्य नई पीढ़ी के 13 टन वाले भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) के लिए इंजन बनाना है। इसका नौसैनिक संस्करण डेक आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (डीबीएमआरएच) भी बनाया जाना है। एचएएल ने इंजन के संयुक्त डिजाइन, विकास, निर्माण और आपूर्ति शुरू करने के लिए एक एयरफ्रेमर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) सीबी अनंतकृष्णन ने कहा कि फ्रांसीसी कंपनी सफल के साथ यह साझेदारी भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में तकनीकी आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह सहयोग न केवल आईएमआरएच और डीबीएमआरएच प्लेटफार्मों की परिचालन क्षमताओं को सुनिश्चित करेगा, बल्कि महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों के स्वदेशी विकास के व्यापक लक्ष्य में भी योगदान देगा। फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान पहले से ही भारत के एएलएच, एलसीएच और एलयूएच में लगने वाले इंजनों के डिजाइन, विकास और उत्पादन में सहयोग कर रही है।

एचएएल के मुताबिक इंजन की डिजाइन और उत्पादन के लिए बेंगलुरु में संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जाएगी, जिससे भारत-फ्रांस के बीच वर्तमान सहयोग के क्षेत्र को और विस्तार मिलेगा। यह संयुक्त उद्यम रणनीतिक अनुबंध के तहत अपनी-अपनी मूल कंपनियों के साथ अत्याधुनिक इंजन प्रौद्योगिकियों पर काम करेगा, जिससे बेहतर प्रदर्शन, विश्वसनीयता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित होगी। इस सहयोग में अत्याधुनिक डिजाइन, उन्नत विनिर्माण प्रक्रियाएं और उच्चतम वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए कठोर परीक्षण प्रोटोकॉल शामिल हैं।

एचएएल ने भारतीय सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 13 टन वजन वाले भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर को डिजाइन किया है। भारतीय नौसेना के लिए अलग से डेक आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर विकसित किया जा रहा है, जिसका वजन 12.5 टन होगा। इन हेलीकॉप्टरों को विभिन्न और चुनौतीपूर्ण वातावरण में संचालित करने के लिए तैनात किया जाएगा। भविष्य में अपतटीय संचालन, उपयोगिता और वीवीआईपी परिवहन के लिए नागरिक बाजार में विस्तार की भी योजना बनाई गई है, जिसके बाद रखरखाव मरम्मत ओवरहाल (एमआरओ) गतिविधियां भी होंगी।

पटना, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार के नए डीजीपी के रुप में आलोक राज को मनोनित किया गया है।गृह विभाग ने शुक्रवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 31 सितम्बर को आर एस भट्टी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएशएप) के डीजी बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार ने भट्टी की जगह आईपीएस अधिकारी आलोक राज को डीजीपी बनाने का फैसला लिया है।

डीजीपी की रेस में कई अधिकारी शामिल थे। विनय कुमार और शोभा अहोतकर का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन सरकार ने योग्यता के साथ साथ वरीयता का ध्यान रखते हुए 1989 बैच के आलोक राज के हाथ में बिहार पुलिस की कमान देने का फैसला ले लिया है।

आलोक राज फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एडीजी के पद पर कार्यरत थे। पिछली बार भी रेस में थे। पिछली बार केंद्र से आने वाले तीन अफसरों की सूची में वह दूसरे नंबर पर थे। पहले नंबर पर मनमोहन थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन बाजी मार ली थी आरएस भट्टी ने। लेकिन भट्टी के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से आलोक राज को ये बड़ा मौका मिल गया है।

आलोक राज एक सुलझे हुए पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। बतौर एसपी- डीआइजी और आईजी वो जहां पर भी रहे अपनी छाप छोड़ते रहे है।

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और हॉकी जगत के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती के उपलक्ष्य में परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने दीप प्रज्वलन कर किया। विभिन्न वक्ताओं ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी एवं उनके उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जयंती को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भैया बहनों को बताया कि उनके जीवन से सीख लेकर अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा लगभग 45 परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे 750 भैया- बहन प्रतिभगी के रूप में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज से सम्मानित किया गया। पूरे खेल का आयोजन प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के नेतृत्व में किया गया तथा विभिन्न खेल समूह का संयोजक अशोक पुरी, सचिंद्र उपाध्याय, अनिल कुमार आजाद, राजेश पाठक, मणिभूषण थे।

प्रत्येक खेल समूह के खेल प्रमुख सभी कक्षाओं के कक्षाचार्य शैलेंद्र मिश्र, राजेश कुमार, विशाल कुमार, राहुल सिंह, आशुतोष चौधरी, दीपक कुमार, शुभम कुमार, गीतांजली कुमारी, दर्शना सिंह, नीलू सिंह, इंदु कुमारी, रिचा गुप्ता, अविनाश तिवारी तथा अन्य आचार्य बंधु भगिनी थे। इस खेल उत्सव का समापन विद्यालय के खेल प्रमुख रंजीता कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

बिहारशरीफ, 28 अगस्त (हि.स)। राज्य खेल अकादमी राजगीर नालन्दा का उद्घाटन राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कियाा।

उद्घाटन के अवसर पर राज्य के कुल 9 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार एवं सम्मान दिया गया। नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर भारतीय महिला हॉकी टीम जो एशियन गेम्स विजेता है ।

इस मौके पर प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया जिसके उपरांत भारतीय महिला हॉकी टीम 01 सितम्बर, 2024 तक उक्त परिसर में अभ्यास करेगी तथा उनके साथ राज्य के चार एकलव्य केन्द्रों के हॉकी प्रशिक्षुओं को खेलने का अवसर मिलेगा।

राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर, नालन्दा, बिहार की कुल लागत लगभग 750 करोड रूपये है। इसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा कराया गया है।

इसके निर्माण हेतु कार्यकारी एजेन्सी शापुरजी पोलोनजी एण्ड कम्पनी प्रा०लि० है। राज्य खेल अकादमी के प्रथम निदेशक के रूप में रविन्द्रण शंकरण मौजूद थें।

वाराणसी, 29 अगस्त: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 31 दिसम्बर, 2024 तक 92 फेरों के लिये किया जायेगा।

03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक पटना से 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतनसराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर थावे 17.40 बजे पहुंचती है।

03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.35 बजे, रतनसराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर पटना 23.45 बजे पहुंचती है।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

Chhapra: सारण जिला के जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभागार में पूर्व से निर्धारित समय पर जिला परिषद की विशेष बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत की गई।

इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सहित सभी 47 सदस्य उपस्थित हुये। सभी उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति पंजी में दर्ज की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गये आरोपों को कंडिकावार पढ़कर सदस्यों को सुनाया गया। इसके उपरांत पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों द्वारा इन आरोपों को लेकर आपस में चर्चा की गई।

चर्चा समाप्त होने के उपरांत मत विभाजन की प्रक्रिया अपनाई गई। इससे पूर्व सभी सदस्यों को मत विभाजन की प्रक्रिया एवं बैलट पेपर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों को एक एक कर नाम लेकर पुकारा गया तथा उन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित बैलेट पेपर उपलब्ध कराया गया।

मतदान के उपरांत मतों की गणना की गई। अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 29 मत पड़े तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 18 मत पड़े।

इस प्रकार बहुमत के आधार पर अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुये अध्यक्ष का पद रिक्त घोषित किया गया।

आज का पंचांग
दिनांक 29 /08/2024 गुरुवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष एकादशी (30 अगस्त)
सुबह 01:37 उपरांत द्वादशी
नक्षत्र आद्रा
संध्या 04:39 उपरांत पुनवर्सु
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मिथुन
सूर्योदय 05:29 सुबह
सूर्यास्त :06:11 संध्या,
चंद्रोदय :12:44 रात्रि (30 अगस्त 24)
चंद्रास्त :03:17 दोपहर
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 05:29 सुबह 07:04 सुबह,
रोग 07:04 सुबह 08:39 सुबह
उद्देग 08:39 सुबह 10:15 सुबह
चर 10:15 सुबह 11:50 सुबह
लाभ 11:50 सुबह 01:25 दोपहर
अमृत 01:25 दोपहर 03:01दोपहर
काल 03:01 दोपहर 04:36 संध्या
शुभ 04:36 संध्या 06:11 संध्या
लगन :सिह
सुबह 06:52 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 01:25 से 03:01 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:25 से 12:16 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण तथा अगनि कोण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। हल्की हंसी-मजाक न करें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सुख के साधनों पर व्यय होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश शुभ रहेगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। नौकरी में प्रमोशन‍ मिल सकता है। चोट व रोग से बचें। यश बढ़ेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर फिरोजा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। बाहर जाने का मन बनेगा। बड़ा काम करने की योजना बनेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन सामने आएगी। अज्ञात भय सताएगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम बढ़ेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में उच्च‍ाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर भुरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। पार्टी व पि‍कनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी। स्थायी संपत्ति की दलाली बड़ा लाभ दे सकती है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। सभी ओर से खुश खबरें प्राप्त होंगी। पारिवारिक चिंता रहेगी। अज्ञात भय सताएगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनागम होगा। प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ देंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी भी प्रकार के झगड़ों में न पड़ें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर भूरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धार्मिक कार्य में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। निवेशादि करने का मन बनेगा। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शारीरिक कष्ट संभव है। पारिवारिक समस्या से चिंता बढ़ सकती है। नई आर्थिक नीति बन सकती है। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन से भविष्य में लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग कार्य में गति प्रदान करेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर लाल

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
लेनदारी वसूल करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर उन्हें पत्र सौंपते हुए एकमा में सीएससी अस्पताल को अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की मांग की है.

उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सारण जिला के एकमा में स्थित सीएससी अस्पताल को जनहित में अपग्रेड कर अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की आवश्यकता है. दूसरा यह कि सारण जिला के ही जलालपुर अस्पताल में शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन थिएटर )की व्यवस्था की नितांत आवश्यकता है. 

 

 

 

 

फाइल फोटो 

पटना, 28 अगस्त (हि.स.)। बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी की विदाई हो गयी है। केंद्र सरकार ने बुधवार शाम उन्हें सीआईएसएफ का डीजी बनाने का आदेश जारी कर दिया है। किसी राज्य के पुलिस महानिदेशक रहते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में डायरेक्टर जनरल बनने वाले पहले व्यक्ति बने हैं आरएस भट्टी।

दिसम्बर 2022 में बिहार के डीजीपी का कार्यभार संभालने वाले भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही थी। राज्य सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति दे दी थी। आज उनकी पोस्टिंग कर दी गयी।

केंद्र सरकार की ओर से भट्टी की नयी पोस्टिंग को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके मुताबिक 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आर.एस. भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी बनाने की जानकारी दी गयी है। भट्टी 30 सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। यानि वहां उनका कार्यकाल 13 महीनों का होगा।

आरएस भट्टी ने की छवि कड़क अधिकारी की मानी जाती रही है। लेकिन बिहार का डीजीपी बनने के बाद वे कोई कमाल नहीं दिखा पाये। बिहार के लॉ एंड आर्डर को लेकर लगातार सवाल उठते रहे। ऐसी लगातार घटनायें होती रहीं, जिससे सरकार औऱ पुलिस पर गंभीर सवाल उठते रहे। आखिरकार वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिये गये।

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को निजी एफएम रेडियो चरण तीन नीति के तहत 234 नए शहरों में निजी एफएम की शुरुआत को मंजूरी दी ।

784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ 234 शहरों में 730 चैनलों के लिए आरोही ई-नीलामी के तीसरे बैच के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 234 शहरों में नए एफएम चैनल की शुरुआत से वहां नए रोजगार के अवसर के साथ साथ स्थानीय बोली, संस्कृति को बढ़ावा मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर एफएम चैनल के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) को सकल राजस्व का 4 प्रतिशत वसूलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। यह 234 नये शहरों पर लागू होगा।

उन्होंने कहा कि स्वीकृत शहरों एवं कस्बों में से कई आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो की स्थापना से इन क्षेत्रों में सरकार की पहुंच और मजबूत होगी।

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे देश में गुस्सा और नाराजगी का माहौल है। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कोलकाता की इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा है कि यह मात्र घटना नही ंहै, अपराधों की श्रृंखला का हिस्सा है। उन्हाेंने देशवासियाें से अपील करते हुए कहाकि आइए, हम सामूहिक रूप से कहें कि अब बहुत हो गया। राष्ट्रपति का यह बयान तीन पेज का है। जिसे एक्स पर साझा किया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध और भयभीत हो गई।

इससे भी अधिक निराशाजनक बात यह है कि यह अपनी तरह की एकमात्र घटना नहीं थी; यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों की श्रृंखला का हिस्सा है।

कोलकाता में जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्य जगहों पर घूम रहे थे। पीड़ितों में किंडरगार्टन की लड़कियां भी शामिल हैं। कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता।

राष्ट्र का आक्रोशित होना तय है, और मैं भी। हमें अपनी बेटियों के प्रति यह दायित्व है कि हम उनके भय से मुक्ति पाने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करें। फिर हम सामूहिक रूप से अगले रक्षाबंधन पर उन बच्चों की मासूम जिज्ञासा का दृढ़ उत्तर दे सकेंगे। आइए, हम सामूहिक रूप से कहें कि अब बहुत हो गया।”

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक विकास बर्मन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में अपनी सेवा देंगे। 

उनके तबादले के बाद सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।

इस मौके पर पुलिस पर प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।