Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार लोगों को इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग देखने को मिलेगा. मेले में 8 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट(जेन वारियर्स)का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में विदेशी लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें ब्राजील, अफगानिस्तान व नेपाल के साथ भारतीय लड़ाके भी दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे.

टूर्नामेंट का आयोजन छपरा के बॉम्बे जिम और इंडियन मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन(एआईएमएमएएफ) द्वारा संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसमें देश दुनिया के 16 लड़ाके हिस्सा ले रहे. इस तरह का इवेंट बिहार में पहली बार आयोजित हो रहा है.

8 दिसंबर की शाम को लोगों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता में 8 फाइट देखने को मिलेगा. प्रत्येक फाइट 3 मिनट का होगा. इसके अलावा यह आयोजन एक शो स्टॉपर के साथ खत्म होगा. जिसमें ब्राजील के एमएमए योद्धा पाउलो सिल्वा और नेपाल से अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियन दीवान श्रेष्ठ के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

छपरा स्थित बॉम्बे जिम में आयोजित प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट के आयोजक अतुल कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ब्राज़ील, अफगानिस्तान और नेपाल के लड़ाकों के साथ भारतीय लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिन्हें रिंग में फाइट करते हुए देखना अपने आप में एक रोमांच से भरा होगा. उन्होंने बताया कि किक बॉक्सिंग ‘कॉम्बैट स्पोर्ट्स’ के अंतर्गत आता है और यह सबसे रोमांचक और उत्साह से भरा एक खेल है. हालांकि शहर में इस खेल लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. गांवों में भी इस तरह के खेलों को बढ़ावा मिले. इसके लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं.

Chhapra: T-20 छपरा प्रीमीयर नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव ने किया. उद्घाटन मैच मे परसौना की टीम ने टेकनिवास को 7 विकेट से हरा दिया. समिति कि ओर से प्रतियोगिता मे भाग ले रही सभी टीम को जर्सी प्रदान किया गया.

बताते चलें कि परसौना के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टेकनिवास कि टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 111 रन बनाया. सबसे ज्यादा आनंद कुमार ने 53 रन कि पारी खेली. परसौना कि टीम ने महज 12 ओवर मे 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सबसे ज्यादा सुशांत सिंह ने 53 रन बनाया जिसे मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

अब अपने गाँव से लेकर शहर,देश, प्रदेश और विदेश की ख़बरें VIDEO में भी देखें. Subscribe करें chhapratoday.com का Youtube चैनल.

दूर देश रह कर अपने गाँव, घर और शहर की गतिविधियों पर रखे नजर. छपरा टुडे डॉट कॉम के माध्यम से हम पहुंचाएंगे आपतक आपने आसपास के वीडियो.  

यहाँ Click कर देखें VIDEOS  

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय डॉक्टर आर एन सिंह इंटर कॉलेज में लियो जीके जीएस परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, प्राचार्य अरुण सिंह, डॉ नवीन द्विवेदी, साकेत श्रीवास्तव, विक्की आनंद, मनोज वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर माह में लियो क्लब की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें कई प्रतिभागी सफल हुए एवं क्लब के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को एक से बढ़कर एक पुरस्कार जैसे रेंजर साइकिल, स्मार्ट फोन, टैब, स्मार्ट वाच, स्पोर्ट वाच आदी, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया.

सभी विजेता प्रतिभागियों के चेहरे पुरस्कार पाकर खिल उठे एवं मौजुद सभी अभिभावकों ने एक स्वर में लियो क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा.

सब जूनियर ग्रूप में हृतिक राज प्रथम, उज्जवल आनंद द्वितीय, अविनाश तृतीय तथा जूनियर ग्रूप में वर्षा स्वराज प्रथम, पूजा द्वितीय, अमन तृतीय एवं सीनियर ग्रूप में रुपेश कुमार प्रथम, बसंत कुमार द्वितीय, अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, संयुक्त सचिव लियो अली, कोषाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, लियो जयंत, लियो सनी पठान, लियो अनुरंजन, लियो स्वराज, लियो प्रकाश, लियो आशुतोष, लियो संदीप, लियो नारायण, लियो अभिषेक, लायन नवीन द्विवेदी, अजय सिन्हा, विक्की आनंद, प्रहलाद सोनी, प्राचार्य अरुण सिंह, डा राकेश सिंह, कुंवर जायसवाल, कबीर अहमद तथा हजारो की संख्या में छात्र एवं अभिभावक शामिल थे.
उक्त जानकारी लियो पी आर ओ आलोक गुप्ता ने दी.

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर दिख रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन लगातार मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही मेले में चल रहे तैयारियों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

रविवार को जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखा. जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में मेले के उद्घाटन की तिथि 21 नवंबर के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.

मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान
इस बार सोनपुर मेले को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए इसे आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. मेला परिसर की साफ सफाई हेतु चयनित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन 125 सफाईकर्मी और 25 सुपरवाइजर रखें.

जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि अभी तक 110 अस्थाई और 72 अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं.

हरिहरनाथ मंदिर के समीप जलापूर्ति की व्यवस्था के निदेश
जिलाधिकारी ने हरिहरनाथ मंदिर के सामने और आसपास जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी शौचालय एवं यूरिनल पर पेंटिंग कराने और स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखने का निर्देश दिया. वहीं सफाई कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

घाटों पर बेरिकेडिंग के निदेश
जिलाधिकारी श्री सेन ने भवन निर्माण के अभियंताओं को घाटों की बेरीकेडिंग करने के निर्देश दिए. घाटों पर 41 नाव की व्यवस्था कराई गई है. साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

समीक्षा बैठक में एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत कई पदाधिकारी और कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

New Delhi: पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन आश्रम पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. हमलावर ग्रेनेड फेंक कर भाग निकले. इस हमले में 3 लोगों की मौत ही गयी है. वही 15 से 20 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मिल रही है.

हमले के वक़्त आश्रम में लगभग 200 लोग उपस्थित थे. हमले के बाद दिल्ली समेत पूरे देश मे सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

बताते चले कि पंजाब में कुछ दिन पूर्व संदिग्ध लोगों को देख गया था जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. बावजूद इसके आतंकियों ने हमला किया है. हालांकि फिलहाल पुलिस आतंकियों के हांथ होने की संभावना से इनकार कर रही है.

पंजाब सरकार ने इस हमले में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया है. घायलों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा. वही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को हालात पर निर्देश दिए है.

छपरा: स्थानीय जिला स्कूल के परिसर में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत केआरपी की बैठक आयोजित की गई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओ साक्षरता श्री सिंह ने कहा कि राज्य कार्यालय द्वारा साक्षर भारत मिशन के तहत पंचायतों में कार्यरत जिले के 69 प्रेरकों का डेटाबेस मांगा गया है. जिसे अभिलंब भेजा जाना है.

डीपीओ ने कहा कि जिले में अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत सामान्य वर्ग के 21 शिक्षा सेवक तालिमी मरकज को कार्य मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है. राज्य से प्राप्त पत्र को लेकर डीपीओ साक्षरता श्री सिंह ने कहा कि आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिले के 17 केआरपी एवं एक एसआरजी का चार दिवसीय प्रशिक्षण पटना में आयोजित है. जिसमें जिले के सभी प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में साक्षरता गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण उपरांत सक्रियता के साथ केआरपी, एसआरजी अपने कार्यों को पूरा करेंगे.

डीपीओ ने पुनः सभी केआरपी को 5 प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व शिक्षा स्वयंसेवी एवं शिक्षा स्वयं सेवी तालीमी मरकज के सदस्यों की अनुपस्थिति विवरणी जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. जिससे कि राज्य द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व उनके मानदेय का भुगतान कर प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को भेजा जा सकें.

बैठक में एसआरजी यशवंत सिंह, केआरपी संतोष कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, संजय भारती, सुलेखा कुमारी सहित सभी के केआरपी मौजूद थे.

Chhapra: आगामी 14 दिसंबर से छपरा सहित पूरे बिहार में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है. प्रतिबंध लगने के बाद पॉलीथिन के उपयोज, क्रय-विक्रय या किसी भी प्रकार के भंडारण पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी. पॉलीथिन पर  बैन को लेकर छपरा नगर निगम ने लोगों को 14  दिसम्बर तक तक पॉलीथिन के भंडारण को खपत कर पूर्ण रूप से खत्म करने का निर्देश दिया है.

ये हैं विकल्प 

गौरतलब है कि छपरा में भी पॉलीथिन का उपयोग वृहद स्तर पर किया जाता है. इसका अधिकतर उपयोग बाज़ारों में दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सामान  देने के लिए किया जाता है. बैन होने के बाद दुकादारों को सामान  प्लास्टिक के थैले में न देकर कागज के थैले या कपड़े के थैले में देंने होंगे. अब आने वाले समय मे कागज व कपड़ो के थैलों की भी मांग बढ़ने वाली हैं. प्रतिबंध के बाद छपरा में कहीं भी पॉलीथिन का उपयोग करने की मनाही होगी. सरकार द्वारा प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. पॉलीथिन पर बैन होने के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आयेगी.

कागज और कपड़ो के थैलों में बिकेंगे सामान 

गौरतलब है कि छपरा में वेंडर्स, सब्जी बेचने वाले, किराना दुकानदार से लेकर लगभग सभी दुकानों में ग्राहकों को सामान देने के लिए पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब 14 दिसम्बर से लोगों को महानगरों की तरफ कागज से बने थैले व कपड़ों के थैलों में समान दिए जाएंगे.

नगर निगम ने कर ली है तैयारी

पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभी से छपरा नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है. नगर निगम ने शहर में पोस्टर्स के जरिए प्लास्टिक प्रतिबंध के जरिए लोगों को जानकारी दी जा रही है. 14 दिसंबर के बाद प्लास्टिक का भंडारण उपयोग क्रय विक्रय आदि पर पूरी तरह से रोक लग जाएगा. प्लास्टिक प्रतिबंध होने के कारण छपरा के बाजारों पर पड़ेगा.

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय ने छपरा के भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का तबादला कर दिया है. इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को स्थानांतरण कर सोनपुर का थानाअध्यक्ष बनाया गया है. वहीं इंस्पेक्टर देव कुमार अब भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष होंगे.

इसके अलावा पुलिस लाइन में सार्जेन्ट मेजर इंचार्ज पद पर इंस्पेक्टर राम सिध्देश्वर को नियुक्त किया गया है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार के थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में 2 वर्ष पूरा कर लिए थे. इसलिए उनका स्थानांतरण किया गया है.

Chhapra: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जाने आदेश के अनुसार भगवान बाजार थाना का थानाध्यक्ष देव कुमार को बनाया गया है. वही जनता बाज़ार थाना की कमान राकेश रंजन को दी गयी है. जबकि सुजीत कुमार दास को रसूलपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

भगवान बाजार थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का 2 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनका तबादला सोनपुर किया गया है. वही इंस्पेक्टर राम सिद्धेश्वर आज़ाद को पुलिस लाइन का सार्जेंट मेजर नियुक्त किया गया है.

Chhapra: सोनपुर मेला में अस्थाई रूप से सृजित थानों में थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी हरकिशोर राय ने इस बाबत आदेश जारी किए है.

यहां देखे सूची

 

प्रतिनियुक्त थानाध्यक्षों की सूची

Baniyapur: थानाक्षेत्र के पुछरी बाजार के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. वही इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इस हादसे में पुछरी बाजार निवासी लोभी साह और उनके साले राज किशोर साह की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.