आज का पंचांग
दिनांक 20/ 09/2024 शुक्रवार
आश्विन कृष्णपक्ष तृतीया
रात्रि 09:15 उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र अश्वनी
रात्रि 02:43 उपरांत भरणी (21 सितम्बर 24 )
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मेष
सूर्योदय 05:37 सुबह
सूर्यास्त :05:48 संध्या,
चंद्रोदय :07:21दोपहर
चंद्रास्त :07:47 सुबह
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
चर 05:37 सुबह 07:08 सुबह,
लाभ 07:08 सुबह 08:40 सुबह
अमृत 08:40 सुबह 10:11 सुबह
काल 10:11 सुबह 11:43 सुबह
शुभ 11:43 सुबह 01:14 दोपहर
रोग 01:14 दोपहर 02:46 दोपहर
उद्देग 02:46 दोपहर 04:17 संध्या
चर 04:17 संध्या 05:49 संध्या
लगन :कन्या
सुबह 07:38 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
सुबह 10:11 से 11:43 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:18 से 12:07 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज भी दिनचार्य संघर्ष वाली रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मन किस अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा हानि की सम्भवना बढ़ जायेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन वैसे तो आपके लिये कुछ ना कुछ लाभ ही देगा लेकिन आज आपके द्वारा कोई ऐसा काम हो सकता है जिसका पछतावा लंबे समय तक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन भी आपके लिये अनुकूल बना हुआ है जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे अन्य लोगो की तुलना में शीघ्र सफलता मिल सकती है।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन सुख शांति में वृद्धि होगी लेकिन शरीर मे कोई नया विकार भी बनेगा। आज आप की कार्य गति थोड़ी धीमी रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन मन कार्य में आ रही बाधा के कारण अशान्त रहेगा। शारीरिक सामर्थ्य भी आज कम ही रहेगा फिर भी जबरदस्ती करेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा। कभी लाभ होता नजर आएगा अगले पल निराश होने पड़ेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर मनमाना व्यवहार करेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भी दिन आपके पक्ष में रहेगा लेकिन आज आपके अंदर समझ की कमी भी रहेगी सही की जगह गलत बातो का समर्थन करना घर अथवा बाहर वैचारिक मतभेद बनाएगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप पिछली गलतियों से सीख लेंगे। व्यवहार में सुधार करेंगे मीठा बोलकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज भी बचते बचते कलह होने की संभावना है आज स्वभाव में नरमी रखना अत्यंत आवश्यक है। आप जल्दी से किसी विवाद में नही पड़ेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन धैर्य से बिताने में ही भलाई है। मेहनत करने पर तुरंत लाभ की आशा ना रखें आज किया परिश्रम का फल संध्या बाद से दिखने लगेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा। आज एक समय मे मन दो कार्यो में भटकने के कारण मनचाही सफलता नही मिल पाएगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको कोई नई खुशी देकर जाएगा। धन लाभ उम्मीद ना होने पर भी अकस्मात होगा। कार्यो के प्रति गंभीर रहेंगे
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कठिया दास मठिया की दीवाल गिरने से 3 बच्चे उसके चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। साथ ही एक बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी आने के बाद बच्चे उसमे नहा रहे थे। तभी मंदिर की दीवाल बच्चों के ऊपर ही गिर गई। जिससे बच्चे दब गए।

स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां दो बच्चों को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। वही एक बच्चे का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है।

छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि दो बच्चों को मृत अवस्था में ही लाया गया था। जबकि एक का इलाज जारी है। वह खतरे से बाहर है।

इस घटना में धनराज (6 वर्ष) पिता अजय महतो और रंभा कुमारी (उम्र 13 वर्ष) पिता तारकेश्वर राऊत की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची रागिनी कुमारी (12) घायल है और इलाजरत है।

घटनास्थल पर फिलहाल लोग मलवा हटाने में जुटे हैं.

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत छिनतई कांड में 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक-17.09.24 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत मुन्ना जी, पिता- स्व0 महावीर प्रसाद, ग्राम- साढ़ा नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण के साथ 3 अज्ञात अपराधियों द्वारा गले से चेन छिनतई की घटना कारित की गई थी।

इस संबंध आवेदक के दिये गये आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-570/24, दिनांक-18.09.24, धारा-309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी कुमार, पिता-शंकर शर्मा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, कृष्ण कुमार, पिता- सुरेन्द्र राम, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, पवन कुमार उर्फ बाबा, पिता- षिवजी मिश्रा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अपराधियों के पास से हनुमान जी का सोने का चकती, लोहे का फाटर बरामद किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार पर का अपराधिक इतिहास रहा है। जिनमें मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 143/22, दिनांक-23.02.22, धारा-461/379 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 557/22, दिनांक-24.07.22, धारा-461/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 161/23, दिनांक-28.02.23, धारा-411/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 16/24, दिनांक-09.01.24, धारा-457/380 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 85/24, दिनांक-16.02.24, धारा-341/323/324/307/506 /379 भा0द0वि0 दर्ज है। 

Chhapra: गंगा एवं सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क एवं अलर्ट मोड में है। जिला के सोनपुर,गड़खा, दिघवारा, छपरा सदर एवं रिविलगंज प्रखंड के लगभग 32 पंचायत नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुये हैं।

आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। इन सभी पदाधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

मनियार एवं अन्य स्थलों पर कटाव से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती की गई है। कुछ जगहों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये सभी पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अभी तक प्रभावित पंचायतों में 86 नावों का परिचालन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार अन्य स्थलों पर भी नावों की व्यवस्था की जा रही है।

सिताब दियारा, अकिलपुर एवं कुछ अन्य स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा हेतु नाव उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पानी निकलते ही इसका छिड़काव प्राथमिकता से कराया जायेगा।
रिविलगंज में जलजमाव के कारण ऊंचे स्थान, सड़क पर आने वाले लोगों के बीच पॉलिथीन शीट वितरित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सिताब दियारा में आवश्यक दवाओं के साथ पशु चिकित्सकों की टीम कैम्प कर रही है।अन्य स्थलों पर भी आवश्यक पशु दवाओं के साथ चिकित्सीय दल को अलर्ट रखा गया है।

पथ निर्माण से संबंधित सभी अभियंताओं को अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों की क्षति का आकलन कर सूचिबद्ध करने को कहा गया। क्षतिग्रस्त पथों को तत्काल मोटरेबल बनाने तथा आगे इसे सुदृढ़ करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रभारी जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता ने स्वयं रिविलगंज, डोरीगंज एवं छपरा सदर के कई प्रभावित पंचायतों एवं स्थलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बताया गया है कि गंगा एवं सरयू नदी के जलस्तर में शुक्रवार से गिरावट की संभावना है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तथा घबड़ाने की जरूरत नहीं है।

पटना, 19 सितंबर (हि.स.)। पूर्व एमएलसी एवं जदयू नेत्री मनाेरमा देवी के गया स्थित घर में चल रही एनआईए की छापेमारी में टीम ने उनके आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद किया है।

गुरुवार सुबह से एनआईए ने बिहार के गया में जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी की। करीब 5-6 घंटे की छापेमारी में एनआईए ने पूर्व एमएलसी के आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद किया है। एनआईए ने नोटों को गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई है। एनआईए की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नोट बरामद हुई है। एसबीआई बैंक से नोट गिनने की मशीन लाई गई है।

मनोरमा देवी के गया स्थित रामपुर थाना क्षेत्र के एपी काॅलाेनी में एनआइए की टीम ने सुबह करीब 4:30 बजे छापा मारा,जाे अब तक जारी है। छापेमारी काे लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआइए की टीम ने उनसे सहयोग मांगा था। हमाी तरफ से उन्हें पूरा सहयाेग किया गया है।

Chhapra/Patna:  छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय का तबादला हो गया है। उनकी जगह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी लक्ष्मण तिवारी नए अनुमंडल पदाधिकारी होंगे। 

इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि लक्ष्मण तिवारी, भा०प्र०से० (2021), विशेष कार्य पदाधिकारी, रॉजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर (सारण) के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

लक्ष्मण तिवारी को संबंधित अनुमण्डल क्षेत्र के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (एक्ट-46, 2023) की धारा-14 के अधीन कार्यपालक दण्डाधिकारी की शक्ति एवं धारा-163 में निहित शक्तियां प्रदान की जाती है।

 

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत प्राचीन मंदिर बाबा बटुकेश्वर नाथ से चोरी किए गए शिवलिंग के नाग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सारण पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सदर SDPO ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक-11.09.24 को रात्रि में शिवलिंग में लगा नाग देवता को चोरी कर ली गई थी। इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार मिश्रा के द्वारा भगवान बाजार थाना में भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या-475/24, दिनांक-12.09.24, धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया।

चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी CCTV के आधार पर चोर की पहचान स्थानीय गुप्तचर के द्वारा कराई गई तो जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता- स्व० शंकर सिंह, सा०- ईनई, थाना- रिविलगंज जिला सारण के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि दिनांक- 18.09.24 को संध्या गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोर दरोगा राय चौक पर घूम रहा हैं। उक्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई और पूछ-ताछ किया गया तो चोरी की गई नाग देवता को राजेन्द्र स्टेडियम के पास कबाड़ी के दुकान में बेचने की बात बताई गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता- स्व० शंकर सिंह, सा०- ईनई, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण के निशान देही पर चोरी की गई नाग देवता, मो० नौसाद, पिता- मो० यासीन, सा०- कुष्ट कोलनी (राजेन्द्र स्टेडियम), थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के घर दुकान से बरामद किया गया।

पुलिस ने इस मामले के अनुसंधान में  एक अन्य नाग देवता की मूर्ति तथा मंदिर का एक घंटा भी बरामद किया है।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 18.09.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-3, शराब सेवन-11, हत्या के प्रयास में 4, चोरी में- 2, वारंट में-5, लूट में-3, एवं ठगी में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल -116, वाहनों से 1,60,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई।

साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-165 ली0, विदेशी शराब -1.08 ली0, नाग देवता प्रतीमा-2, घंटी-1, बजरंगबली प्रतीमा-1, मोटरसाईकिल-1 एवं नगद राशि- 220 रूपया बरामद।

चेन्नई, 19 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के खिलाफ यहां एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल (37) और ऋषभ पंत (33) क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इस मैच में बांग्लादेश ने हरी होने और तेज गेंदबाजों की मददगागर पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश को इसका फायदा भी मिला, जब हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा (06), शुभमन गिल (00) और विराट कोहली (06) को केवल 34 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज कर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया।

इसके बाद केएल राहुल से पहले 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत ने जयसवाल के साथ भारतीय पारी को संभाला, हालांकि लंच से ठीक पहले शादमान ने उनका कैच छोड़ा, नहीं तो भारत की मुश्किलें और बढ़ सकती थीं। दूसरी ओर जयसवाल सतर्क रहे और खराब गेंद को दूर रखा।

पंत और जयसवाल ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। जयसवाल 37 और पंत 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। उम्मीद है कि पिच आसान होगी और बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी और यहां तक ​​कि तेजी भी आएगी।

Chhapra: मंडल कारा छपरा में जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस अधीक्षक सारण एवं उप विकास आयुक्त सारण के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।

इस सम्बंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जेल में जिला प्रशासन द्वारा रेगुलर छापेमारी किया जाता है। उसी सम्बंध में छापेमारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 22 वार्डो की सघन जांच की गयी। हालांकि, किसी भी आपतिजनक सामानों की बरामदगी जेल में नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका थी कि कुछ अपराधी मोबाइल आदि का उपयोग कर रहे होंगे। लेकिन इन सब की बरामदगी नहीं हुई है।

इस क्रम में मंडल कारा छपरा के सम्बंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

इस छापेमारी के दौरान पु०उपा० मुख्यालय, एस०डी०ओ० सदर, एस०डी०पी०ओ सदर -1, पु० उपा० साइबर, पु० उपा० यातायात, पु० उपा०(रक्षित), नगर थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

Chhapra: छपरा शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।  शहर के सरकारी बाजार, साहेबगंज इलाका जलमग्न हो गया है। इसके साथ ही नगर पालिका चौक पर भी हल्का पानी आ गया है। सिविल कोर्ट परिसर, नगर निगम परिसर में भी जलजमाव हो गया है। 

इन इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। दुकानदारों को परेशानी हो रही है।    

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ से जुड़ी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को मंजूरी प्रदान कर दी। समिति ने देश में केन्द्र, राज्यों और स्थानीय निकायों के एक साथ चुनाव कराने से जुड़ी व्यवस्था पर अपनी सिफारिशें प्रदान की हैं।

केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि अब सरकार इस विषय पर व्यापक समर्थन जुटाने का प्रयास करेगी और समय आने पर इस पर संविधान संशोधन विधेयक लाया जाएगा।

अश्वनी वैष्णव ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और बड़ी संख्या में पार्टियों के नेताओं ने वास्तव में एक देश एक चुनाव पहल का समर्थन किया है। उच्च-स्तरीय बैठकों में बातचीत के दौरान वे अपना इनपुट बहुत संक्षिप्त तरीके और बहुत स्पष्टता के साथ देते हैं। हमारी सरकार उन मुद्दों पर आम सहमति बनाने में विश्वास करती है, जो लंबे समय में लोकतंत्र और राष्ट्र को प्रभावित करते हैं। यह एक ऐसा विषय है, जिससे हमारा देश मजबूत होगा।

विपक्ष, खासकर कांग्रेस के इस पहल का विरोध करने के बारे में वैष्णव ने कहा कि समिति को मिली सिफारिशों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा खासकर युवाओं ने एक साथ चुनाव कराने का पक्ष रखा है। उन्हें लगता है कि आने वाले समय में विपक्ष इस संबंध में आंतरिक दबाव महसूस कर सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के मौजूदा कार्यकाल में एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू किया जाएगा।

वैष्णव ने कहा कि देश में 1951 से 1967 तक एक साथ चुनाव होते रहे हैं। इसके बाद 1999 में विधि आयोग ने अपनी 170वीं रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि पांच साल में लोकसभा और सभी विधानसभाओं का एक चुनाव होना चाहिए ताकि देश में विकास होता रहे। उन्होंने बताया कि 2015 में संसदीय समिति ने अपनी 79वीं रिपोर्ट में सरकार से दो चरणों में एक साथ चुनाव कराने के तरीके सुझाने को कहा था। इसके बाद, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया और उस समिति ने राजनीतिक दलों, न्यायाधीशों, संवैधानिक विशेषज्ञों सहित हितधारकों के व्यापक स्पेक्ट्रम से व्यापक परामर्श किया।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में देशभर में एक साथ चुनाव कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। समिति ने इस संबंध में विभिन्न पार्टियों और हितधारकों से इस पर विचार किया और पिछली सरकार के दौरान ही अपनी सिफारिशें दीं। इसमें प्रस्ताव किया गया है कि एक अवधि के बाद सभी राज्यों की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल छोटा कर एक साथ चुनाव करायें जायें। केन्द्र और विधानसभा में चुनाव के थोड़े समय बाद ही नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव कराए जायें। बहुमत न मिलने और अल्पमत की स्थिति में दोबारा चुनाव कराए जाने पर कार्यकाल केवल बाकी बचे समय के लिए हो।