बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मना रही हैं. विराट कोहली ने दोनों की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीर में अनुष्का शर्मा विराट कोहली को हग करती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर सड़क पर ही क्लिक की गई है. तस्वीर को 30 मिनट के अंदर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

तस्वीर के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, “सभी को नए साल की शुभकामनाएं, वापस मेरे घर से लेकर सारी दुनिया तक, सीधे ऑस्ट्रेलिया से. सभी को नया साल मुबारक हो और ईश्वर सभी का ख्याल रखे.” बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, हालांकि यह कुछ खास कमाई नहीं कर सकी.

साल 2018 के आगमन पर देश भर में लोग जश्न में डूबे है. नए साल पर पार्टियां आयोजित की जा रही है. जैसे ही घड़ी ने 12 बज ने का इशारा किया आतिशबाजी शुरू हो गयी, पटाखे फूटने लगे. हर ओर से शुभकामना देने का दौर शुरू हुआ.

युवाओं ने नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए खास इंतज़ाम किये थे. देर रात तक बच्चे और युवा डीजे की धुन पर नाचते दिख रहे है. वही सुबह होते ही पिकनिक पर जाने की प्लानिंग भी की गयी है.

छपरा टुडे की टीम की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!

Chhapra: मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोलिया से अवैध कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र कुमार उर्फ खेखर सिंह को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध सारण के कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. सोमवार को प्रेस वार्ता कर सारण एसपी हर किशोर राय ने जानकारी दी.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार उर्फ खेखर सिंह की गिरफ्तार कर ली गई है. जिसके पास से अवैध कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अपराधी को कोपा थाना के मझौलिया गांव का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि इस कुख्यात अपराधी की सफल गिरफ्तारी में एसआईटी के मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना के प्रमोद कुमार सिंह, सिपाही जितेंद्र, सिपाही मुनीश, सिपाही फारुख, सिपाही रंजन, सिपाही रजनीश, टेक्निकल सेल के जितेंद्र, रवि, सुनील, राधे आदि शामिल थे.

दिल्ली: अस्वस्थ चल रहे अभिनेता कादर खान के निधन की खबरों को उनके बेटे ने खारिज किया है. कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं. सरफराज ने कहा, ‘यह बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाहे हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं’

बता दें कि 81 वर्षीय अभिनेता कादर खान को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था जिसपर डॉक्टरों ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा है. कादर खान के बीमार होने पर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि उनका निधन हो गया है. लेकिन, उनके बेटे ने इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए उनके अस्पताल में होने की बात कही है.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर रविवार को जिले के अमनौर प्रखंड में निर्मित वातानुकूलित विश्व-प्रभा केंद्र को रोगियों के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया . शुभारंभ के पहले दिन 178 मरीजो का पंजीयन हुआ. इस केंद्र पर मरीजों के आंख, न्यूरो, हार्ट, किडनी जैसे अन्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा. इस सुप्रभा केंद्र को सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने निधि कोष से निर्मित कराया है.

सांसद द्वारा प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील, डॉ अनिता अम्बस्ट, डॉ पूजा सिन्हा, डॉ वर्षा के साथ ही वरिष्ठ न्यूरोलाजिस्ट डॉ रोहित सिंह द्वारा सप्ताह में एक दिन इस केंद्र में आँख, हार्ट, किडनी, न्यूरो आदि से संबंधित मरीजों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करवाया है.

चिकित्सा केंद्र में प्रसिद्ध डाॅ प्रभात रंजन पैथोलाजी लेबोरेटरी द्वारा जांच की भी व्यवस्था की गई. जहां रोगियों के जांच उपरान्त संबंधित बिमारी की दवा दी गई. अगले रविवार को रोगियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जायेगा कि उनका इलाज दवा से ही हो जायेगा या आॅपरेशन करना पड़ेगा. इसके पश्चात उनके समुचित इलाज का प्रबंध किया जायेगा.

दिल की बीमारी, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग आदि का भी होगा इलाज

इस संदर्भ में सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रुडी ने बताया कि केंद्र में अगली बार से गुर्दा रोग, दिल की बीमारी, न्यूरोलाॅजी, हड्डी रोग आदि से पीड़ित मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी की गई है. विदित हो कि श्री रुडी ने चिकित्सा केंद्र के विषय पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श किया था. स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उन्हें अन्य रोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सारण में कराने की सलाह दी थी. इसपर तुरंत अमल करते हुए सांसद ने अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क साधा. इसका परिणाम यह निकला कि अब यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ के अलावा, किडनी, हर्ट और न्यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबंधित बीमारियों के इलाज की भी व्यवस्था हो पाई है. प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा, उच्च स्तरीय चिकित्सा की सेवा अब सारणवासियों को सारण में ही उपलब्ध हो पायेगा, इसके लिए उन्हें पटना या किसी अन्य बड़े शहरों के अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

शुभारंभ कार्यक्रम में कामेश्वर ओझा, भाजपा नेता शेखर सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, ओप्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा जंक्शन जाने वाली मुख्य सड़क जो कई सालों से बदहाल थी नए साल में बनकर तैयार हो जाएगी.

सड़क के बदहाली से स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर में आए बाहरी व्यक्तियों को भी काफी परेशानी होती थी. आलम ये था कि बरसात की कौन कहे गर्मी के मौसमों में भी छपरा जंक्शन की सड़क की स्थिति जलजमाव के कारण दयनीय थी.

सड़क का निर्माण शुरू होने पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि प्रांरभ से ही इस सड़क का निर्माण कराना मेरी प्राथमिकता सूची में था. लेकिन मेरी पहल से अब स्टेशन रोड की ये समस्या कुछ ही दिनों में दूर होनेवाली है. क्योंकि मेरे विधायक कोष से इस सड़क का निर्माण अब अंतिम चरण में है.

Inhouse advertisement

विधायक ने कहा कि नववर्ष पर स्थानीय लोगों को मेरे तरफ से एक तोहफा के रूप में यह सड़क मिलेगी. इस सड़क के निर्माण से एक साथ कई समस्या दूर हो जाएगी.

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र स्टेडियम के नजदीक स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित ’12वीं हीरो कप’ एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का खिताब ओपन वर्ग में रवि कुमार ने जबकि अंडर-12 वर्ग में प्रेम कुमार ने जीत लिया.

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार है –
ओपेन वर्ग
प्रथम – रवि कुमार
द्वितीय- रणधीर कुमार
तृतीय – नितेश कुमार
चतुर्थ- सन्नी सिंह
पंचम – राज शेखर
षष्ठम- अश्विनी गिरी
सप्तम – सुमन कुमार
सांत्वना – गौरव कुमार , पुष्कर , मोनु कुमार , अमनदीप चौहान

अंडर-12 वर्ग
प्रथम- प्रेम कुमार
द्वितीय- भूमि गिरी
तृतीय- सुमित कुमार
चतुर्थ – सर्वेश कुमार
पंचम- अम्बर श्रीवास्तव
सांत्वना – अरशद रज़ा , विभूति , वैभव , शिवम

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन, सह सचिव कुमार शुभम, प्रदीप सौरभ, धनंजय कुमार उपस्थित रहे.

जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि यह हीरो कप प्रतियोगिता हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होगी.

Sticky

Chhapra: ठंड और शीतलहर में बच्चों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 5 तक की कक्षाओं को 5 जनवरी 2019 तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है.

वही 5 वीं से ऊपर की कक्षाएं 9 बजे के बाद शुरू होंगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए है.

Chhapra: राष्ट्रीय बजरंग दल बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राहुल मेहता ने अपने जन्मदिन को रक्तदान कर मनाया.

राहुल मेहता ने जन्मदिन पर सदर अस्पताल मे भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज कुणाल कुमार सिंह को रक्त दान किया.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए समर्पित है. कार्यकर्ता जो कैंसर से पीड़ित है उसे रक्त की जरूरत थी जिसके मद्देनजर जन्मदिन पर रक्तदान किया.

Chhapra: रोट्रैक्ट छपरा सिटी और रोटरी छपरा के सहयोग से रविवार को करीमचक, राहत रोड अवस्थित ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हेल्थ कैंप अति महत्वपूर्ण कार्य है. यह मानवता की सेवा है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं. उन्होंने कहा कि रोट्रैक्ट का यह पहला कैंप है इसे निरन्तर आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने रोट्रैक्ट की युवा टीम के स्थल चयन की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र वंचित रहा है. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाना बहुत ही अच्छी पहल है.

मौके पर सुशील शर्मा, डॉ सुरेश सिंह, दीप्ति सहाय, अमरेंद्र सिंह, करुणा सिन्हा, वार्ड पार्षद पति मुन्ना मिस्त्री आदि उपस्थित थे.

रोगियों की जांच चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बीके सिंहा, फिजिशियन डॉ ज्योति शरण, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार सिन्हा, डेंटिस्ट डॉ. राजीव रंजन सिंह ने किया जबकि आई हॉस्पिटल कुचायकोट की टीम अपने पूरे स्टाफ और मशीनों के साथ आँखों की जांच की.

कैंप में कुल 432 मरीजों की जांच की गयी. आयोजन में रोट्रैक्ट चेयरमैन आजाद खान, मो शहजाद, मसूद आलम, नदीम आलम, प्राचार्य असगर आलम, शमशीर आलम, नईमूल होदा आदि ने सहयोग किया.

Chhapra: भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे,

जिलाधिकारी के द्वारा सभी थानों पर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में प्रत्येक रविवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. जिसमें पक्षकारों को थाना पर बुलाकर उनके दिये सहमति कायम कर विवाद को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. इसका व्यापक साकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा बताया गया कि जब से यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है, भूमि विवाद सम्बंधित घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होने कहा की विवाद के स्थल पर भी जाकर देखने की जरूरत है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों, एस डी पी ओ को निदेश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में पाया गया की कुल 1343 मामलें थानों पर आयें जिसमें 900 से अधिक का निष्पादन हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे थानों जहॅा अपेक्षा से कम मामलें आयें है वहां देखने की जरूरत है. वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी इससे रूची लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ अधिकाधिक मामलें आयें है और निष्पादन भी बेहतर रहा है वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को सम्मानित किया जाऐगा. बनियापुर और गड़खा थाना में निष्पादन का प्रतिशत अधिक रहा है.

Chhapra: छपरा-बलिया रेलखंड पर रेवती स्टेशन के समीप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की.

ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुँचने पर यात्रियों ने हंगामा किया. वही घायल यात्रियों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा-बलिया रेलखंड पर रेवती स्टेशन के समीप स्लीपर बोगी में हथियारबंद अपराधियों ने चैनपुलिंग कर धावा बोल दिया और यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की.

।

इस दौरान अपराधियों ने स्लीपर बोगी एस-11 और 12 के यात्रियों के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर लगभग आधा दर्जन यात्रियों को लाठी डंडा और लोहे की रौड से मारकर घायल कर दिया. ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी जब तक पहुंचती अपराधी फरार हो गए थे.

इस घटना में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संतोष चन्द्र दास, रोहित कुमार, दीपू कुमार आदि घायल है.