मुंबई, 01 अक्टूबर (हि.स.)। सुपरस्टार रजनीकांत की हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट दर्द की शिकायत के बाद रजनीकांत को सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधी रात को रजनीकांत ने पेट दर्द की शिकायत की। 73 साल के रजनीकांत की हालत अब स्थिर है और कुछ मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। रजनीकांत की पत्नी लता ने उनकी सेहत पर अपडेट दिया है। हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सबकुछ ठीक है। रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

शारदीय नवरात्रि व्रत का आरम्भ पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्लपक्ष के प्रतिपदा तिथि से होता है और. नव दिन तक देवी के अलग अलग रूप की पूजा तथा आराधना की जाती है.

माता के भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रतिपदा से लेकर नवमी तक बड़े धूम धाम से माता का पूजन करते है. साथ ही कलश स्थापित करते है.

नवरात्रि में अपने शक्ति के अनुसार माता का पूजन करे. दुर्गा सप्तशी का पाठ करें. शारदीय नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना या किसी ब्राह्मण से पाठ को करवाना बहुत पुण्यकारी होता है.

इस वर्ष नवरात्रि का आरंभ 3 अक्तूबर 2024 दिन गुरुवार से हो रहा है। आपको बता दे कि इस वर्ष नवरात्रि में चतुर्थी तिथि का वृद्धि हुआ है और नवमी तिथि का क्षय हो गया है. इसलिए अष्टमी और नवमी तिथि एक दिन मनाई जाएगी। 

कलश स्थापन का शुभ मुहूर्त.

3 अक्तूबर 2024 दिन गुरूवार सुबह से लेकर 03:17 मिनट दोपहर तक कलश स्थापना किया जायेगा.

प्रतिपदा तिथि का आरम्भ 02 अक्तूबर 2024 दिन बुधवार रात्रि 11:05 से

प्रतिपदा तिथि का समाप्त 04 सितंबर 2024 रात्रि 01:01 मिनट तक

हस्त नक्षत्र 03 अक्तूबर 2024.दोपहर 03 :17 मिनट तक रहेगा.

अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:14 से 12:02 दोपहर तक

अमृत काल
सुबह 08:45 से 10:33 सुबह तक

कैसे करे कलश स्थापना

व्रत करने वाले सुबह में नित्य क्रिया से निर्वित होकर साफ कपड़ा पहने. संभवतः नया वस्त्र लाल रंग का धारण करे. पूजा स्थल को साफ करके गंगाजल छिडके गंगा जी का थोडा मिटटी लाए या साफ जगह से मिटटी को लेकर उसमे जौ या सप्तधान्य को मिलाए. मिटटी का कलश रखे उस पर स्वस्तिक बनाएं। लाल कपड़ा से कलश को लपेट दे. उसमे आम का पत्ता सुपारी, फुल, पैसा डाले, दूर्वा, अक्षत डाले, उसके ऊपर नारियल में मौली लपेटकर कलश पर रखे. सामने छोटी चौकी रखे पर लाल कपड़ा का आसन बिछाए. माता की प्रतिमा या फोटो रखे. उनको फुल, फल, सिंदूर, चन्दन लगाए अगरबती दिखाए तथा भोग लगाये. फिर दुर्गा सप्तशती का पाठ करे या दुर्गा चालीसा का पाठ करे.

इन चीजों को वर्जित रखे

अगर आप नवरात्रि में माता का पूजन कर रहे है अपने घर पर कलश स्थापना किए है इस अवधि में घर के अंदर मांस, मछली, मदिरा तथा तामसी वस्तु जैसे लहसुन, प्याज नही खाए, काला रंग का वस्त्र नही पहने. नवरात्रि में किसी के साथ लेन देन वर्जित रखे. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले चमरे की वस्तु जैसे बेल्ट, पर्स, चपल का प्रयोग नहीं करे.

 

 

 

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 01 अक्‍टूबर (हि.स.)। त्‍योहारों की शुरुआत होने से पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 48.50 रुपये का इजाफा किया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें आज (मंगलवार) से प्रभावी हो गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक नई दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 48.50 रुपये बढ़ कर 1740 रुपये हो गयी है, जो पहले 1691.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में इसका भाव 48 रुपये बढ़ कर 1850.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1802.50 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में यह 48.50 रुपये बढ़ कर 1692.50 रुपये में मिल रहा है, जिसका भाव पहले 1644 रुपये था। इसके अलावा चेन्नई में यह सिलेंडर 1903 रुपये का मिल रहा है, जो पहले 1855 रुपये में मिल रहा था।

उल्‍लेखनीय है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये का मिल रहा है।

आज का पंचांग
दिनांक 01/ 10/2024 मंगलवार
आश्विन कृष्णपक्ष चतुर्दशी
रात्रि 09:39 उपरांत अमावस्या
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुन
सुबह 09:16 उपरांत उतराफाल्गुन
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि सिह
संध्या 04:02 उपरांत कन्या
सूर्योदय 05:42 सुबह
सूर्यास्त :05:36 संध्या,
चंद्रोदय :05:07 सुबह (02 अक्तूबर 24 )
चंद्रास्त :04:55 दोपहर
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
रोग 05:42 सुबह 07:11 सुबह,
उद्देग 07:11 सुबह 08:40 सुबह
चर 08:40 सुबह 10:10 सुबह
लाभ 10:10 सुबह 11:39 सुबह
अमृत 11:39 सुबह 01:08 दोपहर
काल 01:08 दोपहर 02:37 दोपहर
शुभ 02:37 दोपहर 04:07 संध्या
रोग 04:07 संध्या 05:36 संध्या
लगन :कन्या
सुबह 06:55 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
दोपहर 02:37 से 04:07 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:15 से 12:03 दोपहर
दिशाशूल उतर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले गुड खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपके मस्तिष्क में विचारो की भरमार रहेगी स्वभाव में भी पल पल में परिवर्तन आएगा जिस कारण अन्य व्यक्ति आपके बारे में गलत धारणा रख सकते है। प्रतिस्पर्धी भी आपको हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे। कार्यो में विलम्ब एवं असफलता के कारण मनोबल टूट सकता है। आज किसी की ऊपर अधिक दयालुता दिखाना भी हानि करा सकता है।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। स्वभाव में थोड़ा क्रोध रह सकता है फिर भी दैनिक कार्यो में इसका असर नहीं पड़ेगा। आज आप यथार्थ पर कम अमल करेंगे काल्पनिक बाते ज्यादा प्रभावित करेंगी। कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार लाभ होगा। आलस्य के कारण आयवश्यक कार्य में देरी हो सकती है।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आप धैर्य धारण करेंगे। संतोषी वृति रहने के कारण भाग-दौड़ से दूर रहेंगे। आपके विचार उच्च कोटि के रहेंगे परन्तु स्वयं के ऊपर इन्हें लागू करने में असमर्थ होंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके सामने सभी प्रशंसा करेंगे परन्तु पीछे से आलोचना होगी। मित्र परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। प्रातः काल से ही अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन सहायक रहेगा। आशा से अधिक लाभ होने की सम्भवना है परन्तु इसमें व्यवधान भी अधिक आएंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज का दिन भी शुभफलदायक रहेगा। सेहत उत्तम बनी रहेगी। कार्यो को पूर्ण निष्ठा से करेंगे थोडी बहुत लापरवाही भी कर सकते है फिर भी लाभ के अवसर हाथ से नहीं निकलने देंगे। जानने वालों से किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का मार्गदर्शन मिलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है। आवश्यक कार्यो में ही लापरवाही करने से हानि होगी। घर एवं बाहर का वातावरण विपरीत रहेगा। जिनसे काम निकालना होगा वही लोग रूखा व्यवहार करेंगे। आपकी प्रतिभा नजरअंदाज होने से मन में नकारात्मकता बढ़ेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर फिरोजा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। प्रातः काल के समय किसी प्रियजन से विवाद होने के कारण दिन भर की क्रियाएं अस्त-व्यस्त रहेंगी। मानसिक रूप से भी अशान्त रहेंगे। मन की दुविधा कार्यो में बाधा डालेगी। अधिक परिश्रम करने पर भी न्यून लाभ होगा। आवेश की मात्रा भी अधिक रहेगी फलस्वरूप लोग दूरी बना कर रखेंगे। किसी महिला के कारण मान भंग हो सकता है व्यवहार सिमित रखें।
लकी नंबर 6 लकी कलर महरुम

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये सफलता दायक रहेगा। नौकरी अथवा व्यवसाय में आशा के अनुकूल कार्य होने से अन्य लोगो से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। धन लाभ भी रुक रुक कर होता रहेगा जिससे भविष्य की योजनाएं बलवती होंगी। उधार दिए धन/सामान की वसूली आज ना करे अन्यथा विवाद हो सकता है।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
स्वास्थ्य सम्बंधित विषयो को छोड़ आज का दिन सामान्य रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिल रहने के कारण कार्य व्यवसाय में मन कम ही लगेगा फिर भी मध्यान के आस-पास आकस्मिक धन आगम होने से ख़ुशी मिलेगी। आँख-माश्पेशी अथवा जोड़ो में दर्द सम्बंधित समस्या रहेगी।

लकी नंबर 6 लकी कलर लाल
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन भी आपकी इच्छाओ के विपरीत कार्य होने से निराश रहेंगे। घर एवं कार्य क्षेत्र के अंदरूनी मामलो को लेकर दुविधा में फंस सकते है। भागीदारी अथवा कमीशन के कार्यो में अचानक रूकावट आने से धन फंसेगा। कार्य के सिलसिले से यात्रा भी करनी पड़ सकती है परन्तु इसमें भी आज असफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा फिर भी उधारी के व्यवहार यथा संभव ना ही करे अन्यथा धन निश्चित रूप से फंसेगा। नौकरी पेशा जातक भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज परिस्थितियां बदलने से दिनचर्या में भाग-दौड़ लगी रहेगी। पूर्वनियोजित कार्यक्रमो में भी बदलाव करना पड़ सकता है। अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन बनते कार्य बिगाड़ सकता है सतर्क रहें। उधार लिए धन अथवा अन्य वस्तुओं के समय पर नहीं लौटाने के कारण शर्मिंदगी देखनी पड़ेगी। धन सम्बंधित कोई भी आयोजन करने से पहले बड़ो की सलाह अवश्य लें अन्यथा आज ना ही करें।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज के तकनीक के युग में कुछ भी संभव है। हालात बदतर होते जा रहे हैं, खासकर एआई के आगमन के बाद से। हाल ही में मशहूर हस्तियों के डीपफेक वीडियो भी वायरल हुए। अब बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर की फोटो वाले पांच सौ के नोटों वीडियो वायरल हुआ है। इसका एक वीडियो खुद अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर हैरानी जताई है।

अभिनेता अनुपम खेर ने पांच सौ के नोट पर महात्मा गांधी के स्थान अपनी फोटो छपे नोटों का वीडियो सोशलमीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “अभी बोलें, 500 रुपये के नोट पर गांधीजी की फोटो की जगह मेरी फोटो? सच में कुछ भी हो सकता है।” इस चौंकाने वाले वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा है। वीडियो में दिख रहे नोटों का आकार, रंग और डिजाइन बिल्कुल असली नोटों जैसा है। उन नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रिजॉल्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। इन नकली नोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में अनुपम खेर की फाेटाे वाले नकली नोट सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर के पास से मिले हैं। सर्राफा व्यापारी का कहना है कि व्यक्ति उन्हें एक करोड़ 60 लाख रुपये नोटों का बैग दे गया। जब बैग खोला गया, ताे उसमें महात्मा गांधी की जगह से अनुपम खेर की फोटो वाले नकली नोट मिले। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केटामाइन नामक नशीला पदार्थ के बड़े ज़खीरे को जब्त किया है।  

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-29.09.24 को सोनपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पहलेजा दियारा में गणेश राय के द्वारा केटामाइन नामक ड्रग्स को नशीले पदार्थ के रूप में उपयोग करने के लिए लाया गया है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शाहपुर पहलेजा दियारा स्थित गणेश राय के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्त फरार हो गये एव वहाँ से केटामाइन नामक ड्रग्स के 10,800 पीस शीशी जिसका कुल वजन 2.70 कि0ग्रा0 के बड़े ज़खीरे एवं 01 स्कार्पियों को जब्त किया गया। जब्त ड्रग्स की जाँच ड्रग इन्सपेक्टर के द्वारा की गई।

इस संबंध में गणेश राय सहित 7 नामजद एवं 2 अज्ञात कुल-9 अभियुक्तों के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0- 815/24, दिनांक-30.09.24 दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

इस मामले में केटामाइन नामक ड्रग्स 10,800 पीस जिसका कुल वजन-2.70 कि०ग्रा० (प्रत्येक शीशी-250 mg), स्कार्पियों-1 जब्त किया गया है।  

Chhapra:जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत राजेंद्र महाविद्यालय के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय क्रीड़ा निदेशक प्रो. राजेश नायक ने किया। निर्णायक की भूमिका में सुरेश जी, देवेश जी और प्रियांशु जी थे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विशाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए नियमानुसार सभी प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।वहीं कार्यक्रम में डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इक़बाल इमाम, डॉ. खालिद, डॉ. अनुपम, विश्वविजय भी मौजूद थे ।

स्वर्ण पदक (महिला वर्ग)
55 किलोग्राम वर्ग में नेहा कुमारी,डीबीएसडीडी कॉलेज
59 किलोग्राम वर्ग में मनीषा कुमारी, राजेंद्र कॉलेज
64 किलोग्राम वर्ग में चंचल कुमारी, राजेंद्र कॉलेज
76 किलोग्राम में रिमझिम कुमारी, गंगा सिंह कॉलेज

स्वर्ण पदक (पुरुष)
61 किलोग्राम में आनंद कुमार यादव, वाई एन कॉलेज, दिघवारा
67 किलोग्राम में सूरज कुमार, पी सी विज्ञान कॉलेज, छपरा
81 किलोग्राम में आयुष कुमार, राजेंद्र कॉलेज, छपरा
73 किलोग्राम में रौशन आनंद, राम जयपाल कॉलेज, छपरा

सिल्वर पदक (पुरुष)
61 किलोग्राम में अभिषेक कुमार, राजेंद्र कॉलेज, छपरा

Chhapra: सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

मांझी थाना के पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल ले कर दाउदपुर से झखड़ा तीन मुहानी के तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए झखरा तीन मुहानी के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया।

वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर एक अभियुक्त भुअर यादव, पिता सूरज यादव, साकिन शीतलपुर थाना- दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संदर्भ में मांझी थाना कांड सं0-306/24 दिनांक-29. 09.2024 धारा-303(2)/317 (2)/317 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

कानपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। यहां ग्रीन पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद आज बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए।

तीन दिन बाद आज सुबह कानपुर में आखिरकार सूर्य देवता के दर्शन हुए। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि बांग्लादेशी टीम अपने स्कोर में केवल 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।

नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। 224 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश के बाकी बचे 3 विकेट 9 रन पर गिर गए और पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 35 वर्षीय स्पिनर ने खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने सिर्फ 73 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 23.98 की शानदार औसत और 58.10 की स्ट्राइक रेट से 300 विकेट लिए हैं। अपनी गेंदबाज़ी क्षमता के साथ-साथ, जडेजा ने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने 36.72 की औसत से 3,122 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

भारतीय गेंदबाजों में, आर. अश्विन (54 मैच), अनिल कुंबले (66) और हरभजन सिंह (72) के बाद, जडेजा 300 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं।

जडेजा का हरफनमौला कौशल टेस्ट क्रिकेट से भी आगे तक फैला हुआ है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) में उन्होंने 2,756 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई) में, उन्होंने 515 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं, जिससे उन्होंने खुद को सभी प्रारूपों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया जाएगा।

सोमवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया में जानकारी साझा करते घोषणा कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने उन्हें यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। उन्हें 8 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संगठित साइबर अपराध से जुड़े 26 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक चार दिन पहले गुरुवार को पूणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम में अलग अलग 32 जगहों पर छापेमारी के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। संगठित साइबर अपराध नेटवर्क पर प्राप्त इनपुट के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय संचालन प्रभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

सीबीआई के मुताबिक, तलाशी के दौरान टीम ने चार कॉल सेंटरों वी.सी. इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, रीजेंट प्लाजा, पुणे; वी.सी. इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मुरली नगर, विशाखापत्तनम; वायाजेक्स सॉल्यूशंस, हैदराबाद; अत्रिया ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम में चल रही ऑनलाइन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 170 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। इसमें से 26 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध कॉल सेंटरों में अन्य श्रमिकों की भूमिका पर जांच और पूछताछ जारी है।

सीबीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस साइबर अपराध नेटवर्क द्वारा आपराधिक गतिविधि और पीड़ितों को ठगने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वित्तीय जानकारी, संचार रिकॉर्ड और आपत्तिजनक सामग्री सहित 951 वस्तुओं को जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त 58.45 लाख रुपये नकद, लॉकर की चाबियाँ और तीन लग्जरी वाहन बरामद किए गए हैं।