New Delhi: भारतीय वायुसेना ने सोमवार को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से सीएच 47 एफ (I) चिनूक हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी समारोह के विशिष्ट अतिथि थे. अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहे.

भारतीय वायुसेना ने सितंबर 2015 में 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों के लिए मेसर्स बोइंग लिमिटेड के साथ समझौता किया था. चार हेलीकॉप्टरों की पहली खेप समय पर उपलब्ध करा दी गयी थी. अंतिम खेप अगले वर्ष मार्च तक पहुंच जाएगी.

इन हेलीकॉप्टरों को भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में उभरता भारत नई आशाएं पर एक दिवसीय संगोष्टी का किया आयोजन किया गया. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुखाड़िया ने संबोधित करते हुए कहा की जब देश के प्रधानमंत्री या देश राष्ट्रपति विदेश यात्रा पर जाते हैं तो उनका स्वागत जिस प्रकार रेड कारपेट में होता है तो लगता है कि ये उनका स्वागत नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों का स्वागत है.

वहीं बिहार प्रांत के प्रान्तीय संगठन मंत्री अनिल दूबे ने कहा कि हमारा भारत जिस प्रकार से प्रगति कर रहा है एक दिन विश्व गुरु जरूर बनेगा. इस मौके पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज, विद्यार्थी परिषद् के विश्वविद्यालय प्रमुख आकाश कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा के विभिन्न बाज़ारों व मुख्य सड़कों पर मोबाइल टॉयलेट लगाने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नगर निगम को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में मोबाइल टॉयलेट लगाने को लेकर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. दरसअल छपरा में कहीं भी यूरिनल व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है.

निगम को सुस्ती की वजह से नहीं लगा मोबाइल टॉयलेट

उन्होंने कहा कि नगर आवास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करके मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया जाए. दरअसल छपरा में नगर निगम ने बहुत पहले से ही शहर में मोबाइल टॉयलेट लगाने के लिए निर्णय लिया था. लेकिन अधिकारियों और कर्मियों की सुस्ती की वजह से अब तक इस पर कोई संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है.

जेम पोर्टल से खरीदना होगा मोबाइल टॉयलेट

इसके लिए छपरा नगर निगम को जेम पोर्टल से सभी मोबाइल टॉयलेट की खरीदारी करनी होगी . डीएम ने कहा कि सारे कार्य चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखकर ही करना है. मोबाइल टॉयलेट लगने से बहुत हद तक खुले में यूरिनल और शौच की समस्या भी खत्म हो जाएगी.bडीएम के निर्देश के बाद अब शहर वासियों को बहुत जल्द ही चौक चौराहों पर व विभिन्न बाज़ारो में मोबाइल टॉयलेट और यूरिनल की व्यवस्था नजर आएगी.

इसके तहत हथुआ मार्केट, गुदरी बाज़ार, थाना रोड, साहेबगंज समेत अन्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट लगाया जा सकता है.

पानापुर: सोमवार को पीएचसी पानापुर में चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक कर कालाजार उन्मूलन पर विशेष चर्चा किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर जे ए गोस्वामी ने कहा कि बालू मक्खी के काटने के कारण कालाजार होता है. इस बालू मक्खी को मारने के लिए घरों में कालाजार निरोधी दवा का छिड़काव जरूर करायें.

उन्होंने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. छिड़काव कर्मी घर घर जाकर सभी गांवों में दवा का छिड़काव करेंगे. मौके पर मैनेजर अमित कुमार, केयर मैनेजर आशुतोष रंजन तथा प्रखण्ड कोआर्डिनेटर अखिलेश्वर पाण्डे
तथा छिड़काव कर्मी उपस्थित थे.

रिविलगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देसानुसार जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिविलगंज प्रखण्ड के अंचल ओर पंचायत सेमरिया मध्य विद्यालय खुर्द बूथ संख्या 01, 02 ओर पंचायत मैनपुरा के बूथ संख्या 03, 04 पर सुगमता एक्सप्रेस के तहत आम जन को EVM का प्रशिक्षण दिव्यागों को दिया गया.

जिला प्रशासन द्वारा सुगमता एक्सप्रेस के तहत हर विभानसभा क्षेत्र मे जागरूकता के लिए मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चुनाव आयोग की कोशिश है कि ज्यादा-से-ज्यादा मतदाता बूथ तक पहुंचे और मतदान करें. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले मे कई प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर जीवेश कुमार सिंह और बाबन कुमार के साथ शरण आइकन, अमित कुमार सिंह को विशेष रूप से दिव्यागों को प्रशिक्षण दिया.

Chhapra/Nayagaon: ज़िले के नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव में 4 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में खेल रही थी तभी घर के पास के ही एक युवक के द्वारा उसे चुपके से उठाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया गया.

इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित युवक राकेश कुमार उर्फ जोगी उसी गांव का निवासी बताया जाता है. सोमवार सुबह महिला थाना पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया गया.

बच्ची के घरवालों ने बताया कि शाम में खेलते वक्त घर से बच्ची गुम हो गयी थी. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. बाद में पास के खेत से उसके रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद परिजन उसे घर लाये. हालांकि इस दौरान आरोपित युवक वहां से फरार हो गया. जिसके बाद घरवालों के पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा. 

वही आरोपित का कहना है कि वह मजदूर का काम करता है. पूर्व के विवाद के कारण जानबूझ कर फर्जी तरीके से उसे फंसाया जा रहा है. उसने अपने आप को बेकसूर बताया है.

इस घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी विभा रानी ने बताया कि मामले को जांच की जा रही है. बच्ची का मेडिकल कराया गया है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है.

Chhapra: छपरा शहर में सबसे ज्यादा परिणाम देने वाले विद्यालयों में शुमार दून सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने पुन :एक बार गुरुकूल,कुरुक्षेत्र, निलखेड़ी प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है. जिसमें गुरुकूल में 14 छात्रों ने प्रवेश पाया है. सफल छात्रों मे हर्षित कुमार,आयुष गुप्ता, आर्यन किशोर,अभिस्थ कुमार, दिव्यांश कुमार, रवि कुमार, सुभान्शु कुमार, आयूष पाठक, आयुष राज, सत्यम कुमार , विभोर आनंद, रितिक, संज कुुुमार  और आदित्य कुमार हैं.

छात्रों की सफलता पर निदेशक संतोष कुमार मिश्रा और प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने उन्हे बधाई दी. प्रबंधक जयप्रकाश सिंह ओर सभी शिक्षकों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमनाए दी.  

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नगर निगमअधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में साफ-सफाई का निदेश दिया है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विशेषकर दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक तक मण्डल कारा के किनारे, एकता भवन के बगल में स्थित जमीन पर प्रतिदिन साफ-सफाई की आवश्यकता है.

इस दौरान उन्होंने शहर में मोबाइल शौचालय लगाने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जो भी प्रक्रियाएं हैं उन्हें पूरा कर जल्द से जल्द शहर में मोबाइल शौचालय लगाया जाए.

डोर टू डोर कचरा उठाव में आय सुदृढ़ता

शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के संबंध में पूछने पर नगर आयुक्त ने बताया गया कि पूर्व से प्रत्येक वार्ड में एक अधिक सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसकी समीक्षा कर डोर-टू-डोर व्यस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कचरा को खाद बनाने वाली मशीन लगाने हेतु फैक्ट्री निर्माण के लिए स्थल चयनित कर लिया गया है, जिस पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है.

दिन में भी जलती हैं लाइट
छपरा शहर में प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में पृच्छा करने पर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि संदर्भित कार्य ई.ई.एस.एल के अधीन है, जिसकी राशि के भुगतान पर तत्काल रोक लगाई गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के मुख्य मार्ग थाना चौक से दारोगा राय चौक तक अवस्थित लाईट दिन में भी जलते हुए पाया जाता है तथा मौना चौक से गाँधी चौक तक तथा अन्य कई स्थालों पर अधिकतर लाईट अभी भी खराब हैं, जिसके कारण रात्रि में पथों पर अंधकार बना रहता है. जिलाधिकारी ने कहा कि ल ई.ई.एस.एल को राशि भुगतान करने की कार्रवाई की जाय तथा संतोष पूर्ण कार्य नहीं करने पर उन्हें देय राशि में कटौती करना सुनिश्चित किया जाय. तथा ई.ई.एस.एल के कार्यें की समीक्षा कर पूरे शहर में प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना सुनिश्चित किया जाय.

पाइपलाइन बिछाने के दौरान टूटी सड़कों की होगी मरम्मती

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे छपरा शहर में बिहार राज्य जल पर्षद द्वारा हर घर में नल का कनेक्शन देने हेतु पाईप लाईन बिछाया गया है. किन्तु सड़कों की मरम्मती नहीं करने के कारण सभी संदर्भित पथों पर आवागमन की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की जाती है. उन्होंने निर्देश दिया कि अविलम्ब सभी संदर्भित पथों की मरम्मति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेेगें.

ज़िला स्कूल मैदान में पार्क के लिए NOC
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि बस स्टैण्ड के समीप जिला स्कूल मैदान में सुंदर एवं सभी सुविधाओं से पूर्ण पार्क के निमाण हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर पार्क निर्माण में संबंध में अग्रेत्तर कर्रवाई करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य चुनाव आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर ही किया जाय.

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सारण पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाकर शनिवार को 48 लोगों को गिरफ्तार किया गयाहै. जिसमें 32 लोगों को विभिन्न केसों के तहत अरेस्टिंग हुुई है. वहीं 16 अन्य लोगों के खिलाफ पहले से वारंट निकाले गए थे.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने इसकी जानकारी दी. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले सारण पुलिस ने विभिन्न मामलों के वारंटियों को  गिरफ्तार करने के अभियान को तेज कर दिया है.

इसे भी पढ़े: सारण लोकसभा सीट पर रही है कांटे की टक्कर

इसके अलावें डेरनी थाना क्षेत्र के पोजहीं गांव से पुलिस ने 100 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही साथ विभिन्न जगहों से 78 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है.

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

Chhapra: रविवार को शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों में सारण पुलिस के अश्वरोही दस्ता द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान छपरा के दियारा इलाकों में 22 देशी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया.  पुलिस से शराब माफ़ियाओं को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस को आता देखकर शराब माफिया भागने लगे. लेकिन घोड़े पर सवार पुलिस ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया.

इस दौरान पुलिस पदाधिकारियो ने करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया. इस दौरान घुड़सवार पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही साथ 150 लीटर शराब को जब्त किया गया है.

छापेमारी टीम में डीएसपी मनोज, एसआई राजेश, एसआई माधव ठाकुर, एस एचओ भगवान बाजार समेत कई पुलिस बल मौजूद थे.

पटना: दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस ने दस उम्मीदवारों की सूची जारी की. बिहार में होनेवाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस कोटे की कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी.
कांग्रेस की जारी सूची के मुताबिक, कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मो जावेद और पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.