Chhapra: साहित्यिक संस्था बज़्म-ए-सुहैल के तत्वावधान में हिन्दी, अंग्रेजी, भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार, विद्वान प्रो० हरिकिशोर पाण्डेय का सम्मान एवं एकल काव्य पाठ का आयोजन स्थानीय ए-वन कोचिंग सेंटर में किया गया.

कार्यक्रम ज्योतिष पाण्डेय, सुहैल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह बुलेट के संयोजन में हुआ. कार्यक्रम का संचालन शम्भु कमलाकर मिश्र ने किया.

संस्था की ओर से श्री पाण्डेय को मान पत्र, ज्योतिष पाण्डेय और अमरेन्द्र सिंह बुलेट द्वारा अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया गया. श्री पाण्डेय के आग्रह पर जिले भर से आए कवि शायरों ने बीच-बीच में अपना-अपना कलाम सुनाया.

इस अवसर पर दक्ष निरंजन शम्भु, अशोक शेरपुरी, रवि भूषण हंसमुख, रिपुंजय निशांत, मेहदी शॉ, शकील अनवर, ऐनुल बरौलवी, सीमा गोस्वामी, कौसर होशाम, शालिनी कुमारी, मोहित सिंह, तंग इनायतपुरी, मो अज्जम अज़्म, शमीम परवेज, बैतुल्लाह बैत, कृष्ण मेनन, नदीम अख्तर आदि ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई.

Chhapra: छपरा में इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी कराने वाली संस्था Getway द्वारा एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. छपरा नगर निगम सभागार आयोजित इस सेमिनार में इस साल 10 वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर करने के साथ ही बारहवीं के बाद बेहतर करियर चुनने को लेकर मार्गदर्शित किया गया. सेमिनार में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा सेमिनार को सफ़ल बनाया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्था के निदेशक रमण सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया साथ ही कई वरिष्ठ शिक्षकगण, बिहार मोटिवेटर राकेश शान्डिल्या तथा पटना की संस्था टी-सेट की टीम ने सेमिनार को सम्बोधित किया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि ये समय छात्रों के लिए बहुत ही निर्णायक होता है. क्योंकि यहि वो समय होता है जब बच्चें अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की तलाश में रहते है. ऎसे में उन्हें बेहतर सलाह और मार्गदर्शन की जरुरत होती है. जिससे वे भटकाव से बच पाए.

इस सेमिनार के दौरन गेटवे के निदेशक रमन सिंह, एसबी कोचिंग के निदेशक बंटी सिंह, डीएमआई निदेशक साहिल मिश्रा समेत कई शिक्षक व सैकड़ो छात्र मौजूद थे.

Baniyapur: बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी काली मंदिर के समीप एक 10 महीने की अबोध लड़की को बरामद किया गया. लड़की को अकेली अवस्था मे देख स्थानीय लोगों ने उसे पास की एक महिला को सौंप दिया.

घटना रविवार की सुबह चार बजे की है. जब काली मंदिर के समीप बच्चे की रोने की आवाज लोगों ने सुनी. मंदिर के पास बच्ची मिलने की खबर तेजी से गांव में फैल गयी. जिसके बाद गांव के सभी लोग वहां पहुंच गए.

स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त बच्ची को गांव के ही अमीरी ठाकुर और सुनर देवी दंपति को सौप दिया गया. साथ ही लोगों ने उक्त लड़की का नाम दुर्गा रखा है.

इस मौके पर स्थानीय थाना के ओमप्रकाश सिंह, जदयू नेता सद्दाब आलम, अजय सिंह, राकेश सिंह सहित समस्त गांव के लोग मौजूद थे.

Chhapra: स्थानीय जिला स्कूल परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सारण जिले में 8 वर्षो की सेवा पूरी करने वाले स्नातक योग्यता धारी शिक्षक प्रोन्नति की बाट जो हो रहे हैं. वर्षों पूर्व तत्कालीन डीपीओ बीएन सिंह द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी पत्र निर्गत किया गया था, जिसके बावजूद 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला अधर में है. इस अंतराल में कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो गए हैं और इस लाभ से वंचित हो गए.

श्री सिंह ने कहा कि विभाग अविलंब प्रोन्नति की कार्रवाई प्रारंभ करें और शिक्षकों को लाभान्वित करें. उनका कहना है कि छपरा नगर निगम बनने के बाद नियोजित शिक्षकों को नगर आवास भत्ता 8% देय है लेकिन शिक्षकों को 4% ही भत्ता प्रदान किया जाता है. जिससे प्रतिमाह नियोजित शिक्षकों को 3000 नियमित शिक्षकों को 5000 रुपये की हानि हो रही है.

श्री सिंह ने कहा कि विभाग शिक्षकों को स्नातक में प्रोन्नति, शिक्षकों को आवास भत्ता देने का कार्य करें अन्यथा शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

बैठक में जिला सचिव संजय राय, अभय सिंह, हवलदार मांझी, राजू सिंह, सुनील सिंह, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कौशिक सहित कई लोग उपस्थित थे

Jalalpur: जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद प्रसाद श्रीवास्तव ने जलालपुर में चल रही NIOS अध्ययन केंद्रों का रविवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उच्चतर विद्यालय जलालपुर केंद्र में प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच लगभग 45 मिनट का क्लास भी लिया.

उन्होंने प्रशिक्षुओं से लर्निंग प्लान के बारे में जाना. उन्होंने विज्ञान विषय में अणु, परमाणु तथा गणित में लघुत्तम तथा दो संख्याओ का अंतर के बारे में पूछा. शिक्षिकाओं से डेमो शिक्षण के लिए कहा तथा बाद में शिक्षण की बारीकियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षु शिक्षकों को बताया.

दिनभर की Top 5 खबरें देखियें रोजाना रात 9 बजे सिर्फ chhapratoday.com के Youtube चैनल पर.

सब्सक्राइब कीजिये चैनल https://www.youtube.com/chhapratoday/

उन्होंने जलालपुर उच्च विद्यालय केंद्र की शिक्षण व्यवस्था से प्रभावित होकर कहा कि यहां की शिक्षा व्यवस्था उत्तम है. प्रशिक्षु भी सही जवाब दे रहे थे.

मौके पर केंद्र समन्वयक शंभू नाथ दीक्षित, दिलीप कुमार सिंह, वरूण कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय़, ब्रजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे. वहीं उन्होंने बीआरसी केंद्र अध्ययन केंद्र का भी निरीक्षण किया.

Garkha: थाना क्षेत्र के भैसमारा आलोनी के बीच में छपरा से आ रहे ट्रक ने गरखा से जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रौजा निवासी हीरा राय का पुत्र संजीत कुमार बताया जाता है. जो अपने ससुराल परसा के परसौंना से लौट रहा था.

इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गरखा थाना ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई पप्पू कुमार के बयान पर थाने में सनहा दर्ज किया गया है.

Chhapra: रविवार को रोटरी सारण ने अपना 15वां स्थापना दिवस समारोह शहर के पार्टी क्लब में मनाया गया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थी, तब से अब तक रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं, हमने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया. वो चाहे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण से लेकर हर क्षेत्र में रोटरी सारण अव्वल है.

स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपनें सम्बोधन में कहा कि पूरे बिहार-झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान है, इस क्लब के वजह से हीं कई अवार्ड मंडल 3250 को मिला है. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश फैशन, उपाध्यक्ष शशी गुप्ता, गोपाल गोयन्का, विजय कुमार चौधरी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, पंकज कुमार,विकाश कुमार, राज कुमार गुप्ता, अजय कुमार, सुनील माहेश्वरी, बिजय कुमार ब्याहुत तथा वर्तमान अध्यक्ष राजेश जयसवाल को मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जयसवाल ने किया, संचालन पंकज कुमार ने किया. इस अवसर पर सीपीएस प्रबन्धक विकास कुमार सिंह, संत जोसेफ अकादमी के निदेशक देव कुमार सिंह, राजेश फैशन व रोटरी सारण, इनर व्हील सारण, रोटरी छपरा, इनर व्हील छपरा के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही से अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि तरैया थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अभिषेक ठाकुर कई अन्य व्यक्तियों के साथ योजना बना रहे थे. इस दौरान एसआईटी एवं तरैया थाना द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में अन्य संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुदामा यादव पहले भी जेल जा चुका है. सुदामा यादव के विरुद्ध तरैया थाना और पानापुर थाना क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिचली बाजार में मामूली विवाद के बाद फायरिंग की सूचना है. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. हालांकि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि गोली नही लगी है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार करने की सूचना है.

Chhapra: 19 जनवरी से होने वाले तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव को लेकर आशा थियेटर की बैठक जनक यादव पुस्तकालय में मोo इमरान के अध्यक्षता में आयोजित की गई.

युवा जदयू के नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि पहली बार छपरा में नाट्य महोत्सव होने जा रहा है. नाट्य महोत्सव को सफल बनाया जाय और छपरा में जो हमारा रंगमंच हासिये पर जाता दिख रहा है. उसे एक नये रूप में स्थापित करने की कोशिश की जाए. इस बैठक में आशा थियेटर के कलाकारो द्वारा पूर्वअभ्यास भी किया गया और निर्णय लिया गया की नाट्य महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित की जायेगी.

इस बैठक में मुख्यरूप से नगर अध्यक्ष युवा जदयू सद्दाम हुसैन, मो0 इमरान, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, अनूप कुमार अभिषेक चन्द्रा, असरफ कमाल, अभिनास कुमार, स्नेहा कुमारी, दुर्गेश गुप्ता, कृष्णा कुमार, सोनु कुमार, बिक्रम आदि उपस्तिथ थे.

Chhapra: जगदम महाविद्यालय छपरा के प्रांगण में जगदम महाविद्यालय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं दिनेश सिंह ने फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच पारसा एवं नन्हे सम्राट क्लब छपरा के बीच में हुआ.

इस अवसर पर शक्ति सिंह, सदर मंडल अध्यक्ष भाजपा धीरज सिंह, आर एस ए के नेता राज सिंह क्षत्रिय ने खिलाड़ियों को संबोधित किया एवं उत्साहवर्धन किया. इस प्रीमियर लीग के आयोजक भीम सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल ही एक माध्यम है, जिससे एकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे आयोजनों से युवाओं का उत्साह वर्धन होता है. ऐसे आयोजन लगातार होना चाहिए इससे युवाओं का प्रतिभा का निखार होते रहे.

इस अवसर पर अजय सिंह करणी सेना प्रमंडलीय अध्यक्ष, पूर्व इस्पेक्टर शम्भु शरण सिंह, कामेश्वर सिंह जदयू नेता, भीम सिंह, शक्त्ति सिंह, मुनचुन सिंह, नितेश सिंह, निकी सिंह, साजन सिंह, छोटू, गुड्डु, चिंटू सिंह, फुल्टन सिंह राजपूत इत्यादि थे.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रूप गंज से एक ट्रक से 304 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है. वही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि भारी मात्रा में नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 304 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार में से एक जिला पुलिस का सिपाही है. जो विगत कई महीनों से शराब तस्कर के साथ लाइनर के रूप में कार्य किया करता था.

उन्होंने बताया कि सिपाही सुशील कुमार विगत महीनों नगर थाना क्षेत्र में टाइगर मोबाइल में था. जिसे शराब के मामले में सस्पेंड भी किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सलाउद्दीन के पास से 25 हज़ार नगद सहित 2 मोबाइल सेट बरामद किया गया है. वहीं सिपाही सुशील कुमार के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है.

वहीं शराब तस्कर का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी में नगर थाना अध्यक्ष जय प्रकाश पंडित समेत एसआईटी के जवान शामिल थे.