Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम एक कर सामने आ रहे है. पार्टी छोटी हो या बड़ी सभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनावी मैदान में कूदकर जंग लड़ने को तैयार है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में कई दल ने आपस मे गठबंधन कर लिया है जिसके आधार पर ही सीटों का बंटवारा हुआ है.

हाल ही में डॉ प्रवीण तोगड़िया द्वारा बनाई गई हिंदुस्थान निर्माण दल भी सारण और महाराजगंज लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

इन दोनों सीटो से मुख्य दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है.

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि हिंदुस्थान निर्माण दल सारण और महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के नामों की घोषणा अंतिम रूप से शीर्ष नेतृत्व डॉ प्रवीण तोगड़िया द्वारा किया जाएगा. जल्द ही दोनों सीटों से उम्मीदवार के नाम सामने आएंगे.

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा, स्वच्छ समाज की परिकल्पना को लेकर हिंदुस्थान निर्माण दल समर्पित है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पार्टी अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है.[MDSL id=49508

चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. विक्रम संवत 2076 शनिवार को आरंभ हो रहा है.

शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना की थी. वही कलयुग का आरंभ भी इसी दिन हुआ था.

वैदिक काल से चली आ रही काल गणना पद्धति के अनुसार चैत्र में ही वर्ष का आरंभ माना जाता है. इस महीने में प्रकृति में नूतनता का संचार होता है.

Patna: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी किया जायेगा.  इंटर रिजल्ट अच्छा आने के बाद मैट्रिक रिजल्ट भी बेहतर आने की उम्मीद की जा रही है. आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी. आपको बता दें कि Bihar Board (BSEB) के 16 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स 10 वीं के रिजल्ट (Bihar Board Result 2019) का इंतजार कर रहे हैं.

बिहार बोर्ड के एक अधिकारी  के अनुसाए 10वीं का रिजल्ट 6 अप्रैल को 12:30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा.

 

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सारण एकेडमी, ब्राम्ह्ण स्कूल एवं बी. सेमीनरी स्कूल केन्द्र पर जाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत भी मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियां को आवश्यक निदेश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. अपने मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराना उनका प्रमुख कर्तब्य एवं उतरदायित्व होता है. मतदान केन्द्र पर कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप में संपूर्ण कानूनी शक्ति उन्हें प्रात होती है.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम ईवीएम-वीवीपैट को सेट करने एवं उसे संचालित करने तथा मौक पोल कराने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर लें ताकि मतदान केन्द्रां पर इससे संबंधित कोई तकनिकी परेशानी न हो.

जिलाधिकारी के द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, ईवीएम-वीवीपैट की तैयारी, ईवीएम के संबंध में बरते जाने वाले एहतियात के बारे में भी जानकारी बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा की निर्वाचन के सभी कार्य निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाय. पोलिंग पार्टी के सदस्य टीम वर्क समझ कर कार्य सम्पादित करें. सभी ट्रेनरों को भी निदेश दिया गया कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को स्वयं से ईवीएम-वीवीपैट को आपस में सम्बद्ध करायें और आस्वस्थ हो लें कि इनके द्वारा मतदान केन्द्र पर अब यह कार्य कर लिया जाएगा.

Garkha: प्रखंड के साधपुर कटहरी टोला में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को नजदीक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने बताया कि 1992 से ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 1 में हम लोगों का मतदान केंद्र है. परंतु 2014 में लोकसभा चुनाव के समय मतदान केंद्र को 2 किलोमीटर दूरी वार्ड नंबर 6 में कर दिया गया. जिससे मतदाताओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है. उस समय चुनाव आयोग व डीएम को आवेदन दी गई. जिसके बाद एसडीएम घटनास्थल पर बूथ वार्ड 1 में लाने की बात कही परन्तु नहीं लाया गया. इस बार भी एक माह पहले ही चुनाव आयोग डीएम व अन्य सभी जगह लिखित आवेदन दी गई. परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ मो मईनुद्दीन व थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Chhapra/Rivilganj: स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सारण लोकसभा के क्षेत्र के छपरा विधान सभा क्षेत्र के सिताब दियारा में शुक्रवार को जनसंपर्क कर लोगों से एनडीए के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

विधायक श्री गुप्ता ने सिताब दियारा के छोटका बैजू टोला, गरीबा टोला, और प्रभुनाथ नगर में जनता से मुलाकात की और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.


Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर स्वीप कार्ययोजना के तहत् जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने का निदेश दिया है. नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न माॅल, स्वीट्स दुकान, किराना दुकान, मुख्य व्यवसायिक केन्द्रांे को चिन्हित कर जागरूकता मोहर उपलब्ध करायें एवं बिक्री रसीद में उक्त मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करायें.

डाक अधीक्षक, सारण अपने क्षेत्राधिकारी में अवस्थित सभी छोटे बड़े डाकघरों में उक्त मोहर का प्रयोग मतदान दिवस से दो दिन पूर्व तक सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन, सारण सदर अस्पताल छपरा, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी रसीद काटते समय उक्त जागरूकता मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा है कि मतदाता जागरूक करना एक प्रभावी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की सफलता अभिरूची लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी निर्धारित गतिविधि का प्रभावी संपादन करेंगे.  

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स व महिला मित्र समूह के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर बाल विकास गांधी सेवा आश्रम, जलालपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत गांधीवादी विचारक व विद्यालय के संचालक विजय कुमार, महिला सशक्तिकरण के प्रति कार्य करने वाली राठौड़ जया सोनल, महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिलारोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है. माहवारी स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है. समाज मे माहवारी से जुड़े कई मिथक है, आचार नही छूना, बाल नही धोना जैसे कई मिथक को समाज से दूर करना जरूरी है. संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

इस अवसर पर संस्था के भवर किशोर, प्रदीप कुमार, विनय कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

Chhapra: लोकसभा-आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रीय भागीदारी हेतु स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत 8 अप्रैल एवं 22 अप्रैल को जिले के आंगनबाड़ी केन्दों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा.  

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि 8 अप्रैल को आंगनबाड़ी केन्दांे पर गोदभरायी एवं 22 अप्रैल को नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्रासन का कार्यक्रम निर्धारित है. इसी अवसर पर इन केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता गतिबिधि संबंधी चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाय. इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित सभी मतदाताआंे की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय.  

इस पाठशाला में सी.डी.पी.ओ. तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के स्तर से महिला मतदाताओं, युवा मतदाताआंे, पी.डब्लू.डी. मतदाताआंे को मुख्य रूप लक्षित किया जाएगा. इसमें जीविका समूह की दीदी भी सहभागी रहेंगी. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारीयांे को निदेशित किया गया है कि इसमें कोई लापरवाही या गैर जिम्मेदराना आचरण गंभीरता से लिया जायेगा.  

Chhapra:  युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व सभापति सलीम परवेज ने सितारदियारा के लालाटोला, बैजुटोला, गरीब टोला में जनसंपर्क किया. सारण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय को अधिक बहुमत से जिताने के लिए लोगों से अपील की.

इस अवसर पर सुनील राय ने कहा कि जेपी की धरती को चरण स्पर्श करता हूं. आप लोग एक हो जाइए भाजपा जुमलेबाज और ठग सरकार आप भोली भाली जनता को लॉलीपॉप दिखाने का काम करती है. जुमलेबाज नरेंद्र मोदी ने चुनाव में घोषणा किए थे कि हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपया आएगा क्या कोई भाई के खाते में 15000 तक आया और यहां के सांसद राजीव प्रताप रूडी सत्ता में रहकर सारण की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने सभी से राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस अवसर पर मुखिया सुरेंद्र सिंह, राजद पंचायत अध्यक्ष रोहित यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

New Delhi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिये हैं. जिसमे राजस्थान के कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. कनिष्क ने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. वो IIT Bombey से ग्रेजुएट हैं.

टॉप 25 में से 15 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.

आपको बता दें कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में इस बार 10,468 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 759 ने अंतिम सफलता हासिल की है. सफल परीक्षार्थियों में 182 लड़कियां हैं.

शनिवार से हिंदू नववर्ष 2076 का आगमन हो जाएगा. इसको लेकर तमाम मंदिरों में लोग पूजा पाठ करके हिंदू नव वर्ष का मनाएंगे. इस दौरान शाम के समय सवा लाख मिट्टी के दीयों से छपरा शहर जगमगा उठेगा. इसको लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे शहर में सवा लाख मिट्टी के दिए वितरित किए जा रहे हैं.

जिससे पूरा शहर हिन्दू नववर्ष के आगमन पर जगमग हो जाएगा. साथ ही पारंपरिक तरीके से हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर के मुख्य सड़कों चौक चौराहों समेत कई मुहल्लों में दिए जलाए जाएंगे. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. समिति के सदस्यों ने सभी शहरवासियों से अपने घर के बाहर 5 मिट्टी के दीए जलाने का आग्रह भी किया है.