Chhapra: शहर के दौलतगंज मोहल्ले के पीछे स्थित दियारा इलाके में बिजली के 11000 वोल्ट तार गिरने से गेहूं के खेतों में आग लग गई. इस वजह से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आसपास के किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद काफी मशक्कत से आग बुझाने में सफलता पाई.  फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. हालांकि लोगों ने वाटर पंप से आग बुझाया. 

इस दौरान 5 बीघा से भी अधिक गेंहू का फसल जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली का तार गिरने के बाद पहले एक खेत में आग लग गया इसके बाद आग की लपटों से दूसरे खेतों में भी आग लग गया.

यहाँ देखिये VIDEO

दरअसल जिस इलाके में आग लगी वह इलाका रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलियारहिमपुर में आता है. किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिन लोगों के फसल को नुकसान हुआ है. उनमें सबसे ज्यादा दौलत गंज निवासी प्रकाश का 2 बीघा फसल जलकर राख हो गया. वहीं असगर का एक बीघा फसल, इसके अलावा हरेंद्र, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह के खेतों में भी फ़सलें जल गयीं.

Patna: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिशा में बेहतर कार्य करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकॉर्ड 28 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिए है.

शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव और बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में 79.76 प्रतिशत छात्र पास हुए है. उन्होंने बताया कि विज्ञान में 81.20 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, कला संकाय में 76.05 प्रतिशत छात्र पास हुए है.

परीक्षा में 7 लाख 62 हज़ार परीक्षार्थी शामिल थे.

.

यहाँ देखें रिजल्ट
http://www.bsebinter.edu.in www.biharboardonline.bihar.gov.in ◆http://bsebbihar.com

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के जवाहर टनल के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास सेंट्रो कार में धमाका होने की खबर है. हालांकि इस धमाके में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

शुरूआती जानकारी के अनुसार धमाका कार में रखे सिलेंडर में हुआ है. इस धमाके के सभी पहलुओं की फिलहाल जांच चल रही है. धमाके के वक़्त पास से CRPF का काफिला गुजर रहा था. CRPF के काफिले को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच में जुटी है.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा के लिए रेलवे आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस वाया गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का नंबर 04036/04035 है. यह ट्रेन 13 फेरों में चलेगी.

04036 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी

02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 एवं 25 जून, 2019 दिन प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 03.25 बजे, बरेली से 05.10 बजे, सीतापुर कैंट से 10.50 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.45 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, तथा सीवान से 18.20 बजे, छूटकर छपरा से 19.30 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 04035 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2019 दिन प्रत्येक बुधवार को छपरा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.25 बजे, बस्ती से 06.05 बजे, गोण्डा से 08.00 बजे, सीतापुर कैंट से 11.43 बजे बरेली से 14.45 बजे तथा मुरादाबाद से 16.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 2, साधारण श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोचों सहित कुल 14 कोच लगेगे.

Chhapra: ज़िले के रसूलपुर थानाक्षेत्र में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस 3 दिनों के अंदर चाजर्शीट फ़ाइल करेगी. यह जानकारी सारण एसपी हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपित को सजा दि

लाई जाएगी.

यहाँ क्लीक कर पढ़े पूरा मामला: सारण में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, हैवानियत की सारी हदें पार

Chhapra: छ्परा जंक्शन और छ्परा कचहरी स्टेशन के बीच अचानक सिग्नल फेल होने की वजह से इन स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों परिचालन ठप हो गया. जिसके बाद छ्परा जंक्शन और कचहरी स्टेशन पर ट्रेनें घण्टों खड़ी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच सभी पॉइंट्स का सिग्नल फेल हो गया.

जिसके बाद से इसे ठीक करने का काम जारी है. स्टेशन डाइरेक्टर ने बताया कि सभी सिग्नल पॉइंट्स को ठीक करने के लिए टीम लगी हुई है.

इस दौरान सिवान की ओर ड्यूटी पर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. जंक्शन पर यात्री अपने ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक सिग्नल को फिर से चालू नही किया जा सका है.

Chhapra: सशक्त दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के परसा हाई स्कूल के प्रांगण में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी हर किशोर राय ने लोगों को वोट देने के लिए जागरुक किया.

इस दौरान ज़िलाधिलारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित कर्मियों को शपथ व संकल्प दिलाते हुए कहा कि आगामी 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी निष्ठा से निष्पक्ष चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. जिसमे आप सभी दिव्यांग, महिला, युवा वोटर बिना डरे भय मुक्त होकर अपने अपने बूथों पर जा कर मतदान करें और जहाँ भी कोई शिकायत मिले तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

इसके अलावें अपने आस-पास के सभी लोगो को भी मतदान करने को प्रेरित करें. जिससे की पिछले चुनाव से अधिक इस इस बार की चुनाव में वोटिंग की मत प्रतिशत वृद्धि हो सके.

मौके पर एसपी हर किशोर राय, कार्यक्रम समन्वयक अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा, बीडीओ रजत किशोर सिंह, अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, सीओ रामभजन राम, बीइओ दिवाकर सिंह, सीडीपीओ विनीता भारती, विद्यालय के शिक्षक समेत प्रखंड कर्मी व स्वच्छता ग्रही मौजूद थे.

Chhapra: कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8FM ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रिबेल संस्थान में किया. इस दौरान संस्थान के विद्यार्थियों को
रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने मतदान के प्रति जागरूक किया और मतदान के महत्व को भी बताया.

वही रिबेल के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्की आनंद ने कार्य्रकम की शुरुआत करते हुए सबका स्वागत किया और युवाओं को उनके मूल अधिकारों के बारे में बताते हुए उन्हें मतदान कोलेकर प्रेरित किया.

इस अवसर पर संस्था के सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं रेडियो मयूर 90.8 FM के रेडियो जॉकी रजत भी मौजूद थे.

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राजद द्वारा पूर्व विधायक रणधीर सिंह को प्रत्यासी बनाये जाने पर युवा राजद कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है.

कार्यकर्ताओ ने एक-दुसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई. इस अवसर पर राजद के माही सिंह, सुमित सिंह, शम्भू सिंह, सेमल सिंह, रमेश, जीतेन्द्र कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Chhapra: छपरा नगर निगम में नए अधिकारियों के आते हैं शहर की सूरत बदलने लगी है. हाल ही में नगर निगम में नए नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और दो उप नगर आयुक्तों ने पदभार ग्रहण किया है. इन अधिकारियों ने सबसे पहले शहर में सफाई व जलजमाव की समस्या पर विशेष ध्यान दिया है. 

शहर में जलमाव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय द्वारा 200 से अधिक सफाई कर्मियों को लगा कर छपरा के विभिन्न मुहल्लों में नालों की सफाई कराई गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि मानसून आने से पहले छपरा शहर में जलजमाव की समस्या को खत्म हो जाएगी.

मौना चौक से रेलवे लाइन तक नाले की हुई सफाई

शुक्रवार को 200 से अधिक सफाई मज़दूरों द्वारा मौना चौक से नालों की सफाई शुरू कर, मौना नीम तक नालों की पूरी सफाई की गयी. इसके बाद फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वाली गली होते हुए मौना मिश्री टोली के साथ रेलवे लाइन तक नालों की सफाई की गयी.

नगर आयुक्त ने बताया कि यदि यह सफाई अभियान सफल रहा तो आने वाले दिनों में प्रत्येक सप्ताह में 2 दिन ऐसे अभियान चलाए जाएंगे. जिसमें सैकड़ों सफाईकर्मी लगाकर शहर के अन्य इलाकों में भी सफाई अभियान लगातार चलाए जाएंगे. 

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कचहरी स्टेशन के पास हुई चाकूबाजी मे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के सारण अकादमी समीप का निवासी दीपक कुमार बताया जा रहा है.

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि छपरा कचहरी स्टेशन के पास स्थित चाय दुकान पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मार पीट हो गयी. उसके बाद आक्रोशित एक युवक अपने साथियों के साथ वापस आकर दीपक पर हमला कर दिया. इन्ही में से किसी ने दीपक को चाकू से गोद दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. 

इसके बाद उसे आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया गया. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस ने तीन हमलावरों को भी पकड़ कर ले गयी है.

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12 वीं( Arts, Science, Commerce) परीक्षा का परिणाम 30 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब परीक्षा के 28 दिनों के भीतर रिकॉर्ड समय मे बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

बीते 16 फरवरी से ही बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू हुई थी. एक बोर्ड अधिकारी के अनुसार 2 मार्च से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया था. 30 मार्च को बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा.