Chhapra:जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत राजेंद्र महाविद्यालय के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय क्रीड़ा निदेशक प्रो. राजेश नायक ने किया। निर्णायक की भूमिका में सुरेश जी, देवेश जी और प्रियांशु जी थे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विशाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए नियमानुसार सभी प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।वहीं कार्यक्रम में डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इक़बाल इमाम, डॉ. खालिद, डॉ. अनुपम, विश्वविजय भी मौजूद थे ।
स्वर्ण पदक (महिला वर्ग)
55 किलोग्राम वर्ग में नेहा कुमारी,डीबीएसडीडी कॉलेज
59 किलोग्राम वर्ग में मनीषा कुमारी, राजेंद्र कॉलेज
64 किलोग्राम वर्ग में चंचल कुमारी, राजेंद्र कॉलेज
76 किलोग्राम में रिमझिम कुमारी, गंगा सिंह कॉलेज
स्वर्ण पदक (पुरुष)
61 किलोग्राम में आनंद कुमार यादव, वाई एन कॉलेज, दिघवारा
67 किलोग्राम में सूरज कुमार, पी सी विज्ञान कॉलेज, छपरा
81 किलोग्राम में आयुष कुमार, राजेंद्र कॉलेज, छपरा
73 किलोग्राम में रौशन आनंद, राम जयपाल कॉलेज, छपरा
सिल्वर पदक (पुरुष)
61 किलोग्राम में अभिषेक कुमार, राजेंद्र कॉलेज, छपरा