Ekma: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क तेज कर दिया गया है. महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व विधायक रणधीर सिंह इन दिनों जनसंपर्क में जुटे है.

श्री सिंह ने गुरुवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और जनता से राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने एकमा बाज़ार, रसूलपुर, परसागढ़, चनचौड़ा बाज़ार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामबहादुर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर चुनाव अभियान को आगे बढाया.

इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

Saran: सारण पुलिस ने ज़िले में कई महीनों जाली नोट छाप रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह पिछले 3 महीने से जाली नोटों की छपाई कर रहा था. तीन तीन जगह पर हुई छापेमारी के बाद सारण पुलिस ने जाली नोट छापने वाले प्रिंटर मशीन, नोट पर चिपकाए जाने वाले तार के साथ कई अहम सामानों को बरामद किया.

1 करोड़ से अधिक के जाली नोट छापे

पुलिस के अनुसार इन नोटों को बड़ी मात्रा में यूपी, असम के बाज़ारों में खपाया जाता था. उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत की दर से इन नोटों को बाजार में भेजा जाता था. पिछले तीन महीने में अबतक 1 करोड़ से भी अधिक के नकली नोट छाप कर बाजार में भेजे गये है.

लोकसभा चुनावों में भी होना था इस्तेमाल

पुलिस ने बनियापुर, कोपा तथा रिविलगंज थाना क्षेत्रों के विभिन्न घरों में छापेमारी में 5.25 लाख के नकाली नोटों की बरामदगी की. जिसके बाद सारण एसपी ने बताया कि जाली नोटों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में भी किया जा सकता था. हालांकि पुलिस द्वारा आगे की छानबीन की जा रही है.

जलजमाव से परेशान मुहल्लावासियों ने डीएम से लगाई गुहार

Chhapra: शहर के साढ़ा ढ़ाला स्थित खेमाजी टोला में जलजमाव से परेशान मुहल्लावासियों ने जिलाधिकारी गुहार लगाई है. मुहल्लावासियों ने लिखित आवेदन में कहा है कि खानुआ नाला के जाम होने से नाले का पानी दूसरी तरफ बह रहा है. जिसके कारण खेमाजी टोला में नाले के पानी से जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गयी है.

जलजमाव से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ले की स्थिति से अवगत कराते हुए मुहल्ला वासियों ने बताया है कि मुहल्ले में ना बिजली का पोल है और ना सड़क है. पीछे कुछ वर्षों से जलजमाव की स्थिति से परेशान है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सूचना कई बार जनप्रतिनिधियों को दी गयी है लेकिन इस परेशानी से निपटने के लिए कोई कदम नही उठाया गया है. गंदे नाले के पानी के जलजमाव से बीमारियों का खतरा बना हुआ है.

Chhapra: सारण पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. साथ ही 5 लाख 25 हज़ार रुपये के जाली नोट बरामद किये है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही नोट छापने के लिए उपयोग में लाये जा रहे प्रिंटर को भी बरामद किया है.  

एसपी हरकिशोर राय ने नगर थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोपा थानाक्षेत्र और बनियापुर थाना क्षेत्र के भखुरा भिट्ठी में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 5 लाख 25 हज़ार के जाली करेंसी नोट जब्त कर लिया है. साथ ही प्रिंटर और पेपर भी बरामद किये है, कुछ बिना कटे हुए नोट भी बरामद किये गए है. उन्होंने बताया कि इन नोटों को असम व बंगाल में 40 प्रतिशत दर पर खपाया जाता है. अब तक 1 करोड़ से भी अधिक के जाली नोट इन्होंने खपा दिया है. पिछले महीने से यह कारोबार चल रहा था.  

सारण एसपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन जाली नोटों को लोकसभा चुनाव में भी खपाया जाना था. पुलिस इस मामले की आगे की कड़ी तलाशने में जुटी है. उन्होंने बताया कि जाली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी 

इस छापेमारी में रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी धीरज कुमार, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार और संतोष कुमार और बनियापुर थाना क्षेत्र के भखुराभिट्ठी गांव निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चन्दन पहले में नकली नोट छापने के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नीरज के घर से प्रिंटर, कागज, प्रिंटिंग इंक, टेप और पेन ड्राइव बरामद किया गया है.

छापेमारी में शामिल थी तीन थानों की पुलिस 

इस छापेमारी अभियान में बनियापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शाहजीपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, कोपा के सुनील कुमार, एसआईटी के मिथिलेश कुमार, एसआईटी के प्रशांत कुमार, रजनीश, जितेंद्र, रमेश आदि शामिल थे.

यहाँ देखें VIDEO

Patna: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के बैनर तले वेब पत्रकारों की एक आम सभा पटना में संपन्न हुई. इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार, औपचारिक मुलाकात, विभिन्न स्तर पर संगठन विस्तार और अन्य मुद्दों को लेकर डब्ल्यूजेआई राष्ट्रीय कार्यसमिति की प्रथम बैठक सह वेब पत्रकार सम्मेलन का आयोजन अध्यक्ष आनंद कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

दो सत्रों में आयोजित सम्मेलन के दौरान वेब पत्रकारों से परिचय, निबंधन के कागजातों की तैयारी, विभिन्न स्तर पर संगठन विस्तार, विभिन्न कमिटियों का मनोनयन, आगामी कार्य योजनाओं आदि के अलावा द्वितीय सत्र में वेब जर्नलिज्म के तकनीकी व स्वरोजगार से संबंधित मुख्य जानकारी विशेषज्ञ व एसोसिएशन के तकनीकी समिति के अध्यक्ष लव सिंह की ओर से दी गई.

वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकारों को पहचान दिलाने औऱ उनकी विश्वसनियता को बढ़ाने के लिए वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया है. वेब पोर्टल एक नया कांसेप्ट है. नई सोच और नया कांसेप्ट के साथ वेब पोर्टल बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ है. बावजूद इसके बिहार सहित कई प्रदेशो में इसको मान्यता नहीं दी जा रही है. साथ ही इससे जुड़े पत्रकारों को भी पहचान के संकट से जूझना पड़ता है. यह बात पटना में आयोजित राष्ट्रीय कमेटी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कही.

पटना इकाई का हुआ गठन
WJAI के पटना इकाई का गठन हुआ. अध्यक्ष बालकृष्ण और सचिव अक्षय आनंद को बनाया गया. अनूप नारायण सिंह और चंदन राज को बिहार प्रदेश इकाई के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई.

सदस्यता अभियान शुरू
संगठन के अध्यक्ष आनंद कौशल व महासचिव अमित रंजन ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्य रूप से वेब पोर्टल के लिए आवाज़ उठाने वाले इस संगठन की सदस्यता अभियान की शुरआत भी आज से शुरू कर दी गई.

अगस्त में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
उन्होंने बताया कि अगस्त के माह में डब्ल्यूजेएआई की ओर से वेब पोर्टल पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर का एक सम्मेलन पटना में आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पोर्टलों के स्वामी, संपादक वेब पत्रकार शामिल हुए.

वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आनंद ने कहा कि इस संगठन के बन जाने के बाद पत्रकारों को मिलनेवाली सारी सुविधा और पहचान मिलेगी. हर समस्या का समाधन निकाला जाएगा.

बैठक का संचालन महासचिव अमित रंजन और अध्यक्षता अध्यक्ष आनन्द कौशल ने की. बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क, संयुक्त सचिव डॉ लीना, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिक्कू, निखिल के.डी. वर्मा, रजनीकांत पाठक, संरक्षक ई. संजय राय, मनोकामना सिंह, चंदन कुमार, चंदन कुमार चंचल, चंदन राज, संजय पांडेय, कमल कुमार सिंह सेंगर, नलिनी भारद्धाज, रामबालक राय, प्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे.

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अगर आदेश दिया तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. उक्त बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (यूनाइटेड) के नेता पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने छपरा में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह इस बार महागठबंधन के टिकट पर महाराजगंज से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन जातिगत शर्तों पर उनका टिकट काट दिया गया.

उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में से एकमा, मांझी और बनियापुर में भ्रमण के दौरान जनता ने आपार स्नेह दिया है. जनता की भावना को देखते हुए चुनाव लड़ने का ठोस निर्णय गोरियाकोठी, तरैया और महाराजगंज विधानसभा की जनता से मिलने के बाद लूंगा. श्री सिंह ने कहा कि समर्थकों ने महाराजगंज से चुनाव लड़ने के लिए जोरदार दबाब बनाया है. ठोस निर्णय जल्द ही लूंगा.

बता दें कि महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कल ही जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) का साथ छोड़ कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (यूनाइटेड) बनाने का ऐलान किया था.

रोटरी सारण ने छपरा के विधायक डाॅक्टर चतुर्भुज नाथ गुप्ता का जन्मदिन स्नेही भवन में पौधा रोपण कर मनाया. इस अवसर पर विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता ने कहा रोटरी सारण के इस प्रेम से मैं अभिभूत हूँ,आप लोगों के मेरे साथ रहने से मुझे संबल मिलता हैं तथा सामाजिक कार्य करनें की प्रेरणा मिलतीं हैं, पहलें मैं एक रोटेरियन हूँ बाद में विधायक.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया की छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता को रोटरी सारण की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया तथा स्नेही भवन में विधायक द्वारा पौधा रोपण कर
उनका जन्मदिन मनाया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल,सचिव चन्द्र कान्त, द्विवेदी, पुर्व अध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद, अजय कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार
सिंह, पंकज कुमार, आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आदि ने बधाई दीं एवम उनके दीर्घायु होंने की कामना की.

Advertorial

Chhapra: शहर के काशी बाजार में स्थित के० आर० एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि जो बच्चियां इंटरमीडिएट पास कर चुकी है, अगर वो हमारे संस्थान में एएनएम का प्रशिक्षण 2018-20 सत्र में लेती है, तो उनको नौकरी मिलना अब मुश्किल नहीं, क्योकि बिहार सरकार के नियमानुसार वर्ष 2020 में फिर से नियमित बहाली के लिए लगभग 18000 वेकैंसी निकलेगी. उन्होंने कहा कि हमारे आर.सी.पी. ट्रस्ट योजना के माध्यम से नामांकन लेने पर स्कालरशिप राशि 10 हज़ार एवं प्रोत्साहन भी 10 हज़ार की राशि दी जा रही है.

सारण में CPS ग्रुप के अंतर्गत नए विद्यालय का वर्ग संचालन प्रारम्भ

इस योजना द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्राओं जिनके पास बी.पी.एल. एवं रासन कार्ड हो उनको इसके अतिरिक्त नामांकन पर विशेष छूट रखी गई है. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य असमर्थ छात्रा को नर्सिंग प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बनाना है. ज्यादा जानकारी संस्थान के वेबसाइट पर उपलब्ध है. www.krnursingcollege.com

 

Advertorial

Chhapra: जिले के अंतर्गत स्मार्ट विलेज कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के नए विद्यालय डॉ हरेन्द्र सेंट्रल पब्लिक स्कूल का विधिवत वर्गसंचालन प्रारम्भ हुआ. प्रातःकालीन सभा की शुरुआत वंदे मातरम के साथ हुई. अपने संबोधन में डॉ हरेन्द्र सिंह ने सभा में मौजूद 450 से ज्यादा छात्रों और उनके अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि यह विद्यालय, विद्यार्थियों में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ सांस्कारिक सबलता पर भी बल देगा.

अब ग्रामीण परिवेश के लोगो को अच्छी शिक्षा के लिए छपरा या सिवान जाने की जरूरत नही पड़ेगी. सभा में मौजूद विद्यालय की प्राचार्या अंजू सिंह, प्रबंधक विकास सिंह, फतह बहादुर सिंह, सीमा सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, महेश सिंह के साथ साथ समस्त शिक्षक मजूद थे.

Nayagaon: बुधवार को नयागांव स्टेशन पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का एक डब्बा रेल ट्रेक से उतर गया. इस वजह से छपरा सोनपुर रेल खंड पर कुछ समय के लिए परिचालन बाधित हो गया. पटरी से ट्रेन का डब्बा उतरने सूचना तुरन्त सोनपुर कंट्रोल को दी गई जिसके बाद दुर्घटना सहायता यान तुरंत नयागांव स्टेशन पहुंचा. हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

इसके बाद इस रूट पर फिर से परिचालन धीमी गति से शुरू कर दिया गया. आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही छपरा से 10 किलोमीटर दूर स्थित गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 बोगियां पटरी से उतर गयीं थी. इस वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ था अब 3 दिन बाद मालगाड़ी नया गांव में मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि इसको लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

New Delhi: चैटिंग एप WhatsApp ने Fake मेसेज को रोकने के लिए कई कदम उठाये है. आम चुनाव के ठीक पहले WhatsApp ने ऐसा कदम उठाया है.

WhatsApp ने भारत में फैक्ट चेकिंग सर्विस लॉन्च की है. इसके माध्यम से आप WhatsApp पर आये फेक मैसेज को Checkpoint Tipline पर भेज सकते हैं. यहाँ फेक मैसेज को वेरिफाई किया जायेगा. Checkpoint Tipline फैक्ट चेक करने वाली एक लोकल स्टार्टअप है. जो फर्जी खबर होगी वहां False, Misleading या Disputed का लेबल दिया जाएगा. जबकि सही खबर पर True का लेबल मिलेगा. जिससे आपको गलत और सही ख़बरों में फर्क करने का आसान तरीका मिल जायेगा. वही WhatsApp के इस नए फीचर के तहत आप 9643000888 नंबर पर कोई ऐसे मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं जिस पर आपको शक है. टीम खबरों को वेरिफाई करेगी और सच या झूठ है ये बताएगी.

बिना सहमती WhatsApp ग्रुप में नहीं जुड़ सकेगा कोई
WhatsApp ने इन्विटेशन सिस्टम भी शुरुआत की है. इसके तहत बिना किसी के सहमती के उसे किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ा जा सकेगा.

WhatsApp पर फेक न्यूज से बचने के लिए बल्क मैसेज फॉरवर्ड पर भी लगाम लगाया है. अब मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट एक साथ पांच लोग ही सेट कर दी गई है. इससे फर्जी खबरों को फैलाने वालों पर बहुत हद तक लगाम लगेगी.

दरअसल इससे पहले WhatsApp Group में कोई किसी को जोड़ लेता था, चाहे उसकी मर्जी हो या ना हो. वही फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए यह कदम कारगर सिद्ध होगा.

Patna: 12वीं का रिजल्ट रिकॉर्ड 28 दिनों के भीतर जारी करने के बाद बिहार बोर्ड अब मैट्रिक के परिणाम बहुत जल्द जारी कर सकता है. इसके लिए बोल तैयारियां कर रहा है. बिहार में मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा नतीजे इसी हफ्ते आ सकते हैं. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संभावित टॉपर्स का इंटरव्यू लेना भी शुरू कर दिया है. इंटरव्यू के बाद इसी सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.