Chhapra: जेपीयू सत्र 2014-17 के पार्ट थ्री की प्रैक्टिकल परीक्षा गुरुवार से शहर के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित होगी. शहर के विभिन्न केंद्रों पर प्रैक्टिकल परीक्षा का विस्तृत शिड्यूल भी प्रकाशित कर दिया गया है. प्रायोगिक परीक्षा 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी के तक आयोजित होना है. इसके लिए छपरा सिवान तथा गोपालगंज में कुल 14 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है.

इसके अलावा जेपीयू पार्ट 2 के 2016-19 सत्र के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी 12 जनवरी तक विस्तारित कर दिया गया है. जो भी विद्यार्थी पर पार्ट 2 का फॉर्म नहीं भर पाए हैं.वो 12 जनवरी तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भारत के 70वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. सिरिल रामाफोसा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी का बड़ा प्रशंसक माना जाता है. इससे पहले भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए न्योता भेजा था.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कंफर्म किया कि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. विदेश सचिव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. उस दौरान अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री ने भारत आने की इच्छा जताई.

प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को 2019 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण दिया और रामफोसा ने उसे स्वीकार कर लिया.’

Chhapra: 64वीं राष्ट्रीय वुशू विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए 20 सदस्यी बिहार की टीम नई दिल्ली के लिए कल पटना से रवाना हुई. यह खेल 3 जनवरी से नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा.

इस खेल में सारण से दो खिलाड़ी अंडर-17 में अमन कुमार और अंडर-19 में अनोज कुमार का चयन हुआ है. साथ ही बिहार टीम के प्रबंधक के रूप में सारण जिला वुशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया है.

सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष एवं छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी हैं. संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, वरुण सिन्हा, अली अहमद सनी पठान, गोविंद कुमार, विक्की गुप्ता और अन्य सदस्यो ने भी सभी को शुभकामनाए दी हैं.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में खाने के कैंटीन के संचालन हेतु जल्द ही टेंडर किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल परिसर में कैंटीन चलाने के लिए 28 जनवरी तक टेंडर निकाल दिया जाएगा. वहीं इसके साथ अस्पताल परिसर में साइकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड के लिए भी टेंडर निकाला जाएगा. छपरा सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति ने अपनी बैठक में यह फैसला लिया है.

दक्षिण दिशा से सदर अस्पताल के लिए प्रवेश द्वार

समिति ने सदर अस्पताल में प्रवेश करने के लिए दक्षिण की तरफ से एकल प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा है. इस प्रवेश द्वार के तहत दक्षिण की ओर से भी ओपीडी विभाग के तरफ आने के लिए गेट का निर्माण होगा. ज्ञात हो कि अस्पताल के दक्षिण में पहले से प्रवेश द्वार खुला था. लेकिन इसे बंद कर दिया गया था. 

छपरा: छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की कमी है. हाल ही में अस्पताल में रोगी कल्याण समिति ने अस्पताल में बैठक की थी.  जिसमें रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने अस्पताल में सुरक्षा गार्डो की कमी पर चिंता जाहिर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में एक शिफ्ट में मात्र 6 गार्ड काम करते हैं. इसमें कुछ इमरजेंसी में तो कुछ ओपीडी तो कोई अन्य वार्ड में तैनात है. रोगी कल्याण समिति का कहना है कि छपरा सदर अस्पताल परिसर को कम से कम 30 गार्ड की जरूरत है. जबकि तीनों शिफ्ट मिलाकर अस्पताल में मात्र 18 सुरक्षा गार्ड मौजूद है.

समिति ने अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द गार्डों की संख्या बढ़ाने को कहा है. ताकि अस्पताल में आवारा जानवरों को अस्पताल में घुसने से रोका जा सके.  साथ ही साथ किसी भी अन्य प्रकार की समस्या से सुरक्षा हो सके. ।

 

 

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बुधवार को शहर में लोगों व दुकानदारों के बीच कपड़ों के थैलों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा शहर के हथुआ मार्केट के समीप लोगों के बीच थैलों का वितरण किया. उन्होंने हथुआ मार्केट के समीप ठेले पर फल/सब्जी व अन्य सामान बेच रहे वेंडरों के बीच कपड़ा का थैला बांटा. इस मौके पर उन्होंने लोगों और दुकानदारों से प्लास्टिक के थैलों का कभी न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर सैकड़ो राहगीरों के बीच कपड़ों के थैलों का वितरण हुआ.

गौरतलब है कि बीते 23 दिसम्बर से ही बिहार में प्लास्टिक के थैलों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है. साथ ही इसके इसके इस्तेमाल पर 5000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. छपरा में प्लास्टिक बैन के बाद लोगों ने कपड़ो से बने थैलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जिससे प्रदूषण में कमी होगी और आने वाले दिनों में पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा. कपड़ों के झोले के वितरण के दौरान श्याम बिहार अग्रवाल, निकुंज, जयप्रकाश वर्मा, राजेश फैशन समेत कई लोग उपस्थित थे.

Chhapra: सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार के नेतृत्व में कला पंक्ति के कलाकारों ने शहर के शिशु पार्क में 15 फीट का प्लास्टिक मैन बनाया है. प्लास्टिक बैन को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार के नेतृत्व में छपरा के क्लापंक्ति के कलाकारों द्वारा यह प्रयास किया गया है.

इसके जरिए कलाकार लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने का संदेश दे रहे हैं. वही इस मौके पर सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन व सारण एसपी हरकिशोर राय भी इसे देखने पहुंचे. कलाकार अशोक ने बताया कि हाल ही में कलाकारों द्वारा शिशु पार्क मव सफाई कर प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया था. जिसके बाद प्लास्टिक के बोतलों से 15 फीट के प्लास्टिक मैन को तैयार किया गया है. इसके तहत लोगों को प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

पानापुर: साल के पहले दिन ही ज़िले के पानापुर प्रखण्ड के बिजौली गांव में जमीनी विवादको लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. बिजौली गांव में हुए मारपीट में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए. इस घटना में घायल ललीता देवी, बिंदा राय, मुनचुन कुमार, अनिल कुमार व सुनिल राय का उपचार पानापुर पीएचसी में हुआ. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Chhapra: इंटरनेट ने डिजिटल मीडिया को बढ़ावा दिया है. आने वाला दौर डिजिटल मीडिया का है. इस क्षेत्र में बड़े व्यापारिक घरानों के बढ़ते दखल इसे प्रतिस्पर्धी बनाते हैं. ऐसे में कंटेंट के प्रति सजग और गंभीर रहने वाले ही रेस में बने रहेंगे.  उक्त बातें बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ वेब पोर्टल के प्रधान संपादक आनंद कौशल ने स्थानीय मजहरुल हक एकता भवन में न्यूज़ फैक्ट द्वारा आयोजित डिजिटल मीडिया उपयोगिता और आचार नीति पर विमर्श विषय पर बोलते हुए कही.

श्री कौशल ने वेब परटल्स के नियमन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. पत्रकारों की न्यूनतम अहर्ता बतायी और कार्यक्षेत्र में में कंटेंट के प्रति गंभीरता बरते जाने पर बल दिया.

वही राष्ट्रीय सहारा के बिहार संपादक ओम प्रकाश अक्स ने कहा कि डिजिटल मीडिया नई है इसलिए इसमें कुछ खूबियाँ हैं तो कुछ खामियाँ भी है. आज पाठकों की अपेक्षाएँ बढ़ी है. ऐसे में हमारे समक्ष उनकी अपेक्षाओं पर खड़े उतरना चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने गणेश शंकर विद्यार्थी का हवाला देते हुए अगाह किया कि आज डिजिटल मीडिया के बढ़ते व्यापक प्रभाव को देखते हुए यह जरूरी है कि प्रमाण रहते हुए भी प्रभाव और परिणाम का आकलन करने के बाद ही किसी खबर को प्रकाशित और प्रसारित करें. यह हमारी जिम्मेवारी है.

जबकि रजनीकांत पाठक ने डिजिटल इंडिया के माध्यम से रोजगार की अपार संभावनाएँ विकसित करने की बात कही. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक फोरम का निर्माण करते हुए स्व आचारनीति का निर्धारण कर खबरों को प्रसारित करने की सलाह दी. श्री पाठक ने डिजिटल मीडिया के द्वारा मनोरंजन, खेलकूद व अन्य चीजों को भी बढ़ावा देने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बिना बवाल किये भी तहलका मचाया जा सकता हैं बशर्ते कि खबरें तथ्यपरक और वास्तविक हो.

छपरा टुडे के प्रधान संपादक सुरभित दत्त सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिस पर खबरे बड़ी तेजी से प्रसारित होती हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि खबरों की विश्वसनियता बनायी रखी जाय, उन्होंने आगे कहा कि ऐसा देखने मे आता है कि खबरों में गिरावट आयी है. हमे उससे बचने होगा. इसके लिए शब्दों के चयन में सावधानी और खबरों की प्रामाणिकता की पड़ताल आदि को प्रमुखता देनी होगी. उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया भ्रामकता फैलाता है, यह आंशिक सत्य है.

कार्यक्रम को प्रो डॉ लालबाबू यादव, पत्रकार पंकज कुमार आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज ने की जबकि मंच संचालन अमित रंजन ने किया.

इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. इसके पूर्व समारोह का विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, मुंद्रिका प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण सलीम परवेज आदि ने संयुक्त रूप से किया.

नई दिल्ली: Happy New Year 2019: हर बार नए साल पर हम सभी ट्रैवल करने का, नई जगह घूमने का और अपने नए-नए शौक को पूरा करने प्लान बनाते हैं. लेकिन इन सभी रेज्योल्यूशन को पूरा करने के लिए सिर्फ और सिर्फ चाहिए होती हैं छुट्टियां. और वो आपको साल 2019 (New Year 2019) में कम मिलने वाली हैं. जी हां, साल 2018 में 16 लंबे वीकेंड थे, लेकिन नए साल 2019 में सिर्फ 10 लॉन्ग वीकेंड ही हैं. यानी आपको इस साल अपने प्लैन्स को सोच समझकर बनाने की जरुरत पड़ेगी. यहां जानिए 2019 में मिलने वाली लंबी छुट्टियों की पूरी डिटेल्स.

1. जनवरी
नए साल के दूसरे हफ्ते में ही यानी 12, 13 और 14 जनवरी को आपको छुट्टियां मिल जाएंगी. 12 जनवरी को शनिवार, 13 जनवरी को लोहड़ी (रविवार) और 14 जनवरी को मकर संक्रांति.

2. फरवरी
इस महीने में शनिवार और इतवार के अलावा 5 फरवरी को लोसार (पहाड़ी इलाकों में मनाया जाने वाला पर्व) है. इसकी छुट्टी पहाड़ी इलाकों में मौजूद ऑफिस के अलावा और कहीं नही होती.

3. मार्च
मार्च का पहला हफ्ता 2 और 3 फरवरी को सैटरडे और संडे है. इसके बाद 4 को महाशिवरात्रि है. इन तीन दिन में आप छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके बाद 21 मार्च (वीरवार) को होली है. आप 22 यानी शुक्रवार को छुट्टी लेकर 23 और 24 मार्च का वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.

4. अप्रैल
19 अप्रैल गुड फ्राइडे (Good Friday) और 20 से वीकेंड. अगर आपको गुड फ्राइडे की छुट्टी मिले तो तीन दिन की छुट्टियां बिता सकते हैं.

5. मई
सॉरी! आपको पूरा मई महीना काम करना होगा. क्योंकि इस पांचवें महीने में कोई शनिवार और इतवार के अलावा कोई छुट्टी नहीं है.

6 जनवरी को पड़ रहा है पहला सूर्य ग्रहण, 2019 में होंगे ये 5 सूर्य और चंद्र ग्रहण

6. जून
महीने की शुरुआत वीकेंड से होगी. वहीं, 5 जून को है मीठी ईद (Eid al-Fitr, Meethi Eid). अगर आप 3 और 4 जून को छुट्टी ले सकें तो ये 5 दिन हुए आपके. लेकिन ये ईद (EID) भी चांद निकलने पर निर्भर है.

7. जुलाई
मई की ही तरह जुलाई महीने में भी को त्योहार नहीं.

8. अगस्त
10 अगस्त (शनिवार), 11 अगस्त (रविवार) और 12 अगस्त को है बकरीद (Bakrid, Eid al-Adha). इसके साथ ही 15 अगस्त को रविवार है और इसी दिन स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और राखी (Raksha Bandhan) है. अगर आप 16 अगस्त की ऑफिस से छुट्टी ले पाएं तो 17 और 18 के वीकेंड को घूम सकते हैं.

9. सितंबर
महीने की शुरुआत संडे से होगी और इसके बाद 2 सितंबर को है गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi).

10. अक्टूबर
हर साल की तरह अक्टूबर हमारा फेवरेट महीना होता है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti), दिवाली (Diwali), भाई दूज (Bhaiya Dooj), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और दशहरा (Dussehra) ज्यादातर वक्त इसी महीने में आता है. साल 2019 में 5, 6 के वीकेंड के बाद 7 अक्टूबर को राम नवमी और 8 अक्टूबर को दशहरा है. इसके बाद दिवाली 27 अक्टूबर, गोवर्धन पूजा 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को भाई दूज है. दिवाली के बाद आप भाइया दूज की छुट्टी लेकर एन्जॉय कर सकते हैं.

11. नवंबर
इस महीने 12 नवंबर को गुरुनानक जयंती है. अगर आप 11 को छुट्टी ले पाएं तो 9 और 10 नवंबर का लंबा वीकेंड घूम सकते हैं.

12. दिसंबर
25 दिसंबर से पहले 21 और 22 दिसंबर को वींकेड है.

अगर आपका एटीएम कार्ड मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप का है तो यह नए साल में बेकार हो जाएगा. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप वाला कार्ड काम करना बंद कर देगा. जिन एटीएम कार्ड में चिप नहीं है वह मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप हैं.

आरबीआई के मुताबिक मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं हैं. यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से प्राइवेट और पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंक लगातार अपने ग्राहकों को एक मैसेज कर रहे हैं. इस मैसेज में ग्राहकों को मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप के कार्ड बदलने को कहा जा रहा है.

हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है. दिए गए आंकड़ों के अनुसार उप मुख्यमंत्री सुशील संपत्ति के मामले में नीतीश कुमार से आगे हैं. यही नहीं नीतीश की कुल संपत्ति लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी से भी कम है.

नीतीश कुमार पर है 43 हजार का लोन
बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के हिसाब से नीतीश कुमार के पास कुल 45 हजार 566 रुपया कैश है. जिसमें से 44 हजार 700 रुपए बैंक डिपॉजिट और 47 हजार रुपए के जेवर हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार के पास दो गाड़ियां भी हैं. इनमें से एक इकोस्पोर्ट और दूसरी हुंडई की आई 10 है. खास बात तो यह है कि नीतीश कुमार के पास खेती की जमीन नहीं है. नीतीश कुमार के उपर 43 हजार रुपए के लोन की देनदारी भी है.

वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बैंक में 87,58,940 रुपए है. साथ ही उनपर कुल 14 लाख रुपए का कर्ज भी है. मोदी की कुल संपत्ति 1.51 करोड़ की है. जिसमें से 34 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. संपत्ति के मामले में सुशील मोदी, नीतीश कुमार से कही ज्यादा आगे हैं.

प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण विभाग ऊर्जा एवं मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास 80 लाख रुपया बैंक में, 32 हजार का सोना और 27 लाख की अचल संपत्ति है.