Advertorial

Chhapra: जिले के अंतर्गत स्मार्ट विलेज कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के नए विद्यालय डॉ हरेन्द्र सेंट्रल पब्लिक स्कूल का विधिवत वर्गसंचालन प्रारम्भ हुआ. प्रातःकालीन सभा की शुरुआत वंदे मातरम के साथ हुई. अपने संबोधन में डॉ हरेन्द्र सिंह ने सभा में मौजूद 450 से ज्यादा छात्रों और उनके अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि यह विद्यालय, विद्यार्थियों में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ सांस्कारिक सबलता पर भी बल देगा.

अब ग्रामीण परिवेश के लोगो को अच्छी शिक्षा के लिए छपरा या सिवान जाने की जरूरत नही पड़ेगी. सभा में मौजूद विद्यालय की प्राचार्या अंजू सिंह, प्रबंधक विकास सिंह, फतह बहादुर सिंह, सीमा सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, महेश सिंह के साथ साथ समस्त शिक्षक मजूद थे.

Nayagaon: बुधवार को नयागांव स्टेशन पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का एक डब्बा रेल ट्रेक से उतर गया. इस वजह से छपरा सोनपुर रेल खंड पर कुछ समय के लिए परिचालन बाधित हो गया. पटरी से ट्रेन का डब्बा उतरने सूचना तुरन्त सोनपुर कंट्रोल को दी गई जिसके बाद दुर्घटना सहायता यान तुरंत नयागांव स्टेशन पहुंचा. हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

इसके बाद इस रूट पर फिर से परिचालन धीमी गति से शुरू कर दिया गया. आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही छपरा से 10 किलोमीटर दूर स्थित गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 बोगियां पटरी से उतर गयीं थी. इस वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ था अब 3 दिन बाद मालगाड़ी नया गांव में मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि इसको लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

New Delhi: चैटिंग एप WhatsApp ने Fake मेसेज को रोकने के लिए कई कदम उठाये है. आम चुनाव के ठीक पहले WhatsApp ने ऐसा कदम उठाया है.

WhatsApp ने भारत में फैक्ट चेकिंग सर्विस लॉन्च की है. इसके माध्यम से आप WhatsApp पर आये फेक मैसेज को Checkpoint Tipline पर भेज सकते हैं. यहाँ फेक मैसेज को वेरिफाई किया जायेगा. Checkpoint Tipline फैक्ट चेक करने वाली एक लोकल स्टार्टअप है. जो फर्जी खबर होगी वहां False, Misleading या Disputed का लेबल दिया जाएगा. जबकि सही खबर पर True का लेबल मिलेगा. जिससे आपको गलत और सही ख़बरों में फर्क करने का आसान तरीका मिल जायेगा. वही WhatsApp के इस नए फीचर के तहत आप 9643000888 नंबर पर कोई ऐसे मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं जिस पर आपको शक है. टीम खबरों को वेरिफाई करेगी और सच या झूठ है ये बताएगी.

बिना सहमती WhatsApp ग्रुप में नहीं जुड़ सकेगा कोई
WhatsApp ने इन्विटेशन सिस्टम भी शुरुआत की है. इसके तहत बिना किसी के सहमती के उसे किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ा जा सकेगा.

WhatsApp पर फेक न्यूज से बचने के लिए बल्क मैसेज फॉरवर्ड पर भी लगाम लगाया है. अब मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट एक साथ पांच लोग ही सेट कर दी गई है. इससे फर्जी खबरों को फैलाने वालों पर बहुत हद तक लगाम लगेगी.

दरअसल इससे पहले WhatsApp Group में कोई किसी को जोड़ लेता था, चाहे उसकी मर्जी हो या ना हो. वही फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए यह कदम कारगर सिद्ध होगा.

Patna: 12वीं का रिजल्ट रिकॉर्ड 28 दिनों के भीतर जारी करने के बाद बिहार बोर्ड अब मैट्रिक के परिणाम बहुत जल्द जारी कर सकता है. इसके लिए बोल तैयारियां कर रहा है. बिहार में मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा नतीजे इसी हफ्ते आ सकते हैं. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संभावित टॉपर्स का इंटरव्यू लेना भी शुरू कर दिया है. इंटरव्यू के बाद इसी सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

Chhapra: आईबीपीएस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में जिले के पानापुर प्रखंड के भगवानपुर निवासीअनुराग वर्मा ने स्पेशल लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया है. सहायक विधि प्रबंधक के पद पर चयनित अनुराग इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्लैट परीक्षा पास कर नेशनल लॉ कॉलेज रांची से लॉ में स्नातक किया है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं तथा आगे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश व समाज की सेवा करने का सपना है.

बैंकिंग सेवा के तहत लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है. सेवानिवृत जिला भू अर्जन कार्यालय सारण समाहरणालय के अंचल निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद अपने पुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक पिता को अपने पुत्र की सफलता पर खुशी होती है. हर पिता की अपेक्षा होती है. उसका बेटा उससे ऊँचे पद को प्राप्त करें.

अनुराग की माता उमा श्रीवास्तव मुशेहरी मध्य विद्यालय के शिक्षिका हैं. उनका कहना है कि अनुराग का शुरू से सपना है कि वो आईएएस बने. अपने भाई की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए रजनीश उर्फ आलोक वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से लॉ किये अनुराग, बैंकिंग सेक्टर में एक अच्छे एडवाईजर साबित होंगे.  

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूम गंज मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घायल व्यक्ति मासूमगंज मोहल्ले का निवासी लालबाबू बहेलिया (35) बताया जाता है. भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि बेल तोड़ने के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इसी दौरान व्यक्ति को चाकू लगा है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Chhapra: रेलवे, एसएससी और बैकिंग परीक्षाओं के लिए देश का सबसे चर्चित ब्रांड ग्रेड अप, बिहार के पटना में शुरू होने के बाद अब छपरा में भी शुरू होने वाला है. शहर के जगदम कॉलेज के सामने भवन में 7 अप्रैल को इसका शुभारंभ किया जाएगा. इसके ओपनिंग के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है. 7 अप्रैल को ही इस संस्थान में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

ग्रेड अप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले छात्र /छात्राओं के लिए कई विशेष प्रकार की सुविधाओं की घोषणा करते हुए मनंजय कुंवर ने कहा कि ग्रेड अप छपरा की शैक्षणिक श्रेष्ठता को राष्ट्रीय स्तर पर एक नइ उंचाई देने का काम करेगा.

Chhapra: नगर निगम ने हथुआ मार्केट परिसर में अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है. नगर निगम ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर ये सभी दुकानदार अतिक्रमण हटा लें. यदि 24 घंटे के भीतर इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम द्वारा कठोर कार्रवाई कर तुरन्त अतिक्रमण हटावाया जाएगा. साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके अलावा सुसंगत धाराओं के तहत अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

नगर निगम के अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पहले से ही अनाउंसमेंट करा कर सभी दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों को आगाह किया गया है कि जो भी दुकानदार व लोगों ने इस परिसर में अतिक्रमण कर रखा है. वे सभी यहां से अतिक्रमण हटा लें वरना इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

तीनों प्रवेश द्वार पर है अतिक्रमण

आपको बता दें कि शहर के सबसे व्यस्ततम मार्केट में से एक हथुआ मार्केट पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है. इस मार्केट में प्रवेश करने के लिए तीन तीन द्वार हैं. तीनों द्वार के पास कई अवैध दुकानें खोल दी गई हैं. इसके अलावा हथुआ मार्केट में स्थित दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर कई फीट आगे तक सामान रखकर अतिक्रमण फैलाया जा रहा है. जिस वजह से लोगों को चलने में भी समस्या होती है.

दुकानों के आवंटन दस्तावेजों की होगी जांच

हथुआ मार्केट स्थित दुकानों के आवंटन की जांच शुरू की जाएगी. नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने बताया है कि हथुआ मार्केट परिसर में स्थित दुकानों की सूची निकाली गई है. अब सभी दुकानों के आवंटन पूर्व के आवंटन की जांच होगी. यह कार्य 2 दिन के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. दुकानदारों के आवंटन वैध हैं या अवैध इसकी जांच की जाएगी. यदि किसी दुकानदार के आवंटन दस्तावेज गड़बड़ पाए जाएंगे ऐसी दुकानों को खाली कराया जाएगा. दस्तावेज गलत पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.   

Chhapra: मांझी थानाक्षेत्र के ताजपुर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ग्राहक सेवा केंद्र शीतलपुर के लिए रुपये निकासी कर ले जा रहे व्यक्ति से झखरा के पास अज्ञात अपराधियों ने तीन लाख 15 हजार रुपये लूट लिए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित संजय यादव से रास्ते में आग्नेयास्त्र के बल पर बाइक सवार आपराधियों ने पैसा लूट लिया और फरार हो गए. मांझी थाना प्रभारी नीरज मिश्रा घटनास्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गए है.

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पी. चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

देखियें VIDEO 

Chhapra: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तिथि तय हो चुकी है. सारण संसदीय क्षेत्र से दो प्रमुख दलों ने अपने अपने उम्मीदवार के नामों को घोषणा कर दी है. जिसके बाद से दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति जनता के बीच बनानी शुरू कर दी है.

प्रमुख दलों द्वारा अपने प्रत्यासी को नाम की घोषणा के बाद मतदाता भी प्रत्यशियों से अपेक्षा के अनुरूप ही मतदान करने की जुगत में है.

इस क्षेत्र का इतिहास जितना ही गौरवशाली रहा है ठीक इसके विपरीत विकास गर्त में है. आलम यह है कि देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाला यह संसदीय क्षेत्र और यहाँ रहने वाले लोग आज भी इसके विकास की बाट जोह रहे है.

हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बेरोजगारी, शिक्षा और क्षेत्रीय विकास की तरह एक बार फिर विगत चुनाव की तरह औधोगिक नगरी मढ़ौरा चीनी मिल, खनुआ नाला और छपरा बायपास सड़क इस चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा बनेगा. हालांकि एक प्रमुख मुद्दा सड़क और बिजली इस बार के चुनावी मुद्दों से अलग रहेंगी. चूंकि केंद्र और राज्य सरकार ने इन दोनों ही क्षेत्रों में बढ़चढ़कर काम किया है.

चुनावी मुद्दों में याद रहता है मढ़ौरा

औधोगिक नगरी मढ़ौरा की बात करे तो यहाँ के लोगो ने अब चीनी मिल के पुराने अस्तित्व में आने का सपना देखना अब छोड़ दिया है. राजनेताओं ने भी धीरे धीरे इस मुद्दे से अपना किनारा कर लिया है हालांकि क्षेत्र के कुछ लोग अब भी इस आस में है चीनी मिल, सारण डिस्टिलरी ना सही किसी अन्य रूप में ही इस क्षेत्र का विकास हो जाये. जिससे कि इसकी गरिमा वापस लौटे. उधर मढ़ौरा में रेल इंजन फैक्ट्री ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. फैक्ट्री के निर्माण के साथ ही इस क्षेत्र के लोगो की आस जगी थी लेकिन फैक्ट्री के दो मुख्य स्तंभ फैक्ट्री के अन्य प्रदेशों में खुलने और मढ़ौरा फैक्ट्री सिर्फ रेल इंजन असेम्बलिंग फैक्ट्री बन जाने से यह आस भी टूट गयी. फिलहाल मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री पांच वर्षों के लिए जीई कंपनी के साथ अनुबंध पर कार्य कर रही है.


खनुआ नाला अधिसूचना के एक घंटे पहले शिलान्यास

सारण संसदीय क्षेत्र का छपरा शहर और इस शहर की चिर परिचित खनुआ नाला की समस्या. यू कहे कि दोनों एक दूसरे के पूरक है. चुनाव किसी भी पद का हो खनुआ नाला उसका मुद्दा बना रहता है. विगत दो तीन चुनाव की तरह एक बार फिर खनुआ नाला शीर्ष पर है. शहर से जल निकासी का एक मात्र साधन या तो अतिक्रमण का शिकार है या फिर नक्शे से गायब ही चुका है. एनजीटी के आदेश के बावजूद भी इस क्षेत्र में कोई कार्य नही हुआ. हालांकि अधिसूचना जारी होने के एक घंटे पूर्व आनन फानन में इसके जीर्णोद्धार का शिलान्यास कर यह जताने के प्रयास किया गया कि सरकार इस क्षेत्र में कार्य कर रही है.

10 वर्षो में भी नही बन पाई 70 किलोमीटर बायपास सड़क

छपरा बायपास सड़क एक सपने की तरह हो गया है. छपरा से होकर सोनपुर तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 10 वर्षो का समय भी कम पड़ गया है. देश और राज्य मे जितनी तेजी से सड़के बनी उसकी अपेक्षा अगर प्रतिमाह आधा किलोमीटर का सड़क निर्माण हुआ रहता तो अब तक इस सड़क पर गाड़ियां दौड़ती रहती. कहा जाता है सड़क और शिक्षा दो मुख्य कारक है क्षेत्र के विकास के लिए, लेकिन दोनों ही कारक सारण की शब्दावली से दूर है.

ऐसे में 2019 का लोकसभा चुनाव एक बार जनता के साथ खोखले वादों और उम्मीद के पिटारों के साथ लड़ा जाएगा. उम्मीदवार के शब्द बाण जनता को कितना सटीक भेद पाते है यह चुनाव परिणाम ही बता पायेगा. बहरहाल दो प्रत्याशियों के बाद और कितने योद्धा इस चुनावी रण में है यह नामांकन प्रक्रिया के दौरान पता चलेगा.

छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा 1 अप्रैल को स्थानीय बी सेमिनरी स्कूल में पौधारोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कूल बनाने का संदेश शहरवासियों को दिया गया. इस अवसर पर विधालय को चार गमलायुक्त फुलदार पौधा भेंट किया गया.

क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन सनी पठान ने कहा कि लियो क्लब हमेशा से किसी विशेष दिवस पर पौधारोपण करते रहा है एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक पहल करता है.

वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ मधेशवर राय ने लियो क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया एवं पौधारोपण करने हेतु अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील की.

उक्त मौके पर क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, मधुमिता गुप्ता, रोहित प्रधान, सनी पठान, प्रकाश कुमार, भारती कुमारी, पूजा कुमारी, रवि कुमार, सुमन, नेहा एवं शिक्षकगण राजेश ओझा, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.