Chhapra/Madhaura: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से दागे गये स्नाइपर शॉट में मढौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ निवासी पुनीत प्रसाद के सबसे छोटे पुत्र 25 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए.

घटना की सूचना गाँव मे मिलते ही परिजनों सहित गांव व आस पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. विनय का पूरा परिवार कलकत्ता के हावड़ा में रहता है. वही उनके अन्य परिजन गाँव में रहते है.

मंगलवार की शाम कलकत्ता से विनय की मौत की सूचना मिली तभी से यहाँ के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

विनय की माता शकुंतला देवी एव पिता पुनीत प्रसाद के अलावा विनय के दो भाई है. विनय वर्ष 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. करीब चार वर्ष पहले शादी हुई थी. उनको एक डेढ़ वर्ष की बेटी भी है.  

गाँव के लोगों के अनुसार विनय काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे. पढ़ाई के समय में गर्मियों की छुट्टी में अपने माता पिता के साथ घर आते थे. उनके शहीद होने की खबर से पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है.

Chhapra: छपरा शहर के लोगों को अब जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा. छपरा में लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से नया ड्रेनेज सिस्टम बनने जा रहा है.

30 जनवरी को भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल व बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा इसके कार्य का शिलान्यास करेंगे. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नया ड्रेनेज सिस्टम बनने से छपरा के लोगों को जलजमाव  की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत छपरा में छपरा में इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम, खनुआ नाला इत्यादि के लिए टेंडर हो चुका है. इसके बनने के बाद शहर वासियों को जल निकासी की समस्या से कभी जूझना नहीं पड़ेगा. साथ ही यह ड्रेनेज सिस्टम प्रभुनाथ नगर के लोगों के लिए भी काफी कारगर साबित होगा.

पानापुर: थाना क्षेत्र के धेनुकी में मंगलवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर मे आग लग जाने से हजारों  रुपये के सामान जल गए. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र प्रसाद के घर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप ले लिया. देखते-देखते आग की बड़ी लपटें उठने लगी. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच आग को बुझाने का प्रयास करने लगे.


इसी दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभूनाथ प्रसाद ने थाने से फायर बिग्रेड को बुलाया. जब तक फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया तबतक सबकुुुछ जलकर राख हो गया.

पानापुर: थाना क्षेत्र के भोरहां में चोरी का ट्रैक्टर लेकर भागने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चोरी कर तेजी से भाग रहे चोरों का मकेर पुलिस पीछा कर रही थी. तभी सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां गांव के प्रियंका ढ़ाला के पास ट्रैक्टर पलट गया. साथ ही चोर ट्रैक्टर छोर कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद में मकेर पुलिस ने पानापुर पुलिस को ट्रैक्टर पलटने की जानकारी दी.

इसके बाद बुधवार की दोपहर किसी की नजर गंडक नदी के किनारे सरसों के खेत में छिपे युवक पर पड़ी. लोगों ने युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूछताछ किया तो युवक ने ट्रैक्टर पर बैठकर आने की बात स्वीकार की. युवक ने अपना पता मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के भईलवारा निवासी बिटु कुमार सहनी के रूप में दिया.

जिसके बाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने मौके पर पहुंच संदिग्ध युवक को थाने ले गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जायेगा.

Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में पिछले महीने 12 से 14 दिसंबर 2018 तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता मैं कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बुधवार को बिहार प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष सुनील राय के द्वारा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया गया.

उन्होंने कहा कि वे सारण जिला के कबड्डी खिलाड़ियों को हर तरह से प्रोत्साहित करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और कबड्डी के खिलाड़ियों को देख कर यह सत्य प्रतीत भी होता है.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, जीनत जरीन मसीह , अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीरज तिवारी सहित कबड्डी के खेल प्रेमी मौजूद थे.

बताते चलें कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में आगामी 18 एवं 19 जनवरी को 18 वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है उक्त आशय की जानकारी आयोजन के संयोजक और सीपीएस के प्रबंधक विकास सिंह ने दी.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा गुप्ता गली से मंगलवार की शाम से एक 8 वर्षीय बच्चा लापता है. लापता बच्चा सार्थक शेखर (8) के पिता बड़ा तेलपा अड्डा चौक निवासी मंटू कुमार गुप्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद सारण एसपी ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुटी हुई है.

परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम में घर से बाहर खेलने गया सार्थक घर नही लौटा है. जिसे लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने पर सारण पुलिस जांच में जुट गई है.

एसपी हरकिशोर राय बुधवार को लापता बच्चे के घर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. एसपी ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुट गयी है.

Chhapra: मंगलवार को रूबेला खसरा टीकाकरण अभियान की शुरुआत छपरा के जिला स्कूल से हुई. इसके तहत सारण में कुल 14 लाख 53 हज़ार 87 बच्चों को चिन्हित किया गया है. और उन्हें रूबेला और खसरा जैसे बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा. जिसमें 9 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

यह अभियान 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चलेगा. इसको लेकर सदर अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर रंजितेश ने बताया कि अगले 15 दिन तक सारण के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही साथ ज़िले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीके की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही साथ सदर अस्पताल छपरा में ओपीडी में रूबेला खसरा का टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण को लेकर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि सारण में कोई बच्चा ना छूटे. इस टीकाकरण में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है. वहीं बिहार में चार करोड़ बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है.

दिल्ली: आगामी 21 जनवरी को चंद्र ग्रहण की दशा बन रही है. खगोलशास्त्री के अनुसार 2019 का दूसरा ग्रहण और पहला चंद्रग्रहण जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में 20 आैर 21 जनवरी की मध्यरात्रि को दिखाई देगा. इस चंद्रगहण को सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से जाना बुलाया जा रहा है.

चंद्रमा जब धरती की छाया से होकर जाता है तो सुपरमून या लाल तांबे के रंग जैसा नजर आता है. आमतौर पर एेसे हर चंद्र ग्रहण को एक खास नाम दिया जाता है, उसी क्रम में इस चंद्रगहण का नाम भी अपने में खास है.

ये सुपर ब्लड वुल्फ मून 20 जनवरी की शाम 8 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और 21 जनवरी को 1 बजकर 18 मिनट पर पूर्ण हो जायेगा.

हांलाकि ये भारत में नहीं दिखार्इ देगा जिसके चलते इसका धार्मिक रूप से कोर्इ अधिक महत्व नहीं है फिर भी ग्रह गोचर में परिर्वतन हर संजीव आैर निर्जीव पर कोर्इ ना कोर्इ प्रभाव तो डालता ही है.

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर कम्बल का वितरण फुटपाथ पर सोए व ठंड से ठिठुरते हुए लोगों के बीच किया गया.

इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा हीं सबसे बड़ी सेवा हैं ,ठंड की वजह से गर्म कपड़े के अभाव में कई लोगों की मृत्यु हो जाती हैं. जिन्हें बचाने का प्रयास रोटरी सारण द्वारा किया गया हैं. ये सिलसिला आगे भी ज़ारी रहेगा यथा सम्भव कम्बल का वितरण होता रहेगा.

कम्बल वितरण में डाॅक्टर शंभू कुमार, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, विजय ब्याहुत आदि ने सहयोग किया.

Chhapra: अपने 3 साल पूरे होने पर छपरा के सबसे पहले आधुनिक जिम, बॉम्बे जिम ने छपरा वासियों के लिए एक और नये ब्रांच का शुभारंभ कर दिया. मंगलवर को शहर के भरत मिलाप चौक स्थित सुरक्षा डायग्नोस्टिक के ऊपर बॉम्बे जिम की दूसरी शाखा का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर अतुल कुमार ने केक काटकर जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि यह नया ब्रांच पश्चिमी छपरा के लोगों को फिट बनाने के लिए काफी कारगर साबित होगा.

उन्होंने बताया कि पहले पश्चमी छपरा के लोगों को फिटनेस व व्यायाम के लिए सलेमपुर आना पड़ता था. लेकिन भरत मिलाप चौक के समीप बॉम्बे जिम की नयी शाखा खुलने के बाद गुदरी, ब्रह्मपुर व भगवान बाजार के लोगों के लिए अपने आप को फिट रहने का यह अवसर मिला है.

इससे पहले बॉम्बे जिम के 3 साल पूरे होने पर सलेमपुर ब्रांच में भी केक काटकर जश्न मनाया गया.इस मौके पर जिम के सैकड़ों मेंबर मौजूद.

 

 

Patna: पटना नगर निगम क्षेत्र में अगर कोई मछलियो की बिक्री या भंडारण करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सात साल की जेल और दस लाख का जुर्माना देना होगा.

बिहार में आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों की बिक्री पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. यह रोक फिलहाल पटना नगर निगम क्षेत्र में रहेगी.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ आंध्र प्रदेश और बंगाल सहित बिहार की मछली के नमूनों की जांच की गई. जांच में जो रिपोर्ट आई है उसमें पता चला है कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आनेवाली मछलियां खाने योग्य नहीं हैं.

बता दें कि बिहार सरकार के पशुपालन विभाग ने आंध प्रदेश और पश्चिम बंगाल की मछलियों का कोलकाता की लैब में जांच कराया था. जांच में मछलियों में हानिकारक फॉर्मेलिन पाया गया था. इन मछलियों के खाने से कैंसर की बीमारी होने का खतरा है. जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को इन मछलियों की बिक्री पर रोक लगाने की अनुशंसा की थी.

इस अनुशंसा के बाद आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आंध्र और बंगाल से आने वाली मछलियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों से आनेवाली मछलियां खाने योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के एक्सपर्ट इस बारे में अध्ययन कर रहे हैं.

इसुआपुर/ लहलादपुर: प्रखण्ड के छपिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बिचला टोला छपिया में एक कार्यक्रम का आयोजन कर खसरा और रूबेला टीकाकरण की शुरुआत की गई. टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह, बीईओ लखेन्द्र पासवान, द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रंजीत रंजन कुमार, राजू सिंंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उधर प्रखंड मुख्यालय में स्थित श्री ढोंढ़नाथ उच्च विद्यालय में मीजल्स रूबेला अभियान का उद्दघाटन प्रमुख सविता देवी के कर कमलों द्वारा किया गया तथा उसके टीकाकरण की शुरुआत भी श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के बच्चों से ही किया गया.

इस मौके पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बाबुलाल प्रसाद, चिकित्सा प्रबंधक वाहिद अख्तर, एचएम सियाशरण प्रसाद, बीआरपी सुनील कुमार, सीआरसी, सभी केयर, एफएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.